Back
क्या बेगूसराय में मृतकों का नाम मतदाता सूची में रहना हैरान करने वाला है?
JCJitendra Chaudhary
Aug 04, 2025 04:01:42
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां मतदान केंद्र संख्या 107 पर ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्जनों मृतकों के नाम दर्ज हैं। गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद जारी इस सूची ने चुनाव आयोग की कार्यशैली और जिला प्रशासन की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।भूमिहार बहुल सदानंदपुर गांव में शांति देवी, जिनकी मृत्यु जून 2012 में हो चुकी है, उनका नाम अब भी क्रमांक 177 पर मौजूद है। उनके बेटे अजय कुमार सिंह की मौत 2018 में हो गई, फिर भी उनका नाम क्रमांक 413 पर दर्ज है।
शांति देवी के दूसरे बेटे सुधीर सिंह ने मीडिया को बताया कि वो हैरान हैं कि मां और भाई की मृत्यु के वर्षों बाद भी उनका नाम कैसे सूची में है।ऐसा ही मामला क्रमांक 418 पर कृष्णा देवी और 419 पर उनके पति चक्रधर सिंह का है। दोनों की मौत 2014 और 2018 में हो चुकी है। पुत्र संजय कुमार ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया में बहुत बड़ी चूक है।और भी मामले हैरान कर देने वाले हैं। बेगट तांती और जगतारी देवी, जिनकी मौत 7-8 साल पहले हो चुकी है, फिर भी नाम क्रमांक 325 और 326 पर दर्ज हैं।प्रेम कुमार सिंह (मृत्यु: जुलाई 2023), क्रमांक 523 पर। अभिनंदन कुमार सिंह, जिनकी मृत्यु कई साल पहले हुई, फिर भी क्रमांक 536 पर सूची में दर्ज हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, केवल एक मतदान केंद्र (107) पर ही 20 से ज्यादा मृतक अब भी मतदाता सूची में मौजूद हैं। इस मतदान केंद्र के बीएलओ सनत कुमार से जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तो फोन उठाने वाले ने बताया कि वो बीमार हैं और बात नहीं कर सकते।सवाल ये उठता है कि जब बेगूसराय जिले में 1,68,000 मतदाताओं का नाम पुनरीक्षण में हटाया गया, फिर भी इस तरह की भारी गड़बड़ी कैसे हुई। क्या गहन पुनरीक्षण सिर्फ कागजों तक सीमित था। यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, जो केंद्र में मंत्री भी हैं, उसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ये गड़बड़ियां सामने आई हैं। वहीं उनका पारिवारिक गांव सदानंदपुर भी इस गड़बड़ी से अछूता नहीं रहा।हालांकि, 1 अगस्त से 1 सितंबर तक विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां लोग आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, नाम जुड़वा सकते हैं या कटवा सकते हैं। लेकिन सवाल वही है — जब मृतकों का नाम सूची में है और जीवितों का नाम गायब, तो मतदाता सूची कितनी भरोसेमंद है।
बाइट किरण देवी
बाइट परिजन
बाइट सुधीर सिंह
बाइट रविंद्र सिंह
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 04, 2025 09:04:12Gaya, Bihar:
Story:- राहुल गांधी को अभी राजनीति सीखने की जरूरत है, बिहार आएंगे तो मिलेगा असली ज्ञान: मंत्री संतोष सुमन
Description:- बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन एक दिवसीय दौरे पर बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा पहुँचे जँहा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वंही अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिए और क्षेत्र की जनता का समस्याओं को भी सुना। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा राहुल गाँधी के बिहार में शुरू होने वाले पद यात्रा के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "राहुल गांधी को अभी राजनीति समझने और सीखने की जरूरत है। केवल यात्राएं निकालने से राजनीति नहीं सीखी जाती। उन्हें बिहार आना चाहिए—यह ज्ञान और मोक्ष की धरती है, जहां से उन्हें असली राजनीतिक समझ मिलेगी। डॉ. सुमन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्राओं का देश की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव, जब तक वे धरातल से जुड़कर जनता की सेवा नहीं करेंगे, तब तक जनता का आशीर्वाद नहीं मिलेगा।
बाइट:- डॉ. संतोष कुमार सुमन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 04, 2025 09:04:01Pakur, Jharkhand:
सलग - शोकसभा / 4 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़-दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को लेकर पाकुड़ जिला मुख्यालय के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया...जिसमे डीडीसी सहित जिले पदाधिकारी ओर कर्मी शामिल थे... वही जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्य व कर्मियों ने शोकसभा का आयोजन किया...शोकसभा में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, मोहम्मद हंजला, समेत कई सदस्य व कर्मी मौजूद थे...शोकसभा में सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई... वही स्वर्गीय शिबू सोरेन के जीवन पर प्रकाश भी डाला गया...
बाइट-1-अशोक भगत,उपाध्यक्ष,जिला परिषद,पाकुड़
बाइट-2-जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम,अध्यक्ष,जिला परिषद, पाकुड़
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 04, 2025 09:03:44Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- डाकपत्थर बैराज पर आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़... मॉक ड्रिल।
एंकर :--- विकासनगर में आज एक बड़ी वारदात हो गई....डाकपत्थर बैराज के कंट्रोल रूम में घुसे तीन आतंकियों ने बैराज पर तैनात जल विद्युत निगम के दो कर्मचारियों को मार डाला... आतंकियों ने अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर कंट्रोल रूम पर भी कब्जा कर लिया।
बैराज में आतंकियों के घुसने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया ।
ATS के नेतृत्व में पुलिस,फायर व इंटेलिजेंस सहित सभी टीमों ने मोर्चा संभालते हुए बैराज में घुसे तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
ये पूरा घटनाक्रम पुलिस की कार्य कुशलता को परखने के लिए एक मॉक ड्रिल था।
मॉक ड्रिल का मकसद ये आजमाना था कि प्रशासन और पुलिस महकमा ऐसी किसी बड़ी वारदात से निपटने के लिए क्या तैयार है? और अगर कोई ऐसी घटना हो जाए तो उसे कैसे निपटा जाए।
बाईट :--- भास्कर लाल शाह ( CO विकास नगर )
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 04, 2025 09:03:37Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - कर्मयोगी महापुरुष शोभन सिंह जीना की 116वीं जयंती शोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सादगी और विचारशीलता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में आगरा विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय और एसएसजी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्राध्यापक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य विषय "उत्तराखंड राज्य की अवधारणा : गैरसैंण – तब, अब और कब साकार होगी?" पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की आवश्यकता और इसके सामाजिक-राजनीतिक पहलुओं पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
बाइट - सतपाल बिष्ट, कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 04, 2025 09:03:13Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले के बिरमावल गांव स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में बीती रात तोड़फोड़ की घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और नाराज ग्रामीणों ने बिरमावल पुलिस चौकी पहुंचकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की।
ग्रामीणों का आक्रोश देर रात करीब 1 बजे तक बना रहा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी पर हंगामे को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। काफी समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत मे लीया है, हालांकि बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
FollowAug 04, 2025 09:03:01Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara
Slug - 0408_BHA_FUKE_SENA
FILE - 3 VIDEO
शिवसेनेचा बाप मीच...आ.परीणय फुके यांचा वादग्रस्त वक्तव्य...फुके यांनी माफी मागावी अन्यथा शिवसेना शैलीत उत्तर देऊ...शिवसेना शिंदे गटाची पत्रकार परिषदेतून मागणी*
Anchor ;- भाजप पक्षाच्या कार्यकर्ता मेळाव्यात भाजप आमदार परिणय फुके यांनी शिवसेना पक्षाबाबत वादग्रस्त विधान केले आहे.शिवसेनेचा बाप मी असल्याचे विधान फुके यांनी व्यक्तव्य केले होते.यावरून शिवसेना शिंदे गटाचे पदाधिकारी नाराज झाल्याचे पाहायला मिळाले आहे.हे शिवसेना कार्यकर्त्यांसाठी खूप दुःखद आहे. फुके यांनी 12 तासांच्या आत त्यांच्या विधानाबद्दल माफी मागावी अन्यथा आम्ही शिवसेना शैलीत त्यांना योग्य उत्तर देऊ,असा इशारा शिवसेना पक्षाच्या पदाधिकाऱ्यांनी आज विश्राम भवनात आयोजित पत्रकार परिषदेत दिला.यावेळी शिवसेना लोकसभा प्रमुख संजय कुंभलकर म्हणाले, शिवसेना पक्षप्रमुख दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे हेच शिवसेनेचे बाप आहेत.अशा परिस्थितीत कोणीही जबरदस्तीने शिवसेनेचे अवैध बाप बनण्याचा प्रयत्न करू नये.नुकत्याच झालेल्या जिल्हा बँकेच्या निवडणुकीत फुके यांनी शिवसेनेचे उमेदवार डॉ.प्रकाश मालगावे यांना पराभूत करण्यासाठी काँग्रेस उमेदवाराला सहा मते देण्याचे षड्यंत्र रचले.त्यामुळे मालगावे यांना पराभवाला सामोरे जावे लागले.फुके यांनी शिवसेनेबद्दल अपमानास्पद भाषा वापरून कार्यकर्त्यांच्या भावना दुखावल्या आहेत.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी अशा नेत्याला आवरावे,अन्यथा शिवसेनेचा बाप कोण आहे हे आम्ही सांगू, असा इशारा त्यांनी दिला.
Vo ;- *आमदार भोंडेकर यांच्या कामात फुकेंचा हस्तक्षेप ;- संजय कुंभलकर*
संजय कुंभलकर म्हणाले की, 1 ऑगस्ट रोजी जिल्हा नियोजन भवनात महसूल विभागाच्या बैठकीत आमदार नरेंद्र भोंडेकर यांनी जिल्हाधिकाऱ्यांना घरकुल धारकांना वाळू कधी दिली जाईल,अशी विचारणा केली.त्याचवेळी,फुके हे भोंडेकर यांना जबरदस्तीने अडवत होते आणि त्यांचा मुद्दा टाळण्याचा प्रयत्न करत होते.आमदार भोंडेकर यांच्या मुद्द्यात फुके जबरदस्तीने हस्तक्षेप करत असल्याने त्यांनी बैठकीतून निघून जाणे पसंत केल्याचे त्यांनी सांगितले.
*परिणय फुके नेमके काय म्हणाले?*
परिणय फुके म्हणाले,माझ्यावर अनेकांनी खापर फोडले. मी काही कोणाच्या आरोपाला उत्तर देत नाहीत. पण,त्या दिवशी मला हे माहीत झाले की,कसे असते तुमच्या घरी जर पोराला चांगले मार्क मिळाले, तर कोणाचे कौतुक होते पोरगा किंवा आई. काही चांगले झाले तर कोणी केले आईने केले आणि जर काही खराब झाले तर कोणी केले, बापाने केले. त्या दिवशी मला हे पक्क माहीत झाले की शिवसेनेचाही बाप मीच आहे, असे वादग्रस्त विधान परिणय फुके यांनी केले आहे.
Byte ;- परीणय फुके , साउंड बाईट
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 04, 2025 09:02:39Bhaderwah, :
Spl Story;Army dedicates high tech Computer Lab at Little Angel School, Bhaderwah Campus
Slug-0408ZS_BHD_ARMY_COMLAB_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
Anchor:In a remarkable gesture to uplift educational infrastructure, the Indian Army’s 4 Rashtriya Rifles (4RR) inaugurated a newly established hi-tech Computer Lab at Little Angel School, Bhaderwah Campus. This initiative reflects the Army’s ongoing commitment to supporting local education and empowering the youth through technology.
After the inaugural of the Lab, a vibrant cultural programme was presented by the talented students of Little Angel School Bhaderwah Campus which was held at the Lal Ded Auditorium of Jammu University's Bhaderwah Campus. Their performances added color and energy to the event, showcasing both creativity and discipline.
Col Yogesh Chouhan, Commanding Officer of 4RR, graced the occasion as the Chief Guest and formally inaugurated the computer lab, symbolizing the growing synergy between the Army and the local community.
The event began with a welcome address by ERO Arif Khateeb, who expressed gratitude to the Indian Army for their generous contribution toward enhancing digital learning facilities.
Students also took the stage to speak on the importance of computer education in today’s rapidly evolving digital era. Their words highlighted the crucial role technology plays in academic growth and future opportunities.
This event not only marks a significant step towards strengthening the digital infrastructure of the school but also serves as a shining example of civil-military cooperation aimed at community development and nation-building.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Col Yogesh Chouhan, CO 4RR.
2. Arif Khateeb, ERO Bhaderwah Campus.
3. Student.
4. Student.
5. Students.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 04, 2025 09:02:20Sikar, Rajasthan:
सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक
जिले में मनाए जाने वाले 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के
जर्जर भवन से बच्चों को शिफ्ट करने के मामले को लेकर भी हुई चर्चा
जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक
मानसून की तैयारियों, जल निकासी व्यवस्था, “टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने दिएनिर्देश
एंकर
सीकर जिले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले में मनाए जाने वाले 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के
जर्जर भवन से बच्चों को शिफ्ट करने के मामले को लेकर भी चर्चा हुई टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से बचाव के लिए जल निकासी और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था जांचें। रेलवे अंडरब्रिज व पुलियाओं पर संकेतक बोर्ड लगें।”। शहर के गड्डों को ढंकना, अनावश्यक मलबा हटवाना और मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करने के जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मीटिंमें निर्देश दिए बरसात के दिनों मेंखनिज खदानों की सुरक्षा व बच्चों को जलभराव क्षेत्रों में न जाने के लिए समझाइश कलेक्टरने कहा"बैठक में सभी विभागों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। कलेक्टर ने कहा कि अगली बैठक में विभागों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार अतिरिक्त जिलाकलेक्टर भावना शर्मा यूआईटी सचिव जेपी गौड़ विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 04, 2025 09:02:07Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर में तीन तलाक़ का एक अनोखा मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया है। पूरा मामला दूसरी महिला के साथ अफेयर से जुड़ा हुआ है बाद में शादी तक पहुंचा जिसका विरोध पहली पत्नी ने किया तो उसे पति ने मोबाइल पर ही तलाक़ दे दिया बहरहाल पति के खिलाफ कांकेर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
गरियाबंद निवासी इरफान वारसी की शादी कांकेर के एक मुस्लिम परिवार के एक महिला से 2017 में हुआ था। किंतु कुछ दिनों बाद ही इरफान का अफेयर एक दूसरी महिला से शुरू हो गया जिसको लेकर पति पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था। इस बीच इरफान ने अपनी प्रेमिका से शादी भी कर ली और घर ले आया। उस दौरान इरफान की पहली पत्नी कांकेर में थी। इसी बीच 20 जून 2025 को अचानक इरफान वारसी ने अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक़ बोलकर तलाक़ दे दिया। महिला का भाई उस समय सऊदी अरब हज पर गया था। महिला ने अपने भाई को सारी बात बताई। भाई ने अपने दामाद इरफान को सऊदी से ही फोन किया और समझाने की कोशिश की पर नतीजा सिफर रहा। अब पीड़ित महिला का भाई कांकेर के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी इरफान वारसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ महिला के भाई का कहना है कि अब तीन तलाक़ पर कानून बन गया लिहाजा सामाजिक रूप से भी तीन तलाक़ देना अपराध की श्रेणी में आता है लिहाजा कांकेर पुलिस को तत्काल करवाई करनी चाहिए। वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि भी तीन तलाक़ के माध्यम से तलाक़ दे अपराध है। इस प्रकार तीन तलाक़ देना मुस्लिम समाज के लिए भी घातक है।
बाइट - गफ्फार मेमन - पीड़िता का भाई
बाइट - जावेद मेमन - अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर
बाइट - मोहसिन खान - एस डी ओ पी कांकेर
0
Report
ASAmit Singh01
FollowAug 04, 2025 09:01:54Rishikesh, Uttarakhand:
Reporter - AMIT Kandiyal
ब्रेकिंग न्यूज़ :
NH-34 बंद, नरेंद्रनगर-प्लासड़ा मार्ग पर मलबा, यातायात पूरी तरह ठप
टिहरी गढ़वाल,उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। नेशनल हाइवे 34 पर पुलिस चौकी प्लासड़ा से आगे का मार्ग भारी मलबा आने के कारण पूरी तरह बंद हो गया है।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, जब तक मलबा नहीं हटाया जाता, तब तक इस मार्ग पर यातायात बहाल नहीं किया जा सकता। बारिश के चलते सफाई कार्य में भी देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वाहनों को फिलहाल चौकी प्लासड़ा और भद्रकाली में रोक दिया गया है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर सफर करने से पहले स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।
यातायात विभाग व उत्तराखंड पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 04, 2025 09:01:46Kasganj, Uttar Pradesh:
प्रतिबंधित मांस के शक में युवक की जमकर पिटाई वीडियो वायरल,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में प्रतिबंधित मांस के शक में युवक की जमकर पिटाई कर दी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
दरअसल मामला जनपद कासगंज की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मल्लाह नगर के पास की है यहां एक युवक प्रतिबंधित मांस को लेकर जा रहा है इसी सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए लोगों ने जमकर मारपीट कर दी पास में खड़े किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और मांस की जांच के लिए सैंपल भेज दिया पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट सीओ आंचल चौहान
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 04, 2025 09:01:38Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में युवती का अपहरण, आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता को सकुशल बरामद किया
हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। वादी ने 29 मार्च 2025 को थाना कासिमपुर में तहरीर दी। उसने बताया कि ग्राम गौसगंज कटरा निवासी सुशील कुमार तिवारी उर्फ जंगली पुत्र श्यामबिहारी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इस मामले में थाना कासिमपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही नामजद अभियुक्त सुशील कुमार तिवारी उर्फ जंगली को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना कासिमपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 04, 2025 09:01:32Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0408ZUP_AMR_HOME_COLLAPSE
एंकर अमरोहा जनपद में बारिश बना कहर, तीन मंजिला मकान गिरा—युवक और दो मवेशियों की मौत
अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव कूबी में सोमवार सुबह भारी बारिश के चलते तीन मंजिला मकान ढह गया। हादसे में किसान सुभाष की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हैं। दो मवेशियों की भी मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश से मकान की नींव कमजोर हो गई थी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की अपील की है
बाइट शक्ति सिंह सी ओ अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
AKArpan Kaydawala
FollowAug 04, 2025 09:01:15Ahmedabad, Gujarat:
અમદાવાદ
શહેરમાં માંતેલા સાંઢની જેમ ફરતા ભારે વાહને ફરી કર્યો મોટો અકસ્માત
જગતપુર ફ્લાયઓવર પર ટેન્કરની અડફેટે આવ્યા 5 વાહનો
એક્ટિવા , કાર અને રિક્ષાને મારી ટેન્કરે ટક્કર
ટેન્કર નીચે એક્ટિવા ચાલક મહિલા આવી જતા પહૉચી ગંભીર ઇજા
અકસ્માત સર્જી ટેન્કર ચાલક થયો ફરાર, પોલીસે ઝડપી પાડ્યો
અકસ્માત બાદ ઘટનાસ્થળે લોકટોળા એકત્રિત થયા
ટેન્કર ના ડેશ બોર્ડ પરથી દારૂની બોટલ મળી
શહેરમાં ફરતા ભારે વાહનો સામે લોકોમાં વ્યાપક રોષ
લોકોમાં રોષ જોતા પોલીસે વિસ્તારમાં ફરતા અન્ય ડમ્પર અને ભારે વાહનો રોકાવી દીધા
હેલ્મેટ મામલે મોટો દંડ વસુલતી પોલીસને કેમ આ ડમ્પરો નથી જોવાતા - નાગરિક
Cctv થી મેમો મોકલતી પોલીસને આ ડમ્પરો કેમ નથી જોવાતા - નાગરિક
ગૃહમંત્રી ફ્લર્ટ મોટી મોટી વાતો કરે છે - નાગરિક
બાઈટ : અશ્વિન ભાઈ, અકસ્માતગ્રસ્ત કારના માલિક અન્ય 3 બાઈટ , નાગરિક
Wkt arpan
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 04, 2025 09:01:10Dausa, Rajasthan:
बांदीकुई (दौसा)
डिस्पेन्सरी के विरोध में रेल एम्पलाइज यूनियन ने उठाई आवाज
आज बांदीकुई स्टेशन पर बरेली एक्सप्रेस ट्रेन पर नारेबाजी कर विरोध- प्रदर्शन किया गया
रेलकर्मियों ने एक स्वर में इसे रेल प्रशासन की मनमानी और तानाशाही बताया
बांदीकुई पहुंचने पर यूनियन महामंत्री मुकेश माथुर ने रेलवे के इस फैसले को साजिश बताया
कहा- यूनियन कर्मचारियों के हितों और मेडिकल सुविधाओं को लेकर है गंभीर
बांदीकुई रेलवे अस्पताल एक प्रमुख केंद्र है जिससे रेलकर्मियों के करीब 10 हजार उम्मीद कार्ड जुड़े हैं
रेलवे बोर्ड की किसी कमेटी का हवाला देकर ऑडिट डिपार्टमेंट की मनमानी नहीं की जाएगी बर्दास्त
सब डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल का दर्जा बरकरार रख स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का पदस्थापन किया जाए
माथुर चेतावनी देते हुए कहा मांगें नहीं माने जाने पर पूरे जोनल स्तर पर विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे
रेल प्रबंधक महोदय को ज्ञापन देकर प्रमुख मांगों को लेकर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है
0
Report