Back
जलशक्ति मंत्री ने कहा, 'भाजपा का अगला अध्यक्ष जल्द मिलेगा!'
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 17, 2025 11:06:42
Gazipur, Dhaka Division
गाज़ीपुर
गाजीपुर में बोले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह – "भाजपा का अगला अध्यक्ष जल्द मिलेगा, मैं फिलहाल मंत्री हूं"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम की चर्चा पर बोले मंत्री – "मैं मंत्री हूं, जल्द मिल जाएगा अध्यक्ष"
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में गंगा कटान का नाव से निरीक्षण, बोले – 75 जिलों में पूरी तैयारी
छांगुर बाबा मामले पर बोले – "योगी सरकार में जो गलत करेगा, वह निपटेगा"
सपा पर निशाना – "विकास देखकर हो रहा पेट दर्द, सरकार फिर बनेगी हमारी योजनाओं से"
कांवड़ यात्रा पर फूल बरसाने की चर्चा – "हमारे यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं"
अनिरुद्धाचार्य-अखिलेश की बातचीत पर तंज – "योगी जी की लोकप्रियता सपा को हजम नहीं हो रही"
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का गाजीपुर दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टियों से खास रहा। बाढ़ प्रभावित इलाकों में गंगा के कटान और राहत इंतजामों का उन्होंने नाव से निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और सड़क से लेकर विभाग तक हर स्तर पर प्रशासन मुस्तैद है।
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जब उनसे उनके और केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा पर सवाल पूछा गया तो वे मुस्कुरा कर बोले – “आप संगठन में आए हैं तो जानते हैं कि कार्यकर्ता ही अध्यक्ष बनता है। फिलहाल मैं मंत्री हूं, जल्द ही आपको नया अध्यक्ष मिल जाएगा।”
छांगुर बाबा प्रकरण पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में जो भी गलत करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की किसी भी जांच एजेंसी पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है, सब निष्पक्ष तरीके से कार्य कर रही हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कार्ड पर सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा – “उन्हें विकास देखकर पेट में दर्द हो रहा है। हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबूते सरकार फिर से बनेगी।”
अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव की हालिया मुलाकात पर तंज कसते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा – “योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं, हमारे यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं है। यही बात समाजवादी पार्टी को हजम नहीं हो रही है।
बाइट- स्वतंत्र देव सिंह- कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement