Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन पुलिस ने चोर को पकड़ा, बरामद हुए दो लाख के जेवरात!

JSJitendra Soni
Jul 25, 2025 13:00:55
Jalaun, Uttar Pradesh
R1 में पुलिस बाइट लगाई है ब्रेकिंग जालौन जालौन पुलिस ने चोरी के माल और कैश समेत शातिर चोर को किया गिरफ्तार, पकड़े गए चोर के कब्जे से करीब दो लाख कीमत के जेवरात और 15 हजार कैश बरामद, पकड़े गए चोर ने बीते दिनों हरचंद्रपुर गांव में घर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए भेजा जेल, कदौरा थाना पुलिस ने ग्राम परौसा नहर पुलिया से की गिरफ्तारी। बाइट:- अवधेश सिंह--सीओ कालपी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Jul 26, 2025 07:04:13
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना डाक विभाग अब पार्शल की डिलीवरी की जानकारी SMS के माध्यम से देगा बिहार सर्किल के डाकघरो मे पार्शल के रियल टाइम ट्रैकिंग और UPI पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है यह नई सुविधा IT 2.0 सॉफ्टवेयर के जरिये उपलब्ध कराई गई है इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाकघर की सेवाएं तेज और पारदर्शी होगी अब लोग खुद ही रियल टाइम ट्रैकिंग कर पाएंगे अब राज्य के किसी भी डाकघर के काउंटर पर UPI से पेमेंट की सुविधा मिलेगी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के मोतिहारी, कटिहार, और पटना सहीब के लगभग 900 डाकघरों मे यह सुविधा शुरू कर दी गई है बैंकिंग एवं तमाम सेवाएं अब एक प्लेटफार्म पर मिलेगी डाकिये द्वारा कैश ऑन डिलीवरी से भी भुकतान लिया जायेगा
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 26, 2025 07:03:57
Bihar:
मंटून कुमार रॉय,समस्तीपुर समस्तीपुर नगर निगम में ठप विकास कार्यों के खिलाफ 42 वार्ड पार्षदों का धरना प्रदर्शन, महापौर ने भी धरने का किया समर्थन । ढ़ाई साल से विकास की बाटजोह रहा समस्तीपुर नगर निगम एंकर :समस्तीपुर नगर निगम के 42 वार्ड पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय की तालाबंदी कर छह सूत्री मांगों को लेकर धरना बैठे ।जिसमें महापौर और उप महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं।जिसमें वार्ड पार्षद का बताना है कि जब से चुनाव जीते है उसके बाद से कोई काम नहीं हो पाया जिससे जनता गुस्से में है ।यही वजह है कि आज हम लोग एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं । कमलेश कुमार वार्ड पार्षद 24 का सदस्य हैं उनका बताना है कि किसी भी वार्ड में पानी सही से पीने योग्य नहीं है कहीं पाइप फटी हुई है तो कहीं मोटर जला हुआ है । नगर निगम के गठन के बाद जिन 16 पंचायत को नगर निगम में जोड़ा गया वहां भी मूलभूत सुविधा नहीं है लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है ,सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है यही वजह से हमलोग आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही धरना स्थल पर पहुंचे महापौर अनीता राम को देखते हुए वार्ड पार्षद आक्रोशित हो गए ,उसके बाद महापौर ने उनके समर्थन में ही धरना पर बैठ गई ।बताते चले की वार्ड पार्षदों की समस्या कोई नई-नहीं है जब से नगर निगम बना है तभी से इन लोगों की समस्या बना हुआ है वार्ड पार्षदों का आरोप रहता है कि नगर निगम बने हुए 2 साल से ऊपर हो गया लेकिन कोई भी काम समस्तीपुर नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है । मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर अनीता राम का बताना है कि यह धरना प्रदर्शन देखकर मुझे खुशी हो रही है कि आज हम महापौर हैं और मेरे सारे पार्षद की समस्या यह है कि इससे पूर्व के नगर आयुक्त ने जो विभागीय काम था उसे स्थगित कर दिया गया था । आज उसी का क्रॉस है कि हमारे पार्षदों ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी जो समस्याएं हैं नगर आयुक्त को बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा । वाइट : कमलेश कुमार,वार्ड पार्षद 24 वाइट : अनिता राम, महापौर,समस्तीपुर नगर निगम
0
Report
AKAshwani Kumar
Jul 26, 2025 07:03:51
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर पहुँचे महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार कृषि विश्विद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में पहुँचे, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, कृषि मंत्री श्रवण कुमार साथ मे मौजूद, बीएयू के वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गई नई तकनीकों को राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने देखा, सिंदूर पार्क का राज्यपाल ने किया उद्घटान, सबसे पहले zee media ने सिंदूर पार्क की दिखाई थी खबर, बीएयू के तरफ से प्राकृतिक सिंदूर की पहली खेती, राज्यपाल ने सिंदूर का पौधा रोपा
0
Report
ATANKUR TYAGI
Jul 26, 2025 07:03:12
Mumbai, Maharashtra:
Byte :- Krishna Hegde, Spokesperson, Eknath Shinde Group Shivsena On reports that Marathi film ‘Yere Yera Paisa’ removed from theatres to accommodate Saiyaara
0
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 26, 2025 07:02:15
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी जिले में बड़ा हादसा टला सीधी जिले के ग्राम मोहनी गोपाली के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रैक्टर नदी में पलट गया, लेकिन चालक ने अपनी जान बचाकर भागने में सफलता पाई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, जिससे बड़ा हादसा टल गया, काफी समय के बाद स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को भी बाहर निकल गया
0
Report
VSVIPIN SHARMA
Jul 26, 2025 07:02:07
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2607ZDN_KTH_SURJEWALA_R *कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला का भाजपा सरकार पर तीखा हमला, CET परीक्षा में युवाओं के साथ धोखे का आरोप* *कहा : भाजपा की गलत नीति व नियत से CET परीक्षा से 21,854 युवा रहे वंचित* *बोले : मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांगा जवाब, क्यों युवाओं के साथ छल किया जा रहा है और क्यों फॉर्म और परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली हो रही है* कैथल, 26 जुलाई 2025 कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधते हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में युवाओं के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि CET की प्रक्रिया में जानबूझकर ऐसी खामियां रखी गई हैं, जिनके कारण हजारों युवा परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। *आदित्य सुरजेवाला ने CET प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए, NEET और CLAT प्रकिया लागू करने की मांग* आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं जैसे NEET, CLAT, SAT, और GRE में Acknowledgment प्रक्रिया को सरल रखा जाता है। NEET में फीस जमा करने से पहले Acknowledgment पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं, CLAT में यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, और SAT व GRE में परीक्षा के दिन ही हस्ताक्षर करवाए जाते हैं। इससे अभ्यर्थियों को तुरंत रोल नंबर मिल जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि CET में फीस जमा करने के बाद एक अतिरिक्त Acknowledgment दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं, जिसका लिंक केवल ईमेल पर भेजा जाता है। कई युवा, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के SC, BC, EWS वर्ग और महिलाएं, जिनके पास व्यक्तिगत ईमेल आईडी नहीं होती, परिवार या अन्य लोगों की ईमेल आईडी का उपयोग करते हैं। नतीजतन, वे समय पर लिंक प्राप्त नहीं कर पाते और परीक्षा से वंचित रह जाते हैं। *आदित्य सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल पूछे और मांग की* कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल किया कि आखिर क्यों CET की प्रक्रिया को NEET, CLAT, SAT, और GRE की तर्ज पर सरल नहीं किया जा रहा? उन्होंने पूछा, “क्यों युवाओं के साथ छल किया जा रहा है? क्यों फॉर्म और परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली हो रही है?” उन्होंने मांग की कि CET में भी NEET, CLAT, SAT और GRE की तर्ज पर सरल प्रक्रिया लागू की जाए। सुरजेवाला ने दावा किया कि अगर यह प्रक्रिया लागू होती तो 21,854 युवा CET परीक्षा से वंचित नहीं होते। *HSSC और सरकार पर दबाव* सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब और हिसाब मांगा है। कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला के आरोपों ने CET परीक्षा की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। यह मुद्दा हरियाणा में युवाओं के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब देखना होगा कि सरकार और HSSC इस पर क्या जवाब देते हैं और क्या प्रक्रिया में बदलाव किया जाता है। Byte Aditya surjewala
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Jul 26, 2025 07:01:47
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Anchor - कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज अल्मोड़ा में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद परिवार की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा किया गया, जिसमें सेना, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कारगिल युद्ध के दौरान अल्मोड़ा जिले के 7 जवान शहीद हुए थे, जिनके बलिदान को याद करते हुए यह आयोजन किया गया। बाइट - आलोक पांडेय डीएम अल्मोड़ा बाइट - रि. कर्नल विजय मनराल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी
0
Report
RSRahul shukla
Jul 26, 2025 07:01:38
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - पुलिस के लिए सिरदर्द बने बाइक चोरों को गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान चला बाइक चोर गिरोह का पता, 5 शातिर चोर मिलकर करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, वहीं अन्य 3 लोगों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल,
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jul 26, 2025 07:01:32
Kere, Chhattisgarh:
बिग ब्रेकिंग जशपुर - जंगली हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, जंगल के भीतर गए ग्रामीण का अचानक मादा हाथी से सामने होने पर हुआ हादसा, जंगली हाथी ने ग्रामीण को पटक पटककर उतारा मौत के घाट, सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँचा, मादा हाथी अपने शावक के साथ अभी भी जंगल में मौजूद, कल शाम मादा हाथी ने लुड़ेग में मचाया था उत्पात, वन विभाग के रेंजर की स्कॉर्पियो वाहन पर हमला कर हाथी ने किया था क्षतिग्रस्त, पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर चोरपानी की घटना।
0
Report
KKKARAN KHURANA
Jul 26, 2025 07:01:24
Haridwar, Uttarakhand:
कांवड़ यात्रा के समापन के बाद जब हरिद्वार की धरती पर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब थमा, तब पीछे रह गया हजारों मैट्रिक टन कूड़ा जो अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बना है। इसी चुनौती को अवसर में बदलते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह खुद झाड़ू उठाकर मैदान में उतर आए। सुबह की पहली किरण के साथ घाटों, सड़कों और कांवड़ पटरी मार्ग पर शुरू हुआ ‘स्वच्छ हरिद्वार अभियान’ अब एक जन आंदोलन बन चुका है। प्रशासनिक अफसरों के साथ हजारों सरकारी कर्मचारी, समाजसेवी संगठन, घाट गोद लेने वाली संस्थाएं और युवा वर्ग इस महायज्ञ में शामिल हो चुके हैं। हर झाड़ू की हरकत अब सिर्फ सफाई नहीं, गंगा सेवा का संकल्प है और ये स्वच्छता मुहिम उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना और प्रशासनिक संकल्प का ऐतिहासिक उदाहरण बन चुकी है। बाइट - मयूर दीक्षित जिलाधिकारी हरिद्वार बाइट - प्रमेन्द्र सिंह डोभाल एसएसपी हरिद्वार
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 26, 2025 07:01:14
Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार अस्पताल को मिलने वाला पैसे को ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम आरोपी नीरज मांडिया ने अस्पताल में हुई धोखाधड़ी के ढाई करोड रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे आरोपी हर महीने ₹10000 अकाउंट का रेंट लेता था आरोपी के खाते से पिछले 2 साल में करीब 81 करोड़ के आसपास का लेनदेन हुआ है पूर्व में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं बाईट : साव्या गोयल ( एडीसीपी , साइबर सेल )
0
Report
AKAtul Kumar
Jul 26, 2025 07:01:05
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने युवती को मारी गोली रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 26/07/2025 एंकर - मैनपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने युवती को गोली मारकर घायल कर दिया है, युवती जब मंदिर पर पूजा करने पहुंची थी तभी आरोपी प्रेमी द्वारा युवती को गोली मार दी गई, आरोपी लड़की पर लगातार गोली चताता रहा, 4 से 5 गोलिया चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से गंभीर हालत के चलते सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वीओ - पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना का है जहां की रहने वाली 20 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पुत्री स्वर्गीय सुनील राठौर मंदिर में पूजा करने के लिए आई थी तभी मोहल्ले के ही राहुल दिवाकर ने उसको मंदिर में घुसकर चार से पांच गोली मारकर घायल कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं एसपी सिटी ने बताया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया गया है जहां युवक और युक्ति की काफी लंबे समय से बातचीत होती थी। लेकिन अब दोनों लोगों की बातचीत नहीं हो रही थी जिसके चलते आरोपी युवक राहुल दिवाकर ने दिव्यांशी राठौर को मंदिर में गोली मारकर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया वहीं एसपी सिटी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। बाइट - यश राठौर (युवती का भाई) बाइट - अरुण कुमार एसपी सिटी
0
Report
RSRahul shukla
Jul 26, 2025 07:00:57
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला आया सामने। मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को बहला फुसला कर पहले मुंबई भाग ले गया अब धर्मांतरण कराने की फिराक में। सोनू उर्फ इरफान अली मोहम्मद शेख लड़की से मोबाइल पर करता था बात। मुस्लिम युवक जनपद सिद्धार्थनगर का है रहने वाला वर्तमान में नवी मुंबई में रहता है। लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए शुरू की कार्यवाही। वही जिम्मेदार अधिकारियों ने पूरे मामले पर साध रखी है चुप्पी संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारीपुर मजरे हिम्मतगढ़ गांव की है घटना।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 07:00:52
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पॉक्सो, एससी/एसटी और आईपीसी की धाराओं में आरोपी को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 15 साल की नाबालिग लड़की ने एक युवक पर पीछा करने, अश्लील टिप्पणियां और आई लव यू कहकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया था, इसके खिलाफ राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील की थी। जस्टिस संजय एस अग्रवाल की सिंगल बेंच ने इसे खारिज कर दिया है।पीड़िता मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि स्कूल से लौटते वक्त आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और पहले भी कई बार उसे परेशान करता था। उस पर टिप्पणियां करने के साथ उसे आई लव यू यू बोला। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-डी, 509, पॉक्सो एक्ट की धारा 8 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (2) (va) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। धमतरी के स्पेशल कोर्ट ने 27 मई 2022 को आरोपी को सभी धाराओं से बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने अपील की थी।आरोपी की ओर से अधिवक्ता शोभित कोष्टा ने कहा कि लड़की के नाबालिग होने का कोई ठोस सबूत कोर्ट में पेश नहीं किया गया। उसके जन्म प्रमाण पत्र की न तो मूल प्रति दी गई और न ही कोई गवाह पेश किया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ आई लव यू कहना, बिना दुर्व्यवहार या संपर्क के पॉक्सो एक्ट या आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत अपराध नहीं बनता।हाई कोर्ट ने सबूतों और दस्तावेजों को देखने के बाद कहा कि पीड़िता के नाबालिग होने का स्पष्ट और प्रमाणिक साक्ष्य रिकॉर्ड में नहीं है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने केवल एक बार आई लव यू कहा और उसके बाद किसी प्रकार की अश्लील हरकत या बार-बार पीछा करने का कोई सबूत नहीं है। पीड़िता की सहेलियां या माता-पिता भी ऐसे किसी आरोप की पुष्टि नहीं करते। इस आधार पर ऐसा कुछ नहीं है, जिससे साबित हो सके कि आरोपी ने पीड़िता के साथ यौन उद्देश्य या जातिगत विद्वेष से अपराध किया हो।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 26, 2025 07:00:44
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--खड़ी कार मे शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग।आग लगने से कार देखते ही देखते जलकर हुई राख।घटना से आसपास के इलाके मे मची अफरा-तफरी।सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची फायर बिर्गेड ने आग बुझाई।आग लगने से कार मालिक का हुआ लाखो का नुकसान।थाना धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान का पूरा मामला।
0
Report
Advertisement
Back to top