Back
भारत की जीडीपी 7% से ऊपर, मनोहर लाल ने मोदी की तारीफ की!
KSKAMARJEET SINGH
Aug 30, 2025 07:36:42
Bassi Akbarpur, Haryana
KARNAL- करनाल पहुँचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भारत की बढ़ती हुई जीडीपी पर कहा बहुत खुशी की बात है. एक ऐसे समय में देश के लोग जब चिंता कर रहे थे दुनिया के लोग भी देख रहे थे अब आगे कैसे बढेंगे, अमेरिका टैरिफ जैसे सख्त फैसले ले रहे हैं.और उधर भारत की जीडीपी जिस प्रकार से बड़ रही है. इस बार 7% से भी ऊपर यानी अब तक सबसे ज्यादा जीडीपी बड़ी है. में इसके लिए अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो धन्यवाद करुगा ही.साथ ही सारे इस व्यवसाय के सिस्टम में अर्थव्यवस्था के सिस्टम में जुड़े हुए देश के जितने लोग हैं सभी बधाई के पात्र हैं.उन्होंने कहा में आह्वान करुगा,दिन दुगनी रात चुगनी तरक्की करते हुए आगे बढे,वीओ-1-
मनोहर लाल ने कहा जो भी कुछ देश हमारे बारे में इस तरह की बात कर रहे उनको भी इस बात का अहसास हो जाये हर कोई अपने पैरों पर खड़ा हो जाये तो फिर वो पीछे मुड़ कर देखता नही है। टैरिफ लगाने के फैसले पर मनोहर लाल ने कहा गलत काम को हमेशा अदालते पहचानेंगे और हमेशा ठीक निर्णय लेगी, हमें देश पर और दुनिया की अदालतों पर पूरा भरोसा है।
वीओ-2-
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा ओछे आदमियों की जो हरकते होती हैं। वो निंदनीय होती है इस तरह की ओछी हरकते कांग्रेस के मंच पर से की गई बहुत निंदनीय है मैं इसकी निदा करता हूं।
बाइट-1- मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
D1Deepak 1
FollowAug 30, 2025 13:49:14Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग दिल्ली के रोहिणी में डबल मर्डर से फैली सनसनी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी के मुताबिक पति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट
क्राइम और एफएसएल की टीम मौक पर मौजूद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 30, 2025 13:49:07Jhalawar, Rajasthan:
उन्हेल (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना पुलिस ने अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामले में जानकारी देते हुए उन्हेल थानाधिकारी रामकरण ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत उन्हेल थाना पुलिस द्वारा राजकीय अस्पताल के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान वहां से गुजर रही इको वैन को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें सवार चालक दशरथ नायक निवासी कीटिया के पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी दशरथ को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 30, 2025 13:48:58Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
बारिश से 90 प्रतिशत मूंग की फसल हुई खराब
किसानों ने मांगा मुआवजा
लीलकी गांव के ग्रामीणों ने अवकाश के कारण आवास पर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
ग्रामीण बोले मेहनत और उम्मीदों पर पर फिर पानी
सादुलपुर गांव लीलकी लगातार बारिश होने के कारण खेतों में खड़ी मूंग की फसल 90% नष्ट हो गई है।शनिवार को अवकाश होने के बाद भी गांव से शहर पहुंच कर ग्रामीणों ने तहसीलदार को उनके आवास पर ज्ञापन सौंप कर खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने तथा पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीण बोले लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत और उम्मीद पर पानी फेर दिया है। इस मौके पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी शिवचन्द पचार, डुंगरराम भामी,हरिसिंह बावल, मनोज पचार सहित दर्जनो ग्रामीण ने ज्ञापन में बताया कि गांव लीलकी के क्षेत्र में गांव के लोगो की खरीफ सीजन में लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्रफल पर मूंग की फसल बोई गई थी। यह फसल अब पककर तैयार खड़ी थी और कई खेतों में कटाई का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन पिछले दिनों हुई लगातार अतिवृष्टि से मूंग की पूरी फसल बर्बाद हो गई। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी शिव चंद पचार ने बताया कि खड़ी फसल के साथ-साथ सुखी फलियों में भी नमी आ जाने से दाने फूलकर पूरी तरह खराब हो चुके हैं। खेतों में 90 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हो जाने से किसान पूरी तरह निराश हो गए हैं।ग्रामवासियों का कहना है कि बीज, जुताई, खाद, दवाई, किटनाशक स्प्रे और मजदूरी आदि पर प्रति बीघा हजारों रुपये का खर्चा हो चुका है। इस बर्बादी से किसानों पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया है तथा उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को भेजकर नुकसान का आकलन करवाया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जाए, ताकि गरीब और संकटग्रस्त किसान परिवारों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर मदद नहीं मिलने की स्थिति में किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक दयनीय हो जाएगी।
बाइट : शिवचंद रिटायर्ड पुलिस अधिकारी लीलकी
बाइट : डुंगरराम
0
Report
VKVipan Kumar
FollowAug 30, 2025 13:48:01Dharamshala, Himachal Pradesh:
एंकर : प्रदेश भर में पढ़ने वाले हर बच्चे को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ऐप के माध्यम से मॉनिटर करेगा। बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें कोर्स और संबंधित क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगा। यह बात हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में एक प्रेसवार्ता के दौरान अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि बोर्ड मुख्यालय में छह दिन तक होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड और कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नपत्रों को तैयार करने बारे में एक कार्यशाला हुई है। इसमें जहां प्रदेश भर से 180 के करीब निजी और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया है। कार्यशाला में शिक्षकों को बच्चों के होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड बनाने बारे बताया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्रेस कार्ड में बच्चों की शैक्षणिक, मानसिक, सांस्कृतिक और फिजिकल आदि गतिविधियों को एक ऐप पर अपलोड़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक ऐप बनाई है, जिस पर बच्चे, शिक्षा और बच्चों के अध्यापक भी अपने-अपने बच्चे की गतिविधि को अपलोड़ कर सकेंगे। इसके अलावा कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नपत्र तैयार करने को लेकर भी कार्यशाला में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में प्रश्नपत्र बैंक को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया जाएगा। इस प्रश्नपत्र बैंक में कक्षा, विषय और अध्याय के आधार पर प्रश्नों को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले इसे पायलट आधार पर चलाया जाएगा तथा अगले शैक्षणिक सत्र से इसे पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
बाईट : डॉ. राजेश शर्मा अध्यक्ष प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 30, 2025 13:46:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के बगड़ तिराहा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 2 मोबाइल, पांच अलग अलग बैंक के एटीएम, दो पास बुक ओर चार चैक बुक सहित 34000 हजार रुपए बरामद किए है .
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि बगड़ तिराहे थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश कुमार को सूचना मिली कि फरीद खान नाम का युवक सस्ती साड़ी का ऑनलाइन विज्ञापन डालकर लोगों को अपने झांसे में फसाकर मोबाइल में पैसे डलवा रहा है. इस सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और साहडोली गांव में एक झोपडी में बैठकर मोबाइल से ठगी कर रहा था. जिसको मौके से गिरफ्तार किया. आरोपी फरीद खान ने अब तक लोगों से दस लाख की ठगी की है. जिसका अनुसंधान एनईबी थाना प्रभारी दिनेश मीणा द्वारा की जा रही है .फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी फरीद का दो दिन का पीसी रिमांड लिया है.
बाइट___दिनेश कुमार ,NEB थाना प्रभारी अलवर
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 30, 2025 13:46:33Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे एक जेडीयू नेता की हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।जेडीयू नेता शदाव अहमद खान जेडीयू के श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है और बाजपट्टी विधान सभा से संभावित उम्मीदवार की दौड़ में शामिल है ।आज बाजपट्टी में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें हथियार लहराने वाले जेडीयू के यह नेता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बाइक रैली करते सम्मेलन स्थल पहुंचे थे ।हथियार लहराने के इस वीडियो पर अब कई सवाल खड़े हो रहे है ।क्या किसी के पास प्रशासन के द्वारा दिया गया हथियार का लाइसेंस को इस तरीके से खुल्लम खुल्ला प्रदर्शन कर सकता है क्या ? इससे करतूत से जेडीयू नेता समाज में क्या संदेश देना चाहते हैं ?
0
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 30, 2025 13:46:26Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में RPF थाने के सामने कार में CRPF इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- CRPF इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय की मौत कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 30, 2025 13:46:21Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DY CM REAX
DATE:-30.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR- लखीसराय। शहर के केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल में चंद्रवंशी चेतना मंच के बैनर तले भव्य जिला स्तरीय चंद्रवंशी चेतना सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।सम्मेलन में जिले और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग पहुंचे। मंच पर वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी को मजबूती देने पर जोर दिया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और वर्तमान समय में समाज को शिक्षा, रोजगार और राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने समाज को अपनी एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया और भविष्य की चुनौतियों का डटकर सामना करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में कई स्थानीय नेताओं और बुद्धिजीवियों ने भी भाग लिया और समाज के उत्थान के लिए ठोस पहल की मांग की।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- डॉ भीम सिंह, राज्यसभा सांसद।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 30, 2025 13:46:14Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलताफ अंसारी, इमतियाज अंसारी और मकबूल अंसारी के रूप में हुई है। छापेमारी में पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, एटीएम और पहचान पत्र बरामद किए। आरोपी व्हाट्सऐप पर आरटीओ-चालान एप भेजकर लोगों की निजी व वित्तीय जानकारी हासिल कर ठगी करते थे। पुलिस ने कांड संख्या 57/25 दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 30, 2025 13:46:08Ranchi, Jharkhand:
INDI गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, नक्सलियों के समर्थक एवं पूर्व न्यायाधीश में जिस तरह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी पर वर्तमान के केंद्र सरकार पर सवाल खड़ी की है यह INDI गठबंधन के तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति को दर्शाता है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने INDI गठबंधन के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी किसी सरकार के कहने पर नहीं हुई है, बल्कि उनकी गिरफ्तारी न्यायपालिका के आदेश पर हुई है वहीं उनकी जमानत भी न्यायपालिका के आदेश पर ही हुई है। लेकिन INDI गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जिस तरह से झारखंड में बयानबाजी कर रहे हैं उसे साफ लगता है कि इनका भारत के संविधान पर विश्वास ही नही है।
अमर कुमार बावरी नेता बीजेपी
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 30, 2025 13:45:56Katihar, Bihar:
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन --
मां का अपमान , नहीं सहेगा बिहार पर सभी वक्ताओं ने एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में किया प्रहार
नीतीश कुमार की नेतृत्व में बनी सरकार ने बिहार के हर क्षेत्र में चौमुखा विकास किया
इंडी गठबंधन के लोग पीएम मोदी के मां को गाली दे रहे है, दूसरी ओर सीएम नीतीश बिहार की मां बहनों को सम्मान दे रहे हैं उनके जीवन में खुशियां लाने में लगे हैं
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले – डबल इंजन सरकार से बिहार में हो रहा तेजी से विकास, पूर्णिया से जल्द हवाई यात्रा शुरू होगी, बिहार में जल्द ही से पूर्णिया तक फोरलेन का निर्माण का रिजल्ट प्रारंभ होगा
जल्द ही पूर्णियां हवाई अड्डे से सीमांचल के लोग विश्व भ्रमण करने लगेंगे
जल्द ही खगड़िया से पूर्णिया तक जल्दी ही फोरलेन निर्माण कार्य प्रारंभ होगा
राहुल गांधी के मखाना के खेत में मौजा पहनकर जाने को लेकर सभी वक्ताओं ने ली चुटकी
कोढ़ा, कटिहार में भारत सरकार के वित्त मंत्री सीता रमन की आने की घोषणा किया और कहा कि मखाना से संबंधित उद्योग स्थापना का परियोजना तैयार किया जाएगा
कोढ़ा कोढ़ा स्थित हाई स्कूल के मैदान में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता से खचाखच भरी हुई थी। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का परिणाम है जिसके वजह से बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद शेष बचे बिहार में लालू और बालू था और नीतीश कुमार की नेतृत्व में बनी सरकार ने बिहार के हर क्षेत्र में चौमुखा विकास किया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 400 पेंशन योजना की राशि को बढ़ाकर1100 प्रति माह कर दिया है। जल्द ही पूर्णियां हवाई अड्डे से सीमांचल के लोग विश्व भ्रमण करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़े हैं। कटिहार सहित सीमांचल क्षेत्र में अब विकास की गति और तेज़ होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही खगड़िया से पूर्णिया तक जल्दी ही फोरलेन निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं को 50 हजार नौकरी नीतीश कुमार ने दिया है आगामी सरकार बनेगी तो युवाओं को एक करोड़ नौकरी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान देकर 10000 रुपया देने का कार्य किया है और रोजगार करने के लिए 2 लाख की राशि आगे भी देने का वादा किया है । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की योजना कैबिनेट से पास हो गई है और जल्द ही उनके खाते में राशि भी चली गई होगी या जाएगी । उन्होंने कहा कि आज 12 हजार करोड़ रूपया महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो गई है । इतनी बड़ी राशि बिहार में एक साथ पहले कभी नहीं दी गई थी । यह महिलाओं के लिए न सिर्फ सम्मान है बल्कि आत्म निर्भर बनाने का एक माध्यम भी है ।
उन्होंने कहा कि कोढ़ा, कटिहार में भारत सरकार के वित्त मंत्री सीता रमन की आने की घोषणा किया और कहा कि कोढ़ा में मखाना से संबंधित उद्योग स्थापना का परियोजना तैयार किया जाएगा । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने जा रही है और इसके लिए निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। डिप्टी सीएम ने सभा में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर एनडीए गठबंधन को मजबूत करें। उन्होंने विशेष रूप से कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कविता देवी का नाम लेते हुए कहा कि विकास की इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन में मजबूती से खड़ा रहना होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में
सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, हरि सहनी, मंत्री, महेश्वर हजारी, मंत्री , विधान पार्षद संजय सिंह,विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, निखिल कुमार चौधरी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार , विजय सिंह निषाद, विधायक, बरारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । वहीं मैदान कार्यकर्ताओं और समर्थकों से खचाखच भरा रहा। जोश और उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने एनडीए नेताओं का तालियों और नारों से स्वागत किया।
भाषण अंश -- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
भाषण अंश -- हरि सहनी , मंत्री, बिहार सरकार
भाषण अंश -- महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार
-- विजुअल --
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 30, 2025 13:45:33Washim, Maharashtra:
वाशीम:
File:3008ZT_WSM_KADU_MLA_OFFER
रिपोर्टर: गणेश मोहळे, वाशीम
अँकर: प्रहारचे नेते व माजी आमदार बच्चू कडू यांनी गोप्या स्पस्ट केला असून ,“आजही मला आमदारकी च्या ऑफर्स आहेत, मात्र असे लालचाचे धंदे मी कधीच केले नाहीत.गेली वीस वर्षे कुठलाही पाठिंबा न घेता शेतकरी-शेतमजुरांच्या प्रश्नांसाठी लढत आलो आहे.” वाशीममधून सुरू झालेल्या शेतकरी-शेतमजूर हक्क यात्रेच्या सभेत बोलताना त्यांनी हे वक्तव्य केले.कडू यांनी सांगितले की, ही लढाई शेतकरी व कष्टकऱ्यांच्या हक्कासाठी असून, त्याग आणि संघर्षावरच आपला प्रवास उभा आहे.
बाईट: बच्चू कडू, प्रहार
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 30, 2025 13:45:13Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद की श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस की कार्रवाई,
लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,
नाथद्वारा के व्यक्ति से ठगी करने वालों को महाराष्ट्र से दबोचा,
तांत्रिक विद्या के नाम पर 1 करोड़ के 2 करोड़ रुपए का झांसा,
अखलाख यामिन अंसारी और मोहम्मद शोएब अकरम खान को दबोचा,
आरोपितों के पास से अब तक 25 लाख रुपए पुलिस ने किए बरामद,
फिलहाल पकड़े गए इन दोनों आरोपितों से पुलिस की पूछताछ है जारी,
श्रीनाथजी मंदिर थानाधिकारी मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम की कार्रवाई,
राजसमंद।
राजसमंद की श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महाराष्ट्र से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन पर नाथद्वारा के एक व्यक्ति से तांत्रिक विद्या के नाम पर 1 करोड़ के बदले 2 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य अखलाख यामिन अंसारी और मोहम्मद शोएब अकरम खान ने नाथद्वारा के व्यक्ति को तांत्रिक उपायों से पैसे दोगुने करने का झांसा देकर उसे लूटा। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के जरिए व्यक्ति से एक करोड़ रुपए के बदले दो करोड़ रुपए देने का वादा किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों आरोपितों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया और उनके पास से अब तक 25 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने इन आरोपितों से पूछताछ की शुरुआत कर दी है और जांच जारी है।श्रीनाथजी मंदिर थाना के थानाधिकारी मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया। अब पुलिस आरोपितों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इनका नेटवर्क किस-किस इलाके में फैला हुआ था और उन्होंने किन-किन लोगों से ठगी की है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 30, 2025 13:36:02Kurukshetra, Haryana:
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में श्री राधा अष्टमी दिव्य उत्सव के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा,शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत,विधायक रामकुमार कश्यप ने शोभायात्रा को दी हरि झंडी
कुरुक्षेत्र:- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में श्री राधा अष्टमी दिव्य उत्सव के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई है। इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप ने शोभायात्रा को हरि झंडी देकर रवाना किया है। बैंड-बाजों तथा मनमोहक झांकियों के साथ राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा आयोजित श्री राधा अष्टमी दिव्य उत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के अनेक संत-महंत, साधु समेत दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद संत-महंत और नगर के गणमान्य लोगों के साथ शोभायात्रा में पैदल चले। शोभा यात्रा को इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पर सामाजिक, धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी को दर्जनों स्थानों पर शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अर्जुन चौक पर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के संरक्षक जयनारायण शर्मा, प्रधान यशेंद्र शर्मा तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा के नेतृत्व में सभा के सदस्यों ने गीता मनीषी को शॉल भेंट कर स्वागत किया और शोभायात्रा पर फूल बरसाए गए। सभा की ओर से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।
बाईट:-गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज
2
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 30, 2025 13:35:52Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लगातार जारी है….एक के बाद एक सरकारी स्कूलों के भवन और उनकी छतें धराशायी हो रही है…लेकिन अब तक लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है…आज भी मालपुरा के लाम्बाहरिसिंह गांव के क़रीब 400 साल पुराने ऐतिहासिक क़िले में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार कमरे क़िले की सुरक्षा दीवार गिरने से धराशायी हो गए …हालाँकि ग़नीमत रही कि हादसा बिते दिन देर रात को हुआ…जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई….
आपकों बता दें कि बीती देर रात अचानक 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक किले की दीवार गिरने से सीनियर विद्यालय में बने चार कमरे धराशायी हो गए…वहीं चार अन्य कक्षा कक्ष भी धराशाई होने के कगार पर है। आज सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य किशनलाल व स्टाफ को घटना का पता लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में जमा हो गई सूचना पर उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत तहसीलदार पवन भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाथूलाल ने घटना स्थल पर पहुंचे तथा समग्र शिक्षा टोंक के रामगोपाल भी घटना स्थल पर पहुंचे।
विद्यालय में कमरे गिरने के बाद विद्यार्थियों को एतिहायत के तौर पर पास के बालिका विद्यालय में अध्ययन के लिए बालिका विद्यालय को दो पारी में संचालित करने का निर्णय लिया गया।
आपकों बता दें कि इससे पहले उनियारा के ककोड में सरकारी स्कूल के करने की छत उस समय धमाके के साथ गिरी थी जब छात्राएं पास मे बैठकर टेस्ट पेपर दे रही थी…लेकिन शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है….झालावाड़ हादसे के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जहां भी भवन जीर्णशीर्ण हालत में है वहाँ से बच्चों को शिफ़्ट कर दे…इसके बाद सर्वे भी करवाया गया …इस सर्वे में टोंक जिले में क़रीब 130 सरकारी स्कूलों के भवन तो चिन्हित किया गया…स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने रिपोर्ट भी शाला दर्पण पर अपडेट कर दी…लेकिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अब तक उस रिपोर्ट पर गम्भीरता से काम नहीं किया….
बाइट 01-ग्रामीण
बाइट 02_अमित चौधरी उपखंड अधिकारी मालपुरा
3
Report