Back
अज्ञात वाहन की टक्कर से दरोगा घायल, अस्पताल में भर्ती!
ASARUN SINGH
Aug 27, 2025 04:00:46
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
अज्ञात वाहन की टक्कर से दरोगा घायल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती
फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में तैनात एसआई प्रदीप कुमार पुत्र शंभू रतन को सिपाही मोहम्मद आरिफ नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया
सिपाही द्वारा बताया गया कि आज सुबह 6:00 लगभग जीटी रोड गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन से पहले जीटी रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने प्रदीप कुमार को जोरदार टक्कर मार दी और बुरी तरीके से घायल हो गए।
प्रदीप के परिजन भी लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं उनका प्राथमिक उपचार जारी है हालत स्थिति बनी हुई है
मामला डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है।
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 27, 2025 07:51:23Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
2708ZDN_KTH_DEATH_R
कैथल जिले के गांव सिसमोर में दुखद हादसा: किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में छाया मातम
कैथल जिले के सिसमोर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय किसान सोहन की करंट लगने से मौत हो गई। सोहन अपने खेत में काम करने गया था, लेकिन बारिश के मौसम के कारण मोटर के आसपास फैले करंट की चपेट में आ गया। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा। वहां सोहन का शव पड़ा मिला, जिसका हाथ जला हुआ था। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
सोहन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह तीन बच्चों का पिता और बीमार मां का सहारा था। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने बारिश के मौसम में किसानों से सावधानी बरतने की अपील की है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात में बिजली की तारों और मोटरों के पास विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि गीले मौसम में करंट तेजी से फैलता है, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। किसानों से अनुरोध है कि खेत में जाने से पहले बिजली के उपकरणों की जांच कर लें और खुले तारों से बचें।
इस दुखद घटना ने न केवल सोहन के परिवार, बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
बाइट: गांव वालों की
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 27, 2025 07:51:12Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे सिंगापुर,
सिंगापुर एयरपोर्ट पर सी सियाओ वेई एलिस व भारत के उच्चायोग अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत,
मेघवाल के दौरे में भारत-सिंगापुर के बीच विधिक सहयोग पर होगा मंथन,
एडीआर तंत्र को बढ़ावा देने और न्यायिक सुधारों पर होगी चर्चा,
परस्पर सहयोग के नए आयामों को मजबूती देने पर रहेगा फोकस,
भारत–सिंगापुर रिश्तों में एक नए अध्याय की होगी शुरुआत,
मंत्री बोले -
आगामी कार्यक्रमों को लेकर उत्सुक हूँ, जहाँ भारत और सिंगापुर के बीच विधिक सहयोग को और सुदृढ़ करने, एडीआर (वैकल्पिक विवाद निवारण) तंत्र को बढ़ावा देने, न्यायिक सुधारों को आगे बढ़ाने तथा परस्पर सहयोग के अन्य क्षेत्रों को मजबूती देने के पहलुओं पर संवाद किया जाएगा।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 27, 2025 07:51:08Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया। सबसे अधिक असर धनोरा गांव में देखने को मिला, जहां जलभराव के कारण धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पानी घुस गया। गांव के कई हिस्से जलमग्न हो गए, जिससे ग्रामीणों को घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।बारिश के चलते बच्चों से भरी एक स्कूल बस भी पानी में फंस गई थी, जिससे हड़कंप मच गया। हालाँकि, समय पर पहुंचे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी छोटेडोंगर इलाके में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
आज सभी बच्चे ओरछा के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों और बच्चों के परिजनों ने ITBP जवानों का आभार व्यक्त किया। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि आपदा की घड़ी में हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी के साथ जनसेवा के लिए तैयार हैं।
बाइट 01 छात्र
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 27, 2025 07:50:56Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी की गई 19 बाइक भी बरामद की गई है ये सभी अलग अलग इलाको से बाइक चोरी कर उन्हें ग्रामीण इलाकों में कम कीमत में बेच देते थे तो वही इन तीनों युवकों को दुर्ग पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है.वी/ओ-1 दरअसल दुर्ग पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी शहर के कई थाना क्षेत्र में बाइक चोरी हो रही है जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए टास्क टीम बनाई और यह टास्क टीम दुर्ग जिले के भी लाइन छावनी पाटन और धमधा डिवीजन में चोरी हुई बाइक की विवेचना करने लगी इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि ननकठी गांव का रहने वाला हरीश मानिकपुरी बस से रोज दुर्ग आता है और शहर से बाइक चोरी कर वह अपने गांव की तरफ उसे ले जाकर बेच देता है सूचना मिलने ही दुर्ग पुलिस नेघेराबंदी कर धर दबोचा और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ इस गैंग में दो लोग और शामिल है जिसमें रूपेश निषाद ने नाबालिक के साथ मिलकर 4 महीने के अंदर 24 बाइक की चोरी की है जिसमें से कुछ बाइक बेची जा चुकी है तो वही अभी भी 19 बाइक रूपेश निषाद के पास ही है इसके बाद पुलिस ने रूपेश निषाद के बताए ठिकाने पर छापा मारा जहां से हरीश मानिकपुरी और उसके एक नाबालिक साथी को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ कि गए तो उन्होंने बताया कि पुरानी घिसी हुई चाबी से बाइक का लॉक खोलकर उसे तोड़कर रफू चक्कर हो जाते थे और फिर उसे बाजार में कम कीमत पर बेच दिया करते थे फिलहाल दुर्ग पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.बाइट-हर्षित मेहर सीएसपी दुर्ग
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 27, 2025 07:50:49Raipur, Chhattisgarh:
राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने IPS. गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना. UPSC की चयन सूची 2024 को मिली मंजूरी. पंकज चंद्रा, भावना पांडेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, वेदव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा आईपीएस में पदोन्नत अधिकारी.....
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 27, 2025 07:50:38Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल,
पिटने वाले लड़के की बहन ने वीडियो बनाकर किया वायरल,
15 जुलाई का बताया जा रहा है संबंधित वीडियो,
पीड़ित को न्याय न मिला तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आंदोलन की दी चेतावनी,
बन्नादेवी थाना कैंपस के है उक्त मारपीट का वायरल वीडियो।
0
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में आज धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्री कृष्ण की बरही का कार्यक्रम अमेठी नगर में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में करीब 50 सालों से लगातार हो रहा है भगवान श्री कृष्ण की बधाई का कार्यक्रम इस कार्यक्रम में करीब 5000 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 27, 2025 07:50:28Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार ब्रेकिंग
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने पेंटागन मॉल में "गुड एंड हैप्पी सैलून" में छापा मारा।
मॉल के ही दूसरे स्पा सेंटर फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून की संचालिका के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई।
जिस्मफरोशी का खुलासा होने पर पुलिस ने ऋषिकेश निवासी दो ग्राहकों और अलग-अलग राज्यों की पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
ए एच टी यू की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 27, 2025 07:50:21Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 2708ZUP_FZB_CCTV_R )
Date-27/08/2025
exclusive
सीसीटीवी फुटेज
ANC -एक कहावत तो अपने प्रचलन में सुनी होगी कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत आज फिरोजाबाद में चरितार्थ होती नजर आई जब एक व्यक्ति के ऊपर हाई टेंशन लाइन का तार गिरने के बाद भी वह आगरा के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है घटना का सीसीटीवी फुटेज ज़ी मीडिया के हाथ लगा है जिसे देखकर हर कोई भौचक का रह जाएगा
vo -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र स्थित यदुवंश नगर में रहने वाले सुभाष ईएसआई अस्पताल में ड्रेसर के पद पर तैनात है यह कर्मचारी जब सुबह ड्यूटी पर आ रहा था। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर ही उसके ऊपर 11 केवीए की लाइन टूट कर गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।आनन-फानन में परिवारीजन व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे उपचार के लिए जिला सयुंक्त चिकित्सालय लेकर आए।जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा रेफर कर दिया। जहां उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूरा वाक्या बारिश के मौसम में इंसुलेटर पंचर होने के बाद उसमें ब्लास्ट होने से हुआ था। यह नीचे से निकल रहे थे। इसी दौरान तार उनके ऊपर गिर गया था। जिससे यह हादसा हुआ और यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इस वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोए।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 27, 2025 07:49:48Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Finance_R
झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा , आपदा प्रबंधन के तहत जो क्षति होती है उसकी भारपाई का प्रावधान है पर केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की जो राशि तय की गई है वो बहुत कम है, आंशिक रुप से पक्के मकान गिरता है तो साढ़े 6 हजार से अधिक मुआवजा नहीं दिया जा सकता , कच्चा मकान अगर गिरता है तो चार हजार रुपए देने का निर्धारण है। आज की तारीख में जिस गरीब का मकान गिर जाए उसकी मरम्मती नहीं हो सकती है किसी कीमत पर । जो आधार है उसमें परिवर्तन की आवश्यकता है । केंद्र सरकार से मांग है , राज्य के पास आपदा प्रबंधन में पैसे की कमी नहीं है , 5 हजार करोड़ राज्य के पास उपलब्ध है लेकिन जो निर्धारण केंद्र के द्वारा किया गया है उससे अधिक हम नहीं दे सकते हैं।केंद्र सरकार को चाहिए था जिस गरीब का कच्चा मकान गिरा है उसकी जगह दो लाख तक का निर्धारण हो ताकि आपदा प्रबंधन ने ये राशि दे सकें।
बाइट ...राधा कृष्ण किशोर, वित्त मंत्री, झारखंड
4
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 27, 2025 07:49:15Chittorgarh, Rajasthan:
#रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में एनपीसीआईएल द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की मॉकड्रिल का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि 16 किलोमीटर रेडिएशन जोन की अधिकांश सड़कें जर्जर स्थिति में हैं और आपदा की स्थिति में सुरक्षित निकासी असंभव होगी। साथ ही, उन्हें मॉकड्रिल के बारे में प्रशासन या जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। क्षेत्र में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, मेडिकल मोबाइल वैन का अभाव और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थिति चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त नहीं होंगी, तब तक मॉकड्रिल आयोजित नहीं होनी चाहिए।
बाईट - प्रहलाद मेघवाल ........ ग्रामीण
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 27, 2025 07:49:07Jodhpur, Rajasthan:
सेतरावा (फलोदी)
कलाऊ ग्राम पंचायत में नयासरा जाने वाले सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। इन दिनों बारिश से करीबन आधा किमी सड़क पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन, स्कूली बच्चों सहित आदि को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार सवेरे इसी सड़क से एक महिला का अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को करीबन आधा किमी में 2 से 3 फुट भरे पानी भारी परेशानियों का सामना करना पडा। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से कलाऊ से नयासरा जाने वाले सड़क पर पानी के भराव होने वाली स्थिति को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवा चुके है
2
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 27, 2025 07:49:03Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@ pravendras55618
राजकीय सम्मान से हुआ पुलिस कांस्टेबल का अंतिम संस्कार,
परसाद थाने के कांस्टेबल गोपाल मीणा की सड़क हादसे में हुई थी मौत,
पैतृक गांव आमलवा में हुआ अंतिम संस्कार,
एसपी राजेश यादव ने अर्पित किया पुष्पचक्र पुलिस जवानों ने दी सलामी,
परसाद एसएचओ उमेश सनाडय ने अर्थी को दिया कंधा,
विधायक थावर चंद मीणा,पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह,सांसद प्रत्याशी प्रकाश बूझ भी हुए अंतिम यात्रा में शामिल,
डिप्टी चांदमल,आरआई प्रवीण सिंह,मेजर कल्पेश पाटीदार सहित कई थानों के एसएचओ रहे मौजूद,
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 27, 2025 07:48:56Jodhpur, Rajasthan:
* * *खबरां गांव री*
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
तिंवरी, जोधपुर
एंकर-जोधपुर के तिंवरी में खोखरी माता मन्दिर में गणेश चतुर्थी पर्व पर अष्ट कौशल महंत नारायण गिरी महाराज ने अलसुबह भगवान गणेश की मंगला आरती कर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज किया। वहीं अन्य मंदिरों में भी भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मोदक का भोग लगाया गया। इस अवसर पर कई घरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई।
2
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 27, 2025 07:48:50Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
TRE 4 बहाली नोटिफिकेशन को लेकर के एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड कार्यालय पहुचे शिक्षक अभ्यार्थी. पुलिस बल के प्रयोग से सभी को कार्यालय के बाहर निकला गया. इस दौरान कोतवाली थाना के प्रभारी सहीत पुलिस कांस्टेबल मौजूद थे. शिक्षक अभ्यार्थी की मांग थी की TRE 4 का नोटिफिकेशन निकले. अगले महीने मे चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाएगा उसके पहले बहाली का नोटिफिकेशन जारी होना चाहिए.
इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थी नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर के अभी नारे लगा रहे थे.
शिक्षक अभ्यर्थियों ने बात करते हुए कहा कि 5 से 6 लाख स्टेट पास अभ्यर्थी है मुख्यमंत्री जी का ट्वीट आया की TRE 4 का बहाली 25 में करवाना है तो शिक्षा मंत्री जी स्पष्ट बोले थे कि 5 लाख STET क्वालिफाइड स्टूडेंट है उसका बहाली हम लोग करवाएंगे उसके बाद STET 2026 में लिया जाएगा
बाइट : अभ्यार्थी
0
Report