Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007
डॉक्टरों पर हुए दुर्व्यवहार की घटना: उपायुक्त ने लिया संज्ञान!
NMNitesh Mishra
Aug 30, 2025 02:47:43
Dhanbad, Jharkhand
एंकर --- धनबाद एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच प्रिंसिपल,डॉक्टर के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। इस दौरान डॉक्टरों के साथ कल की घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी उपायुक्त की। साथ हीं उन्होंने उपायुक्त से कल की घटना पर कार्रवाई के साथ साथ सुरक्षा की मांग की। डॉक्टरों ने बताया की इमरजेंसी डिपार्टमेंट में घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान वहां मौजूद नही थे। उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले होमगार्ड के जवानों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल परिसर मे हूटर लगाने के निर्देश दिए ताकि ऐसी किसी भी आकस्मिक घटना होने पर तुरंत सभी को सूचना मिल जाए, यह हूटर अस्पताल परिसर में बने आरक्षी चौकी में भी लगे ताकि पुलिस के जवान तुरंत वहां पहुंच सके। इसके अलावा उन्होंने अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच को पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिशा निर्देश दिए।डीसी के आश्वाशन के बाद सभी डॉक्टरों काम पर लौटने पर सहमति जताई और आज से ओपीडी सेवा सुचारू रूप से सुरु करने पर सहमति हुई । उपायुक्त ने आश्वाशन दिया की एसएनएमएमसीएच अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे, साथ हीं दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। बाइट --- डीके गांधोरिया ( SNMMCH) अधीक्षक बाइट --- डॉ शुभम , जूनियर डॉक्टर SNMMCH
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Aug 30, 2025 07:36:42
Bassi Akbarpur, Haryana:
KARNAL- करनाल पहुँचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भारत की बढ़ती हुई जीडीपी पर कहा बहुत खुशी की बात है. एक ऐसे समय में देश के लोग जब चिंता कर रहे थे दुनिया के लोग भी देख रहे थे अब आगे कैसे बढेंगे, अमेरिका टैरिफ जैसे सख्त फैसले ले रहे हैं.और उधर भारत की जीडीपी जिस प्रकार से बड़ रही है. इस बार 7% से भी ऊपर यानी अब तक सबसे ज्यादा जीडीपी बड़ी है. में इसके लिए अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो धन्यवाद करुगा ही.साथ ही सारे इस व्यवसाय के सिस्टम में अर्थव्यवस्था के सिस्टम में जुड़े हुए देश के जितने लोग हैं सभी बधाई के पात्र हैं.उन्होंने कहा में आह्वान करुगा,दिन दुगनी रात चुगनी तरक्की करते हुए आगे बढे,वीओ-1- मनोहर लाल ने कहा जो भी कुछ देश हमारे बारे में इस तरह की बात कर रहे उनको भी इस बात का अहसास हो जाये हर कोई अपने पैरों पर खड़ा हो जाये तो फिर वो पीछे मुड़ कर देखता नही है। टैरिफ लगाने के फैसले पर मनोहर लाल ने कहा गलत काम को हमेशा अदालते पहचानेंगे और हमेशा ठीक निर्णय लेगी, हमें देश पर और दुनिया की अदालतों पर पूरा भरोसा है। वीओ-2- राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा ओछे आदमियों की जो हरकते होती हैं। वो निंदनीय होती है इस तरह की ओछी हरकते कांग्रेस के मंच पर से की गई बहुत निंदनीय है मैं इसकी निदा करता हूं। बाइट-1- मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री
3
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 30, 2025 07:36:23
Ranchi, Jharkhand:
गैंगस्टर मयंक सिंह से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अहम खुला से हो रहे हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार कर रही है और अब पुलिस की रडार पर वैसे अपराधी हैं जो विदेशों में छुपकर झारखंड में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्राफिक्स.... मयंक सिंह के बाद अब विदेश में छुपे अन्य गैंगस्टर पुलिस की रडार पर सभी वांछित अपराधियों के खिलाफ इशू किया गया है नोटिस गैंगस्टर मयंक सिंह को एक्सट्राडिक्ट कर लाया गया है झारखंड 6 दिनों की रिमांड पर है मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा रिमाइंड पर लेकर एटीएस की टीम लगातार कर रही है पूछताछ झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन ने बताया कि मयंक सिंह को झारखंड लाने के साथ ही अब वैसे अपराधी और गैंगस्टर जो विदेशों में छुपे हुए हैं उनकी भी बारी है। उन्हें भी गिरफ्तार कर वापस देश लाया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मयंक सिंह ने एटीएस के सामने कई लोगों के नाम को उजागर किया है। बाइट....माइकल राज,आईजी ऑपरेशन झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन ने बताया कि मयंक ने बताया है कि गैंगस्टर अमन साव के संपर्क में था और उसके द्वारा दिए जा रहे नंबर पर मयंक सिंह के नाम से वह धमकी दिया करता था और लेवी की वसूली अमन साव गिरोह के लोग करते थे। इसके एवज में मयंक सिंह को एक फिक्स अमाउंट प्रत्येक महीने दिया जाता था। फिलहाल मयंक सिंह से रिमांड पर एटीएस की पूछताच जारी है। बाइट - माइकल राज एस,आईजी ऑपरेशन सह प्रवक्ता,झारखंड पुलिस मयंक सिंह से पूछताछ का आज चौथा दिन है जबकि एटीएस को 6 दिनों की रिमांड मिली है। पूछताछ में कोई और अहम खुला से होंगे जिसके आधार पर झारखंड पुलिस कार्रवाई भी करेगी पीटीसी कामरान
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 30, 2025 07:36:19
Muzaffarpur, Bihar:
*मुजफ्फरपुर Breaking* Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar मुजफ्फरपुर में घर के बरामदे में सोये युवक की गोली मारकर हत्या पारु थाना क्षेत्र के बैजलपुर गाँव की घटना देर रात अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली मृतक की पहचान 26 वर्षीय अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है मौके पड़ पहुंची पुलिस और FSL की टीम जाँच में जुटी
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 30, 2025 07:36:08
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला कैंट के इलाकों से टांगरी नदी का पानी अब उतर चुका है और हालात धीरे धीरे सामान्य होने लगे हैं। पानी उतरने के बाद इलाको में गाद रह गयी है जिसे निकालने का काम प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी तरीके की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वॉक थ्रू रिपोर्टर अमन कपूर वहीं प्रशासन,सामाजिक संस्थाए व गुरुद्वारों द्वारा इलाके में लोगों के लिए लगातार खाने पीने की चीजों की व्यवस्था करवाई जा रही है ताकि लोग अपना पेट भर सकें। हालांकि पानी अभी उतर चुका है लेकिन फिर भी इलाको में हालात सामान्य होने में समय लगेगा जिसके चलते लोगों की मदद लगातार सामाजिक संस्थाओं द्वारा की जा रही है। बाईट :-- रमन छतवाल - इलाका पार्षद। बाईट :-- संजय सिंह - गुरद्वारा पंजोखरा साहिब।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 30, 2025 07:35:33
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी कुंठा का शिकार है। वो पार्टी जो देश 400 से ज्यादा सीटें लेकर लगातार 60 साल तक सत्ता में रही, उस पार्टी को जनता ने नकार दिया है। बड़े-बड़े प्रदेश कांग्रेस पार्टी के हाथ से छूट गए हैं, जहां कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है। कांग्रेस की यह छटपटाहट इस स्तर तक पहुंच गई है कि संवैधानिक संस्थाओं को देश के अंदर गाली देना राहुल गांधी की फितरत में शामिल हो गया है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 30, 2025 07:33:33
Durg, Chhattisgarh:
स्लग- गौ तस्करी लोकेशन- दुर्ग एंकर- दुर्ग जिले में पिछले 10 वर्षों से लगातार गौ तस्करी में संलिप्त रहने वाले आरोपी संगीत मधुकर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धारा 3(2) के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने आरोपी को 3 माह के लिए निवारक निरोध में रखने का आदेश पारित किया है। वी/ओ- एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी संगीत मधुकर के खिलाफ अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर मामले मारपीट और पशु तस्करी से जुड़े हुए हैं।उन्होंने ने कहा कि आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र की शांति, सार्वजनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा जुलाई 2025 में जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया था, जिसमें आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। इस पर विचार करते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया। आदेश के अनुपालन में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल में दाखिल कर दिया है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA), जिसे रासुका भी कहा जाता है, 1980 में लागू हुआ था। इस कानून के तहत केंद्र और राज्य सरकारें किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति को बाधित करने से रोकने के लिए निवारक निरोध में रख सकती हैं। इस कानून के अंतर्गत किसी भी आरोपी को बिना आरोप के अधिकतम 12 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है। बाईट- पद्मश्री तंवर,एएसपी दुर्ग
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 30, 2025 07:33:22
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE 3008ZBJ_BAGA_BJP_R ANCHOR- बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मिथिला के मंच से प्रधानमंत्री की माँ को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने का विरोध लगातार पूरे देश में हो रहा है इसी क्रम में आज नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में बीजेपी युवा मोर्चा के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष औऱ सदर विधायक के साथ कई कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया । सदर विधायक राम सिंह औऱ बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिंत लल्ला के साथ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने बताया कि हमारे देश में मां का सबसे ऊंचा स्थान है, जो पूजनीय है। ऐसे में कांग्रेस और आरजेडी के मंच पर माननीय प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द के साथ संबोधित किया गया जो अत्यंत ही निंदनीय है लिहाजा विरोध प्रदर्शन करते हुए आज बगहा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर उनके विरुद्ध नारेबाजी की गईं। दरअसल बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिंतय लल्ला नें कहा की राहुल गाँधी को लगता है की यह देश मेरा है केवल वहीं राज़ करेगें लेकिन 11 वर्षों में पीएम मोदी नें विश्व भर में भारत की शक्ति का एहसास दिलाकर सबसे ख़ास प्रधानमंत्री बने जो ग़रीब औऱ अतिपिछड़ा का बेटा है यहीं वज़ह है की कांग्रेस को पीएम मोदी की लोकप्रियता बर्दास्त नहीं हो रही जबकि सदर विधायक राम सिंह नें कहा की देश की 70 करोड़ माँ का कांग्रेस नेता राहुल गाँधी नें अपमान किया है लिहाजा बिहार औऱ देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा. बताया जा रहा है की ज़ब देश के सबसे प्रधान व्यक्ति पीएम की माँ का महागठबंधन द्वारा अपमान किया जा रहा है तो बिहार की जनता के मां का ये लोग क्या सम्मान करेंगें... जनता इनके कूकृत्य का जवाब विधानसभा चुनाव में अवश्य देगी । ऐसा देखने में आ रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान या चुनाव में अपनी बढ़त बनाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर अपशब्दों का प्रयोग करना अब आम बात हो गया है लेकिन जब बात देश के सर्वमान्य पद पर आसिन प्रधानमंत्री के माँ के सम्मान की हो तो यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है अब इसका परिणाम चुनाव के समय वोटो से पता चलेगा की जनता इसका क्या जवाब देती है । बता दें की राहुल-तेजस्वी विरोधी नारेबाजी औऱ पुतला दहन में नगर पालिका परिषद की डिप्टी चेयरमैन रश्मि रंजन के साथ सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें । बाइट- विशाल पाण्डेय, बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, दाढ़ी रखें बाइट- अचिंत लल्ला, बीजेपी जिलाध्यक्ष बगहा, सफ़ेद कुर्ता पहने मुंछ वाले बाइट- राम सिंह, सदर विधायक बगहा, चश्मा पहने
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 30, 2025 07:33:12
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में जनपद पंचायत बजाग के सीईओ मुंशी लाल धुर्वे को जबलपुर कमिश्नर ने सस्पेंड कर जिला पंचायत में अटैच करने के निर्देश जारी किए है यह कार्रवाई कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर की गई है आपको बता दें कि पिंडरुखी गांव के रूपसिंह ने 11मार्च 2025 को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि पत्नी की मौत के बाद उन्हें अंत्येष्ठि सहायता राशि नही मिली है।जब कलेक्टर ने सीईओ से सवाल जबाब किया तो उन्होंने पोर्टल में तकनीकी खराबी का जबाब देकर पल्ला झाड़ लिया।कलेक्टर ने सीईओ पर लापरवाही तय कर कार्रवाई के लिए कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी।जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 30, 2025 07:33:05
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर महाकाल मंदिर में भक्तों के दर्शन के अलग-अलग व्यवस्था है और वीआईपी कल्चर को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया था कि आम भक्तों को भगवान से दूर रखा जाता है वहीं वीआईपी नेता ,नेता पुत्र और व्यापारियों को गर्भ ग्रह में प्रवेश किया जाता है ऐसे में आम भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है मामले में हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है दरअसल इंदौर के वकील चर्चित शास्त्री ने दर्पण अवस्थी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी याचिका में बताया गया था कि लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं लेकिन उन्हें गर्भ गृह के बाहर से ही दर्शन करना पड़ता है जबकि नेता और व्यापारिक आसानी से गर्भ ग्रह में पहुंच कर पूजन अर्चन करते हैं 2023 में यह व्यवस्था बदली गई थी जबकि जब से मंदिर में भक्तों का आगमन शुरू है तब से अब तक कोई परेशानी नहीं थी ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं याचिका में उज्जैन कलेक्टर मंदिर प्रशासक सहित अन्य जिम्मेदारों को पक्षकार बनाया गया था हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है बाइट एडवोकेट चर्चित शास्त्री
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 30, 2025 07:32:58
Durg, Chhattisgarh:
स्लग- इंदौर मॉडल लोकेशन- दुर्ग एंकर- इंदौर की तर्ज पर अब भिलाई भी स्वच्छ बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। भिलाई नगर निगम के 70 पार्षद हाल ही में इंदौर गए थे, जहां उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। आज सभी पार्षद भिलाई लौट आए और इंदौर मॉडल को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विओ- भिलाई नगर निगम ने इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान की तैयारी शुरू की है। 70 पार्षदों ने इंदौर की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। महापौर नीरज पाल ने बताया कि इंदौर शहर की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन प्रणाली, होम कम्पोस्टिंग और नागरिक सहभागिता का अध्ययन किया गया। इंदौर में कचरा कलेक्शन के लिए तय समय-सारणी और निश्चित रूट पर गाड़ियों का संचालन होता है। हर गार्बेज वाहन की निगरानी आईसीसीसी कंट्रोल रूम से की जाती है, जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित रहती है। इंदौर के ज्यादातर घरों में घरेलू कचरे का उपयोग खाद बनाने में किया जाता है। वहां के रहवासी अपने घर से निकलने वाले कचरे को छह श्रेणियों में अलग-अलग करके नगर निगम की गाड़ियों में डालते हैं। इससे न केवल शहर साफ रहता है, बल्कि गीले और सूखे कचरे का बेहतर प्रबंधन भी हो पाता है।महापौर ने कहा कि भिलाई में भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नागरिकों को गीला और सूखा कचरा घर पर ही अलग-अलग करने की आदत विकसित करनी होगी। इसके साथ ही होम कम्पोस्टिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा।भिलाई नगर निगम का लक्ष्य है कि इंदौर की तरह यहां भी जनसहयोग से स्वच्छता की नई मिसाल स्थापित की जाए। आगामी दिनों में भिलाई में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की आधुनिक व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाई जा सके। बाईट- नीरज पाल,महापौर भिलाई नगर
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 30, 2025 07:32:51
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए कथित तौर कांग्रेस के मंच से की गई टिप्पणी पर बिहार में सियासत*, *विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांधी मैदान में मौन धरना देंगे, इधर दिल्ली में भी भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने राहुल गांधी,तेजस्वी यादव के खिलाफ दी शिकायत।* जिसको लेकर के बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा कि बीजेपी जो भी तंत्र उनका चल रहा है और राहुल गांधी जी के यात्रा निकले हुए हैं वोट अधिकार यात्रा उससे प्रभावित होकर और उनसे विचलित यह लोग हैं और तरह-तरह तक की ब्यानबाजी जो करने में लगे हुए हैं. जिस मुद्दे को ये और उठाना चाहते थे यह उन्ही का मुद्दा था. जो स्टेज पर रिजवी पाया गया बीजेपी का है वह सदस्य है तो कहीं ना कहीं भाजपा आप समझ चुकी है कि हम लोग राहुल गांधी जी के यात्रा से जो प्रभाव देखा जा रहा है बिहार में वह प्रभावित करने के लिए यह लोग हिंदू मुस्लिम का एंगल सेट करने का प्रयास कर रही है. अब बिहार की जनता और देश की जनता जान चुकी है कि मोदी और RSS दोनों का चेहरा उनके सामने खुला हुआ है . अब इनपे भरोसा करने वाली कोई नहीं है. बाइट : कमलेश कमल, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस वही राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मौन धारण वाले धरना बीजेपी आयोजित करने जा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा गाली गलौज का बढ़ावा दिया. भारतीय जनता पार्टी ने जितना माहौल खराब करने का काम किया है किसी ने नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए जनक सिंह जो बीजेपी के विधायक है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी के माँ और बहन को गाली दिया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा कियें. नरेंद्र मोदी जी ने राहुल गांधी जी के माता सोनिया गांधी जी को कांग्रेस की विधवा कहा. ममता बनर्जी को ओ दीदी ओ दीदी कह करके संबोधित किया. किस तरह की भाषा प्रधानमंत्री जी ने बोला वह स्पष्ट रूप से देखा. मंगलसूत्र छीन लेंगे आपकी जमीन छीन लेंगे घुसपैठियों आएंगे बच्चा ज्यादा पैदा करने वाले किन-किन शब्दों से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. यह देश की जनता देखा है. गाली गलौज की भाषा का डिक्शनरी लिखने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं कि राहुल गांधी को मैं 50 ऐसी गालियां दूंगा जो आज तक किसी ने नहीं सुना है. जो बिहार के डिप्टी सीएम है सम्राट चौधरी उन्होंने कहा कि मैं जो आज यहां तक पहुंचा हूं ऐसी ऐसी गालियां देकर के पहुंचा हूं जो हमारी राजनीति का आधार रहा है बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 30, 2025 07:32:44
Noida, Uttar Pradesh:
BOMB_PKG feed on national server A massive explosion took place in a rented house in Keezhara, Kannapuram, Kannur. One person was killed in the explosion. The massive blast took place at around 2 am today. The deceased in the blast was identified as Muhammed Asham, a native of Chalad. The Kannapuram police have registered a case against Anoop Malik, who rented a house in connection with the blast in Keezhara, Kannur. The deceased is his brother-in-law, Muhammad Azham. A case has been registered under the Explosives and Prohibition Act. Police say that Anoop Malik is a person who supplies firecrackers in large quantities for festivals. Body parts were scattered after the explosion. It is suspected that the 'stotanam' took place in the room where the sacred objects were kept. Locals also allege that an accident during construction was behind the explosion. Two people were living on rent in the house owned by Keezhara Govindan. They were staying here under the pretense of running a spare parts shop in Payyannur. Upon receiving information about the accident, Kannapuram police and a fire force team from Taliparamba reached the spot and shifted the body to the hospital. Unexploded homemade bombs and gunpowder were found in the rented house where the explosion occurred. A bomb squad inspected the scene of the accident. The impact of the explosion also damaged about ten nearby houses. The doors of several houses were broken and cracks appeared in the walls. A resident of Keezhara, Kannur, says he came out of his house in the early hours of the morning after hearing the sound of something exploding. When he heard the sound, the window of his house was broken. The local resident said that when he went outside, the nearby house was nowhere to be seen and that he was not sure about the occupants. When he went inside the house, he saw a man lying down. All the dirt is lying on the body. Bomb remnants were seen all around. Kannur City Police Commissioner Nithin Raj IPS said that the person who died in the Kannapuram blast was Muhammad Asham, a native of Chalad, Kannur. Anoop Malik is his relative. The search for Anoop is ongoing. The explosives used for the festival were made from gund-like materials. There was no license for its construction. Further investigation is required. A special team led by the Crime Branch ACP will investigate, said Nitin Raj IPS. BYTE Kannur DCC President Martin George alleged that there was a lapse on the part of the police. The explosion occurred during the making of a bomb. Martin George also alleged that bombs were being made in every nook and corner. BYTE A person who was sleeping at home was killed in the blast. Police are investigating whether anyone else was involved in the incident, said CPM district secretary KK Ragesh. BYTE Anoop Malik is an accused in the case of an explosive device detonating in a house in Podikund, Kannur in 2016. Around 16 houses were partially or completely destroyed that day. The loss was around Rs 10 crore. Five people, including Anoop Malik's wife and daughter, were seriously injured in the incident. The government had paid Rs 4 crore as compensation to those whose houses were damaged in this incident. The case is still pending before the Thalassery Sessions Court.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 07:32:40
Jodhpur, Rajasthan:
संवाददाता-राकेश भारद्वाज इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री Mobile No-94144-40408 District-जोधपुर Local Location-तिंवरी @RajTinwari तिंवरी(जोधपुर)- जोधपुर के तिंवरी से बड़ी खबर तिंवरी में भारी बारिश का कहर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल हुई ओवरफ्लो नयाबेरा के पास लिफ्ट कैनाल हुई ओवरफ्लो लिफ्ट कैनाल ने बढ़ाई आसपास के किसानों की परेशानी कैनाल का पानी घुसा आसपास के खेतों में पिछले एक घंटे से कैनाल चल रही ओवरफ्लो
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 30, 2025 07:32:28
Sikar, Rajasthan:
सीकर गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन सीकर के फतेहपुर में घर घर मे विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। बड़ी संख्या में भक्त ढोल और डीजे की धुन पर नाचते हुए भक्ति गीत गाते हुए शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने ''गणपति बप्पा मोरया'' और ''जय गणेश'' के जयकारे लaगाए। जुलूस मुख्य बाजार,सब्जी मढी ,आशाराम मन्दिर होते हुए,बस स्टेण्ड से पचांयत समिति के पिछे बने जोहड़ा में पहुचे। श्रद्धालुओं ने आरती और स्तुति के बाद भावुक होकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Aug 30, 2025 07:32:20
Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच। सुखानंद वन क्षेत्र में एक तेंदुआ सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया, जिसका वीडियो राह से गुजर रहे एक राहगीर ने बनाया । वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेंदुआ मदमस्त होकर सड़कों पर टहलता हुआ नजर आ रहा है । वीडियो सामने आने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है हालांकि यह वन क्षेत्र का एरिया है लेकिन इसके पास ही करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर केनपुरिया और सुखानंद जैसे गांव बसे हुए हैं । वही इस मामले को लेकर डिप्टी रेंजर चंपालाल गायरी ने बताया कि तेंदुआ वन्य क्षेत्र में ही भ्रमण कर रहा है इस दौरान वह सड़क भी पार करता है जिसके चलते उसे पकड़ा नहीं जा सकता, अगर तेंदुआ किसी ग्रामीण या रिहायशी इलाके में घुस जाता है तो उसके बाद ही उसे पकड़ा जाएगा, सावधानी को लेकर उन्होंने बताया कि तेंदुए अधिकतर रात्रि में समय में एक्टिव होते हैं रात्रि के समय ग्रामवासी और सड़क से गुजरने वाले लोग सावधानी बरते । आपको बता दे की यह रास्ता नीमच जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुखानंद जी धाम की ओर जाता है जहां पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए यहां पर आते है अब ऐसे में यहां के मुख्य सड़क पर तेंदुआ घूमने के बाद से लोगों के लिए दहशत का माहौल है ।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top