Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262802

क्या प्यार अंधा होता है? मुस्लिम बहनों ने हिंदू युवकों से की शादी!

DMDILEEP MISHRA
Aug 26, 2025 01:30:17
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh
Name_Dileep Mishra Lakhimpur Kheri कहते हैं प्यार अंधा होता है वह किसी भी रीति रिवाज ,धार्मिक बंधनो के बेड़ियां को नहीं मानता। ऐसे ही बेमिसाल प्यार की बानगी उस समय देखने को मिली जब दो सगी मुस्लिम बहनों ने हिंदू युवकों से शादी रचाकर मिसाल पेश करते हुए रुकसाना रूबी मौर्य जैस्मीन को चांदनी बन गई। दरअसल पूरा मामला पर हुआ था ना इलाके के बैरिया गांव का है। जहां एक ही गांव के रहने वाले प्रेमी युगल का काफी समय से प्रेम प्रशंग चल रहा था। उसकी खबर जैसे ही गांव वालों की हुई वैसे ही लोगों ने इन पर बंदिशों का पहरा लगाना शुरू कर दिया गांव में पंचायत हुई यहां तक मामला पुलिस तक भी पहुंचा। मामला दो समुदायों के बीच का होने के चलते परिजनों,गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा युवतियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन युवतियां हिन्दू युवकों से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। आखिरकार युवतियों को मंदिर ले जाकर प्रेमी युवकों से हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी कर दी गई। मांग में सिंदूर भरा गया,फेरे पड़े इस मौके पर मौजूद बुजुर्गों ने आशीर्वाद भी दिया। धार्मिक नारों के बीच दोनों मुस्लिम युवतियों ने सनातन धर्म अपना लिया।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 26, 2025 05:13:28
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।कजरी तीज के अवसर पर लाखों कांवरियों ने जल लेकर जला अभिषेक किया। काफी दूर दूर से कांवरिया जल लाकर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में जा कर जलाभिषेक किया। इस दौरान काफी भीड़ इक्कठा हो gsi
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 26, 2025 05:04:19
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2608ZTJALG_GANAPATI Assigned by - Date- 26-08-25 File _VDO4 Photo Byte - - जळगाव शहरात दीक्षित वाडी मित्र मंडळाच्या जळगावच्या विघ्नहर्ताचा पार पडला जल्लोषात भव्य आगमन सोहळा. यंदा तब्बल २५ फुटांची मूर्ती गेल्या 55 वर्षापासून दिक्षित वाडी मित्र मंडळातर्फे श्री गणरायाची केली जात आहे स्थापना... महाराष्ट्राचे आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्याबरोबरच गणपतीची आरती करून आगमन सोहळ्याला करण्यात आली सुरुवात प्रसिद्ध अशा स्वरगंगा बँड च्या तालात वाजत गाजत छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्यापासून पांडे चौकापर्यंत काढण्यात आली भव्य मिरवणूक. मित्र मंडळाच्या कार्यकर्त्यांनी फटाक्यांची आतषबाजी सह नृत्य करत केला बाप्पाच्या आगमनाचा आनंद साजरा मात्र ही मिरवणूक छत्रपती शिवाजी महाराज ते दीक्षित वाडी चौक अशी ही लाडक्या बाप्पाची मिरवणूक काढण्यात आली याच ठिकाणी अनेक भाविकांनी देखील गर्दी केलेली पाहायला मिळाले.
3
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 26, 2025 05:03:28
Barwadih, Jharkhand:
पलामू के बिश्रामपुर प्रखंड के घासीदास से आई यह तस्वीर सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़ा करता है। जहां ग्रामीण आज भी बरसात के दिनों में एक टापू जैसे माहौल में रहने को मजबूर हैं। बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है, वहीं धुरिया नदी का जलस्तर बढ़ने पर बीमार लोगों को भी खाट के सहायता से नदी पार कर इलाज के लिए भेजा जाता है। राजखाड़ गांव के ग्रामीण आज भी सड़क पर पुलिया नहीं होने के कारण कई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। तस्वीर में खाट पर सवार मरीज का नाम धनेश्वरी देवी है, जिसकी तबीयत खराब होने के बाद ग्रामीणों के मदद से खटिया पर लिटाकर नदी पार कराकर इलाज के लिए पाण्डू भेजा गया। घासीदास मुखिया अंजू कुमारी ने बताया कि पुल और सड़क के लिए कई बार गुहार लगाई है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं ग्रामीण सुनील राम ने बताया कि बरसात में उनके गांव का प्रखंड मुख्यालय से नाता टूट जाता है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए खटिया पर ले जाना पड़ता है। इस समस्या के कारण कोई भी इस गांव में अपने बच्चों की शादी नहीं करना चाहता। बाइट - सुनील राम, ग्रामीण
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 26, 2025 05:03:22
Ranchi, Jharkhand:
संसद में पेश किए गए 130 वें संशोधन के बाद झारखंड में सियासत और तेज हो गई है।मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि जिस तरीके से संविधान मे संशोधन हो रहा है वर्तमान केंद्र की सरकार क्या-क्या करावेगी वही जाने। विगत कुछ वर्षों में केंद्र पर मुख्यमंत्री ने विचित्र स्थिति बनाने का आरोप लगाते हुए कहा की देश को मजबूत करना है आगे बढ़ाना सिर्फ बीजेपी के भाषणों में,जबकि कर्तव्य उसके विपरीत है और आने वाली पीढ़ी को मुसीबतों का दंश झेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के इस तल्ख टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई है। बाइट....प्रतुल शहदेव,बीजेपी बाइट...मनोज पांडेय, जेएमएम बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 26, 2025 05:03:11
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली के महनार से है जहाँ के इसहाकपुर टेक के वार्ड संख्या 24 स्थित एक बंद घर व किराना दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने घर मे रखे आभूषण और किराना दुकान से कीमती सामानों की चोरी कर ली।हालांकि ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।किराना दुकान के मालिक सुबोध राय ने बताया कि उनका बेटा दोनो पैर से दिव्यांग है जिसके ईलाज के लिए वह सपरिवार दिल्ली गए हुए थे इसी बीच मौका देख चोरों ने उनके घर व किराना दुकान का ताला काट दिया और सभी सामान की चोरी कर ली।दुकानदार ने बताया कि चोर घर से आभूषण और दुकान से चार बोरा सर्फ दो बोरा गेंहू सहित अन्य सामान की चोरी कर ले गए है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के अलावा मामले की जांच में जुटी हुई है। बाइट-सुबोध राय,दुकानदार
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Aug 26, 2025 05:03:02
Patna, Bihar:
डिप्टी सीएम का बड़ा बयान रिपोर्ट स्वप्निल लोकेशन पटना मुज़फ़्फ़रपुर में कृषि विभाग के ज़मीन पर भू माफ़ियाओं ने क़ब्ज़ा किया जिसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई की गई…..विजय सिन्हा ने कहा ग़लत ढंग से कांटी ब्लॉक के अंदर कृषि विभाग का 6 एकड़ जमीन अपने पक्ष में कराकर म्युटेशन करा लिया ….हमने सीओ को सस्पेंड किया है …मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी से हमने बात किया है ….कृषि विभाग के पदाधिकारी का भी वेतन रोकने के लिए कहा गया है । माइनिंग विभाग माफिया के चंगुल में फँसा था लेकिन अब बाहर निकल गया है , जो अवैध खनन ओवरलोडिंग का खेल खेलेगा ऐसे लोगो पर शक्त कार्यवाही होगी , हमारे अधिकारी भी एक एक चीजो पर नजर बनाये हुए है , ये लोग चुनाव की समय अवधि को देख कर फन फैलाने का कोशिश करेंगे , लेकिन चुनाव प्रक्रिया के साथ माफिया पर भी मेरी नजर है , नाव से अवैध खनन करने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी । iv विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 26, 2025 05:02:52
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर -नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में नाबालिक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी लगभग 14 साल की बच्ची के के साथ कई बार की गई दरिंदगी ....बच्ची को डराया धमकाया और कई बार एक छोटी सी नाबालिक बच्ची जिसकी खेलने कुंदने के दिन जो अच्छे से कुछ अच्छा या बुरा न समझ सके इसी बच्ची के साथ सभ्य समाज में रहे व्यक्ति ने एक बार नहीं बल्कि बार बार बच्ची के शरीर को नोचा एक सभ्य समाज में ऐसे गिद्ध जो अपनी नजर ऐसे मासूम पर लगाए रहते हे और मौका मिलते ही नोच लेते हे ऐसे लोगो का समाज को बहिष्कार करना चाहिए.... पुलिस ने भी मामले की गंभीरत को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया BNS की कई धाराओं ओर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हे बाइट - रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Aug 26, 2025 05:02:43
Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग दंतेवाड़ा जिले में रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण जन जीवन हुआ प्रभावित । तेज बारिश के कारण जिले के धर्मनगरी बारसूर ,गीदम ,दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, काटेकल्याण किरंदुल - बचेली सहित पूरे जिले के चारों ओर बहने वाली नदी नाले उफान पर हैं। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात विभाग को सचेत कर दिया गया है . ताकि कोई अनहोनी ना हो सके. तो वही दंतेवाड़ा को जगदलपुर के चित्रकोट मार्ग हुआ बंधित। आने -जाने वालों को समझाइश दी जा रही है कि अनावश्यक घरों सेना निकले. .
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 26, 2025 05:02:22
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी अचानक फिर से बदला मौसम, अल सुबह से हो रही बारिश बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हलकी बारिश के बाद भी गलियां पानी से लबालब हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली किसानों के चेहरे मुरझाए, बाजरे और कपास की फसल में होगा नुकसान
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 26, 2025 05:01:37
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग... PAHAL स्थान...गरियाबंद एंकर...जिले के धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल की जा रही है।यहां रोजाना पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में नगर वासी सुबह 7.50 बजे एकत्र होते हैं,जिसमें स्कूली छात्र ,कारोबारी,युवा बुजुर्ग से लेकर सभी वर्ग के लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गान गाया जाता है।नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर इसकी शुरुआत 15 अगस्त से किया है।तब से लोग रोजाना यहां बड़ी संख्या में जुट सुबह की शुरुआत राष्ट्रीय गान से करते हैं ।नगर पंचायत के इस पहल की सराहना नगर के लोगों के अलावा अब जिले भर में हो रही है। बाईट 1... महेश यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम( सफेद हाफ टी शर्ट) बाइट 2...शरद पारकर,स्थानीय वासी(हल्का गुलाबी शर्ट पहने हुए) बाइट 3...लाला साहू,स्थानीय ( गले में टॉवेल डाले हुए)
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 26, 2025 05:01:20
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ा, पकड़े गए युवक के साथ घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, मिलने आया प्रेमी युवक निकला फौजी तो परिजनों ने दोनों की करवाई शादी, प्रेम कथा का हुआ शानदार अंत दोनों लोगों की हिन्दू रीतिरिवाज से कराई गई शादी, लड़की के पिता और मोहल्ले के लोगो ने युवक की जबरन कराई शादी, सिरसा थाना क्षेत्र के मलथुआ का रहने वाला है युवक दीपक, तो नूरपुर गांव की रहने वाली है लड़की दिव्या, अनोखी शादी की क्षेत्र में हो रही चर्चा, प्रेमी-प्रेमिका की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज इलाके का मामला।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 26, 2025 05:01:08
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर में अब तक 33 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी बन रही है। सेलाना क्षेत्र में भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में रपट मार्ग और पुलियों पर तेज बहाव देखने को मिल रहा है। खतरे के बावजूद लोग इन रास्तों को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। WT_BARISH_PULIYA_JOKHIM_R. MP4 रतलाम
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 26, 2025 05:00:17
Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi Anchor ___________ बेतिया से खबर है जहां जीएमसीएच में ओपीडी सेवा ठप हो गई है जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है जूनियर डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है मरीज और मरीज के परिजन हलकान है जूनियर डॉक्टरों की मांग है की उनकी स्टाइफन चालीस हजार की जाय 12 से 16 घंटा काम करने पर उन्हें सरकार मात्र 20 हजार दे रही है जो की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है जूनियर डॉक्टर जीएमसीएच के मुख्य द्वार पर तख्ती बैनर के साथ हड़ताल पर बैठ गए है जूनियर डॉक्टरों का कहना है जब तक सरकार उनकी मांग नही मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा जीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज और उनके परिजन हलकान है बाइट_____ जूनियर डॉक्टर
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Aug 26, 2025 04:49:33
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग—हत्या की गुत्थी में इंसानियत की मिसाल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने दी मृतका को अंतिम विदाई एंकर—राँची जिले के तमाड़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी का दिल छू लिया है। जहाँ एक ओर हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है वहीं दूसरी ओर तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। सोमवार की सुबह उलीडीह के परासी मोड़ के पास 39 साल की प्रमिला देवी का शव बरामद हुआ। शरीर पर चोट के निशान थे और पुलिस को हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेजा गया। लेकिन सोमवार देर शाम जब पोस्टमार्टम से शव थाना लौटा और मृतका का कोई परिजन नहीं पहुँचा तो थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने खुद आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई। थाना के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने अर्थी को कंधा दिया और फिर श्मशान घाट पहुँचकर खुद अंतिम संस्कार भी कराया। तमाड़ थाना क्षेत्र में यह पहला मौका है जब किसी थाना प्रभारी ने परिजनों की गैरमौजूदगी में इस तरह इंसानियत का फर्ज निभाया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के इस कदम को लेकर पूरे क्षेत्र में लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कह सकते हैं यह सिर्फ कानून का नहीं बल्कि इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म निभाने की तस्वीर है। बाईट ‌- प्रवीण कुमार मोदी, थाना प्रभारी, तमाड़ । बाईट ‌- स्थानीय निवासी तमाड़।
4
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 26, 2025 04:49:25
Hajipur, Bihar:
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया रिटायर्ड बिजली कर्मी और राष्ट्रीय जनता दल राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह (55) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात करीब 11 बजे की है जब शिव शंकर अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली में बने नए घर जा रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया है. वहीं, शिव शंकर सिंह के परिजनों ने बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे. उनका एक बेटा इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर है. पांच साल पहले उन्होंने पकौली में नया घर बनवाया था. परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिवार ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राजद नेता निर्दोष यादव ने कहा कि शिव शंकर सिंह राजद के सक्रिय प्रखंड महासचिव थे और उनकी हत्या ने बिहार की सियासत को भी गर्म कर दिया है. बता दें कि वैशाली में पहले भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसके कारण यह हत्याकांड राजनीतिक रंग ले सकता है. स्थानीय लोगों और राजद समर्थकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. पकौली और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जो जल्द ही अपराधियों को पकड़ेगा.
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top