Back
संवारिया गांव में जाम: गड्ढों से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन!
PJPurshottam Joshi
Aug 28, 2025 11:03:49
Tonk, Rajasthan
मालपुरा (टोंक)
टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर जयपुर - भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर संवारिया गांव में ग्रामीणों ने लगाया जाम
टोल रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने तथा संवारिया गांव के मेन बस स्टैंड पर क्षतिग्रस्त मार्ग से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें
रोडवेज बसों सहित कई चौपहिया वाहन फंसे जाम में
जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन
मोबाइल :- 9829370318
@mahendr51274774
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRaju Raj
FollowAug 28, 2025 17:31:09Noida, Uttar Pradesh:
REP/ RAJU RAJ
ZN_SMB_HINDU_BYTE_TU
REP/ RAJU RAJ DNA
ZN_SMB_RAJU_8PM_PTC_TU
2 PTC INPUT
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 28, 2025 17:31:03Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 28.08.2025
संपत्ति के लिए करा दिया धर्म परिवर्तन
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनी के मामला सामने आया है ।
जहाँ विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के एम हिंदू समाज के व्यक्ति का संपत्ति के लालच में धर्म परिवर्तन कर दिया।
ये ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति की खतना करवा कर उसकी चोटी तक कटवा डाली। जिसके बाद आरोपी ने किसी तरह पीड़ित व्यक्ति की सारी संपत्ति धीरे-धीरे अपने और अपने परिजनों के नाम करा ली, जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने कानून का दरवाजा खटखटाया।
दरसअल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव का है जहां के निवासी नरेंद्र शर्मा ने थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए यह आरोप लगाया था कि उसके गांव के ही यामीन नाम के एक व्यक्ति ने उसे बहला फुसलाकर नशा करा कर उसकी सारी जमीन जायदाद अपने और अपने परिजनों के नाम करवा ली है आरोप यह भी था कि इस दौरान यामीन ने नरेंद्र की खतना करवाकर उसका चोटा कटवाते हुए धर्म परिवर्तन भी कराया था।
संपत्ति के लालच में धर्म परिवर्तन के आरोप की शिकायत पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आनन फानन मैं पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार को इस मामले के मुख्य आरोपी यामीन सहित गुलज़ार ,इकराम ,हाफ़िज़ , नई मुर्शिद और यामीन के नाबालिक बेटे हो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आलाधिकारियों की माने तो पुलिस गिरफ्तार में आये इस मामले के मुख्य आरोपी यामीन ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है कि उसने पीड़ित नरेंद्र शर्मा की जायदाद हड़पने के लिए उसका धर्म परिवर्तन कराया था।
बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए जहां एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर में एक किनौनी गांव पड़ता है जिसमें एक नरेंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति ने और गांव के सम्मान व्यक्ति द्वारा पुलिस को कंप्लेंन की जाती है तो उसमें सी ओ बुढ़ाना एस पी आर ए शाहपुर थाना प्रभारी की पूरी टीम इसमें लगती है जांच में पाया जाता है कि इस तरह धर्म परिवर्तन करने का किया जा रहा था उसी क्रम में एक व्यक्ति नरेंद्र शर्मा का खतना भी किया गया था तथा उनकी सारी जमीन को बहला फुसला करके नशा कर करके नामांतरण अपनी पत्नी के नाम करा लिया था तथा यामीन नाम का व्यक्ति मुख्य अभियुक्त यामीन से जब पूछताछ की जाती है तो उसने अपना जुर्म स्वीकार भी किया है पूरा तथा उसने अपनी बीवी के नाम पर पौन बीघा नामांतरण कर लिया है साथ ही साथ जो दो बीघा जमीन थी उसको बेच करके प्लाटिंग का कुछ अपने रिश्तेदार को दिया साथ ही साथ एक अर्टिगा गाड़ी खरीदी एक ट्रैक्टर खरीदा उससे तथा इस प्रकार से तमाम चीज जो है अपने रिश्तेदारों के नाम पर इसमें एक हाफिज शाहनवाज नाम के व्यक्ति को उसका इसने घटनाक्रम में इस्तेमाल किया तथा नाई मूसली का इस्तेमाल किया साथ ही साथ जो इसका साला है उसका इस्तेमाल किया और गुलजार अपने भाई के नाम पर तमाम चीजे नामांतरण की और 100 गज प्लॉट भी इसके नाम किया इस प्रकार से गंभीर मामला मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया है 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं यामीन, गुलजार, इकराम हाफिज, शाहनवाज ,नई मुरसिर तथा एक बालपचारिक जो इनका बेटा है यामीन का जो गिरफ्तार किया गया है जो घटना कराने में सहयोग कर रहा था इस प्रकार से इस प्रकार से 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं इसमें 248 /25 के तहत 61, 125, 118 ,119 ,318, 351 327 , 109 जो हत्या का प्रयास का मुकदमा होता है तथा धर्म परिवर्तन का जो प्रसिद्ध नियम है 2021 का तथा जो अभियोग धारा है 3/5 एक जिसमें आजीवन कारावास की सजा है यह अभियोग दर्ज किया गया है इसमें जो प्रॉपर्टी इनके द्वारा अधिकृत की गई है उसमें 107 बीएनएस की रिपोर्ट प्रचलित की जा रही है बीएनएस की ताकि यह प्रॉपर्टी सीज की जा सके इसमें कठोरता कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है और साथ ही साथ ही अभी बता दो आपको की गैंगस्टर की कार्रवाई भी प्रचलन में लाई जा रही है ।
तो वही पीड़ित नरेंद्र शर्मा की माने तो मेरा नाम नरेंद्र कुमार सन ऑफ हरि शर्मा है मैं गांव किनौनी का निवासी हूं थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर है मेरे पास यामीन रहता है उसने मुझे बहला फुसलाकर कर मेरी जमीन अपनी पत्नी हफीजन के नाम कर ली पौन बीघा दो बीघा जमीन उसने मेरी बीकवा दी कि इसका क्या करेगा उसमें से एक मेरे पर ट्रैक्टर निकलवा लिया एक गाड़ी ट्रैक्टर अपने नाम कर लिया गाड़ी मेरे नाम थी वह अपने साले के नाम कराली उसके बाद मुझे खिला पीलाकर मेरा खतना कराया मेरा चोटा काट दिया मेरा जनेऊ काट दिया और बोले हाफिजी ने कहा कि हम तेरा निकाह कर देंगे तू मुसलमान बन जाओ उसने कुरान भी बड़ी मुझे नहीं पता उसने क्या पढ़ा मेरी समझ में तो कुछ आया नहीं उसके बाद एक दिन मुझे घर में दाब लिया था मैंने रुका उतरा मोहल्ले पड़ोसी आ गए जब मेरी जान बची मेरे पैसे जो थे सब उसने बर्बाद करा दिए मैं कल थाने पहुंचा वहां पर रिपोर्ट लिखाई उन्होंने सबको उठाकर जेल में डाल दिया मैं पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हूं बहुत प्रसन्न हूं।
बाइट - संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी - मुजफ्फरनगर )
बाइट - नरेंद्र शर्मा ( पीडीत व्यक्ति )
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 28, 2025 17:30:43Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में गुरुवार को हरमाला रोड पर साढ़े तीन घंटे रोड ज़ाम रहा और धरना चलटा रहा, दरसल अशोक नगर निवासी शाहरुख को कुछ दिन पहले आवारा कुत्ते ने काट लिया था, इलाज के दौरान हालत बिगड़ी और अहमदाबाद से लौटते वक्त उसकी मौत हो गई। शाम को जब जनाज़ा कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था, तभी परिजन और समाजजन हरमाला रोड पर जनाज़ा रखकर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवज़े और आवारा कुत्तों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस, राजस्व और नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। मुआवज़े पर सहमति बन गई, लेकिन लोगों की दूसरी मांग थी कि आवारा कुत्तों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और अगर किसी जीवन दया या अन्य संगठन ने कार्रवाई रोकी तो उन पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज हो। लंबे समय तक समझाइश के बावजूद लोग एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। अंततः रात साढ़े आठ बजे नगर निगम की ओर से आगे की कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
ये घटना फिर एक बार शहर में आवारा कुत्तों के आतंक और लापरवाही को उजागर करती है, जिससे लोगों की जान तक जा रही है।
बाइट - यशमीन बी ( समजाजन
बाइट - आरची हरित ( एसडीएम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
RSRAhul Sisodia
FollowAug 28, 2025 17:30:25Noida, Uttar Pradesh:
Anurag bhadoria, SP SpokespersonMritunjay Tiwari, RJD Spokesperson
oN MOHAN BHAGWAT
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 28, 2025 17:30:21Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में गुरुवार को हरमाला रोड पर साढ़े तीन घंटे रोड ज़ाम रहा और धरना चलटा रहा, दरसल अशोक नगर निवासी शाहरुख को कुछ दिन पहले आवारा कुत्ते ने काट लिया था, इलाज के दौरान हालत बिगड़ी और अहमदाबाद से लौटते वक्त उसकी मौत हो गई। शाम को जब जनाज़ा कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था, तभी परिजन और समाजजन हरमाला रोड पर जनाज़ा रखकर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवज़े और आवारा कुत्तों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस, राजस्व और नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। मुआवज़े पर सहमति बन गई, लेकिन लोगों की दूसरी मांग थी कि आवारा कुत्तों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और अगर किसी जीवन दया या अन्य संगठन ने कार्रवाई रोकी तो उन पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज हो। लंबे समय तक समझाइश के बावजूद लोग एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। अंततः रात साढ़े आठ बजे नगर निगम की ओर से आगे की कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
ये घटना फिर एक बार शहर में आवारा कुत्तों के आतंक और लापरवाही को उजागर करती है, जिससे लोगों की जान तक जा रही है।
बाइट - यशमीन बी ( समजाजन
बाइट - आरची हरित ( एसडीएम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
पंडित प्रदीप मिश्रा जी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है ऊंचाइयां छूने के लिए जरूरी नहीं कि किसी के कंधे पर लात रखकर ही आगे बढ़े...
5
Report
Barnahal, Uttar Pradesh:
नवीन उप मंडी स्थल से कूड़ा डालते हुए का नाबालिक बच्चे का वीडियो हुआ वायरल
नाबालिक बच्चे का कूड़ा डालते हुए का वीडियो हुआ वायरल
बाल संरक्षण अधिकारी की अनदेखी बच्चों के लिए बन रही है मुसीबत
पढ़ने की उम्र में किशोर के हाथ में कलम की जगह कूड़ा गाड़ी लोगों में बनी चर्चा का विषय
जिम्मेदार व्यक्त जिम्मेदारी से हो रहे हैं अनजान
करहल तहसील क्षेत्र के नवीन उप मंडी स्थल से जुड़ा है मामला
7
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 28, 2025 17:15:42Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल फ्लैश
करनाल यमुनानगर रोड पर रंबा गांव के पास केमिकल से भरा बड़ा कंटेनर बीच हाईवे पर पलटा , पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है किसी की हताहत की खबर नहीं।
5
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 28, 2025 17:15:33Akola, Maharashtra:
घरों में पानी घुसने से अनाज, कपड़े और घरेलू सामान को भारी नुकसान हुआ है।
एंकर: अकोला शहर के पास गुड्डी गाँव में आज बादल फटने से हुई बारिश ने कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण गाँव के कई घरों में पानी घुस गया है और लोगों के अनाज, कपड़े और घरेलू सामान को भारी नुकसान हुआ है।
Vo: ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव को अकोला से जोड़ने वाली सड़क बिना किसी उचित योजना के बनाई गई थी और सड़क का पानी सीधे घरों में घुस गया है। इस अचानक हुई बारिश से ग्रामीणों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और नागरिक प्रशासन से नाराज़ हैं। इससे नाराज़ नागरिकों ने तुरंत पंचनामा करके मुआवज़ा देने की माँग की है। ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने की माँग कर रहे हैं।
बाइट: ग्रामीण
5
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 28, 2025 17:15:21Datia, Madhya Pradesh:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आवाहन पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण गुप्ता के नेतृत में पीतांबरा चौराहे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया बताया गया है कुछ दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हुए कहां था मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं यह शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिया जीतू पटवारी के शर्मनाक बयान पर आज महिला मोर्चा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं जीतू पटवारी का पुतला दहन किया ।
4
Report
PSPrince Suraj
FollowAug 28, 2025 17:02:24Noida, Uttar Pradesh:
PM X POST
It is a matter of great joy that Bihar is hosting the Men’s Hockey Asia Cup 2025. In recent times, Bihar has made a mark as a vibrant sporting hub, hosting key tournaments like the Khelo India Youth Games 2025, Asia Rugby U20 Sevens Championship 2025, ISTAF Sepaktakraw World Cup 2024 and Women’s Asian Champions Trophy 2024. This consistent momentum reflects Bihar’s growing infrastructure, grassroots enthusiasm and commitment to nurturing talent across diverse sporting disciplines.
Hockey has always held a special place in the hearts of millions across India and Asia. I am confident that this tournament will be full of thrilling matches, displays of extraordinary talent and memorable moments that will inspire future generations of sports lovers.
Tomorrow, 29th August (which is also National Sports Day and the birth anniversary of Major Dhyan Chand), the Men’s Hockey Asia Cup 2025 begins in the historic city of Rajgir in Bihar. I extend my best wishes to all the participating teams, players, officials and supporters across Asia.
7
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 28, 2025 17:02:05Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-OFC
____
Anchor:: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से गढ़ गणेश तक निकली भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा ने इस बार धार्मिक आस्था को नए आयाम दिए। रोशनी से नहाई झांकियां सिर्फ भक्ति का प्रदर्शन नहीं रहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति, संस्कृति, आध्यात्मिक वैभव और सामाजिक संदेशों का जीवंत मंच बन गईं।
पहली बार गणेश शोभायात्रा ने मुंबई की गणेशोत्सव झांकियों की याद दिलाते हुए शहर को भक्ति और उत्साह के रंगों में सराबोर कर दिया। गज पूजन के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी पर सवार गामा पहलवान का ध्वज थामे बढ़ना, बैंड-बाजों और ढोल-ताशों की थाप पर थिरकते भक्तों की ऊर्जा, और सजीव मूर्तियों से सजी झांकियों ने जयपुर को एक खुले आकाश के संग्रहालय में बदल दिया।
इस बार की सबसे चर्चित झांकी रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसमें एस-400 मिसाइल सिस्टम और राफेल लड़ाकू विमान के जरिए भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और वायुशक्ति को झांकी के जरिए दिखाकर शोभायात्रा ने धार्मिकता के बीच राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया। झांकी में दिखाया गया कि किस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में तबाही मचाकर देश की सुरक्षा का परचम लहराया। भारत के नक्शे पर तिरंगे के रंग ने इसे और भी प्रभावशाली बनाया। करीब 50 से अधिक झांकियों ने यात्रा को भव्यता दी। अयोध्या राम मंदिर, केदारनाथ धाम, महाभारत और रामायण के प्रसंगों के साथ शिव-पार्वती तांडव, गणेशजी के विभिन्न रूप, और बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रहने का संदेश देने वाली झांकियां लोगों को सोचने पर मजबूर करती रहीं। तीज माता की शाही पालकी की झांकी पहली बार शामिल हुई, जिसने जयपुर की सांस्कृतिक पहचान को और गहराई दी। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर प्रन्यास की ओर से महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में आयोजित यह 38वीं शोभायात्रा थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य रथ की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। चार हाथी, 11 ऊंट, 21 घोड़े और करतब दिखाते व्यायामशालाओं के दलों ने आयोजन को शाही स्वरूप दिया। इस शोभायात्रा ने यह साबित कर दिया कि परंपरा केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक धरोहर के साथ कदमताल करती है। जयपुर की सड़कों ने इस दिन इतिहास, अध्यात्म और आधुनिक भारत को एक मंच पर देख लिया।
6
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 28, 2025 17:00:466
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 28, 2025 17:00:28Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ बिहार में मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। INDI गठबंधन को बिहार चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बिहार में भाजपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ NDA सरकार बनाएगा।
5
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 28, 2025 17:00:23Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/08/25
नितिन चावरे
स्लग आरोपी
कल एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार
एक फरार
एंकर - कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीमराव चौक स्थित पानी टंकी के पास 24 वर्षीय एक युवक की तीन हमलावरों के द्वारा चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या करने के मामले में रंगनाथ नगर पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।
Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी महज 19 साल के हैं और जरा सी बात पर ही उन्होंने 24 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे जिन्हें रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमराव चौक पानी टंकी के पास 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पिता सूरज मिश्रा एक दिन पहले तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या मामूली सी बात पर हुई कहासुनी के कारण कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया बताया कि गड्ढा टोला निवासी विवेक वंशकार एवं विशेष वंशकार नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नितिन बर्मन नामक युवक फिलहाल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
6
Report