Back
जयपुर के नरेगा आखर अभियान से मजदूरों की नई पहचान
DGDeepak Goyal
Sept 21, 2025 13:51:13
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-2C
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::
एंकर-नरेगा कार्यस्थल पर दिनभर पसीना बहाने वाले श्रमिक अब पंक्तिबद्ध बैठकर क, ख, ग लिखते नज़र आते हैं। कल तक जिन हाथों में केवल मजदूरी की कुदाल थी, आज वही हाथ मस्टररोल पर हस्ताक्षर करने का आत्मविश्वास दिखा रहे हैं। जयपुर जिला प्रशासन के नरेगा आखर अभियान ने इन ग्रामीण श्रमिकों को निरक्षरता के अंधेरे से बाहर लाकर नई पहचान दी है।
:::::::::::::::::::::
वीओ-1-जयपुर जिले के नरेगा कार्यस्थल अब सिर्फ मजदूरी का ठिकाना नहीं रहे। यहां ईंट-पत्थर ढोने वाले श्रमिक अब किताब-कॉपी थामे बैठे हैं, कोई अक्षर जोड़ रहा है तो कोई गिनती। नरेगा आखर अभियान ने इन मेहनतकश हाथों को कलम थमाकर जिंदगी की दिशा बदल दी है। गांवों में दिनभर पसीना बहाने वाले ये श्रमिक अब पंक्तिबद्ध बैठकर “क, ख, ग” से शुरुआत कर रहे हैं। दो महीने पहले तक जिन अंगूठों से केवल मजदूरी की हाजिरी लगती थी, वही अंगूठे अब मस्टररोल पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। जयपुर जिला प्रशासन की इस पहल ने अंगूठा छाप कहे जाने वाले हजारों नरेगा श्रमिकों को अपनी पहचान नए अंदाज में लिखने का हौसला दिया है। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर संचालित नरेगा अखार अभियान के तहत जयपुर में कार्यरत कुल 2 लाख 14 हजार 907 मनरेगा श्रमिकों में सर्वे के बाद 46 हजार 791 से श्रमिक निरक्षर पाए गए। नरेगा आखर अभियान के तहत अब तक जयपुर जिले में प्रशिक्षण प्राप्त 3 हजार 866 मेटों और कार्मिकों ने 45 हजार 840 मनरेगा श्रमिकों को उल्लास पोर्टल पर पंजीकृत करने के बाद महज़ दो महीने में 41 हज़ार से ज़्यादा श्रमिक अब अंगूठा नहीं, अपने हस्ताक्षर से पहचान साबित कर रहे हैं। 35 हजार 713 श्रमिकों को सामान्य अक्षर ज्ञान, 27 हजार 611 श्रमिकों को बुनियादी संख्यात्मक ज्ञान हासिल करवाने में सफलता हासिल की है। आज आयोजित साक्षरता परीक्षा में 30 हज़ार श्रमिकों का उत्साह इस बदलाव की गवाही देता है। इस अभियान की खासियत है कि इसमें महिला मेट्स और स्थानीय कार्मिक ही आखर की अलख के वाहक बने। यानी शिक्षण-प्रशिक्षण भी श्रमिकों की ही टोली ने श्रमिकों को दिया।
:::::::::::::::::::::
बाइट-नरेगाकर्मी
बाइट-नरेगाकर्मी
:::::::::::::::::::::
वीओ-2-नरेगा आखर अभियान महज पढ़ना-लिखना सिखाने तक सीमित नहीं। यहां श्रमिक बैंकिंग समझ रहे हैं, मोबाइल चलाना सीख रहे हैं, ओटीपी और पासवर्ड जैसी बारीकियां जान रहे हैं। यानि कल तक बैंक में खाता खोलने या एटीएम चलाने में डरने वाले ये लोग अब आत्मविश्वास से कह रहे हैं हम भी कर सकते हैं। इस अभियान में महिला मेट्स ध्वजवाहक बनकर उभरी हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण लेकर अन्य श्रमिकों को साक्षरता की रोशनी से जोड़ा है। गांव-गांव में ज्ञान की यह अलख फैल रही है। अभियान के अगले चरण में डिजिटल और वित्तीय साक्षरता पर फोकस होगा। बैंकिंग, यूपीआई, ऑनलाइन सरकारी सेवाएं और मोबाइल एप्लिकेशन का सुरक्षित उपयोग इन श्रमिकों को सिखाया जाएगा। पास होने पर उन्हें प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जिला परिषद की सीईओ श्रीमती प्रतिभा वर्मा कहती हैं....पहले श्रमिकों के चेहरे पर मजदूरी की थकान दिखती थी, अब उनमें शिक्षा से मिली उम्मीद की मुस्कान है। नरेगा का कार्यस्थल अब मजदूरी का ही नहीं, बल्कि सीखने और सशक्त होने का भी केंद्र बन गया है। यह अभियान दिखा रहा है कि जब निरक्षर श्रमिक पढ़ना-लिखना सीखते हैं तो वे केवल हस्ताक्षर नहीं करते, बल्कि अपने भविष्य पर भी मुहर लगाते हैं। इस पहल का असली असर गाँवों की सामाजिक तस्वीर में दिख रहा है। महिलाएँ अब बैंक खाता चलाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने लगी हैं। पुरुष श्रमिकों का आत्मविश्वास बढ़ा है, वे मोबाइल पर लेन-देन करना सीख रहे हैं।
:::::::::::::::::::::
बहरहाल, यह अभियान केवल अक्षरज्ञान नहीं सिखा रहा, बल्कि गांव की तस्वीर बदलने का सपना भी बो रहा है। मजदूरी से थककर घर लौटने वाले श्रमिक अब अपने बच्चों को होमवर्क में मदद कर पा रहे हैं। महिलाओं की आंखों में आत्मविश्वास की चमक है और पुरुषों के चेहरों पर उम्मीद की मुस्कान। गांव की पंचायत बैठकों में अब वही श्रमिक बोलने और अपनी बात रखने लगे हैं, जो पहले चुपचाप बैठे रहते थे। गुरुपूर्णिमा से शुरू हुआ यह अभियान केवल साक्षरता कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर कदम है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAVINASH PATEL
FollowSept 21, 2025 15:48:001
Report
MVManish Vani
FollowSept 21, 2025 15:47:49Jobat, Madhya Pradesh:पुलिस विभाग को ज्ञापन देते हुए विजुअल भेजा है
3
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 21, 2025 15:47:40Noida, Uttar Pradesh:शारदीय नवरात्रि से लागू होने जा रहे NextGenGST Reforms से युवा, महिला और किसान सहित सभी वर्गों के जीवन में बेहतरी आएगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 21, 2025 15:47:280
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowSept 21, 2025 15:46:51Barabanki, Uttar Pradesh:2C के लिए बाराबंकी हैदरगढ़ आसनेश्वर मंदिर स्टोरी।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 21, 2025 15:46:320
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 21, 2025 15:45:520
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 21, 2025 15:45:450
Report

0
Report
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 21, 2025 15:32:580
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 21, 2025 15:32:460
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 21, 2025 15:32:330
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 21, 2025 15:31:520
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 21, 2025 15:31:420
Report