Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

जम्मू-कश्मीर: लगातार भारी बारिश के कारण NH44 बंद

Oct 07, 2025 05:30:56

जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश के चलते NH44 उधमपुर और रामबन – बनिहाल सेक्टर के कई स्थानों पर भूस्खलन, कीचड़ और पत्थरों के गिरने की घटनाओं के कारण बंद कर दिया गया है। अभी सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क बंद है। एनएचएआई की टीम इन स्थानों को साफ करने का काम कर रही है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कार्य जारी है। अधिकारियों ने लोगों से इस मार्ग पर न जाने और मौसम एवं सड़क स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Oct 07, 2025 07:49:48
Shekhpur, Rajasthan:भरतपुर शहर के अटलबन्द थाना इलाके में देर रात्रि को एक ट्रक और एक कार आपस में भिड़ गए। कार में तीन युवक सवार थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं तीनों युवक नशे में थे, जो वहीं खड़े रहे। घटना आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। घटना शीशम तिराहे की है। एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी है। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। कार और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी। कार में तीन युवक सवार थे। उन्होंने ट्रक के सामने से काफी स्पीड में कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल पाई। दूसरी तरफ से ट्रक भी काफी स्पीड में था। ट्रक सीधा कार में जा घुसा। ड्राइवर ने ट्रक के काफी ब्रेक मारे। जैसे ही कार डिवाइडर से लगी तो, कार और ट्रक रुक गए। ट्रक ने कार को करीब 20 मीटर तक घसीटा। गनीमत यह रही कि, इतनी बड़ी घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कार ड्राइवर समेत तीनों युवक नशे में थे। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 07, 2025 07:49:36
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग--रेप आरोपी मुठभेड़ मे गिरफ्तार बिजनौर मे दरिंदे ने 2 साल की मासूम बच्ची का घर के सामने से किया अपहरण। दरिंदे ने सुनसान जगह लेजाकर किया मासूम के साथ बलात्कार। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया आरोपी संदीप सैनी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज। मासूम बच्ची के अपहरण और बलात्कार की घटना से पुलिस महकमे मे हड़कंप। थाना नजीबाबाद इलाके का मामला। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटो बाद आरोपी को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया है। बिजनौर के नजीबाबाद इलाके मे 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के बाद बलात्कार की घटना से पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया था पुलिस ने इस मामले मे तत्परता दिखाते हुए आरोपी संदीप सैनी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया आरोपी संदीप सैनी ने पुलिस पर फायर किया था जवाबी कार्यवाही मे पुलिस ने आरोपी दरिंदे संदीप सैनी के पैर मे गोली मारकर किया घायल। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है। आरोपी के पास से एक तमँचा और एक कारतूस बरामद हुआ है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 07, 2025 07:49:18
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में चोरी के शक में पीट पीट कर मौत के घाट उतारे गए युवक से जुड़ा एक अन्य वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में मृतक हरिओम जीवित है और उसे भीड़ ने घेर रखा है। यह वायरल वीडियो तब का बताया जा रहा है जब ग्रामीणों ने युवक को चोर समझकर 112 नम्बर डायल किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की स्थिति और ग्रामीणों का मंशा न भांप सकी और फर्ज़ अदायगी कर वहां से चलती बनी। उसके बाद ही युवक का अगले दिन रेलवे लाइन के पास शव मिला था। उधर एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने मामले में लापरवाही बरतने वाले एक एसआई समेत दो अन्य सिपाहियों को निलंबित किया है। इससे पूर्व थानाध्यक्ष को हटाए जाने के अलावा एक एसआई व तीन सिपाहियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की गई थी। दरअसल ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रायबरेली में उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला था। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। हालांकि मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ युवक एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच को जेल भी भेज दिया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है। यहाँ बीते एक अक्टूबर को फतेहपुर ज़िले में शहर कोतवाली इलाके के तरावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम भटकते हुए पहुँच गया था। बताया जा रहा कि उसकी पत्नी एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी है जिससे मिलने वह जा रहा था। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के चलते अचानक उमड़ी ग्रामीणों के सवालों का सही उत्तर न दे पाने के कारण लोगों ने उसे चोर समझ लिया था। चोरी की अफवाहों के बीच उन्मादी हुए ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत से घबराये ग्रामीणों ने उसके अर्धनग्न शव को प्रयागराज लखनऊ रेल लाइन के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास फेक दिया था。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 07, 2025 07:49:02
Dungarpur, Rajasthan:प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल प्रतापगढ़ जाते समय डूंगरपुर पहुंचे। डूंगरपुर शहर के परशुराम तिराहे पर पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ता व पटेल समाज और सरदार पटेल सेना ने मंत्री जोगाराम का स्वागत किया। इस मौके पर सरदार पटेल सेना की ओर से ओबीसी वर्ग की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसमे पटेल सेना की ओर से केंद्र की ओबीसी सूचि में पटेल पाटीदार डांगी समाज को शामिल करने, टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी का आरक्षण लागू करने, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियो को भी एसटी व एससी वर्ग की तर्ज पर आवासीय विद्यालय व होस्टल की सुविधा उपलब्ध करने सहित अन्य मांगे शामिल थी। इधर सरदार पटेल सेना की मांगो को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने का आश्वासन मंत्री जोगाराम ने दिया है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 07, 2025 07:48:42
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से अजान को लेकर विवाद गहरा गया है। हनुमान सेना नामक हिंदू संगठन ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे शहर में हर घर पर बड़े स्पीकर लगाकर दिनभर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने मंगलवार को प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए कहा, अगर एक सप्ताह के अंदर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो हम हर घर में बड़े-बड़े स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी ध्वनि प्रदूषण और उससे जुड़ी व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। संगठन के इस ऐलान के बाद शहर में माहौल गरमाने की आशंका है। प्रशासन ने अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस अल्टीमेटम ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 07, 2025 07:48:25
Jaipur, Rajasthan:झालावाड़ शातिर बदमाशों द्वारा 28.14 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई कार्रवाई श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा की ग्राम झालावाड़ में स्थित खातेदारी भूमि पर किया गया था अतिक्रमण श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा के मुख्य निष्पादन अधिकारी के पत्र पर लिया गया एक्शन SDM अभिषेक चरण के नेतृत्व में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नरेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया अतिक्रमण कार्राई में जिला प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद ASP चिरंजीलाल मीणा, CO झालावाड़ हर्षराज खरेडा CO साइबर मनोज सोनी, CO ट्रैफिक सुरेश कुड़ी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद मंदिर की जमीन पर अब्दुल हफीज, अरबाज उर्फ शब्बीर मेहरुद्दीन उर्फ अमन, सलमान और अब्दुल रशीद ने कर रखा था अतिक्रमण अतिक्रमण कर पूरे क्षेत्र को बना रखा था अपराध स्थली आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट मारपीट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संगीन प्रकरण हैं दर्ज
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 07, 2025 07:48:12
Noida, Uttar Pradesh:आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बरेली जाने वाले डेलिगेशन के सदस्यों के घर पर योगी सरकार ने पुलिस भेज दी है और सदस्यों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, बरेली के ज़िलाध्यक्ष राम सिंह मौर्या को पुलिस ने बरेली जाने से रोका。 लखनऊ:रूहेलखंड प्रांत के प्रभारी नदीम अशरफ़ जायसी पुलिस हिरासत में。 अपराध रोकने के बजाय पुलिस AAP नेताओं को बरेली जाने से रोकने में लगी है。 रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष हैदर भाई और प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला के घर पर पुलिस की मुस्तैदी देखिये。 AAP पदाधिकारी बरेली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं उनके घरों में Uppolice पहुँच गई。 मेरठ ज़िलाध्यक्ष AnkushAAPका नाम भी बरेली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में नहीं उनके घर भी पुलिस पहुँच गई。 हमको नहीं बुलडोज़र को रोको。
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 07, 2025 07:47:54
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग : सोलापूर होणार भोंगेमुक्त, सर्व धर्मीयांच्या पुढाकाराने शहरातील 99 टक्के धार्मिक स्थळावरील भोंगे काढून लावण्यात आले स्पीकर सोलापुरातील धार्मिक स्थळावरील भोंगे स्वतःहून उतरवले सोलापूर पोलीस आयुक्तालयात झालेल्या शांतता कमिटीच्या बैठकीत हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, शीख, ख्रिश्चन धर्माच्या धर्मगुरूंनी घेतला निर्णय यामध्ये प्रामुख्याने 192 मस्जिद, दर्गा, 79 मंदिरे, 10 चर्च आणि 8 बौद्ध विहार असे एकूण 289 धार्मिक स्थळांवरील भोंगे खाली उतरवले पोलीस आयुक्त एम राजकुमार यांच्या शिष्टाईला यश प्राप्त झाले. मागील महिन्यात किरीट सोमय्या यांनी मोर्चाचं आयोजन केले होते मात्र पोलिसांनी त्याला परवानगी नाकारली होती त्यानंतर पोलीस आयुक्तांनी सर्व धर्मगुरूंची चर्चा करत भुंगे उतरवण्याचे तसेच आवाज मर्यादा पाळण्याचं आवाहन केलं होतं धार्मिक स्थळांवरील भोंगे काढावे यासाठी आज शांतता कमिटीची बैठक बोलवण्यात आली मात्र बैठकीला येण्यापूर्वीच सर्वच धार्मिक स्थळांवरील भुंगे संबंधित धर्मगुरूंनी स्वतःहून उतरवून बैठकीला उपस्थित राहिले त्यामुळे आजची बैठक ही अभिनंदनाची बैठक झाल्याची भावना पोलीस आयुक्तांनी बोलून दाखवली पोलीस आयुक्तांच्या आवाहनानुसार आम्ही आमच्या 99 टक्के धार्मिक स्थळांवरील भोंगे हटवले आहेत मात्र आगामी काळात याची अंमलबजावणी सामाजिक सांस्कृतिक राजकीय कार्यक्रमांमध्ये ही व्हावी ही पोलीस आयुक्तांकडून अपेक्षा आहे तर 900 वर्षांची परंपरा असलेल्या ग्रामदैवत सिद्धरामेश्वरांच्या मंदिरावरिल भोंगा देखील आम्ही खाली उतरवला आहे. आम्ही सर्वच धर्माच्या धर्मगुरूंचे आभार मानतो आणि अभिनंदन करतो.
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Oct 07, 2025 07:47:35
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव 10 - 10 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़। पुलिस और बाईक सवार बदमाशो की बीच मुठभेड़। वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर झोकी फायर। जवाबी करवाई में बदमाशो के पैर में लगी गोली। घायल बदमाशो को इलाज के लिए कराया गया भर्ती। एक बाईक पर सवार हो कर जा रहे थे दो आरोपी। घायल बदमाश में एक ने खुद की पहचान विवेक उर्फ़ सुआ बताई। दूसरे घायल बदमाश की पहचान सोलंकी के रूप में हुई। हरदोई जनपद के रहने वाले हैं दोनों आरोपी। दोनों ने बीते 3 अक्टूबर को बांगरमऊ क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूली। बदमाशों से दो तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, और 9900 रूपये भी बरामद। दोनों बदमाशों पर कई जनपदों में दर्ज हैं कई मुकदमे。 10- 10 हजार के इनामिया आरोपी है दोनों बदमाश। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के डहन गांव के पास हुई मुठभेड़。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 07, 2025 07:47:24
Damoh, Madhya Pradesh:मिडिल स्कूल के बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड कर किए वायरल.. एंकर/ लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ताकि वो पढ़े लिखे अच्छे नागरिक बने और उनका भविष्य बेहतर हो, सरकारें भी बच्चों को बेहतर भविष्य देने कोशिशें कर रही है लेकिन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने की जगह उनसे मजदूरी कराई जा रही है। ताजा मामला एमपी के दमोह जिले से आया है जहां के गाड़ाघाट में सरकारी मिडिल स्कूल में स्कूल यूनिफार्म में स्कूल बिल्डिंग में ही बच्चे मजदूरी करते सामने आए है, और इस गांव के ही लोगों ने मासूमों से कराई जा रही मजदूरी के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल किया है। दरअसल गाड़ाघाट की प्राथमिक शाला में स्कूल की छत खराब थी, स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने इस इमारत की छत को सीमेंटेड कराया और छत पर लेंटर डाला गया, इस सीमेंट डली छत को तराई की जरूरत यानी पानी की जरूरत है जिसके लिए छत पर बराबर पानी डालना जरूरी है और यहां पानी डाला भी जा रहा है, नियमानुसार ये तराई निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को कराना चाहिए लेकिन यहां मजदूरों की जगह स्कूल के मासूम बच्चों को इसमें लगाया गया है। ये बच्चे इसी स्कूल के छात्र है जो अपने घरों से बकायदा स्कूल यूनिफार्म पहन कर स्कूल बैग और किताबें कापियां लेकर पढ़ने आते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने की जगह उनसे पानी भरवाया जा रहा है और फिर वो पानी छत को मजबूत करने के लिए डलवाया जा रहा है। ये सब दो दिनों से हो रहा था और स्कूल के मजदूरी पर लगे बच्चों ने जब अपने घरों में बताया तो अभिभावक गुस्सा हुए, चूंकि उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना है लिहाजा स्कूल प्रबंधन से बुराई नहीं लेना चाहते लेकिन उन्होंने बच्चों की मजदूरी के वीडियो रिकॉर्ड किए और सोशल मीडिया पर वायरल किए है और जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 07:47:07
Delhi, Delhi:नोट: इसमें पीड़ित लड़की की आवाज नहीं है, उसने एडिट करके भेजा है। लेकिन बातचीत क्या हुई उसका ब्यौरा दिया है बाबा चैतन्यानंद मामले में बड़ा खुलासा लड़कियों को स्वामी चैतन्यानंद फाइव स्टार होटल में बुलाता था बाबा अलग-अलग जगह पर एक ही फाइव स्टार होटल में रुकता था पहली बार पीड़ित लड़कियों की बाबा की बाबा से डीन बातचीत सामने आई महिला ब्रिगेड की कमांडर पीड़ित लड़कियों को एक फाइव स्टार होटल में जाने के लिए कह रही है लड़कियों से कह रही है कि बाबा ने उनके लिए एक शानदार रूम बुक कराया हुआ है लड़कियों को स्वामी जी के साथ वही डिनर करना होगा इसके बाद रात होटल में ही गुजारनी होगी अपने कपड़े साथ लेकर आओ लेकिन लड़कियां वहां जाने से मना कर देती हैं पीड़ित कहती है कि उनके पीरियड चल रहे हैं इस पर डीन कहती है तुम लोग बहाने बाजी कर रही हो तुम्हारे नंबर काम आए हैं और तुम्हें लगता है कि बाबा तुमको डांटेंगे अगर तुम आने से मना करोगी तो तुम्हारे कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और तुम्हें अपने खर्चे पर वहां रुकना होगा लेकिन लड़कियों की जो बातचीत हुई है उस पूरी बातचीत का ब्योरा हमारे पास है Audio 1 "हैलो हाँ, बोलो। गुड आफ्टरनून, मैम। आपने कॉल किया था। मैं ये कह रही थी कि मुझे एक तो अत्री सर का नंबर भेज दीजिए। ठीक है, मैम और दूसरा, कल यहाँ से आने के बाद , कल 23 तारीख को जब तुम दोनों अपने ऑफिस से निकलो, तो मैं एक होटल का नाम दूँगी। तुम्हें सीधे उसी होटल में जाना है। वहाँ स्वामीजी आए हुए हैं। तुम्हें वहाँ उनसे मिलना है और उनके साथ डिनर करना है। उन्होंने तुम्हारे लिए होटल में रूम बुक किया हुआ है। कल रात तुम दोनों वहीं रुकोगी और परसों 24 तारीख को वहीं से ऑफिस जाओगी। ठीक है, मैम ठीक है? तो कल जब ऑफिस के लिए निकलो तो अपने कपड़े साथ ले आना, और मुझे अत्री सर का नंबर मैसेज कर देना। ठीक है, मैम ठीक है। audio 2 "हैलो। हाँ, हाँ जी, मैम ये बहाना है तुम लोगों का ना, फालतू का नहीं मैम, ये कोई बहाना नहीं है। सच में पीरियड्स आए हैं। अब हम कैसे बताएं? ये सब फालतू का बहाना है। तुम सिर्फ मीटिंग से बचना चाह रहे हो कि वहाँ डिडक्शन होगी, मार्क्स कटेंगे, स्वामीजी डाँटेंगे या कुछ बोलेंगे तो उनसे मिलने से बचने के लिए ये बहाना बना लिया है। अब तुम लोग अपना खुद का रहने का इंतज़ाम कर लो। वहाँ का हमारा दिया हुआ ऐकमोडेशन हम खत्म कर रहे हैं। मैम, सच में, सच में पीरियड्स आए हैं। हम आपसे झूठ क्यों बोलेंगे, मैम? मैं तो सच कह रही हूँ। अब क्या करूँ, मैम? मैं तो पैड की फोटो खींच के भेज दूँगी। इससे ज़्यादा तो मैं कुछ साबित नहीं कर सकती। ठीक है, ठीक है। audio 3 "हैलो हैलो, मैम, मैंने नंबर मैसेज कर दिया है मैम, मुझे ये भी कहना था कि मतलब मेरे और XYZ , दोनों के ही पीरियड्स चल रहे हैं। दोनों के? उसका पाँचवाँ दिन है, मेरे को कल ही शुरू हुए हैं。 दोनों के साथ में? मैं भावना मैम से बात करके बताती हूँ।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 07:46:37
Noida, Uttar Pradesh:बाबा चैतन्यानंद मामले में बड़ा खुलासा लड़कियों को स्वामी चैतन्यानंद फाइव स्टार होटल में बुलाता था बाबा अलग-अलग जगह पर एक ही फाइव स्टार होटल में रुकता था पहली बार पीड़ित लड़कियों की बाबा की बाबा से डीन बातचीत सामने आई महिला ब्रिगेड की कमांडर पीड़ित लड़कियों को एक फाइव स्टार होटल में जाने के लिए कह रही है लड़कियों से कह रही है कि बाबा ने उनके लिए एक शानदार रूम बुक कराया हुआ है लड़कियों को स्वामी जी के साथ वही डिनर करना होगा इसके बाद रात होटल में ही गुजारनी होगी अपने कपड़े साथ लेकर आओ लेकिन लड़कियां वहां जाने से मना कर देती हैं पीड़ित कहती है कि उनके पीरियड चल रहे हैं इस पर डीन कहती है तुम लोग बहाने बाजी कर रही हो तुम्हारे नंबर काम आए हैं और तुम्हें लगता है कि बाबा तुमको डांटेंगे अगर तुम आने से मना करोगी तो तुम्हारे कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और तुम्हें अपने खर्चे पर वहां रुकना होगा लेकिन लड़कियों की जो बातचीत हुई है उस पूरी बातचीत का ब्योरा हमारे पास है Audio 1 "हैलो हाँ, बोलो。 गुड आफ्टरनून, मैम। आपने कॉल किया था। मैं ये कह रही थी कि मुझे एक तो अत्री सर का नंबर भेज दीजिए。 ठीक है, मैम और दूसरा, कल यहाँ से आने के बाद , कल 23 तारीख को जब तुम दोनों अपने ऑफिस से निकलो, तो मैं एक होटल का नाम दूँगी। तुम्हें सीधे उसी होटल में जाना है। वहाँ स्वामीजी आए हुए हैं। तुम्हें वहाँ उनसे मिलना है और उनके साथ डिनर करना है। उन्होंने तुम्हारे लिए होटल में रूम बुक किया हुआ है। कल रात तुम दोनों वहीं रुकोगी और परसों 24 तारीख को वहीं से ऑफिस जाओगी。 ठीक है, मैम ठीक है? तो कल जब ऑफिस के लिए निकलो तो अपने कपड़े साथ ले आना, और मुझे अत्री सर का नंबर मैसेज कर देना。 ठीक है, मैम ठीक है। Audio 2 "हैलो。 हाँ, हाँ जी, मैम ये बहाना है तुम लोगों का ना, फालतू का नहीं मैम, ये कोई बहाना नहीं है। सच में पीरियड्स आए हैं। अब हम कैसे बताएं? ये सब फालतू का बहाना है। तुम सिर्फ मीटिंग से बचना चाह रहे हो कि वहाँ डिडक्शन होगी, मार्क्स कटेंगे, स्वामीजी डाँटेंगे या कुछ बोलेंगे तो उनसे मिलने से बचने के लिए ये बहाना बना लिया है। अब तुम लोग अपना खुद का रहने का इंतज़ाम कर लो। वहाँ का हमारा दिया हुआ ऐकमोडेशन हम खत्म कर रहे हैं。 मैम, सच में, सच में पीरियड्स आए हैं। हम आपसे झूठ क्यों बोलेंगे, मैम? मैं तो सच कह रही हूँ। अब क्या करूँ, मैम? मैं तो पैड की फोटो खींच के भेज दूँगी। इससे ज़्यादा तो मैं कुछ साबित नहीं कर सकती。 ठीक है, ठीक है। audio 3 "हैलो हैलो, मैम, मैंने नंबर मैसेज कर दिया है मैम, मुझे ये भी कहना था कि मतलब मेरे और XYZ , दोनों के ही पीरियड्स चल रहे हैं。 दोनों के? उसका पाँचवाँ दिन है, मेरे को कल ही शुरू हुए हैं。 दोनों के साथ में? मैं भावना मैम से बात करके बताती हूँ।"
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 07, 2025 07:46:17
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 07, 2025 07:46:05
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिले के बकानी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त आरोपी की बाइक को भी जब्त किया है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बकानी थाना पुलिस को सूचना मिली कि हबीब खान की आरा मशीन से कोई व्यक्ति मादक पदार्थ बेच रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां खड़े एक युवक और उसकी बाइक के बैग की तलाशी ली, तो उसमें प्लास्टिक की थैली में 26 पुडियां में छुपा कर रखा 74 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी आसिफ खान पठान निवासी कटल्ला मोहल्ला बकानी को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। तस्करी में प्रयुक्त की गई बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, कि यह मादक पदार्थ वह कहां से लाया था तथा और कौन लोग इस तस्करी गिरोह में शामिल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top