Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जालोर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, रहवासियों में हड़कंप

HBHeeralal Bhati
Jul 31, 2025 12:46:42
Jalore, Rajasthan
जालोर : सायला विवाहिता ने घर में फांसी से लटकी मिली रहवासी कमरे में एंगल से रस्सी का फंदे पर लटकी मिली बॉडी ,हविया देवी पत्नी कमाराम मेघवाल निवासी मेंगलवा फांसी से लटकी मिली विवाहिता ने एक साल पहले की थी लव मैरिज, मौत की वजह मानी जा रही है आत्महत्या सूचना पर सायला पुलिस व जीवाना चौकी पुलिस पहुँची मौके पर,सायला क्षेत्र के मेंगलवा गांव के एक कृषि बेरे की घटना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Aug 01, 2025 09:50:43
Udaipur, Rajasthan:
एंकर - स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह तैयारी को लेकर आज उदयपुर में जिला कलक्टर नमित मेहता अधिकारियों के साथ बेठक कर चर्चा की। आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कलक्टर मेहता ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेठक में कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार कार्यक्रम आयोजित हों। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव के कार्यक्रम से आमजन को जोड़ने पर जोर देने की बात कही। लीक से हटकर प्रस्तुतियों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर एडीएम दीपेंद्र सिंह, एएसपी उमेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 01, 2025 09:50:31
Nagaur, Rajasthan:
नागौर नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन मे मेडता मे दो लाख रूपये की ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को आज मेडता पुलिस व डीएसटी की टीम ने शहर के मुख्य मार्गो से महिलाओ के कपडे पहनाकर व सिर का मूंडन करवाकर परेड निकाली. ताकि आमजन मे अपराधियों का भय खत्म हो.
0
Report
AMALI MUKTA
Aug 01, 2025 09:50:24
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का आरोप ANCHOR- कौशांबी ज़िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक हिंदू युवती ने धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और न्याय की गुहार लगाई। VO- घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित युवती ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि लगभग दो साल पहले उसकी सहेली अल्फिया के जरिए मोहम्मद कैफ़ से उसकी जान-पहचान हुई थी। युवती ने बताया कि करीब पांच महीने पहले उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन कैफ़ उसे धमकाने लगा कि वह उसके पति की हत्या करवा देगा। करीब दस दिन पहले डर के चलते वह अपनी सहेली अल्फिया के घर मिलने गई, जहाँ पहले से मौजूद कैफ़, इरफान और शाह आलम ने उससे जबरन शादी करने का दबाव बनाया। युवती का आरोप है कि जब उसने इनकार किया, तो तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। युवती का यह भी कहना है कि परिवार ने लोकलाज के कारण पहले शिकायत नहीं की, लेकिन अब कैफ़ वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पश्चिम शरीरा पुलिस ने वीडियो वायरल करने को लेकर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसपी से शिकायत के बाद अब पुलिस धारा तरमीम कर आगे की जांच कर रही है। वही पुलिस ने मोहम्मद कैफ़ को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। BYTE- जेपी पांडेय, सीओ कौशांबी BYTE- पीड़ित लड़की
0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 01, 2025 09:49:47
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-0108ZTJALG_MAHAJAN_BYTE Assigned by - Date- 01-08-25 File _VDO 3Photo Byte -3 जळगाव ब्रेक मंत्री गिरीश महाजन ऑन कोकाटे मंत्री पद बदलले राष्ट्रवादीचे नेते अजितदादा यांनी तो निर्णय घेतलेला आहे खाते बदलणे हा इंटर चेंज चा विषय आहे मात्र सर्वस्वी निर्णय यांचा आहे ऑन धनंजय मुंडे मंत्री पदासाठी लॉबिंग धनंजय मुंडे हे आमदार आहेत काही कारणासाठी त्यांनी देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेतली असेल. याचा अर्थ असा होत नाही की ते फक्त मंत्री पदासाठी लॉबिंग करत आहेत.मला वाटतं असा अर्थ घेण्याची काही गरज नाही. ऑन फडणवीस सर्व मंत्र्यांचे कान टोचले दोन-तीन विषयी झालेले आहेत. त्यामुळे फडणवीस साहेबांनी सांगितला आहे की माध्यमांसमोर बोलताना सांभाळून बोललं पाहिजे.. ते राज्याचे मुख्यमंत्री आहेत त्यांना तो अधिकार आहेस. मंत्र्यांना सूचना देण्याचे काम आहे आणि त्यांनी ते केलेलं आहे.. ऑन लाडके बहीण योजनेसाठी पुन्हा सामाजिक न्याय विभागाचा निधी मिळवला या खात्यामध्ये असं काही नाहीये निधी वळवला जातो पण दुसरा खात्यातून निधी दिला जातो... एक तांत्रिक बाब आहे. एखाद्या खात्यातून सर्व पैसे काढून घेतले अस होत नाही.पुन्हा ऍडजेस्टमेंट झाले की त्या खात्यामध्ये पैसे परत टाकले जातील. हा निर्णय वित्तमंत्र्यांनी घेतलेला आहे मुख्यमंत्र्यांनी घेतलेला आहे. पण कुठल्याही खात्यावर अन्याय होणार नाही. ज्या ज्या खात्याचा जेवढा बजेट ठरलेला आहे त्या खात्याला तेवढे पैसे मिळणारच आहे. ऑन खेवलकर रेव्ह पार्टी प्रकरण या संदर्भात माध्यमानवर जेवढं दाखवलं जात आहे तेवढेच मी बघतो आहे या प्रकरणात पोलिसांची चौकशी सुरू आहे. हा प्रकरण न्यायप्रविष्ठ झालेला आहे पोलिसांनी आपलं म्हणणं न्यायालयासमोर मांडलेला आहे. यात काय ते पुरावे समोर आल्यानंतर योग्य ती कारवाई होईल. आता ही न्यायालयीन बाब आहे त्यावर आपण आता काय बोलायचं.त्यावर काय टीकाटिप्पणी करणार. ऑन एकनाथ खडसे आरोप ते वारंवार माझं नाव घेत असतात पण मला आता त्यांच्यावर कुठलेही भाष्य करायचे नाही किंवा बोलायचं नाही ऑन महादेव मुंडे प्रकरण एसआयटी स्थापन या प्रकरणात तक्रार करण्यात आली होती आणि ज्या पद्धतीने त्यांचा निर्गुण होऊन झालेला आहे.. या संदर्भात मुख्यमंत्र्यांनी निर्णय घेतला. आणि स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम या संदर्भामध्ये नेमले गेलेली आहे.. आणि यामध्ये मधून या प्रकरणातली जी वस्तुस्थिती आहे ती लवकरच समोर येईल.. ऑन मालेगाव बॉम्बस्फोट आरोपी निर्दोष मला वाटतं स्वागतार्ह निर्णय आहे. काँग्रेस सरकारच्या काळात काही लोकांना भगवा दहशतवाद. भगव्याचा दहशतवाद.. विनाकारण त्यांना गोवण्यात आलेलो होतो.. आता आठ दहा वर्षांमध्ये या लोकांना आता खूप त्रास झाला.. कुठलाही पुरावा त्यात नव्हता.. पुराव्या अभावी माननीय न्यायालयाने त्यांची निर्दोष मुक्तता केलेली आह. मला वाटतं हा निर्णय स्वागतार्ह निर्णय आहे. ऑन जळगागावातील ठाकरे गटातील नगरसेवकांचा भाजपमध्ये प्रवेश ? अनेक जण पक्षांमध्ये येण्यासाठी उत्सुक आहेत तारीख सुद्धा मागत आहे . मुंबईला प्रवेश करायचा की इथे करायचा पुन्हा नाशिकचा, जळगावचा आणि धुळ्याचा सुद्धा ही विषय आहे.. उत्तर महाराष्ट्र मध्ये अनेक जण भारतीय जनता पार्टीमध्ये येण्यासाठी उत्सुक आहेत.लवकरच त्यांचा प्रवेशाचा कार्यक्रम हा सुद्धा होईल. ऑन प्रणिती शिंदे प्रणिती शिंदे बद्दल आता काय बोलायचं.... एवढा मोठा हल्ला त्या ठिकाणी झाला निरपराध लोक या आल्यामध्ये मारले गेले. आपल्या बुद्धीचा असा तमाशा करू नये आपल्या या ताईने आपल्या आमदार म्हणून ते आमच्या सोबत आहेत.असं असं काही बोलून .आपल्या बुद्धीच दिवाळी त्यांनी दाखवू नये. एवढेच मला म्हणायचं बाईट _मंत्री गिरीश महाजन..
3
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 01, 2025 09:49:35
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत पत्रकार कॉलोनी के पीछे एक निर्माणाधीन अवैध मकान को निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। निगम की इस सख्ती से अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है।नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पत्रकार कॉलोनी के पीछे बिना अनुमति के एक बड़ा मकान बन रहा है। निगम ने पहले भी संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद काम जारी रहा। आखिरकार निगम को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिराना पड़ा। केवल जोन 8 ही नहीं, इससे पहले जोन क्रमांक 1, 2, 3 और 4 में भी निगम कार्रवाई कर चुका है। कई जगहों पर अवैध कब्जे हटाए गए हैं और गैरकानूनी तरीके से प्लॉट काटकर निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निगम ने साफ किया है कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।नगर निगम ने राधिका विहार स्थित २ एकड़ की शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है साथ ही साथ खमतराई बिरकोना मोपका चांटीडीह सहित कई क्षेत्रों में निगम की कारवाई की गई है निगम के अधिकारियों ने कहा कि आगे भी नगम का बुल्डोजर की कारवाई जारी रहेगी... बाइट–प्रमिल शर्मा(अतिक्रमण शाखा प्रभारी) बाइट–जुगल किशोर (इंजिनियर नगर निगम)
3
Report
PPPraveen Pandey
Aug 01, 2025 09:49:26
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG- विद्यालय बंद होने की अफवाह फैलाने में सपा नेत्री पर मुकदमा -स्कूलों के आसपास पीडीए पाठशाला लगाकर बच्चों को भी बुलाने का आरोप लगा -पीडीए की पाठशाला लगाकर बच्चों के साथ अभिवावकों को भी किया गया शामिल एंकर- कानपुर बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रहीं रचना सिंह गौतम पर विद्यालय बंद होने की अफवाह फैलाने के आरोप में एबीएसए ने अरौल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि शाहमपुरगढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने पीडीए पाठशाला लगाई और बच्चों को इसमें शामिल कर उनका राजनैतिक दुरुपयोग किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर विद्यालय बंद होने की अफवाह भी उड़ाई, जबकि यह विद्यालय पेयरिंग की श्रेणी में नहीं आता है। एबीएसए बिल्हौर रवि कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि रचना सिंह गौतम अनाधिकृत रूप से लगातार प्राथमिक विद्यालयों में जाकर या उसके आसपास बच्चों के साथ पीडीए पाठशाला लगाकर विद्यालय बंद होने की अफवाह फैला रही हैं। समाजवादी पार्टी के बैनर लगाकर बच्चों का राजनैतिक दुरुपयोग कर रही हैं। पाठशाला के आयोजन की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर रही हैं। एबीएसए के मुताबिक रचना सिंह गौतम को कई बार स्कूलों के स्टाफ व खुद उन्होंने मना किया। बावजूद सपा नेत्री ने बिना प्रशासनिक अनुमति के आरटीई एक्ट का उलंघन करते हुए शाहमपुरगढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने स्कूली बच्चे बुलाकर पीडीए पाठशाला का आयोजन किया। बच्चों को स्कूल बंद होने की जानकारी देकर गुमराह किया। सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशन में हम जहां पर स्कूल बंद हो रहे हैं वहां पर पीडीए पाठशाला का आयोजन कर रहे हैं ।इसी के तहत मैंने गांव में पीडीए पाठशाला का आयोजन किया जहां दलित वर्ग के बच्चों को पढ़ाने का काम किया है । क्या पढ़ाना गुनाह हो गया है। पीडीए की पाठशाला चलने को लेकर मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।चाहे जितने मुकदमे दर्ज कर दें मैं पाठशाला चलाती रहूंगी जब तक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कोई निर्देश नहीं आता है तब तक यह पाठशाला चलती रहेगी। बाइट-रचना सिंह -सपा नेत्री बाइट-कपिलदेव सिंह-ADCP बाइट-रवि कुमार सिंह-खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हौर
2
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 01, 2025 09:49:17
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
मेरा बेटा चिंगरावटी वाले केस में निर्दोष है, उसे गलत तरीके से आरोपी बना दिया गया। मेरा बेटा कोचिंग करके आ रहा था। वह भीड़ देखकर रूक गया था। वीडियो में उसका चेहरा देखकर उसे आरोपी बना दिया गया। इस केस में सभी दोषी नहीं है। इंस्पेक्टर के साथ गलत हुआ। सुमित के साथ भी गलत हुआ। इंसाफ तो सभी को मिलना चाहिए। मां ने अपने बेटे को लेकर मीडिया से कहा कि पुलिस की भर्ती निकली हुई थी। इसके लिए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा हो चुके हैं। सभी रिपोर्ट्स भी उनके पास हैं, लेकिन दुख होता है कि बच्चों का सात साल का कैरियर इसमें चला गया। दिन पर दिन तारीख लगीं। बताओं इस स्थिति में क्या करें, पेरेंट्स मर जाएं या बच्चे मर जाएं। ऐसी स्थिति में बच्चे जेल में होने पर भी दुखी होने के हालात में सुसाइड कर सकते हैं। उन्होंने प्रार्थना की बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें छोड़ दिया जाए। अभी तक कोई उम्मीद नहीं दिखी है तो आगे के लिए क्या कहें। बाइट - शशि प्रभा - स्याना हिंसा के आरोपी सौरभ पायल की माँ
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 01, 2025 09:48:35
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर ट्रिपल मर्डर का खुलासा, बेटे ने कुल्हाड़ी से की थी माता-पिता और बहन की हत्या स्वाट, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी 27 जुलाई को आरोपी अभय यादव ने अपनी माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काट कर की थी हत्या एसपी सिटी ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रासाद ने बताया प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद में आरोपी अभय ने की थी हत्या कहा आरोपी के बहन के नाम पिता ने जमीन की रजिस्ट्री की थी जमीन बहन के नाम से करने पर नाराज था आरोपी बेटा सदर कोतवाली के डिलिया गांव में हुई थी तीन हत्या गाजीपुर में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि परिवार के ही बेटे ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 27 जुलाई को सदर कोतवाली इलाके के डिलिया गांव में अभय ने अपनी ही मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस की स्वाट टीम, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर अभय अपने परिवार से नाराज था। उसके पिता ने जमीन बहन के नाम रजिस्ट्री कर दी थी, जिससे वह खफा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। बाइट- ज्ञानेंद्र प्रसाद- एसपी सिटी, गाजीपुर
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 01, 2025 09:48:13
Jalore, Rajasthan:
जालोर के सायला थाना क्षेत्र के मेंगलवा में विवाहिता के आत्महत्या का मामला,परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप,मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने तक शव उठाने से किया इनकार,ग्रामीण व परिजन सायला थाने के आगे बैठे धरने पर,अभी तक शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम,कल मेंगलवा गांव में हविया देवी पत्नी कमलेश कुमार मेघवाल ने घर में फंदे पर लटका मिला था शव,डिप्टी गौतम जैन कर रहे समझाइश।
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 01, 2025 09:48:05
Nagaur, Rajasthan:
नागौर 8 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने पर लोगों में आक्रोश एक ही रात में जिंदास गांव में तीन घरों में करीब 75 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्टर और SP को सौपा ज्ञापन जल्द घटना का खुलासा करने की मांग, किया प्रदर्शन जल्द खुलासा नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन और सड़के जाम करने की दी चेतावनी एंकर जिंदास गांव में 8 पूर्व हुई तीन घरों में करीब 75 लाख रूपये की वारदात का खुलासा नहीं होने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और जिला कलेक्टर व पुलिस अधिषक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करवाने की मांग की। चोरी का खुलासा जल्द नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा सड़के जाम और आंदोलन करने की चेतावनी दी। आपको बता दे की 23 जुलाई की रात को जिंदास गांव के तीन घरों में चोरो द्वारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी और नगदी के रूप में करीब 75 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत भर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के वक्त परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे और बदमाश आराम से मुख्य गेट खोलकर अंदर घुसे, अलमारी-बक्सों के कुंदे तोड़े और माल लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार वारदात जिंदास गांव के रेवन्तराम पुत्र खिंयाराम जाट, कैलाश पुत्र उमाराम नायक और छोटाराम पुत्र शिवकरण नायक के घरों में हुई। सबसे बड़ी चोरी रेवंतराम जाट के घर में हुई। इनके घर के पिछले कमरे में रखे बक्से से करीब 1.5 लाख रुपए नकद, 60 तोला सोने के आभूषण और 90 तोला चांदी के गहने चोरी हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां चोरी के दौरान परिवार के सदस्य घर में ही सोए हुए थे लेकिन बदमाशों ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 01, 2025 09:47:55
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड की मोतीपुरा ग्राम पंचायत के चोंसला गांव में सकड़ी पुलिया एक बार फिर हादसे की वजह बनी। शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर पुलिया पार करते समय अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गया। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते चालक को बाहर निकाल लिया। क्षेत्र में यह पुलिया पहले भी कई दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया को जल्द ऊंचा और चौड़ा किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 09:47:44
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द। स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा। Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन: बहरावंडा खुर्द से रवाना हुई गिरिराज भगवान की 10वीं वार्षिक पदयात्रा, भक्ति में डूबे श्रद्धालु। एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र से भक्ति, उत्साह और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बहरावंडा खुर्द कस्बे से भगवान गिरिराज की सात दिवसीय 10वीं वार्षिक पदयात्रा धूमधाम से रवाना हुई। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया। गिरिराज भगवान की 10वीं पदयात्रा का शुभारंभ कस्बे के प्राचीन गणेश मंदिर पर यात्रा ध्वज का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, विजेंद्र मीणा, महेश चंद महावर, जुगल चौधरी, गिर्राज वाला, जगदीश मिश्रा, दीपक गुर्जर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का यात्रा समिति की ओर से साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। खबर:- धार्मिक उत्साह से ओतप्रोत महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भजनों पर थिरकते हुए यात्रा में भाग लिया। संपूर्ण गांव भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि संजय गुप्ता और गिर्राज गुर्जर ने यात्रा ध्वज को हाथों में लेकर यात्रा को गांव की सीमा तक रवाना किया। यात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पदयात्रा आगामी सात दिनों में विभिन्न धार्मिक स्थलों से होती हुई गंतव्य तक पहुंचेगी। बैकग्राउंड:- पदयात्रा में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। ग्रामवासियों ने जगह-जगह जल व फलाहार की व्यवस्थाएं कीं। यात्रा का उद्देश्य धार्मिक चेतना के साथ सामाजिक एकता को भी मजबूत करना है। इस दौरान समिति अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता संरक्षक मुरारी वैष्णव रमेश मिथुन अमर सिंह चौधरी जगदीश चौधरी बनवारी बेनीवाल बल्लू डीलर हरिप्रसाद मीणा सुल्तान गुर्जर रामभरोस चौधरी पांचू महावर शंकर सैनी महेंद्र सिंह चौधरी महेश मिश्रा गिर्राज जयवाला गोपाल सैनी आदि मौजूद रहे। विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 01, 2025 09:47:34
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में बीटेक की छात्रा खुशबू के आत्महत्या के मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार हंगामा किया। एबीवीपी के कार्यकर्ता केसीसी कॉलेज पहुंच गए और उन्होंने गेट पर ताला चढ़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने कहा कि केसीसी कॉलेज में प्रोफेसर की प्रताड़ना के चलते छात्रा ने आत्महत्या की थी, खुशबू GNIOT कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी लेकिन उसका सेंटर केसीसी कॉलेज में पड़ा था। परीक्षा के दौरान उससे एक चिट बरामद हुई थी और उसके बाद से वह लगातार परेशान थी और इसी के चलते उसने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने कालेज प्रबंधन और प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ,वही कॉलेज प्रबंधन ने भी इस मामले में दो प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का साफ तौर पर कहना है की छात्रा को न्याय मिलना चाहिए, जितने भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं सबके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके से वॉकथ्रू और टीटी
0
Report
SNShashi Nair
Aug 01, 2025 09:47:06
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार के उकलाना क्षेत्र मैं बनभौरी गांव में चोरी का मामला उस वक्त गरमा गया जब सैकड़ो गांववासी आज हिसार के लघु सचिवालय के सामने एकत्रित हुए। 5 गांव की पंचायत ने आज हिसार के एसपी से मिलकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बनभोरी के ग्रामीणों ने बताया है कि हिसार के एसपी शशांक कुमार ने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच एसआईटी करेगी और 10 दिन के अंदर तमाम चोरी किया हुआ माल बरामद किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने न केवल गांव के कई घरों में चोरी की बल्कि जमकर आतंक मचाया, जिसका खौफ अभी तक गांव ग्रामवासियों में है। WT-
0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 01, 2025 09:47:01
Ganderbal, :
Sopore, August 01: A day-long awareness programme aimed at addressing growing social evils was held at Masjid-e-Usmaniya in Marajpora, Sopore, under the banner of the local Awqaf Committee. The event witnessed the participation of religious scholars, community leaders, and civil society representatives, who raised serious concerns about the moral and ethical decline in society and called for a collective response. Speaking on the occasion, Mufti Bashir Ahmad emphasized the need to adhere to Islamic teachings to combat contemporary challenges. “The eradication of modern social evils is only possible if individuals and communities sincerely follow the teachings of the Qur’an and Hadith,” he said. “We must reconnect with our religious values to navigate these difficult times.” Latif Ahmad Wani, President of Anjuman Moin-ul-Islam, expressed concern over the diminishing culture of truthfulness. “One of the greatest concerns today is that we no longer speak the truth. We must cultivate the moral courage to be honest and truthful in our daily dealings,” he stated. Aashiq Hussain Zaki, Chairman of Civil Society Sopore, highlighted the growing impact of global criminal activities in the Kashmir Valley. “All forms of crime that exist globally are now present here. One particularly dangerous trend is online gambling, which is rapidly damaging the moral and social fabric of our youth,” he warned. “This menace requires mass awareness, collective efforts, and immediate intervention.” The speakers unanimously called for unity among all sections of society to tackle the rising social issues and preserve moral integrity, especially among the youth.
0
Report
Advertisement
Back to top