आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़! चार युवक गिरफ्तार
ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़, चार युवक गिरफ्तार, दो लैपटॉप, 12 मोबाइल और सट्टेबाजी के अन्य उपकरण जब्त। जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से सट्टेबाजी में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दांतारामगढ़ रोड़ श्रीधाम धर्मशाला के पास स्थित रुक्मणी पैलेस होटल पर दबिश दी। वहां चार युवक अनिस कुमार सैनी निवासी सिंघाना, मनोज जाट निवासी कंवरपुरा खंडेला, देवीलाल जाट निवासी गोविंदपुरा और विवेक शर्मा निवासी लोहा गढ़, भरतपुर को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से 2 लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, एक विद्युत बोर्ड, दो लैपटॉप चार्जर और एक मोबाइल चार्जर बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में फैले सट्टा नेटवर्क से जुड़े हुए थे और लाखों की रकम का लेन-देन कर रहे थे। करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि सट्टा रैकेट के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी प्राप्त की जा सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|