PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalna431213

जालना दूध डेअरींवर कारवाई: 2 क्विंटल सिंगल युज प्लास्टिक जप्त!

PPINEWZ
Jun 25, 2025 12:52:35
Jalna, Maharashtra
FEED NAME : 2506ZT_JALNA_PLASTIC_SEIZ(8 FILES) जालना : शहरातील दोन दूध डेअरींवर महानगरपालिका पथकाची कारवाई,दोन क्विंटल सिंगल युज प्लास्टिक कॅरीबॅग जप्त अँकर : जालना शहरातील दोन दूध डेअरींवर महानगर पालिका पथकाने कारवाई करत दोन क्विंटल प्लास्टिक कॅरीबॅग जप्त केल्या आहेत.सिंगल युज प्लास्टिकवर बंदी घालण्यात आलेली असतानाही या दूध डेअरीमधून या प्लास्टिकचा सर्रासपणे वापर सुरू होता ही बाब समोर आल्यानंतर महापालिका पथकाने दुःखीनगर भागातील पटेल आणि भारत दूध डेअरींवर धाड टाकली.या धाडीत तब्बल दोन क्विंटल प्लास्टिक कॅरीबॅग जप्त केल्या आहेत. बाईट : सुप्रिया चव्हाण,सहाय्यक,उपायुक्त, जालना महानगरपालिका
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Aug 08, 2025 03:33:59
Amethi, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश: अमेठी कस्बे की चाणक्यपुरी गली में स्थित एक बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल गोदाम पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई. उपजिलाधिकारी आशीष सिंह की मौजूदगी में औषधि विभाग की टीम ने पहले से सीज गोदाम का ताला खोला और गहन जांच की. इस दौरान गोदाम से करीब ₹10 लाख 5 हजार मूल्य की दवाएं जब्त की गईं, जिनमें से पांच दवाएं संदिग्ध पाई गई हैं. इन दवाओं को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है. तीन जिलों के अफसरों की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई शिकायत के आधार पर सहायक आयुक्त (औषधि), अयोध्या मंडल के निर्देश पर एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर राजू सिंह (सुल्तानपुर), शैलेन्द्र प्रताप सिंह (अम्बेडकर नगर) और कमलेश मिश्रा (अमेठी) शामिल थे. दो दिन पहले जब टीम ने गोदाम पर छापा मारा था तो वह बंद मिला था, जिसे बाद में सील कर दिया गया. आज खुला ताला, सामने आई हकीकत ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने बताया कि आज गुरुवार को एसडीएम की मौजूदगी में गोदाम का ताला खोला गया, जिसमें बड़ी मात्रा में बिना दस्तावेज और संदिग्ध दवाएं बरामद हुईं. पांच प्रकार की दवाएं प्रथम दृष्टया मानक संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. बाइट कमलेश मिश्र ड्रग इंस्पेक्टर
2
Report
ASAJEET SINGH
Aug 08, 2025 03:33:49
Jaunpur, Uttar Pradesh:
दुकान में घुसकर महिला की पिटाई, CCTV फुटेज वायरल — पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार में मनबढ़ युवक द्वारा महिला की पिटाई और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिलावर नामक युवक मारपीट करते-करते सफीकुन नामक महिला की दुकान में घुस गया। महिला ने आपत्ति जताई तो उसने दुकान में रखे सामान को बाहर फेंक दिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गिर पड़ी। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी उसने हाथापाई की। इस घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं और अपराधियों व दबंगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
1
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 08, 2025 03:33:41
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0808ZUP_AMR_GAS_LEAKAGE_R एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में गैस लीकेज से मचा हड़कंप, जहरीली धुंध से लोग घरों में कैद अमरोहा के गजरौला कोतवाली क्षेत्र में स्थित बेस्ट क्रॉप कैमिकल कंपनी से अचानक गैस लीकेज होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जहरीली धुंध चारों ओर फैल गई, जिससे हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया। स्थानीय लोगों को सांस लेने में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं और दहशत के चलते अधिकांश लोग घरों में कैद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रशासनिक टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन लोग अभी भी भय के साए में हैं। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
4
Report
PSPradeep Soni
Aug 08, 2025 03:31:05
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर से बड़ी खबर, खाद के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी!, मिलावटी पोटाश की फेक्ट्री पर मारा छापा, भारी मात्रा में नकली पोटाश के कट्टे किए बरामद, नमक में कलर मिलाकर बनाया जा रहा था नकली पोटाश, पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर, मनोहरपुर के मंगलम सिटी का है मामला। एंकर....... जयपुर ग्रामीण में खाद के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी के मामले में कृषि विभाग और पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। कृषि विभाग और पुलिस ने मनोहरपुर के मंगलम सिटी स्थित मिलावटी पोटाश की फैक्ट्री पर छापा मारा है। टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली पोटाश के कट्टे बरामद किये है। बताया जा रहा है कि नमक में कलर मिलाकर नकली पोटाश बनाया जा रहा था। और मार्किट में सप्लाई किया जा रहा था। टीम को मौके पर फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर मिला है। फिलहाल अधिकारी मजदूर से गहन पूछताछ कर रहे है। कार्रवाई की खबर लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई को नकली पोटाश के अवैध धंधे पर करारा प्रहार माना जा रहा है। ओर यह कार्रवाई किसानों के हित मे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बाईट- बाबूलाल, सहायक निदेशक कृषि विभाग
4
Report
DSdevendra sharma2
Aug 08, 2025 03:30:58
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर द्वितीय संसदीय शिखर सम्मेलन में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने किया भारत का प्रतिनिधित्व,,, राजसमंद। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर द्वितीय संसदीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन पार्लियामेंट्री ऑब्जर्वेटरी ऑन क्लाइमेट चेंज एंड जस्ट ट्रांजिशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें 15 से अधिक देशों के सांसदों और विधायकों ने भागीदारी की। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
3
Report
DSdevendra sharma2
Aug 08, 2025 03:30:49
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के चलते राजससमंद के राजकीय एसआरके महाविद्यालय में हुई रंगोली प्रतियोगिता,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला अध्ययन प्रकोष्ठ एवं रोवर-रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित सुंदर रंगोलियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। जिला—राजसमंद, जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
3
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 08, 2025 03:30:42
Jaspur, Uttarakhand:
लोकेशन रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार स्लग रामनगर में नगर पालिका ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया गौ ग्रास वाहन एंकर आपको बता दे कि गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने ग्रामीण इलाकों में गौ ग्रास एकत्रित करने को लेकर दो बहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा नगर क्षेत्र में दो वाहन चलाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस वर्ष पालिका चुनाव में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल किया गया था उन्होंने कहा कि आज इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सेवा को शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि अन्न को बर्बाद ना करें और घर में बची रोटी एवं सब्जी हमारी गौ ग्रास वाहन को दे उन्होंने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र से एकत्रित गौ ग्रास रामनगर में स्थित कामधेनु गौशाला में भेजा जाता है जहां मौजूद गाय इसका सेवन करती है उन्होंने कहा कि नगर के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वाइट हाजी मोहम्मद अकरम नगर पालिका अध्यक्ष
2
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 08, 2025 03:30:31
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra रील बनाने के लिए लोग किस कदर दीवाने है कि उन्हें नहीं अपनी और ना ही किसी की फिक्र नजर आती है ऐसा ही नजारा लखीमपुर खीरी में देखने को मिला जहां हाईवे पर एक युवक बीच सड़क पर जेसीबी लगाकर स्टंट करता नजर आ रहा है स्टंट के बीच लोग इधर-उधर खड़े नजर आ रहे है। जेसीबी चालक युवक को ना अपनी जान की परवाह है ना ही लोगों की। जेसीबी चलाने वाला युवक सिंगाही थाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम अलीम है।
3
Report
DSdevendra sharma2
Aug 08, 2025 03:30:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने राजसमंद जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण, कलेक्टर ने बंदियों की व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि,,,,इस दौरान जेल उपाधीक्षक हेमंत सालवी भी रहे मौजूद,,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने राजसमंद जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली, लेकिन किसी प्रकार की गंभीर शिकायत सामने नहीं आई।निरीक्षण के दौरान जेल में व्याप्त स्वच्छता, अनुशासन, प्रातःकालीन योग कार्यक्रम और गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर हसीजा ने संतोष व्यक्त किया। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
4
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 08, 2025 03:30:16
Jaspur, Uttarakhand:
लोकेशन रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार स्लग रामनगर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत बेटा गंभीर रूप से घायल एंकर आपको बता दे कि बुधवार की देर रात बैलपडाब इलाके में गैबुआ के समीप एक बाइक की हुई कैंटर वाहन से जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक में सवार उसका 8 वर्ष से बेटा गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दे की ग्राम रतनपुर बैलपडाब निवासी राम बहादुर अपने 8 वर्षीय बेटे गुड्डू की तबीयत खराब होने पर बाइक से उसे रामनगर दवाई जलाने के लिए ला रहा था इसी बीच गैबुआ के समीप उसकी बाइक की भिड़ंत एक कैंटर वाहन से हो गई घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया जबकि उसका बेटे का अस्पताल में उपचार चल रहा है घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए परिजनों में भी कोहराम बचा हुआ है कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। वाइट नम्बर एक मृतक की पत्नी वाइट नम्बर दो अरुण कुमार सैनी कोतवाल
3
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 08, 2025 03:30:08
Noida, Uttar Pradesh:
रक्षाबंधन पर यूपी की महिलाएं आज सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक सहयात्री संग परिवहन निगम और नगरीय बस सेवा में फ्री सफर करना शुरू कर दी हैं रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। वाक थ्रू महिला यात्रियों के साथ बातचीत बस के अंदर से
4
Report
Aug 08, 2025 03:25:04
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: सिर में गोली मारकर युवक की हत्या, हत्या के बाद खेत में फेंका गया शव। दुष्यंत चौधरी के रूप में हुई मृतक की पहचान, पूर्व में दुष्यंत के पिता की भी की गई थी हत्या। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी, पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया शव। शेखुपुर गांव का निवासी था दुष्यंत, गांव से क़रीब 5 किलोमीटर दूर खेत में मिला दुष्यंत का लहूलुहान शव। बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चादोक के पास हुई वारदात।
5
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 08, 2025 03:18:16
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - बाढ़ राहत चौकी पर नहीं मिल रहा है लोगों को सुविधाएं - ना समय से मिल रहा है भोजन न पशुओं को मिल पा रहा है चारा - बाढ़ चौकी पर बाढ़ प्रभावित लोगों की नहीं हो रही है सुनवाई - प्रभावित लोगों ने लेखपाल रामजन्म यादव पर लगाया आरोप - बाढ़ चौकी पर अपने मवेसियो के साथ है बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोग - बुधवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया था मारूफपुर बाढ़ चौकी का दौरा - सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ चौकी मरूपपुर का मामला. Byte : बाढ़ चौकी पर मौजूद बाढ़ प्रभावितों के साथ टिकटैक.
7
Report
ASARUN SINGH
Aug 08, 2025 03:18:05
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली पुलिस के रूप में पर पुलिस पर चलाई गोली जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे तीन दिन पहले एक वृद्ध से 3 लाख की लूट के थे आरोपी पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी सुबह कमालगंज थाना क्षेत्र के बाहर नाला पर पुलिस ने की मुठभेड़ लूट के आरोपी तीनों बाइक से जा रहे थे पुलिस के रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग जवाबी फायरिंग में तीनों के लगी गोली ऑपरेशन लंगड़ा सुबह करीब 5:00 बजे थाना कमालगंज क्षेत्र अंतर्गत दौराने पुलिस मुठभेड़ तीन नफर अभियुक्त 1. निगम गिहार उर्फ चिमटा पुत्र सर्वेश गिहार उर्फ मलिया निवासी लकूला थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद। 2. गौरव सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी लालगेट सोसायटी थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद। 3. सचिन पुत्र सुधीर निवासी गंगानगर थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद। जिनमें से गौरव सक्सेना एवं निगम गिहार के पैर में गोली लगी है । जिनके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या- 253/2025 धारा-318(4)/309(4)बीएनएस थाना कमालगंज से संबंधित मोबाइल फोन व अंगूठी बरामद हुई तथा लूटी हुई चैन को फर्रुखाबाद में एक सुनार के यहां बेचना बताया गया है, जिसको बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है,उपरोक्त तीनों अभियुक्तों में से लूट की योजना का मास्टरमाइंड गौरव सक्सेना उपरोक्त है जो फतेहगढ़ ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से वादी के बारे में यह जानता था कि वादी स्टेडियम में वॉलीबॉल का कोच है तथा अभियुक गौरव उपरोक्त स्टेडियम में पहले से ही वॉलीबॉल भी खेल चुका है स्टेडियम मैं स्थित कोच की लिस्ट से गौरव उपरोक्त ने वादी का मोबाइल नंबर लिया था अभियुक्त गौरव उपरोक्त पहले भी दो बार वादी को वॉलीबॉल मैच करने के संबंध में बुलाकर उक्त प्रकार की घटना करने का प्रयास कर चुका है परंतु अकेला होने के कारण घटना नहीं कर पाया इस बार गौरव उपरोक्त ने निगम गिहार उर्फ चिमटा जिससे गौरव उपरोक्त की मुलाकात जेल में हुई थी उपरोक्त दोनों लोग जेल में एक दूसरे के अच्छे मित्र बन गए थे जेल से बाहर आने के बाद निगम गिहार रुपए की तंगी में गौरव से चोरी या लूट से संबंधित कोई भी काम कराने के लिए बोल रहा था जिस कारण गौरव ने निगम को यह घटना करने के संबंध में बताकर घटना करने की योजना बनाई परंतु उपरोक्त दोनों लोगों पर बाइक न होने के कारण गौरव एवं निगम गिहार ने तीसरी लड़के सचिन को अपनी मोटरसाइकिल लेकर आने के लिए बोला तथा बदले में उसे ₹10000 देने की बात कही, घटना के दिन गौरव एवं निगम गिहार वादी को मैच मैं रेफरी बनाकर मैच खिलाने के बदले में ₹500 देने का लालच देकर भोजपुर चौकी के आगे सुनसान जगह पर ले आए जहां निगम गिहार वॉलीबॉल ग्राउंड दिखाने के बहाने सड़क से खेतों की ओर अंदर ले गया एवं गौरव बाहर सड़क पर खड़ा रहा, वादी को अंदर खेतों में ले जाकर गौरव गिहार ने वादी को तमंचे से गोली मार कर जान से मारने की धमकी देकर वादी की चेन मोबाइल व अंगूठी लूट कर बाहर रोड पर आकर सड़क पर खड़े गौरव और सचिन के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चले गए। महोदय यह भी अवगत कराना है कि घटना से संबंधित अभियुक्त निगम गिहार पर एनडीपीएस चोरी एवं लूट से संबंधित करीब 14 मुकदमे है तथा गौरव उपरोक्त पर जान से मारने का प्रयास करना (307 IPC ) एवं चोरी से संबंधित आदि करीब 09 मुकदमे है। बाइट-- डॉ संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
7
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 08, 2025 03:17:57
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाता खोलकर साइबर धोखाधड़ी,के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार दिल्ली साइबर ब्रांच से आया फोन तो खुला राज सादुलपुर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक खाता खोलकर साइबर धोखाधड़ी के एक बड़ा मामला सामने आया है। थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामले में आरोपी हरीश जागिड़ निवासी वार्ड नम्बर नो सादुलपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक्सिस बैंक का कार्मिक है तथा चालू खाता खोलने के नाम पर पीड़ित के दस्तावेजों का दुरुपयोग किया है आरोपी ने साइबर ठगी करने वाले आरोपियों से मिलकर पीड़ित के दस्तावेजों के आधार पर खाता खोलकर ट्रांजैक्शन भी किया है जबकि हस्ताक्षर भी फर्जी किए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में जांच अधिकारी एसआई धर्मेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ कर न्यायलय में पेश कर जेल भिजवा दिया है । उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। गोरतलब है कि भामासी गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र सुखवीर ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर बताया कि एक्सिस बैंक में कार्यरत हरीश जागिड़ निवासी वार्ड संख्या 09, रोडवेज बस स्टैंड के पास, कस्बा राजगढ़ ने उनके नाम पर फर्जी तरीके से खाता खोलकर उसका गलत उपयोग किया है। राजेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष उसे जीएसटी नंबर के लिए एक चालू खाता खुलवाना था, जिस बारे में उसने अपने मित्र इरफान से चर्चा की। इरफान ने उसे हरीश जागिड़ का नाम सुझाया और कहा कि वह एक्सिस बैंक में नौकरी करता है और यह काम कर देगा। इसके बाद राजेश अपने साथी राकेश जागिड़ निवासी हरपालू के साथ हरीश से मिला और उसे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज सौंप दिए।हरीश ने दोनों के मोबाइल नंबरों पर आए ओटीपी भी ले लिए — राजेश का मोबाइल नंबर 9024222342 और राकेश का नंबर 9785315721 है। इसके बाद जब कुछ समय बाद उन्होंने जीएसटी खाता और चालू खाता शुरू होने के बारे में जानकारी ली तो हरीश ने कहा कि जीएसटी फाइल खारिज हो चुकी है, जिसके बाद दोनों ने मान लिया कि मामला रद्द हो गया है। पीड़ित राजेश कुमार के पास दिल्ली साइबर ब्रांच से एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके नाम से एक्सिस बैंक में फर्जी खाता खुला है और इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया जा रहा है। तथा आरोपी हरीश जागिड़ ने एक्सिस बैंक के मैनेजर की मिलीभगत से राजेश व राकेश के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए उनके नाम से चालू खाते खुलवाए। इन खातों में अपने खुद के मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर एटीएम कार्ड और पासबुक भी ले लिए गए। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाया गया ओर पीड़ितों के हस्ताक्षर भी नकली रूप से किए गए बाइट : धर्मेन्द्र सिंह Si सादुलपुर
7
Report
Advertisement
Back to top