Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna485334

चित्रकूट में झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी में मिली राहत!

OSONKAR SINGH
Aug 29, 2025 13:21:13
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट जिला मुख्यालय में हुई झमाझम बारिश टॉपलीड- चित्रकूट जिला मुख्यालय में आज फिर हुई झमाझम बारिश। तेज हवाओं के साथ अचानक हुई झमाझम हुई बारिस। दो दिन बाद बारिस होने से उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिल जाएगी। दो दिन तक बारिस से लोगो को निजात मिली थी लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे पर अचानक से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो गयी जिससे राहत मिल गयी। बुंदेलखंड में इस वर्ष खूब बारिश हुई है जिससे लोग धान के अलावा अन्य खरीफ की फसलो की बुआई तो नही कर पाए किंतु बुंदेलखंड में बारिश की अतिवृष्टि जरूर हो गयी। लंबे समय तक नदी नॉलो में बाढ़ बनी रही लोगो अतिवृष्टि के साथ बाढ़ की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 29, 2025 17:04:03
Karnal, Haryana:
🙏🌳🌳🌳🌳🌳🌳🙏 पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में संचालित पतंजलि पर्यावरण व जड़ी बूटी टीम पौधारोपण महा अभियान को आगे बढ़ते हुए आज मिल्खा सिंह स्टेडियम पहुंची, वहां पर मुख्य शिक्षक सचिन मलिक जी व मुख्य शिक्षिका सरस्वती मलिक जी ने पूरी टीम का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया ,🌳पर्यावरण व जड़ी बूटी टीम ने पूरी कक्षा का धन्यवाद किया और सचिन मलिक जी व सरस्वती मलिक जी के नेतृत्व में पौधारोपण व पौधा वितरण किया गया मिल्खा सिंह स्टेडियम की पूरी कक्षा पतंजलि पर्यावरण जड़ी बूटी टीम के प्रभारी विवेक शर्मा जी
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 29, 2025 17:03:03
Noida, Uttar Pradesh:
थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस व शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में- आज दिनांक 29.08.2025 को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड़ सेक्टर-126 पर चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया, जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह पुत्र स्व0 गजाधर बृह्मदेव निवासी ग्राम सुन्दरा, थाना रोह जिला नवादा बिहार वर्तमान पता ग्राम गेझा, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 37 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो रजि0 नं0 यूपी 14 सीसी 8464 बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कविनगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त का विवरण- रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह पुत्र स्व0 गजाधर बृह्मदेव निवासी ग्राम सुन्दरा, थाना रोह, जिला नवादा बिहार वर्तमान पता ग्राम गेझा, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 37 वर्ष (घायल)। बरामदगी का विवरण- 1-01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 2-चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो रजि0 नं0 यूपी 14 सीसी 8464 मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 29, 2025 17:02:53
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर में युवक-युवती का गला काटने की घटना, युवती की मौत, एसपी सिटी बोले बंद कमरे में मिले थे दोनों। गाजीपुर के थाना दुल्लहपुर के देवरबारी गांव की घटना, रिश्ते में युवक युवती का चाचा बताया जा रहा है। युवती मधु चौहान का अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गया था निधन, युवक गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर। संदिग्ध परिस्थिति में गला काटे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी, एसपी सिटी बोले एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर होगी कार्यवाही, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी कर रही है जांच : ज्ञानेंद्र, एसपी सिटी एंकर : गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में एक युवक और युवती का गला काटने की घटना सामने आई है। इस घटना में 23 वर्षीय मधु चौहान की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा चाचा सुनील चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बात की पुष्टि EMO मेडिकल कॉलेज और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने भी की है।  मृतका मधु चौहान (23 वर्ष) और सुनील चौहान (25 वर्ष), जो रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे, देवरीबारी गांव में घटित हुई है, फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया है कि घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां मधु चौहान को मृत घोषित कर दिया गया। सुनील चौहान को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतका की दादी लीलावती देवी ने बताया कि सुनील बचपन से ही उनके साथ रह रहा था और बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था। मधु भी बीटीसी के फाइनल ईयर की छात्रा थी और परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जुटा था। घटना के वक्त घर में कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। बाइट :ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी, गाजीपुर बाइट- लीलावती देवी- मृतका की दादी
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 29, 2025 17:02:22
Mau, Uttar Pradesh:
अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा मौत के बाद अस्पताल स्टाफ डॉक्टर हुए फरार मुफ़्फ़ली की दुकान के तरह जगह जगह चल रहे अस्पताल जगह जगह मानको के विपरीत संचालित हो रहे अस्पताल स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन सान्धे हुए चुपी एक हफ्ते में दूसरी अस्पताल के लापरवाही से हुई मौत परिजन का आरोप ब्लड प्लेटलेट की जगह चढ़ा रहे थे ब्लड डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती व बच्चे की मौत गाज़ीपुर की रहने वाली थी महिला पुलिस ने मौके पर पहुच कर परिजनों को समझाया बुझाया फिलहाल परिजन के ओर से कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Aug 29, 2025 17:02:16
Kasganj, Uttar Pradesh:
जेल में बंदियो के साथ अमानवीय व्यवहार, बंदी के परिजनों का जेल प्रशासन पर आरोप गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में जिला कारागार से तारीख पर आये बंदियों और उनके तीमारदारों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जेल में बंदियो के साथ मारपीट की जा रही है। उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। एक साजायाफ्ता बंदी को मारपीट कर पैसाब पिलाने तक का आरोप सामने आया है। फिलहाल न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जेल प्रशासन के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। न्यायालय में तारीख पर आए बंदियों ने अपना दुखड़ा रोना शुरू कर दिया तो बंदियों के तीमारदारों ने भी गंभीर आरोप लगाए। जेल में सजायाफ़्ता कैदी को मारपीट कर पेशाब पिलाने का मामला भी सामने आया है। बंदी राज माहेश्वरी की पत्नी शालिनी ने बताया सीसीटीवी कैमरों के सामने महिलाओ के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की जाती है। जेल अधीक्षक राजेश कुमार सामने बैठे रहते हैं। बाहर से कोई पैंकिग बंद सामान नहीं ले जाने देते। कहते हैं कैंटीन से खरीद कर खाओ। वह बहुत मंहगा है। 24/25 अगस्त को मेरे पति के साथ मारपीट की गई। उन्हें बगिया में ले जाकर मेहनत का कार्य कराया गया। बंदियों ने भूख हड़ताल भी की थी। और पेशाब पिलाने की बात सामने आई है वही न्यायालय के अधिवक्ता केशव मिश्रा ने मामला यह कि मेरे पास कई मुकदमें विचाराधीन चल रहे हैं। बंदियों ने बताया जेल में दो दिन से भूख हड़ताल कर रखी है। नए जेलर साहब आये हैं, उनका बंदियों और कैदियों के प्रति अभद्र और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उन पर बंदिशें लगाई जा रही हैं। परिवार के जो लोग जाते हैं, उन पर अनलीगल वसूली की जाती है। महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की जाती तमाम ऐसा व्यवहार किया जाता है में आँन कैमरा बता भी नहीं सकता। उनको धमकियां दी जा रही हैं, अगर किसी ने विरोध किया तो तुमको किसी अन्य जेल में भेज दिया जाएगा। परिजन आपसे कभी मिल भी नहीं पायेंगे। इस मामले की जांच पड़ताल की जाए। बाइट -- केशव मिश्रा (न्यायालय अधिवक्ता) बाइट -- शालिनी महेश्वरी ( सजायाफ्ता कैदी )
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 29, 2025 17:02:08
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी पूरी तरह से उलझा दिया है. यहां एक पति को लेकर दो अलग-अलग पत्नियों ने दावा किया है कि वह उनके पति थे और उनका डेथ सर्टीफिकेट भी दोनों पत्नियों के पास अलग-अलग है. एक पत्नी के पास उत्तराखंड राज्य का मृत्यु प्रमाण पत्र है, तो दूसरी के पास हापुड़ जिले की नगर पालिका का प्रमाण पत्र है. अब पुलिस भी इस शिकायत को सुनने के बाद पत्नियों के बीच स्वर्गवासी हो चुके पति को लेकर उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्र की रहने वाली महिला चंद्रकला वर्मा शुक्रवार को एसपी कार्यालय पर पहुंची. यहां उसने अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर को बताया कि उनके पति अरूण कुमार बुलंदशहर जिले के स्याना के रहने वाले थे और उत्तराखंड राज्य के गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. 1 जून 2024 को उनके पति की ड्यूटी के दौरान हृदयघात होने की वजह से मौत हो गई थी. चंद्रकला ने बताया कि पति का पोस्टमार्टम होने के बाद 19 जून को उसे आधिकारिक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. महिला चंद्रकला वर्मा ने एएसपी को बताया कि जब उसने अपनी पति की मौत के बाद ग्रेच्युटी और मृतक आश्रित के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया, तो पता चला कि हापुड़ की रहने वाली मीनू वर्मा नाम की महिला के द्वारा भी उनके पति के नाम पर मृत्यु सर्टीफिकेट जारी करा लिया गया है. इस सर्टीफिकेट में मीनू नाम की महिला ने अपने आप को अरूण कुमार का पति होना दर्शाया है. चंद्रकला ने आरोप लगाया कि मीनू के द्वारा कूटरचित तरीके से यह मृत्यु प्रमाण पत्र हापुड़ की नगर पालिका परिषद से जारी कराया गया है. जिसे निरस्त किया जाना चाहिए और मीनू वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए. इस प्रकरण में हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि अलग-अलग महिलाओं के एक ही पति को लेकर मृत्यु सर्टीफिकेट जारी होने की शिकायत की गई है. उत्तराखंड की महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि हापुड़ से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र यहां की रहने वाली महिला के द्वारा बनवाया गया है. महिला की शिकायत को सुनने के बाद पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है कि मृतक अरूण कुमार की असली पत्नी कौन है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. बाइट- चंद्रकला वर्मा, महिला बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 29, 2025 17:02:00
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के डीबी सिटी सोसाइटी में सडक पर डिवाइडर बनाने को लेकर वहां रहने वाले प्रमोद जैन और ठेकेदार के बीच विवाद हो गया। ठेकेदार ने प्रमोद जैन को हड़काया और गालियां दीं जब प्रमोद जैन इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 29, 2025 17:01:34
Chaka, :
EXCLUSIVE PACKAGE WITH GROUND REPORT 2908ZN_MUTTON_SCANDAL ( TVU 9) SHOTS OF RAIDS ATTACHED TO THIS COPY IN APP कश्मीर, जहाँ पहले रोज़ाना 6000 किलो मटन की खपत होती थी, सड़े हुए मांस कांड का खुलासा होने के बाद 1000 किलो से भी कम मटन की बिक्री हो रही है। कश्मीर में हुए इस सड़े हुए मांस कांड ने होटल, रेस्टोरेंट और मटन विक्रेताओं के 100 करोड़ रुपये के उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है। 13,000 किलोग्राम से ज़्यादा सड़ा हुआ मटन और हज़ारों फ्रोज़न चिकन ज़ब्त किए गए हैं, जिससे लोग बाहर का खाना खाने और घर लेने से डरने लगे हैं और बाहर खाना लगभग बंद कर दिया है। आज श्रीनगर से लेकर कश्मीर के हर कोने में बड़े होटल, रेस्टोरेंट से लेकर सड़क किनारे छोटे-छोटे खाने-पीने के ठेले वाले लगभग खाली बैठे हैं। मटन, चिकन और किसी भी मांसाहारी भोजन के कारोबार में 80-85% की गिरावट आई है। कुछ लोगों द्वारा किए गए इस अपराध ने पूरे कश्मीर में इस उद्योग को प्रभावित किया है। कभी वज़वान, रोगन जोश और कबाब जैसे व्यंजनों का आनंद लेने वाले ग्राहकों से गुलज़ार रहने वाले रेस्टोरेंट अब खाली पड़े हैं, जहाँ रोज़ाना 600 ग्राहक आते थे वहाँ आज 10 ग्राहक भी मुश्किल से आते है। बड़े रेस्टोरेंट मालिक चिंतित हैं और फ़ूड सेफ्टी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें इस बड़े कांड की जानकारी क्यों नहीं थी और नियमित जाँच क्यों नहीं की जा रही है। बाइट के साथ WT शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट से मालिक ओमी बाबा ने कहा, "लगभग 80% बिक्री कम हो गई है, न केवल मटन की, बल्कि लोग अब घर से बाहर कुछ भी खाने में संदेह करते हैं, ग्राहकों का भरोसा उठ गया है, सवाल उठा रहे है कि आप हमें क्या दे रहे हैं। इस व्यवसाय में हमारी तीन पीढ़ियाँ हैं, लेकिन लोग अब डरे हुए हैं। खाद्य विभाग की भी चूक है, दो साल में कोई नियमित जाँच नहीं होती, उन्हें छह महीने में जाँच करनी चाहिए और खबरें प्रसारित की गईं कि हर बड़े होटल में यह मांस जा रहा है, उन्हें उनका नाम बताना चाहिए, यह सामान्यीकरण किया जाना कि सभी होटल एक जैसे हैं ग़लत है। इतना बड़ा कांड चल रहा था, उन्हें पता होना चाहिए था कि 30 टन मांस आ रहा है और इतने सालों से आ रहा था, हमने उन्हें सूचित किया, लेकिन किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आर्थिक नुकसान बेहद है लेकिन रेपुटेशन के लिहाज से जो नुकसान हुआ वो अपूरणीय है।" जुलाई के मध्य में शुरू हुए छापों से यह संकट शुरू हुआ, जब कोल्ड स्टोर यूनिट्स और रेस्टुरेट्स में से सड़ा हुआ मांस मिला, जिससे व्यापक सार्वजनिक अविश्वास पैदा हुआ। ग्राहकों ने मांस-आधारित व्यंजनों से परहेज करना शुरू कर दिया, जिससे शहरों से लेकर हिल स्टेशनों तक के रेस्तरां में ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई। पिछले कुछ वर्षों से कश्मीर घाटी भर में रेस्तरां खुलने में तेजी आई है। इस "रेस्तरां के तेजी से बढ़ने" के विकास ने खाने की आदतों को बदल दिया और नई पीढ़ी बाहर खाने की इस संस्कृति से सबसे ज्यादा शामिल हुई। इस रेस्तरां बूम को चलाने वाले प्राथमिक उपभोक्ता युवा थे जो अपनी टीनएज, 20 और 30 के उम्र के शुरुआती दौर में थे, वे काफी प्रभावित हुए। कश्मीर के नए रेस्तरां में विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिलते हैं, जिनमें चीनी, भारतीय, यूरोपीय और मध्य पूर्वी शामिल हैं, साथ ही पारंपरिक कश्मीरी व्यंजन जैसे वज़वान, मुख्य रूप से मटन और चिकन हैं। कश्मीर को भारत में सबसे अधिक मटन उपभोग वाला स्थान माना जाता है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कश्मीरी में हर दिन 60 टन मटन की खपत हैं और इसमें से आधा (30) टन देश के कई राज्यों से आयात किया जाता है। इसके अलावा, 22 टन चिकन की खपत है जिस में से लगभग 12 टन आयात किया जाता है। लेकिन कांड के बाद अब आयातित मात्रा घटकर केवल 5 टन रह गई है। मटन और चिकन दोनों की यह मात्रा भी कंज्यूम नहीं होती। कश्मीर के होटल और रेस्टोरेंट क्लब के सचिव तारिक अहमद ने कहा, "सड़े हुए मांस की घटना ने उद्योग को बिखेर दिया है। हमारे पास केवल 10-15% काम बचा है, बाकी सब खत्म हो गया है। खासकर चिकन का आंशिक रूप से तैयार किया हुआ चिकन लोगों ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। धार्मिक मामले भी सामने आए हैं, क्या वह हलाल है या नहीं। लोग बहुत सावधान हो गए हैं। मटन केवल कसाई की दुकानों से ही लिया जाता है। लगभग सभी रेस्टोरेंट में काम खत्म है। अगर कोई रेस्टोरेंट जाता है, तो वह शाकाहारी व्यंजन ही मँगवाता है। हमारे पास मांसाहारी भोजन का मुख्य काम है, जो पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। ज़्यादातर वे रेहड़ी-पटरी वाले जो पारंपरिक मटन वाज़वान बेचते है प्रभावित हुए हैं। इस बार उनकी बिक्री 10% से ज़्यादा नहीं है। मटन रेस्टोरेंट उद्योग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। पूरे कश्मीर में हमारे रेस्टोरेंट हैं। युवाओं ने इस संस्कृति को अपना लिया है, लेकिन सब कुछ खत्म हो गया है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस सड़े हुए मांस के व्यापार में शामिल लोगों के नाम बताए जाएँ ताकि सभी को नुकसान न हो।” सबसे ज़्यादा प्रभावित सड़क किनारे के छोटे होटल और रेस्टोरेंट हैं, जो अब शाकाहारी मेनू अपना रहे हैं ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए व्यंजन पेश कर रहे हैं। कश्मीर का सबसे लोकप्रिय बारबेक्यू स्ट्रीट खय्याम है। यह स्ट्रीट आजकल सुनसान है, जहाँ दोनों तरफ दिन भर सजे-धजे मुर्गियाँ, कबाब और बारबेक्यू दिखते थे, अब एक दुकान जो दिन में 200 बारबेक्यू बेचती थी, अब सिर्फ़ 10-20 बेच रही है। श्रीनगर के इस मशहूर खय्याम बारबेक्यू इलाके में पहले रोज़ाना लगभग 1 लाख रुपये की बिक्री होती थी, जो अब घटकर सिर्फ़ 10,000 रुपये रह गई है। खय्याम स्ट्रीट के सड़क किनारे मटन विक्रेता सचिन कुमार ने कहा, "काम 100% से गिर गया है, सिर्फ़ 20% काम बचा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जो मांस बाहर से आता था, जो अब बंद हो गया है और अब कोई भी उसे बेचता नहीं है। लेकिन लोगों को अब शक है कि आगे भी ऐसा ही हो सकता है, इसलिए उन्होंने खाना बंद कर दिया है। अब ग्राहक सादा खाना माँगते हैं, सब्ज़ियाँ माँगते हैं, मांसाहारी नहीं।" बारबेक्यू स्ट्रीट से WT बड़े होटल व्यवसायियों और रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा स्वच्छता मानकों और मांस की आपूर्ति को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया अभियानों और फ़ूड इन्फ्लुएंसर्स के साथ साझेदारी करके विश्वास बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जनता के विश्वास बहाल होने में काफ़ी समय लग सकता है, जानता माँग कर रही है कि भविष्य में किसी भी संकट को रोकने के लिए कड़े नियमों के साथ स्थानीय बूचड़खानों और ट्रांसपर्सी राखी जाए। रेस्टोरेंट में ग्राहक एडवोकेट फ़ारूक़ रेशी ने कहा, "हम सरकार से अपील करते हैं कि हमें इस समस्या से बचाएँ ताकि हमारा समाज और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे क्योंकि हमारे युवा दवाइयाँ ले रहे हैं और हमें पता चला है इसका कारण इस तरह का खाना है, वे मोमोज़ और दूसरी चीज़ें खाते थे। यह सड़ा हुआ मांस बाज़ार में है। हम सरकार से अपील करते हैं कि कृपया इसे गंभीरता से लें ताकि लोगों की जान बच सके। मुझे मटन बहुत पसंद है, लेकिन जब से यह सड़ा हुआ मांस आया है, हमने होटलों में खाना बंद कर दिया है, यहाँ तक कि हम घर भी नहीं लाते। जब बात स्वास्थ्य और धर्म की आती है, तो हम क्या करेंगे, हमें इससे दूर रहना होगा।" जम्मू और कश्मीर फ़ूड सेफ्टी विभाग ने जुलाई के मध्य में सामने आए सड़े हुए मांस कांड पर सक्रिय रूप से करवाई की है। एक गुप्त सूचना के आधार पर, फ़ूड सेफ्टी विभाग ने श्रीनगर पुलिस के साथ मिलकर लगातार छापे मारे की और अब तक 13,000 किलोग्राम से ज़्यादा सड़ा हुआ, बिना लेबल वाला मटन ज़ब्त किया है। इसके अलावा, हज़ारों तैयार मुर्गियाँ और सड़ी हुई मछलियाँ भी नष्ट कर दी गईं। छापेमारी को देखते हुए, कई स्टॉकहोल्डर्स ने चुपके से सैकड़ों किलोग्राम मटन नष्ट कर दिया। उत्तर से दक्षिण कश्मीर तक झेलम नदी में मटन की एक बड़ी खेप मिली। इसकी शुरुआत श्रीनगर के ज़कूरा स्थित सनशाइन फ़ूड्स से 1,200 किलोग्राम सड़ा हुआ मांस बरामद होने से हुई, जिसके बाद और भी जब्ती की गई। विभाग ने बूचड़खानों, कोल्ड स्टोरेज इकाइयों, रेस्टोरेंट और खुदरा बाजारों में निरीक्षण तेज कर दिया है। विभाग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जन स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और नागरिकों से सतर्क रहने और खाद्य पदार्थों में मिलावट से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की। ​​अधिकारियों ने पुष्टि की कि ज़ब्त किए गए मांस के नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिसके परिणाम जल्द ही सार्वजनिक किए जाएँगे। विभाग ने व्यवस्थागत समस्याओं को स्वीकार किया और कहा कि यह घोटाला मांस के अलावा चावल, मसालों और मिठाइयों जैसे अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों तक भी फैला हुआ है। जम्मू-कश्मीर में नकली रसगुल्ले और नकली पनीर सहित 51,000 किलोग्राम से ज़्यादा मिलावटी खाद्य पदार्थ ज़ब्त किए गए, जिससे संकट की गहराई का पता चलता है। खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर हिलाल अहमद मीर ने कहा, "हमें ज़कूरा से सूचना मिली थी कि बाहर से मांस की एक खेप आई है, जिसमें कोई लेबल नहीं था और यह सड़ चुका था जब हम वहां पहुंचे तो हमने पाया कि शिकायत सही थी 1200 किलो मांस सड़ा हुआ था हमने उसे जब्त कर लिया और नष्ट कर दिया फिर जो मांस बाहर से आता था हमने उनकी जांच शुरू की हमें कुछ और जगहों पर यही चीज मिली हमने उसे भी जब्त कर लिया जब हमने उन पर दबाव बनाया तो वे सुरक्षित रहने के लिए इस प्रकार के मटन को नदियों और सड़कों पर फाँका गया और इसके साथ ही हमें एक और मुद्दा पता चला कि सिंथेटिक फ़ूड कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी अनुमति नहीं है हमने एक कारखाने पर छापा मारा जहां कबाब और रिस्ता संसाधित किए जा रहे थे हमने पाया कि उन्होंने कबाब में सिंथेटिक फ़ूड कलर का इस्तेमाल किया है हमने 3500 कबाब जब्त किए और उनका नमूना लिया और हमने पाया कि वे असुरक्षित थे। हमारी निरंतर कार्रवाई से लोग घबरा गए हैं उन्हें लगता है कि यहां इस्तेमाल होने वाला सभी मांस एक ही गुणवत्ता का है मैं बताना चाहता हूँ कि यहाँ जो भेड़ें और मुर्गियाँ ज़िंदा आती हैं, उनमें कोई दिक्कत नहीं है। यह खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन था। हमने अब तक 8 लाख का जुर्माना वसूला है और पुलिस ने भी कुछ एफ़आईआर दर्ज की हैं। हम स्थानीय कसाइयों का भी निरीक्षण करते हैं ताकि वे मांस को साफ़-सुथरा रख सकें। यह कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) के बाद, विभाग को असुरक्षित मांस की बिक्री को रोकने के उपायों पर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। न्यायालय ने एफएसएसएआई को भी पक्षकार बनाया है, जिससे उनकी कार्रवाइयों पर न्यायिक निगरानी का संकेत मिलता है। विभाग लाभ के लिए जनस्वास्थ्य से समझौता करने वाले व्यापारियों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए काम कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अब नियमित निरीक्षण, आधुनिक परीक्षण सुविधाओं और सख्त आपूर्ति श्रृंखला निगरानी के माध्यम से प्रवर्तन को मजबूत किया है। हालाँकि, कार्रवाई में देरी और गिरफ्तारी या रैकेट के पीछे के लोगों की पहचान को सार्वजनिक ना करने के लिए उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा रहा है। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 29, 2025 17:01:28
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्य सचिव अनुराग जैन ने की मुलाकात मुख्यमंत्री निवास पर की भेंट एक्सटेंशन मिलने के बाद पहली बार सीएम से मिले अनुराग जैन रिटायरमेंट से ठीक पहले मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का मिला है एक्सटेंशन
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Aug 29, 2025 17:01:22
Vidisha, Madhya Pradesh:
आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन विवाद एंकर - विदिशा नगर पालिका के आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन विवाद गहराता जा रहा है। ढपलों की थाप पर गूंजते नारों के बीच सफाई कर्मियों ने रैली निकालकर प्रशासन को चेतावनी दी और बकाया वेतन जल्द दिलाने की मांग की। विदिशा की नगर पालिका में करीब 2 महीने पहले 40 कर्मचारियों को आउटसोर्स पर रखा गया था। लेकिन अब तक उन्हें एक भी माह का वेतन नहीं मिला। इसी से नाराज कर्मचारियों ने गांधी चौक से नगर पालिका तक रैली निकाली और प्रभारी सीएमओ रमेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का आरोप है कि नगर पालिका ने गुपचुप तरीके से उन्हीं कर्मचारियों में से 12 लोगों को वेतन जारी कर दिया, लेकिन उसका प्रमाणीकरण नहीं किया गया। इससे शेष कर्मचारियों में और ज्यादा आक्रोश फैल गया है। बाइट – दिनेश करोसिया। वहीं प्रभारी सीएमओ रमेश वर्मा ने इस मामले को गंभीर बताया और कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बाइट – रमेश वर्मा, प्रभारी सीएमओ, विदिशा।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 29, 2025 17:00:50
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा में एक छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के साथ शराब के नशे में चूर दो जनों ने हैवानियत की हदें लांघ दी. जानकारी के अनुसार अलवर जिले के खेरली पुलिस थाना अंतर्गत एक 11 वर्षीय दलित बालक के साथ दो जनों द्वारा मारपीट कर सड़क पर थूक चटवाने का मामला सामने आया है. हालांकि परिजनों और बच्चे के अनुसार उसके साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की गई .इस संबंध में परिजनों द्वारा खेड़ली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. पीपलखेड़ा निवासी सीमा देवी पत्नी अतर सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 29 अगस्त को शाम 5 बजे उसका लड़का अरविंद साइकिल से खेतों पर गया था. अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशे में धुत होकर दो व्यक्ति विजेंद्र पुत्र अतर सिंह गुर्जर और विकास पुत्र देवी मीणा निवासी पीपलखेड़ा आए और मेरे लड़के की साइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया. अरविंद के साथ मारपीट की और विकास ने जमीन पर थूक दिया. और दोनों कहने लगे कि इस थूक को चाट और जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर कहा. कि हमारे पैर पकड़कर हाथ जोड़ माफी मांग और बेटे को गंदी-गंदी गालियां दी .चाकू दिखाकर वह बाजरे के खेत में ले गए. जहां उसके कपड़े उतरवाए. जहां दुष्कर्म करने का प्रयास किया. तभी अरविंद के दोस्तों ने घर पर आकर बताया. इसके संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया. इधर बालक ने बताया कि वह साइकिल से गया था. उसके साथ मारपीट की .सड़क पर थूक गया उसे चटवाया गया. बाजरे के खेत में ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए. मेरे दोस्तों ने भाग कर घर वालों को बताया ,जिन्होंने आकर हमें बचाया. पीड़ित छात्र के बालक के पिता अतर सिंह ने बताया कि वह सब्जी मंडी में सब्जी का काम करता है. शाम को फोन आया था और उन्होंने आरोप लगाया कि उन दोनों युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जावेगी. वाइट - अरविंद जाटव ,मासूम बच्चा (इसकी बाइट बिल्लर कर लेना) वाइट __ सीमा देवी ,पिडित बच्चे की मां (बाइट बिल्लर कर ले) वाइट - स्थानीय ग्रामीण वाइट -अतर सिंह जाटव ,पिडित का पिता (बाइट बिल्लर कर ले)
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Aug 29, 2025 17:00:42
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय में आज सिंडिकेट बैठक में छात्रों और ठेका कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं और मांगों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों द्वारा छात्रसंघ चुनावों की बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। बैठक से पहले सिंडिकेट सदस्य और विधायक गोपाल शर्मा और विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने छात्र और कर्मचारी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी मांगों का समर्थन किया और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई। विधायक शर्मा ने पुलिस आयुक्त से बातचीत कर परिसर में पुलिस बल की तैनाती भी करावाया। सिंडिकेट बैठक में अकादमिक परिषद की बैठक में हुए निर्णयों का अनुमोदन, यूजीसी गाइडलाइंस को पूर्णतया फॉलो करने, महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति, छात्रसंघ चुनाव के नाम पर फीस नहीं लेने, संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, सेवानिवृत्त प्राध्यापकों की पेंशन और पदोन्नति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।, लगभग सभी सदस्य मुद्दों पर एकजुट रहे।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Aug 29, 2025 17:00:38
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनुपपुर अभय पाठक 7000927230 पुलिस की कर्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने मृतक युवक का शव सडक पर रखकर किया प्रदर्शन आवागमन हुआ बाधित स्लग शव एंकर अनूपपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुड़ी में मृतक के शव को लेकर परिजनों ने अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग पर 2 घंटे तक बैठे रहे और उचित कार्यवाही की मांग करने की मांग करने लगे जिससे इस राह पर आवागमन भी बाधित हुआ वी ओ 01 घटना के सम्बन्ध मै मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकास सिंह के पिता ने बताया कि 27 अगस्त को मृतक युवक कृष्ण भगवान का विसर्जन के लिए गया था मृतक विकास सिंह पिता लेखन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत जामुड़ी अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था इस दौरान परिजनों को जानकारी लगी की कुछ लोग उसके साथ दारू पीकर मारपीट कर रहे थे लड़ाई खत्म होने के बाद युवक अपने घर आ रहा था किंतु वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया सुबह होते ही परिजनों एवं दोस्तों के द्वारा विकास सिंह को खोजने निकले तो पता चला कि युवक का शव तालाब में देखा गया है जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई एवं पुलिस ने शव का मौका पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेजा किंतु परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस की कार्यवाही से हम संतुष्ट नहीं है और मृतक के विकास सिंह के शव को सड़क में रखकर सड़क पूरी तरह बाधित कर दिया गया था *एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि* मृतक विकास सिंह पिता लेखन सिंह सिंह अपने दोस्तों के साथ 27 अगस्त को भगवान को विसर्जन करने गया हुआ था जिसका शव सुबह होने पर पता चला कि सकरा में स्थित नहर तालाब में एक शव देखा गया है जिसकी पहचान विकास सिंह के रूप में हुई है जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सोपा गया है घर वालों की मांग थी कि इस पर निष्पक्ष जांच करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करें जिस पर परिजनों को संतुष्ट कर दिया गया है बाइट 01सुमित केरकेट्टा SDOP अनुपपुर बाइट : 02 लेखन सिंह मृतक युवक के पिता अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 29, 2025 17:00:28
Noida, Uttar Pradesh:
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा किया और रोपवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 29, 2025 17:00:08
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई नकली ENO, Sensodyne और Gold Flake बनाने वाला गिरोह पकड़ा, छह गिरफ्तार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजधानी में नकली प्रोडक्ट्स बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर करीब 30 लाख रुपये की नकली ENO, Sensodyne टूथपेस्ट और Gold Flake सिगरेट बरामद की हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली में नकली प्रोडक्ट्स बनाने और सप्लाई करने का काम हो रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लगातार छापेमारी की। पहली छापेमारी विजय विहार, रोहिणी और कश्मीरी गेट इलाके में हुई। इसके बाद 10 अगस्त को मजरी-कराला गांव और 11 अगस्त को बवाना में छापे मारे गए। यहां से नकली ENO और Sensodyne बनाने की दो फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। मौके से मशीनें, पैकेजिंग मटेरियल और भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से कई पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रह चुके हैं। 1. ओनम जैन उर्फ ओम (गाजियाबाद का रहने वाला) – साल 2022 से नकली ENO और Sensodyne सप्लाई कर रहा था। 2. सुरेंद्र बंसल (दिल्ली) – अप्रैल 2025 से नकली ENO बनाने की यूनिट चला रहा था। 3. शिवा उर्फ शिव कुमार (बवाना, दिल्ली) – नवंबर 2024 से नकली Sensodyne बना रहा था। 4. मनोेज कुमार गुप्ता (जयपुर, राजस्थान) – नकली ENO और Sensodyne खरीदता था। 5. दीपक उर्फ दीपु (रोहिणी, दिल्ली) – नकली ENO और Gold Flake सप्लाई करता था। 6. मनीष जैन (कैलाश नगर, दिल्ली) – नकली Gold Flake सिगरेट का खरीदार। पुलिस को छापों के दौरान बड़ी मात्रा में नकली सामान मिला, जिनमें शामिल हैं: 1 लाख से ज्यादा ENO के नकली स्टिकर्स 360 खाली डिब्बे और 1400 से ज्यादा पैक पाउडर 3,800 से ज्यादा Sensodyne के नकली टूथपेस्ट ट्यूब ढेरों पैकिंग बॉक्स, बोतल कैप्स और टेप रोल्स 2550 पैकेट नकली Gold Flake सिगरेट साथ ही, नकली सामान तैयार करने वाली भारी-भरकम मशीनें भी जब्त की गईं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया कि इस कार्रवाई से मार्केट में नकली प्रोडक्ट्स की सप्लाई रुक गई है। नकली सामान बेचने से न केवल लोगों की सेहत खतरे में पड़ती है, बल्कि असली कंपनियों को भी बड़ा नुकसान होता है। पुलिस ने कहा कि इस तरह का नेटवर्क पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top