Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

क्या उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा है एक बड़ा राज?

SDSurendra Dasila
Jul 22, 2025 08:05:38
Dehradun, Uttarakhand
फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफा को लेकर हर जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा है कि में उपराष्ट्रपति धनखड़ को बहुत करीब से जानता हूं। वह जुझारू और मेहनती व्यक्ति हैं। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही अचानक से उनका इस्तीफा देना समझ में नहीं आता है। स्वास्थ्य कारणों को हवाला दिया गया है। लेकिन जिस तरह का उनका व्यक्तित्व रहा है वह छोटी-मोटी चीजों से घबराने वाले व्यक्ति नहीं है। कोई बड़ा भारी दबाव उन पर रहा होगा जिस कारण उन्होंने अचानक इस्तीफा दिया है। हरीश रावत ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम के भी चर्चा बहुत जोरों पर चल रही है। इशारों इशारों में हरीश रावत ने यह भी बताया कि शायद नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति के इस्तीफा का कारण ना रहे हो। बाइट हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Jul 22, 2025 14:33:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । गाजियाबाद के लोनी तहसील पर महिला मोर्चा ने समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने "एस.टी. हसन को फांसी दो" और "समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद" के नारे लगाए व उनका पुतला फूंका। आरती मिश्रा ने कहा कि एस.टी. हसन की हिंदू बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अब तक कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि कैराना सांसद इकरा हसन के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांग की कि एस.टी. हसन पर रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई हो और समाजवादी पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हसन का विवादित बयानों का लंबा इतिहास है, जो समाजिक सौहार्द के लिए खतरा बनता जा रहा है। shots
2
Report
SMSandeep Mishra
Jul 22, 2025 14:33:26
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - शहडोल के बाद अब डिंडोरी में भी पंचायत में हुए बिलों का भुगतान चर्चा का विषय बन गया है...यहां भाजपा के जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन के लिए वाहन का बिल लगाकर पंचायत के जिम्मेदार सरकारी राशि का बंदरबाट कर रहे हैं तो वही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर बीड़ी माचिस और 120 रूपये के एक लड्डू खरीदने का मामला प्रकाश में आया है। देखिये यह रिपोर्ट.... Vo 01- पहला मामला डिंडोरी जिले के बजाग जनपद क्षेत्र अंतर्गत मझियाखार ग्राम पंचायत का है जहां पर साहू ट्रांसपोर्ट का बिल लगाकर 2500 रूपये की राशि का भुगतान कर दिया गया, बिल में दर्शाया गया है की वाहन क्रमांक MP 52 TA 0750 जो मझियाखार गांव से डिंडोरी तक भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू नेताम के आगमन पर बिल का भुगतान किया गया.....मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष का कहना है की में कभी इस गांव में गया ही नहीं हूँ न मुझे बिल के बारे में कोई जानकारी है। जिलाध्यक्ष ने कहा की इसमें जिनके द्वारा लापरवाही बर्ती गई है उनके खिलाफ कार्यवाई की जाये। Byte 01- चमरू सिँह नेताम जिलाध्यक्ष भाजपा VO 02- दूसरा मामला समनापुर जनपद क्षेत्र के अंडई ग्राम पंचायत का है जहां का पर 11 प्रकार के सामान खरीदने के लिए 14320 रूपये खर्च किये गए जिसमे 01 लड्डू की कीमत 120 रूपये की दर से 12 लड्डू की कीमत 1040 और इतना ही नहीं 10 पैकट बंगला बीड़ी भी ख़रीदा गया है जिसकी कीमत 3700 रूपये है अब जरा सोचिये की सरकारी पैसा से बीड़ी फूंका जा रहा है और जिम्मेदार बेखबर है.... हालांकि मामले में जब हमने ग्राम पंचायत के सचिव से बात किया तो सचिव ने अपनी गलती मानते हुए कहा की यह आदिवासी जिला है 15 अगस्त और 26 जनवरी में ग्रामीण उपस्थित होते हैं तो उनके सम्मान के लिए बीड़ी दिया जाता है,सचिव का कहना है की यह प्रावधान में तो नहीं है पर गलती से भुगतान हुआ है अब दोबारा इसकी पुनरावृति न करने की बात कही है,लड्डू के भुगतान के बारे में सचिव का कहना है की एक लड्डू नहीं एक पैकट लड्डू की कीमत 120 रूपये है और 12 पैकट लड्डू ख़रीदा गया है.....वहीं ग्रामीणो से जब हमने बात किया तो ग्रामीण ने बताया की अंडई ग्राम पंचायत में तीन गांव आते हैं इस लिए इतना सामान ख़रीदा गया है। Byte 02 - प्रेमसिँह मरकाम सचिव ग्राम पंचायत अंडई Byte 03-अमर लाल मरावी ग्रामीण अंडई Vo 03- मामले में अब कांग्रेस भी आरोप लगा रही है वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजी साहू ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और तो वहीं पंचायतों में भुगतान को लेकर जिला प्रशासन भी एक्शन मूड पर आ चुका है, जिला पंचायत ceo अनिल राठौर का कहना है की मामले के जाँच करवाई जा रही है जल्द ही कार्यवाई की जाएगी। Byte 04- रामजी साहू कांग्रेस नेता Byte 05-अनिल राठौर सीईओ जिला पंचायत
6
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 22, 2025 14:33:14
Rudraprayag, Uttarakhand:
केदारनाथ में आस्था का सैलाव 14 लाख यात्रियो ंने किये अब तक बाबा के दर्शन। हजारों कावॅड पहॅूच रहे हैं भोले के दरवार में जलाभिषेक करने । 2 मई को खुले थे बाबा केदारनाथ के कपाट। एंकर- द्धाद्धश ज्योर्तिलिंगों में ग्याहरवें ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिए देश- विदेश से लाखों की संख्या में केदारनाथ भगवान के दर्शनों के लिए धाम में पहॅूच रहे है। 2 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालु के लिए खोल दिये गये थे। आस्था रखने वाले भक्तों ने बाबा के दर्शन पुण्य प्राप्त कर मनोकामना पूर्ण की । 21 जुलाई को बाबा के दर पर 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहॅूचे और आकंड़ा सीधे 14 लाख पार हो गया। और अभी सावन का महिना शुरू ही हुआ है। और चाहिये स्थानीय लोग हो या देश विदेश के श्रद्धालु लगातार बरसात के मौसम में भी बाबा के दर मत्था और एक लोटा जल चढाने के लिए धाम में पहॅूच रहे है। कहते हैं जो भी श्रद्धालु सच्ची आस्था से भगवान शिब को श्रावण के महिने में एक लोटा जल शिब को चढाता हैं उसकी भगवान शिब मनोकामना पूर्ण कर देते है। ऐसे में दूर दूर से भक्त बाबा के दर पर सावन क महिने में जलाभिषके करने के लिए पहॅूच रहे हैं। बाइट।।डॉ विनीत पोस्ती बद्री केदार मंदिर समिति सदस्य पीटीसी
5
Report
AKAtul Kumar
Jul 22, 2025 14:33:05
Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव कलेक्ट्रेट रखकर किया प्रदर्शन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी 3 दिन पूर्व की हत्या के मामले में जेल से छुटकर आया था मृतक रंजिशन डीसीएम से कुचलकर हत्या कराने का आरोप SP कार्यालय पर शव रखकर भीड़ ने किया जमकर प्रदर्शन पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच जमकर नोक-झोक पैनल से पोस्टमार्टम कराने और कार्यवाही का पुलिस द्वारा दिया गया आश्वासन भोगांव थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास हुए युवक का एक्सीडेंट बाईट - संतोष कुमार, CO सिटी
3
Report
AKAjay Kashyap
Jul 22, 2025 14:32:54
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....धर्मांतरण मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि धर्मांतरण मामले पर कुरान और हदीस कभी भी जायज नहीं ठहरते हैं उन्होंने कहा शरीयत के लिहाज से भी अगर कोई व्यक्ति जबरदस्ती किसी का धर्मांतरण करवाता है तो वह पूरी तरह से नाजायज है उन्होंने छांगुर बाबा का हवाला देते हुए कहा कि छांगुर बाबा लोगों का धर्मांतरण करवाते थे जो शरीयत के लिहाज से गुनाह है और इस्लाम कभी भी इस गुनाह को माफ नहीं करता है बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
5
Report
Jul 22, 2025 14:32:52
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में जिला न्यायालय की एडीजे कोर्ट ने विवाहिता से रेप के 6 साल पुराने केस में अभियुक्त को 10 की सजा ,15 हजार की धनराशि के जुर्माने का फैसला सुनाया है । कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त ओमप्रकाश को जेल भेज दिया है । संभल जिला न्यायालय में एडीजे कोर्ट के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश सैनी ने बताया कि रजपुरा थाना इलाके के गांव के रहने वाले अभियुक्त ओमप्रकाश ने 17 जुलाई 2019 को खेत में घास काट रही विवाहिता के साथ जबरन रेप किया था । इस मामले में पीड़िता के पति ने थाने में केस दर्ज कराया था , पुलिस ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की थी ,जिस पर एडीजे आरती फौजदार ने आज आखिरी सुनवाई कर अभियुक्त की दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है
17
Report
RJRakesh Jaiswal
Jul 22, 2025 14:32:43
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के बड़वाह के बेलमगांव का नारू मंसौरे प्रयागराज कुंभ मेले से गायब है। सात माह हो गए परिवार उन्हें दो मर्तबा प्रयागराज ढूंढ आया मगर कोई पता नहीं। पत्नी राधा बाई ने आज जिला मुख्यालय खरगोन पहुंच कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई ।सात माह से पति का कोई सुराग नहीं ।यूपी प्रशासन भी कोई मदद नहीं कर रहा। राधा बाई का पति प्रयागराज कुंभ के भगदड़ के दिन से लापता है। परिवार सहित नारु ,पत्नी राधा और बेटा अभिषेक कुंभ स्नान ओर दर्शन को गए थे । प्रयागराज में दो मर्तबा ढूंढ आए तीसरी बार एक्सीडेंट के शिकार हुए मगर कोई सुराग नहीं मिला। घटना के शिकार हुए यह भी जानकारी नहीं। आखिरकार पत्नी अब पति की तलाश ने एमपी और यूपी सरकार से गुहार लगा रही है। कुछ तो बताओ ? एसपी धर्मराज मीना ने परिवार को ढांढस बंधाया है पुलिस कोशिश करेगी। PHOTO -1&2&3 file VISUAL -1&2&3 BYTE - राधा बाई , पीड़ित पत्नी BYTE - द्वारकादास सिटोले,ग्रामीण एवं जनप्रति BYTE - धर्मराज मीना ,एसपी RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
3
Report
NJNEENA JAIN
Jul 22, 2025 14:32:35
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....22.7.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....इस खबर पर कुछ मुस्लिम दुकानदारों की बाइट + muslim clerics की बाइट + संतो की बाइट +मुस्लिम नेताओ की बाइट सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हमें पता चला है कि आज कावड़ यात्रा का आखिरी दिन है ।इस स्टेज पर हम यह कहना चाहते हैं कि सभी होटल और रेस्टोरेंट लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डिस्प्ले करेगे। बाकी मसलों पर अभी कोई अंतरिम आदेश हम नहीं दे रहे है QR कोड पर SC ने कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार किया इस मुद्दे पर पंडित ऋषि पोखरियाल का कहना है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग होती है पर्सनल लाइफ घर के अंदर होती है जबकि सार्वजनिक जीवन सभी के सामने होता है ऐसे में अपनी पहचान छुपाना क्यों चाहिए बल्कि साजन ग्रुप से बताना चाहिए आप कौन हैं कहां से आए हैं क्या करते हैं आपकी क्या पहचान है। और यह पहचान हमेशा होनी चाहिए और दुकानो पर जो यह रजिस्ट्रेशन डिस्प्ले करने पहचान डिस्प्ले करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है यह फैसला बहुत अच्छा है और यह फैसला सभी को मानना चाहिए वही मौलाना हाजी चांद मियां का कहना है की पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था लेकिन अब तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है तो इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता सभी को यह बात माननी चाहिए और अपनी पहचान उजागर करने में कोई हार नहीं है लेकिन जहां तक क्यूआर कोड का मामला है लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं है कैसे जाने पहले की तरह होना चाहिए चल दुकानदार हिंदू भी है दुकानदार मुस्लिम भी है सभी की मिश्रित दुकान हैं कावड़ में श्रद्धालु आ रहे हैं जा रहे हैं और आज आखिरी कावड़ है कल जल चढ़ जाएगा महल वही होना चाहिए पहले जैसा कि श्रद्धालु का जहां मन करे जिसकी दुकान से मन करे वहां से सामान ले यह कर कोड का चक्कर नहीं होना चाहिए बाइट... पंडित ऋषि पोखरियाल बाइट... मौलाना हाजी चांद मियां
3
Report
SKSanjeev Kumar
Jul 22, 2025 14:32:24
Bhikhi, Punjab:
एंकर पंजाब सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावों की हवा जिला मानसा के कस्बा भिखी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कों में देखने को मिली भिखी में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में बारिश का पानी भर जाने के कारण पूरा स्कूल जल थल हो गया है स्कूल के क्लासरूम और ग्राउंड में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है स्कूल प्रबंधकों के द्वारा समर्सिबल मोटर लगाकर पानी को निकाला जा रहा है सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के भिखी में जबरदस्त बारिश होने के कारण बारिश का पानी स्कूल में भर गया पानी भरने के कारण स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आज सुबह बारिश ज्यादा होने के कारण बारिश का पानी स्कूल के ग्राउंड में जमा हो गया जिसके कारण बच्चों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर कक्षा तक ले जाया गया स्कूल का ग्राउंड और कमरे निवे होने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है स्कूल प्रबंधकों ने बताया एक समर्सिबल मोटर लगाकर पानी को नाले में डाला जा रहा है और स्कूल प्रबंधकों ने कहा वह सरकार से अपील करते हैं कि उन्हें इतनी बड़ी ग्रांट ना दी जाए केवल एक समर्सिबल मोटर का प्रबंध ही कर दिया जाए ता जो बारिश का जमा हुआ पानी स्कूल से बाहर निकाल सके बाइट जसविंदर सिंह कैंपस मैनेजर रिपोर्टर संजीव कुमार भिखी मानसा पंजाब 7009158608
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 22, 2025 14:32:04
Noida, Uttar Pradesh:
इस वक्त की बड़ी खबर *एमपी ग्वालियर में जल भराव से परेशान ग्रामीणों में ट्रेन रोकी* - एमपी ग्वालियर में ग्रामीणों का बवाल....ट्रैन पर खड़े होकर ग्रामीणों में ट्रेन सेवा प्रभावित की... - ग्वालियर के दोरार गांव इलाके में ग्रामीणों ने ट्रेन को रोका... - ग्वालियर बीना पैसेंजर ट्रेन नंबर 51884 को रोका... - इलाके में रेलवे ट्रैक की पुलिया के नीचे पानी भर जाने से आक्रोशित थे ग्रामीण... - पानी भर जाने के कारण इलाके से नहीं निकाल पाते हैं ग्रामीण... - 1 घंटे तक ट्रेन को रोक कर रखा... - रेलवे ट्रैक के सामने खड़े होकर नारेबाजी करते रहे ग्रामीण... - बाद में रेलवे के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने ट्रेन को जाने दिया... - यात्रियों को परेशानी करना पड़ा सामना
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 22, 2025 14:31:51
Satna, Madhya Pradesh:
सतना: जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में एक मार्मिक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। प्रसव के बाद दो बीमार नवजात शिशुओं को भर्ती कराने वाली मां 12 दिनों तक गायब रही, और इस बीच दोनों शिशुओं ने दम तोड़ दिया। पहले शिशु की 20 जुलाई को मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा शिशु आज 22 जुलाई को दुनिया छोड़ गया। बताया गया कि 9 जुलाई को मैहर जिले के रामनगर में एक महिला ने जुड़वां शिशुओं को जन्म दिया था। शिशुओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें सतना जिला अस्पताल के एसएनसीयू में रेफर किया गया। लेकिन, भर्ती के बाद मां और परिजन गायब हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों की तलाश में हर संभव कोशिश की, लेकिन दिए गए मोबाइल नंबरों पर कोई संपर्क नहीं हो सका। पहले शिशु की मौत के बाद उसका शव दो दिनों तक पोस्टमार्टम हाउस में रखे रहने के बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया, और दूसरे शिशु की आज हुई मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने मां और परिजनों को ढूंढ निकाला। परिजनों और मां ने बच्चों को अस्पताल में छोड़कर जाने की वजह बताने से इनकार कर दिया, पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। बाइट: 1 रावेंद्र द्विवेदी, टीआई सिटी कोतवाली सतना
3
Report
PGPiyush Gaur
Jul 22, 2025 14:31:27
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के लोनी तहसील पर महिला मोर्चा ने समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने "एस.टी. हसन को फांसी दो" और "समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद" के नारे लगाए व उनका पुतला फूंका। आरती मिश्रा ने कहा कि एस.टी. हसन की हिंदू बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अब तक कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि कैराना सांसद इकरा हसन के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांग की कि एस.टी. हसन पर रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई हो और समाजवादी पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हसन का विवादित बयानों का लंबा इतिहास है, जो समाजिक सौहार्द के लिए खतरा बनता जा रहा है। shots
1
Report
MSManish Sharma
Jul 22, 2025 14:31:18
Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के आलम की तस्वीरें इस रिपोर्ट में देखिए CLOSE PTC- जिला अस्पताल में लापरवाही की तस्वीरें कई सवाल खड़े कर रही हैं...
5
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 22, 2025 14:31:11
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- लखीमपुर खीरी के गोडवा गांव को अपना आशियाना बनाए बैठे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्कयू किया CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि मगरमच्छ तालाब के बाहर आ जाता था जिससे ग्रामीणों में खौफ फैल जाता था...
3
Report
AYAmit Yadav
Jul 22, 2025 14:30:59
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-TV KHABAR जिला:-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:-विराटनगर रिपोर्टर:-Amit Yadav इन्फॉर्मर:-गोपी चन्द योगी लोकेशन:-विराटनगर(कोटपूतली) Mob:-8949522987 Twitter:-@amitktp888,@gopiyogi13 इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया भाजपा जयपुर देहात उत्तर की संगठनात्मक बैठक में शिरकत करने विराटनगर पहुँचे। बैठक में पार्टी को मजबूत करने, केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने की बात कही। इस दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, भाजपा नेता उपेन यादव, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा समेत कईं पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
3
Report
Advertisement
Back to top