Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Janjgir-Champa495668

क्या बच्चों से काम कराना सही है? वायरल वीडियो ने मचाई हलचल!

JKJitendra Kanwar
Aug 18, 2025 13:31:46
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,, बम्हनीहडीह ब्लॉक के शिक्षकों का लापरवाही थमने का नहीं ले रहा नाम,, स्कूल में बच्चों से धान सफाई के बाद रेत गिट्टी सीमेंट मिलाने का वीडियो वायरल,, प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चों द्वारा काम कराते दिखे प्रधान पाठक,, लंच के बाद रेत गिट्टी और सीमेंट मिलाते प्रधान पाठक दे रहे निर्देश,, पीतांबर कुर्रे प्रधान पाठक बच्चों से करा रहे टायलेट मरम्मत कार्य,, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो,, ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम डभराखुर्द प्राथमिक स्कूल का है मामला,,
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NLNAND LAL
Aug 18, 2025 15:47:50
Thanthewal, Nalagarh, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ उपमंडल में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई इलाकों में हुए भूस्खलन के कारण सड़कों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। प्रशासन और संबंधित विभाग प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। नालागढ़ में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश अब अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गई है। सबसे ज्यादा असर नालागढ़-रामशहर मार्ग पर कुमरहट्टी के पास देखने को मिला, जहां पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खिसकने से लगभग 300 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद, प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण मार्ग को जीप और कारों जैसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है।हालांकि, बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए अभी भी इंतजार करना होगा, क्योंकि मौसम के दोबारा बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त, रामशहर-नंद मार्ग को भी यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। वहीं, मानपुर के पास एक पुल को भी भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है, जिससे आस-पास के इलाकों का संपर्क प्रभावित हुआ है। एसडीएम नालागढ़, राजकुमार ने जानकारी दी है कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि भूस्खलन से प्रभावित मार्गों को खोलने के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। प्रशासन ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। खतरे की आशंका वाले पहाड़ी इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, खासकर रात के समय किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी मुहैया कराई गई है।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Aug 18, 2025 15:46:36
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- तंत्रिक गिरफ्तार स्थान- उधम सिंह नगर रिपोर्टर- विजय आहूजा एंकर- नाम महमूद लेकिन खुद को हिन्दू बता कर झाड़ फूंक करने और इलाज के नाम पर लोगों को ठगने और युवतियों का शोषण करने वाले एक तांत्रिक को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी महमूद काफी शातिर है और उत्तराखंड ही नही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत,बरेली,मुरादाबाद में भी इसने अपना नेटवर्क फैला रखा था। वौइस् 1- बाजपुर पुलिस ने जिस तांत्रिक महमूद को गिरफ्तार किया है,वो कनोरा गांव का रहने वाला है। महमूद काफी शातिर है,पहले उसने खुद को एक हिन्दू तांत्रिक के रूप से पेश किया और फिर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया। महमूद उन परिवारों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था,जो परिवार किसी बीमारी,गरीबी या फिर किसी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे होते है। इस तांत्रिक के काले कारनामो का खुलासा तब हुआ जब बाजपुर के दोराहा क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों का इलाज कराने के लिए इस तांत्रिक के पास ले जाया गया ।जहाँ यह तांत्रिक दोनों बहनों को अलग अलग कमरे में ले गया और वहाँ उसने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी । दोनों बहनों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक महमूद के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। एसएसपी मणिकांत त मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ उससे पूछताछ की जा रही है। ( बाइट- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर) ptsi- विजय आहूजा
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 18, 2025 15:46:25
Delhi, Delhi:
  ANOTHER ACCUSED SENTENCED TO RI BY NIA SPL COURT IN MUMBRA FAKE CURRENCY CASE   New Delhi, 18th August 2025. The National Investigation Agency (NIA) Special Court, Mumbai, has sentenced another accused to rigorous imprisonment (RI) in the 2019 Mumbra fake currency case.   Karnataka-based Radhakrishna Addappa has been sentenced to 3 years, 10 months of RI along with fine of Rs 2000. The court convicted and sentenced him after he pleaded guilty to the crime. NIA investigations had revealed he had handed over fake currency to a co-accused at a KSRTC Bus Stand in Tal. Gauribidnur, Dist. Chikkaballapura, Karnataka.   Addappa was among the three accused chargesheeted by the NIA in the case in January 2020 based on various incriminatory digital and documentary evidence collated during investigation.   Co-accused Jasim @ Wasim Salim Shaikh and Ishak Khan were earlier, in separate judgements, sentenced by the NIA special court to 5 years 7 months & 10 days and 5 years RI respectively, along with Rs 5000 fine each.   The case related to the recovery of Fake Indian Currency Notes (FICNs) of face value of Rs.82,000/- in denomination of Rs. 500 in 2019.
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 18, 2025 15:46:15
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर के अग्रसेन चौराहे के पास स्थिति शिव मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को पकड़ने और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की है। स्थानीय लोगो ने बताया कि तालाब किनारे राजवंश के जवाने में यह शिव मंदिर निर्मित किया गया था, जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ फोड़ की गई है, अज्ञात बदमाशों ने नंदी महराज को उखाड़ कर तोड़ दिया साथ ही शिव लिंग को खंडित करने की कोशिश की गई, घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, मैहर कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 18, 2025 15:45:53
Noida, Uttar Pradesh:
*मैहर में शिव से नंदी को किया जुदा,हिंदू भड़के भारी बवाल,प्रशासन चेतावनी 24 घण्टे नंदी को ध्वस्त करने वाले को कड़ी सजा नहीं दी तो हिंदू खुद देंगे सजा* - मैहर में हिन्दुओ का बवाल...मैहर में हिन्दुओ की चेतावनी कट्टरपंथियों के आतंक से निजात दिलाये वरना खुद कट्टपंथियों को सबक सिखाएंगे... - हिन्दू भारी भीड़ में शिव के पास उनके नंदी के अपमान के बदले के लिए भड़क रहे है... - दरअशल मैहर के संकुटा तालाब स्थित प्राचीन शिव नंदी की प्रतिमा को देर रात नंदी की प्रतिमा को पत्थर से खंडित कर दिया .... - मैहर के हिंदुओं ने शकुंटा तालाब स्थित जहां से नंदी को महादेव से जुदा किया गया वहां हिंदू संगठन ने नाराजगी जाहिर करते हुए... कहा कि मैहर में कट्टरपंथी इस कदर भावी है कि जैसे औरंगजेब ने मंदिर और मूर्तियों को तोड़ा वैसे ही आज के समय मैहर में औरंगजेब मानसिकता भी है... - हमारे शिव के नंदी को क्षतिग्रस्त किया गया है यह हमसे बर्दाश्त नहीं हो रहा प्रशासन को चेतावनी देते हैं की नदी को क्षतिग्रस्त करने वालों को सख्त सजा दें... वरना सड़कों पर उतरकर ऐसे खट्टर पंक्तियों को अपने हाथों से सजा देंगे हिंदू संगठन भोपाल कटता नजर आ रहा है... - भारी नाराजगी आक्रोश वाले नारे बताते हैं कि हिंदू नंदी पर हुए आक्रमण को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं... मैहर विश्व प्रसिद्ध शारदा माता की नगरी है जिसमें कट्टरपंथी हो की भगवानों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला लोगों में उबाल आ रहा है इससे पहले भी इसी विंध्य की धरा पर शिव का सिर तन से जुदा किया गया और अब भगवान शिव के नंदी को क्षतिग्रस्त करने की घटना ने धार्मिक ताना-बाना बिगाड़ दिया है... - हिन्दुओ ने कहा बिगौड़ी गांव में कट्टरपंथी का घर जलाया तो कट्टरपंथी शिव के नंदी को कसजतिग्रस्त करके बदला लिया है... (वॉक थ्रू - हिन्दुओ के साथ चौपाल मंदिर के पास से) (नारे बाजी के शॉट्स)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 18, 2025 15:45:48
Bareilly, Uttar Pradesh:
बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 18, 2025 15:45:31
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी सिटी कोतवाली के द्वारा चोरी के संदेही युवक की नशा मुक्ति केंद्र में बीती रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली पुलिस ने बीते रोज अमोला क्षेत्र से चोरी के संदेह में 3 युवकों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया था,इसमे से एक 24 साल का युवक नशे का आदी थी,कोतवाली पुलिस ने इस युवक को शिवपुरी के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था,लेकिन आधी रात युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमोला क्षेत्र से सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 3 युवको को संदेह के आधार पर राउंडअप किया था। इसमें से एक दिनेश लोधी उम्र 24 साल पुत्र अतर सिंह लोधी निवासी मामौनी की तबीयत अचानक से तबीयत खराब हो गई। युवक नशे का आदी था और इस कारण सिटी कोतवाली पुलिस ने इस युवक को शिवपुरी के फिजिकल क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था जहां इसकी आधी रात मौत हो गई। बाईट - अमन सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि युवक की मौत के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कर दिए है। मृतक युवक की बॉडी को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है,मृतक युवक का पीएम डॉक्टरों से पैनल से किया जाऐगा। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के ओदश किए जा चुके है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियम के मुताबिक sp अमन सिंह राठौड़ ने दिए जांच के आदेश।।। दोषी 4 पुलिस कर्मियों पर sp ने की कार्यवाही।।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Aug 18, 2025 15:45:16
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में शराब दुकान के मुनीम को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, गोली मारने के बाद पैसों से भरा बैग लेकर फरार हुए अज्ञात हमलावर, युवक की हालत गंभीर, इलाज के लिये युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी किया गया रेफर, घटना की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस। बी.ओ.-1- दरअसल यह पूरी घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बिरोरा पहाड़ गांव के नाले के पास की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार शराब दुकान का मुनीम विजय राजपूत करीब 3 लाख 15 रुपये जमा करने के लिये बैंक जा रहा था, इसी दौरान ग्राम सकेरा भंडारण से पृथ्वीपुर की ओर लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी और पैसों से भरा बैग लेकर हुए फरार, वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की वारदात के पीछे लूट की नीयत थी या कोई पुरानी रंजिश। वाईट-1- भगवत सिंह राजपूत (घायल मुनीम का भाई) वाईट-2- संजीव कुमार तिवारी (एसडीओपी पृथ्वीपुर)
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Aug 18, 2025 15:36:32
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर परिक्षेत्र के विजयपनी बीट में नर बाघ का शव प्राप्त हुआ उसका ntca के प्रोटोकॉल के अंतर्गत पोस्टमार्टम किया गया मौत की वजह बाघों का आपसी संघर्ष पाया गया उसके बाद प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया
3
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Aug 18, 2025 15:36:25
Puri, Odisha:
() ଯିଏ ବଳଙ୍ଗା ପୀଡିତାଙ୍କ ଵୟାନ ସମୟର ଭିଡିଓ ଭାଇରାଲ କରିଛନ୍ତି ତାଙ୍କ ବିରୋଧରେ କଡା କାର୍ଯ୍ୟନୁଷ୍ଠାନ କରାଯିବ। ଜେଭେନାଇଲ କୋର୍ଟ ଆଧାରରେ କଡା କାର୍ଯ୍ୟନୁଷ୍ଠାନ କରାଯିବ। ସେଥିପାଇଁ ଫେସବୁକ ଓ ଜୁଜୁଲକୁ ଚିଠି ଲେଖାଯାଇଛି। ସୋସିଆଲ ମିଡିଆର ସୋର୍ସ ଆସିବା ପରେ ସେହିବ୍ୟକ୍ତି ବିଶେଷ ଙ୍କ ବିରୋଧ ରେ ଆଇନ ଆନୁଯାୟୀ କାର୍ଯ୍ୟନୁଷ୍ଠାନ ନିଆଯିବ। ସୁପ୍ରିମକୋର୍ଟ ର କଡା ନିର୍ଦ୍ଦେଶ ରହିଛି ଯେ କୌଣସି ନାବାଳିକା ବା ନାବାଳକର ଫଟୋ ଭାଇରାଲ ହୋଇପାରିବ ନାହିଁ ତେଣୁ ସାଇବର କ୍ରାଇମ ବିଭାଗକୁ ଦାୟିତ୍ବ ଦିଆଯାଇଛି ବୋଲି ପୁରୀ ଏସ୍ ପି କହିଛନ୍ତି। ଗତକାଲି ସୋସିଆଲ ମିଡିଆରେ ବଳଙ୍ଗା ପୀଡ଼ିତାଙ୍କ ବୟାନ ରେକର୍ଡ ସମୟର ଏକ ଭିଡିଓ ଭାଇରାଲ ହୋଇଛି। ଉକ୍ତ ଭିଡିଓ ଟି ଭୁବନେଶ୍ୱର ଏମ୍ସରେ ପୀଡ଼ିତାଙ୍କ ଚିକିତ୍ସା ସମୟର ।ଏହି ଘଟଣାରେ ୪ଥର ବୟାନ ନିଆଯାଇଥିଲା। ଦିଲ୍ଲୀ ଏମ୍ସରେ ଜୁଡିସିଆଲ୍ ମାଜିଷ୍ଟ୍ରେଟ୍ ଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତିରେ ସମସ୍ତ ଆଇନଗତ ନିୟମକୁ ଅନୁସରଣ କରାଯାଇ ବୟାନ ରେକର୍ଡ କରାଯାଇଥିଲା। ତଦନ୍ତ ଏବେ ଶେଷ ସମସ୍ତ ତଥ୍ୟ ପ୍ରମାଣ କୋର୍ଟରେ ପ୍ରଦାନ କରାଯିବ। ପୀଡ଼ିତା ନାବାଳିକା ଙ୍କ ଭିଡ଼ିଓ‌ କିଏ ଏବଂ କାହିଁକି ଭାଇରାଲ କଲେ ତାର ଅନୁସନ୍ଧାନ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି। ସାଇବର ଟିମ୍ ଏବଂ କ୍ରାଇମବ୍ରାଞ୍ଚ ର ସହଯୋଗରେ ଭାଇରାଲ ଭିଡିଓ ଘଟଣାର ତଦନ୍ତ ହେବ। କୌଣସି ନାବାଳିକା ହେଉ ଅବା ଏଭଳି ସମ୍ବେଦନଶୀଳ ଘଟଣାରେ ଭିଡିଓ ଭାଇରାଲ୍ କରିବା ଉଚିତ ନୁହେଁ। ବାଇଟ୍- ପିନାକ ମିଶ୍ର, ଏସପି, ପୁରୀ
2
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Aug 18, 2025 15:36:14
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाई कोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील लक्ष्मीकांत मालपुरा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि परिसीमन के नाम पर लंबे समय तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्थगित नहीं रखे जा सकते। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि परिसीमन प्रक्रिया समय पर पूरी हो, ताकि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार समय पर चुनाव कराए जा सके। जहां पंचायत भंग होती है, वहां आदर्श रूप से छह माह के भीतर चुनाव होने चाहिए। अदालत ने कहा कि निवर्तमान सरपंचों को अपनी पंचायतों के दैनिक कार्य के प्रबंधन के लिए प्रशासक लगाया गया और पंचायतों के विघटन के छह माह बाद उन्हें प्रशासक पद पर बने रहने की अनुमति दी गई, लेकिन बाद में उन्हें तय प्रक्रिया का पालन किए बिना हटा दिया गया। अदालत ने याचिकाकर्ता प्रशासकों को पद से हटाने के आदेश को रद्द करते हुए पंचायती राज कानून की धारा 38 के तहत याचिकाकर्ताओं पर कार्रवाई की छूट दी है। अदालत ने कहा कि दो माह में याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद मामले में कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही अदालत ने आशा जताई है कि राज्य सरकार मामले में गौर करेगी। वहीं अदालत ने आदेश की कॉपी केन्द्रीय निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्य सचिव को भेजी है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड ने यह आदेश महावीर प्रसाद गौतम व 16 अन्य याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत मालपुरा व अन्य ने बताया कि सरपंचों का कार्यकाल पूरा होने के बाद विभाग ने चुनाव में देरी को देखते हुए गत 16 जनवरी को अधिसूचना जारी कर निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक लगा दिया। वहीं बाद में उन्हें बिना जांच और सुनवाई का मौका दिए प्रशासक पद से हटा दिया गया। याचिका में कहा गया कि उनकी नियुक्ति की अधिसूचना वैधानिक रूप से मान्य थी। ऐसे में उन्हें बिना जांच हटाना अवैध है। जिसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि उन्हें दैनिक कार्यों के प्रबंधन के लिए प्रशासक लगाया गया था और जिस परिपत्र से उन्हें नियुक्त किया गया था, वह वैधानिक नहीं था। वहीं याचिकाकर्ताओं के खिलाफ जांच लंबित है। ऐसे में याचिकाओं को खारिज किया जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने प्रशासकों को पद से हटाने के आदेश को रद्द करते हुए अन्य दिशा-निर्देश दिए हैं। BYTE- लक्ष्मीकांत मालपुरा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
2
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 18, 2025 15:36:03
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर ₹9 लाख 35 हजार की धोखाधड़ी करने वाले धाराए गिरोह को खाता बेचने वाले 4 आरोपी केरल से हुए गिरफ्तार भेजा सलाखो के पीछे लोगो को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का भेजते है मैसेज आरोपी कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का देते है लालच आरोपी शेयर मार्केट की बडी कंपनियो के नाम से लोगो को भेजते है मैसेज आरोपी लोगो का भरोसा जीतने के लिये पहली बार किये गये इन्वेस्टमेण्ट की राशि करते है वापस बड़ी राशि इन्वेस्ट करने पर कर देते है खातों को ब्लाक आरोपी संपर्क के लिये करते है वाट्सअप नंबर का उपयोग आरोपी फर्जी खाते खुलवाकर मंहगे दामो पर बेचते है सायबर धोखाधडी करने वालों को खाते आरोपी खाते में पैसा आने पर खाते से पैसा निकाल कर भाग जाते है विदेश
4
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 18, 2025 15:35:56
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर— जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साउथ जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नेचिंग की वारदातों का अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि बीते दिनों महेश नगर और शिप्रापथ इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदाते सामने आई थी। पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो दोनों ही वारदातों में आरोपियों द्वारा हेलमेट पहनकर वारदातों को अंजाम देने की जानकारी सामने आई। जिसपर पुलिस ने तकनीकी आधार पर आरोपियों के सुराग जुटाए। वीओ 1– पुलिस टीमों ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और आरोपियों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने किशनगढ़ टोल के पास आरोपी मनीष राठौड़ को दस्तयाब कर पूछताछ की। आरोपी मनीष ने चेन स्नेचिंग की वारदात सुनील और राम लखन के साथ करने की जानकारी दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी सुनील और मनीष के खिलाफ पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। तीनों आरोपी मौज मस्ती के लिए गैंग बनाकर वारदाते करते हैं। बाइट– राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर वीओ 2– आरोपी सुनील गैंग का लीडर है जो शहर के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम देता है और वारदात के दौरान हर बार अपने साथ एक नया साथी रखता है। वारदात के दौरान गैंग में शामिल एक सदस्य बाइक चलाता है और दूसरा सदस्य अपने हाथ पर मिर्च पाउडर का लेप लगाकर हेलमेट पहनकर वारदात को अंजाम देता है। पीड़िता के विरोध करने पर मिर्च का लेप उसकी आंख पर लगा दिया जाता है, जिससे वह आरोपियों का विरोध नहीं कर पाती। जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने चेन लूटने के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनी में चेन को रखकर नकद पैसा उठाया था। वहीं आरोपी मनीष से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को एक अवैध शराब के ट्रक के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने मुखबिर के जरिए सूचना को पुख्ता कर जयपुर ग्रामीण की मोखमपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। मोखमपुरा थाना पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़कर उसमें रखी 689 विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की है। बाइट— राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर फाइनल वीओ– फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– फीड OFC की गई है।
3
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 18, 2025 15:35:50
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद के सदर थाना क्षेत्र हीरापुर पार्क मार्केट में अवस्थित एलम्युनियम के उत्पाद तैयार करने वाली फैक्ट्री अजय मेटल वेयर इंडस्ट्री को लेकर आज फैक्ट्री संचालक एवं मोहल्ले वासियों के बीच नोंक झोंक हो गई.नोंक झोंक का कारण बताया गया कि फैक्ट्री से हो रहे एयर पॉलियूशन और नॉइज पॉलियूशन से मोहल्ले के लोग परेशानी में हैं, स्थानीय महिला मिताली चटर्जी का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण और लगातार हो रहे शोर-शराबे से आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 40 सालों से शिकायत भी की जा रही है, बावजूद फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.वहीं फैक्ट्री संचालक विश्वनाथ अग्रवाल का कहना है कि उनका कारखाना वर्ष 1975 से संचालित है और फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी प्राप्त है। वे नियमों के तहत ही फैक्ट्री चला रहे हैं। बाइट--- विश्वनाथ अग्रवाल, फैक्ट्री संचालक बाइट--- मिताली चटर्जी, स्थानीय महिला बाइट --- प्रशांत चटर्जी, स्थानीय
2
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 18, 2025 15:35:33
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजा गार्डन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग चार की मौत एक घायल परिजनों का आरोप शोरूम मालिक की लापरवाही से गई जान शोरूम के जीने में रखा था सामान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल राजेश शर्मा वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके के राजा गार्डन स्थित एक नामी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने की घटना ने चार जिंदगी ले ली, दरअसल आग सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब शोरूम की पहली मंजिल पर लगी और देखते-देखते आग दूसरी मंजिल तक फैल गई इस बीच फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई जिसके बाद लगभग आधा दर्जन फायर की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया इस बीच उस वक्त लगभग पांच कर्मचारी जो घटना के वक्त तीसरी मंजिल पर बने केबिन में लंच कर रहे थे उन्होंने छत पर भाग कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वहां भी सामान पड़ा हुआ था और ताला बंद था जिसकी वजह से वह भाग नहीं पाए और आग औरधुएं की वजह से दम घुटकर उनकी मौत हो गई हालांकि इनमें अभीएक घायल संदीप अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में तीन लड़की और एक लड़का है रघुवीर नगर इलाके की रहने वाली अमनदीप कौर के परिवार वालों ने इस घटना के लिए शोरूम मलिक को जिम्मेदार कराया है क्योंकि उनका कहना है कि अमनदीप पहले भी यह कहती थी की कोई घटना हो जाए तो छत पर जाने की जगह नहीं है और आज हादसा हो ही गया वही घायल संदीप ने अपनी आप बीती मृतक अमनदीप कौर के परिजन सुनील सिंगला को अपनी आपबीती बताई कि किस तरह शोरूम की लापरवाही इतनी बड़ी थी कि जीने में सामान और जगह जगह सामान फैला होने के कारण चार की जान चली गई। उसमें से एक लड़की की संदीप ने जान बचाने की कोशिश की लेकिन जीने में सामान पड़ा होने के कारण वह सीढ़ी से गिर गए।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही एक घायल की जुबानी उसके परिजन में बताई तो वह चौंकाने वाला था के ऊपर समान पड़े होने की वजह से घायल संदीप ने एक लड़की को भी बढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाया और इस बीच रखकर गिरने से वह सीढ़ी से नीचे आ गया जिससे उसकी जान बच गई फिलहाल संदीप को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है वहीं वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोगों की मौत हुई जिसमे दो लड़की है।मृतक में अमनदीप कौर आयुषी पायल रवि और घायल में संदीप है।आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुरु गोविंद अस्पताल से पीटीसी राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली बाइट मृतक अमनदीप कौर की मां बाइट मृतक अमनदीप कौर के जानकार
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top