Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

भारत ने महिला विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जश्न मनाया

ARAmit Raj
Nov 03, 2025 01:33:00
छतरपुर, मध्य प्रदेश: ICC महिला विश्व कप फाइनल में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हाराने पर क्रिकेटर क्रांति गौड़ के घर जश्न का माहौल है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Nov 03, 2025 07:48:15
Raipur, Chhattisgarh:स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अलग अलग मसलों पर बातचीत सरकारी अस्पतालों में अमाकन दवाइयों मिलने का मामला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान 5 सालों में CGMSC के सिस्टम के जंग लग गया था उन सभी बीमारियों हमने ठीक करने का काम किया कोई जांच और कार्यवाही होती तो उसे हम लोगों के सामने रखते है जो भी गलत पाया जा रहा है उसके पर हम कार्यवाही कर रहे है: श्याम बिहारी जायसवाल सवाल - क्या अधिकारियों को संरक्षण प्राप्त है किसी भी दवाई को खरीदना सरकार को बाध्यता होती है सरकार नियमों के हिसाब से टेंडर निकालती है दवाइयों का हम जांच कराते है कई स्तरों पर हमारी सक्रियता है तभी ये रिपोर्ट आ रही है अमानक दवाइयों के खिलाफ हम कार्यवाही करेंगे: श्याम बिहारी किसी प्रकार से लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी: स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान मंत्री श्याम बिहаровाय जायसवाल ने कसा तंज कांग्रेस को चिंता करने का विषय है जिस छत्तीसगढ़ की संख्या 3 करोड़ है उसका हस्ताक्षर नहीं करा पाए है कितना सही और कितना हस्ताक्षर हुआ है.? उसे देखना चाहिए, उसे जनता ने नकार दिया है: श्याम बिहारी
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 03, 2025 07:47:48
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 03, 2025 07:47:21
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में एक पान वाले ने Mohabbat की अनोखी मिसाल पेश की है जहाँ एक पति ने पत्नी को गिफ्ट दिलाने के लिए बोरे में सिक्के लेकर सोनार की दुकान पहुंच गया। कानपुर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे एक पानवाले ग्राहक की रियल लाइफ मोहब्बत की कहानी चर्चा में है। एक पानवाला अपनी पत्नी के प्यार में 20-20 रुपये के सिक्के इकट्ठा करके अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन बनवाने का फैसला किया। अभिषेक ने रोज की दुकान की कमाई से सिक्के बचाने शुरू कर दिए और धीरे-धीरे उन्होंने 5,290 सिक्के यानी 1,05,800 रुपये इकट्ठे कर लिए। जब रकम पूरी हो गई, तो वे शनिवार को महेश ज्वैलर्स की दुकान पर सिक्कों से भरा झोला लेकर पहुंचे। दुकानदार ने कहा कि इन सिक्कों से अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन बनवानी है। दरियादिली दिखाते हुए दुकानदार महेश वर्मा ने अभिषेक के सिक्कों को रख लिया और उन्हें कई डिजाइन की चेन दिखाने लगे। अभिषेक ने अपनी पसंद की डिजाइन का ऑर्डर दे दिया। सोने की चेन की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये बताई गई, जिसके लिए अभिषेक को अभी लगभग 15 हजार रुपये और देने होंगे। पान वाले अभिषेक की यह कहानी कानपुर के लोगों के बीच आग की तरह फैल गई।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 03, 2025 07:47:08
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान का बड़ा बयान, मुरादाबाद मे बिहार चुनाव मे जाने के अटकलों पर आज़म खान ने सिक्योरिटी ना होनेका हवाला देते हुए Y सिक्योरिटी वापस करने और Y के अलावा मांगने की जताई इच्छा.........आज़म खान ने बिहार ना जाने के पीछे की वजह बताई बोले बिहार मे जंगलराज है और जंगलराज मे अकेला जाना खतरे से खाली नहीं। वहीँ आज़म खान ने मीडिया के सहारे बिहार की जानता की बड़ी मांग। वहीँ आज़म खान ने गठबंधन मे डिप्टी सीएम के लिए साहनी के नाम पर भी दी प्रतिक्रिया। बिहार चुनाव मे जाने कों लेकर पूछे सवाल पर सिक्योरिटी और जंगल राज मे डर का दिया हवाला,मेरे पास कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है,मुझे जो Y सिक्योरिटी की जो सुरक्षा दी गयी मेने उसके लिये लिखकर माँगा की क्योंकि दी लिखकर बताये,सुरक्षा देनी है तो पूरी दीजिये अगर Y के अलावा भी मेने कुछ कहा था,बिहार मे जंगलराज है और जंगलराज मे अकेला जाना खतरे से खाली नहीं,उम्मीद है वहां जंगलराज खत्म होगा। कमजोरो और अक़्लीयतो का वोट तक्सीम नहीं होना चाहिए, बिहार के लोगो से यही कहना चाहता हूँ....अगर हमारे जिस्म कों तक्सीम करना चाहते हो....ऐसी तक्सीम जो कभी जुड़ ही ना सके तो तुम भी तक्सीम होना,इत्तेहाद रखना डेमोक्रेसी बचाने की कोशिश करना,ज़ज्बाती नारो पर मत जाना किसी के धोके मे मत रहना,ये देखना फायदा इत्तेहाद मे है या तक्सीम मे....बटी हुई उंगलियों मे फायदा है या बंद मुट्ठी मे। असदुद्दीन ओवैसी के PDA मे M यानि मुस्लिम की तलाश कों लेकर उठाये सवाल पर आज़म खान का किया किनारा, उनका कहना है तो उनसे ही पूछिए, मैं इत्तेहाद चाहता हूं। बिहार मे गठबंधन मे डिप्टी सीएम के पद पर मुस्लिम ना होकर साहनी के सवाल पर आज़म खान का बयान, हनारे सामने पीएम सीएम या डीएम कोई इश्यू नहीं है, हमारे तो राष्ट्रपति भज रहे है लेकिन सिर्फ नाम, हम चाहते है की पहले मुल्क बचे जमहुरियत बचे हेवानियत का खात्मा हो ओहदे तो बाद की चीज है, इंसाफ का बोलबाला हो कानून की बालादर्शष्टि कायम। हो, हण चाहते है क़ानून के नाम पर धोका फरेब ना हो। बाइट :- आज़म खान, वरिष्ठ सपा नेता。
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 03, 2025 07:46:50
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ शहर के बैंक कॉलोनी के समीप एक घर के कुएं से भारतीय नाग (कोबरा) निकलने से हड़कम मच गया, जिसे वन विभाग के सर्पमित्र ने रेस्क्यू किया था. इस दौरान सर्पमित्र साहिब मरांडी को सांप ने डस लिया. उन्हें तुरंत सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उनकी हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है. घटना बैंक कॉलोनी के समीप एक घर में हुई जहां कुएं में कोबरा देखा गया. घर के सदस्यों ने वन विभाग को सूचना दी. सर्पमित्र अशराफुल शेख ने मौके पर पहुँचकर कोबरा को सुरक्षित निकाला. कोबरा लगभग 10 वर्ष का और लगभग 5 फीट लंबा बताया गया. रेस्क्यू के बाद सांप जंगल में छोड़ दिया गया. बरसात में सांप घरों के पास आ जाते हैं, इस बात की लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Nov 03, 2025 07:46:33
Chikri Ban, :पुंछ जिले में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मिल रहा है फायदा जिस से किसान काफी खुश हैं, पुंछ जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और कृषि विभाग के सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। जिले में अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ मधु मक्खी पालन को भी बढ़ावा मिल रहा है, जिससे किसान अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। इसी का एक प्रेरणादायक उदाहरण मंडी तहसील के पहाड़ी गांव साथरा के निवासी मोहम्मद फारूक का परिवार है, जो मधु मक्खी पालन कर अपनी आजीविका में नई ऊंचाइयां छू रहा है। इस परिवार ने एक सीजन में करीब डेढ़ क्विंटल शहद का उत्पादन कर लगभग डेढ़ लाख रुपए की आय अर्जित की है। वहीं, उनके पास मधु मक्खियों की पेटियों की संख्या भी अब दोगुनी हो चुकी है। वही परिवार का कहना है कि उनके पास कृषि योग्य भूमि बहुत कम है, लेकिन मधु मक्खी पालन ने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से उन्हें पिछले वर्ष 1 लाख 40 हजार रुपए की लागत से 28 पेटियां उपलब्ध कराई गई थीं, जिन पर 1 लाख 12 हजार रुपए की सब्सिडी दी गई। इस तरह उन्हें केवल 28 हजार रुपए का ही योगदान करना पड़ा। मधु मक्खी पालन से प्रेरित होकर अब परिवार के बच्चे भी दिन में पढ़ाई के साथ शाम को इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि कृषि विभाग की यह योजना किसानों के लिए बेहद लाभदायक है, और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। कृषि अधिकारी योगराज सिंह ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए बताया की इस तरह के यूनिट हम ने कई गांव में किसानों को लगा कर दिए है इस से किसानों को काफी फायदा मिल राह है जिन किसानों के पास जमीने कम है उन के लिए इस तरह के यूनिट काफी फायदेमंद है,
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 03, 2025 07:46:14
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 03, 2025 07:45:43
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 03, 2025 07:45:21
Patna, Bihar:राहुल गांधी मुकेश सहनी के साथ बेगूसराय में मछली पकड़ते हुए नजर आये कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ सिन्हा ने कहा कि भाजपा नेताओं को सबसे ज्यादा पेट में दर्द हो रहा है वह इसलिए हो रहा है कि कल तक दिन तो शहजादा कहते थे वह आज आम आदमी मछुआरा समाज के साथ पानी में सहजता के साथ उतरकर उनसे बात कर रहा है. जबकि जिनको वह गरीब का बेटा चाय वाले का बेटा प्रकार प्रचारित प्रसारित किए थे वह 10 लाख का सूट पहन कर कैमरे के आगे से बड़े-बड़े नेताओं को साइड करने में भी हिचकता नहीं है. प्रधानमंत्री का काम होता है इस देश से बेरोजगारी को खत्म करना और उसके ऊपर काम करना. गरीब हो युवा हो चाहे वह किसान हो उसके लिए काम करना चाहे कहीं भी इस देश में घटना घटी हो हर जगह पर राहुल गांधी जी मौजूद रहते हैं. बीजेपी के पेट में सबसे ज्यादा दर्द इस बात से है कि उनका बेटा जो अपने आप को बहुत बड़ा ज्ञात बताते हैं वह कहीं भी दिखाई नहीं देते है. जो कल तक राहुल गांधी को शहजाद का कर पुकारते थे वह हर जगह उपस्थित रहता है.
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 03, 2025 07:35:26
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top