Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
सोपोर में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
WMWaqar Manzoor
Aug 01, 2025 09:47:01
Ganderbal,
Sopore, August 01: A day-long awareness programme aimed at addressing growing social evils was held at Masjid-e-Usmaniya in Marajpora, Sopore, under the banner of the local Awqaf Committee. The event witnessed the participation of religious scholars, community leaders, and civil society representatives, who raised serious concerns about the moral and ethical decline in society and called for a collective response. Speaking on the occasion, Mufti Bashir Ahmad emphasized the need to adhere to Islamic teachings to combat contemporary challenges. “The eradication of modern social evils is only possible if individuals and communities sincerely follow the teachings of the Qur’an and Hadith,” he said. “We must reconnect with our religious values to navigate these difficult times.” Latif Ahmad Wani, President of Anjuman Moin-ul-Islam, expressed concern over the diminishing culture of truthfulness. “One of the greatest concerns today is that we no longer speak the truth. We must cultivate the moral courage to be honest and truthful in our daily dealings,” he stated. Aashiq Hussain Zaki, Chairman of Civil Society Sopore, highlighted the growing impact of global criminal activities in the Kashmir Valley. “All forms of crime that exist globally are now present here. One particularly dangerous trend is online gambling, which is rapidly damaging the moral and social fabric of our youth,” he warned. “This menace requires mass awareness, collective efforts, and immediate intervention.” The speakers unanimously called for unity among all sections of society to tackle the rising social issues and preserve moral integrity, especially among the youth.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Kuldeep SinghKuldeep Singh
Aug 02, 2025 02:16:02
Gobindpura, Punjab:
ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਸਰਕਾਰ ਬਨੂੜ ਚ ਪੀਣ ਵਾਲੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰਨ ਲਈ ਤਿੰਨ ਨਵੇਂ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਲਗਾਉਣ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਤੋਂ ਵਿਧਾਇਕਾ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਨੇ ਦਾਅਵਾ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੀਣ ਵਾਲੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰਨ ਲਈ ਤਿੰਨ ਕਰੋੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਰਾਸ਼ੀ ਖਰਚ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਜਿਸ ਦੇ ਤਹਿਤ ਅੰਮ੍ਰਿਤ 2 ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਅਤੇ ਤਿੰਨ ਨਵੇਂ ਟਿਊਬਲ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੱਗਣ ਜਾ ਰਹੇ ਨੇ ਜਿਸ ਦੇ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਚ ਪੀਣ ਵਾਲਾ ਸੁੱਧ ਪਾਣੀ ਪਹੁੰਚੇਗਾ।
2
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 02, 2025 02:16:00
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर धार्मिक दृष्टिकोन से सावन मास को भगवान शिव का मास बताया गया है। इसलिए शिव के सभी प्रिय लोगों के लिए खास हो जाते हैं और जब लोगों को कुछ अलग हटकर दिखाई देता है तो लोग इसे आस्था से जोड़कर देखते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के कोठिया से सामने आया जहां नाग नागिन के जोड़े को एक साथ देखकर लोगों ने इसे देवी चमत्कार बताया एवं उनको देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। नाग नागिन के जोड़े ने भी लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और तकरीबन घंटे भर वहां पर भीड़ लगी रही। मान्यता है कि नाग नागिन के जोड़े को एक साथ देखने से एवं उस पर कपड़े डाल देने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। हालांकि लोगों ने ऐसा प्रयास नहीं किया क्योंकि दोनों ही विषधर काफी बड़े थे। जिससे कि लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि उनके नजदीक जाएं। लेकिन लोगों ने दूर से घंटे भर इस नजारे को देखा और सावन मास में भगवान का चमत्कार बताया। नाग और नागिन खुले आम अटखेलिया करते हुए देखे गए। इस नजारे को ना सिर्फ लोगो ने अपने कैमरे मे कैद किया बल्कि यह इलाके के लोगो के लिए घंटों मनोरंजन का साधन बन गए। बीच खेत मे सांपो के अटखेलियों का समाचार गावं के लोगो के बीच पहुंचा वैसे ही सैकड़ो की संख्या मे लोग इस नजारे को देखने के लिए आस पास जमा हो गए। घंटों तक दो सांप आपस मे लिपट लिपट कर अटखेलिया करते रहे और बाद मे कही गायब हो गए। इस दौरान दोनों सांपो को इसकी भनक नहीं लगी की इस नजारे को देखने के लिए जमा है। कुछ लोग इसे अद्भुत संजोग मान रहे थे तो कुछ लोगो ने मन ही मन इनकी पूजा अर्चना की।
1
Report
NMNitesh Mishra
Aug 02, 2025 02:15:48
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज मोड़ एनएच-19 पर एक लोहे की पाइपों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बोरागढ़ निवासी महेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर गोपालगंज से निरसा की ओर जा रहा था। मोड़ पर पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पाइप सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत निरसा पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस टीम ने घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद अजीज अंसारी, मोहम्मद सोनू अंसारी और मोहम्मद सफ़ीक अंसारी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बाइट :--- मनोज ( मृतक के भाई ) बाइट :--- स्थानीय
4
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 02, 2025 02:15:36
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छिनतई की एक घटना के आरोपी राजीव कुमार को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र से संबंधित है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र में ही एक निजी चिकित्सक के यहां अपना इलाज करने आई महिला से बाइक सवार तीन चोरों ने महिला की सोने की चेन झपट ली थी और मौके से फरार हो गया था। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया एवं पहचान के बाद नगर निगम क्षेत्र के ही रहने वाले राजीव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजीव कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है तथा उसके कथनानुसार उसके दो अन्य साथी मुरारी एवं एक अन्य के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है । राजीव कुमार ने बताया कि उसने पहली बार यह अपराध किया था अन्यथा इससे पहले वह ई-रिक्शा चला कर एवं राजमिस्त्री का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। फिलहाल मेडिकल जांच के बाद पुलिस राजीव कुमार को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। बाइट - राजीव कुमार आरोपी
2
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 02, 2025 02:15:27
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थीं कि आग ने कुछ क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आप तस्वीरों में स्वयं देख सकते हैं कि किस प्रकार एक का धू धू कर जल रही है । घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गई । तब तक आग विकराल रूप कर चुकी थी ।बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।आग किन कारण से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है ।आग से कार जल स्वाहा हो गयी कार स्वामी हिमन्दि का कहना है कि वह अकबर पुर से घर जा रहा था अचानक कार में आग लग गयी । बाइट : हिमांशु कार स्वामी
3
Report
GBGovindram Bareth
Aug 02, 2025 02:15:17
Saiki, Bihar:
एंकर: कुम्हारी से सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के तहत फोर-लेन सड़क निर्माण को लेकर सरसीवा नगर में विरोध तेज हो गया है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बायपास की मांग की है। वी.ओ.: दरअसल, प्रस्तावित फोर-लेन सड़क का मार्ग सरसीवा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से सारंगढ़ होकर गुजरने की योजना है। जबकि इस रास्ते के दोनों ओर लगभग 150 आवासीय मकान और 150 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह सड़क नगर के बीच से गुजरती है, तो उन्हें अपने घरों से बेघर होना पड़ेगा और व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। लोगों ने मांग की है कि सड़क को नगर के बाहर से बायपास के रूप में निकाला जाए ताकि जन-जीवन और व्यवसाय प्रभावित न हों। नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे नगर बंद और धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपाय अपनाने को विवश होंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर विषय पर क्या फैसला लेता है, या फिर सरसीवा में बड़ा जन आंदोलन खड़ा होता है। बाइट/ कमल जालान (नगरवासी, ) बाइट/नीतीश बंजारे नगरवासी
0
Report
Aug 02, 2025 02:05:29
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी - वार्ड पांच से भाजपा पार्षद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा , भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और राजनेता पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,नाम का नहीं किया जिक्र,प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हे ओमी जैनसी
4
Report
JPJai Pal
Aug 02, 2025 02:01:06
Varanasi, Uttar Pradesh:
* लंका थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया। * वह लूट, चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल था। * गिरफ्तारी लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा हाईवे अंडरपास के पास हुई। * मुठभेड़ के दौरान विशाल के बाएं पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। * उसके पास से 315 बोर का तमंचा, 3 कारतूस और 6700 रुपये बरामद हुए हैं। * विशाल का एक साथी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। बाइट :- टी सरवरन (डीसीपी काशी , वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट)
4
Report
NMNilesh Mahajan
Aug 02, 2025 02:00:58
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर बुरहानपुर के शासकीय विभागों के शिक्षक , अधिकारी और कर्मचारीयों ने संयुक्त रूप से अपनी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मोहन सरकार से आठ सूत्रीय मांगों की गुहार लगाई है जिसमें पुरानी पेंशन लागू करने और विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विषय शिक्षकों की नियमानुसार नियुक्ति की मांग की है। बाइट 01 संतोष दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ बाइट 02 नायब तहसीलदार नीतू मंडलोई
2
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 02, 2025 01:46:32
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - डल झील सा नजारा होता है करमचट डैम में पर्यटकों का उमड़ रहा है भीड़ वियो - कैमूर जिले का करमचट डैम किसी डल झील से कम नहीं है। बरसात के दिनों में और यहां पर मनोरम दृश्य उभर कर आता है । यह डैम चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है । वन विभाग की तरफ से 4 वोट से नौका विहार शुरू कराया गया है। एक व्यक्ति से नौका विहारके लिए ₹100 शुल्क लिया जाता है। नौका विहार में लाइफ जैकेट पहनाकर नौका विहार कराया जाता है। सुरक्षा को लेकर तैराक वहां पर मौजूद हैं । नौका विहार के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जी मीडिया से खास बातचीत में अभिषेक कुमार भारती ने बताया हम दिल्ली से कैमूर आए हुए हैं। यहां के पहाड़ के वादीयो में घूमने के लिए। यह काफी प्यारा जगह है। टीवी और मोबाइल से यहां के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। वोटिंग करने में बहुत मजा आ रहा है। एक आदमी का ₹100 टिकट लग रहा है। अगर हम लोग बाहर वोटिंग के लिए जाते हैं तो बहुत पैसा बर्बाद होता है बहुत अच्छा लग रहा है। जो मनाली और कश्मीर जाते हैं वह एक बार बिहार का कैमूर जरूर घूम ले हम लोग दिल्ली से पांच दोस्त आए हैं । विशाल ने बताया बहुत प्यारी जगह है करमचट डैम मल ऐसा नेचर हमने मोबाइल में देखा था। अब अपनी आंखों से देख रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशासम ने बताया करमचट डैम में नौका विहार शुरू होने से यह बिहार का खूबसूरत पर्यटन स्थल में आया है। यहां पर बिहार ही नहीं बिहार के जो सीमावर्ती राज्य है यूपी झारखंड से लोग आते हैं । करमचट डैम में चार नौका का संचालन कर रहे हैं। नैनीताल और डल झील का माहौल देता है यह इलाका। आपके घर के नजदीक है पैसे भी खर्च कम होते हैं। जो भी नाव पर बैठते हैं उनको लाइफ जैकेट पहना कर ही बैठाया जाता है ।हमारे वोट मन भी तैरने का प्रशिक्षण लिए हैं और तैराक भी वहां पर उपलब्ध हैं सुरक्षा को लेकर । बाइट - चंचल प्रकासम - डीएफओ कैमूर बाइट - विशाल कुमार,पर्यटक बाइट - अभिषेक कुमार भारती,पर्यटक ..... वॉक थ्रू.......
7
Report
SDSurendra Dasila
Aug 02, 2025 01:46:16
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर शुक्रवार देर शाम पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए प्रदेश में आरक्षण की सूची जारी की। जिसमें देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षण की सूची जारी होते ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह का बयान सामने आया है। प्रीतम सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब पंचायत चुनाव की शुरुआत हुई तब भी सरकार ने आरक्षण को लेकर पक्षपात करने का काम किया और कोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव हुए। अब जब कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े पैमाने पर जीते हैं तो सरकार ने देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला आरक्षित कर दिया। इस मामले में प्रीतम सिंह का कहना है कि वह इस आरक्षण के खिलाफ अपील में भी जाएंगे और न्यायालय का भी रुख करेंगे। प्रीतम सिंह का कहना है की सरकार का एक तरफा फैसला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक पूर्व अध्यक्षकांग्रेस
7
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 02, 2025 01:45:53
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन जसेला हेडलाइन - शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय वाकपीठ 4 अगस्त से, तैयारियों को लेकर हुई बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी में जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ का आयोजन होगा। वाकपीठ की तैयारियों को लेकर स्कूल में बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वागत, रजिस्ट्रेशन, मंच, भोजन तथा बैठक व्यवस्था पर चर्चा की गई । वाकपीठ में विभिन्न खेलों के विशेषज्ञ नवीन खेल नियमों की जानकारी के साथ मैदानों के नाप तोल के बारे में अपनी वार्ताएं देंगे।
5
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 02, 2025 01:45:34
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन जसेला  हेडलाइन - जसेला में रक्तदान शिविर का आयोजन, 76 युवाओं ने किया रक्तदान एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के जसेला गांव में बी के ह्यूमनकेयर फाउंडेशन और सपना फाउंडेशन की ओर से  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला। शिविर में 76 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का परिचय दिया । इसमें 10 मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। शिविर में  गरियाता निवासी हितेश कलाल ने 30 वी बार  गणेश पाटीदार भेमई एवं भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष हरीश जी पाटीदार ने भी 17 वी बार रक्तदान किया । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। 
9
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 02, 2025 01:45:25
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल  95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन पीठ हेडलाइन - भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पीठ स्थित जिनालय में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। मोक्ष कल्याणक महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान किए । जिसके तहत भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया एवं भगवान पूजा अर्चना कर निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया। 
7
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 02, 2025 01:45:16
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल  95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन बांसिया हेडलाइन - बांसिया कल्याण धाम में मनाया लोक देवता कल्लाजी राठौड़ का 482 वाँ जन्मोत्सव एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के बांसिया गांव में स्थित कल्याण धाम में लोक देवता कल्लाजी राठौड़ का 482 वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया। महंत जसवंत सिंह के सानिध्य में हवन किया गया। इस दौरान श्रीफल हवन कार्यक्रम में आचार्य नवीन पंड्या के नेतृत्व में मंत्रोचार के साथ विविध धार्मिक आयोजन व हवन किया गया। इस मौके पर धाम में कल्लाजी राठौड़,गातरोड चौहान, माता नागनेश्वरी , सती माता की मूर्तियों को विशेष श्रंगारित किया गया। महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन हुआ।
8
Report
Advertisement
Back to top