Back
शाहजहांपुर में युवक ने नदी में कूदकर सबको चौंका दिया!
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में एक युवक ने पल के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी है। नदी में कूदने के बाद से युवक का पता नहीं चल पा रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की डूब कर मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय गोताखोर युवक को तलाश में जुटे हुए हैं। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजघाट चौकी के पास गर्रा नदी के बने पुल की है बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त में एक युवके अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़ा और रेलिंग पर चढ़कर उसने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद दुकानदारों ने युवक को नदी में कूदते हुए देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। नदी में कूदने के बाद युवक दिखाई नहीं दिया। नदी से कूदने वाला युवक कौन है और कहां से आया था इस बात का पता भी नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह नदी में डूब गया है। क्योंकि जिस जगह पर युवक पूरा है वहां पर नदी बेहद गहरी है। सूचना के बाद मौके पर लोकल पुलिस पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। सबसे पहले स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय गोताखोर डूबे हुए युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। घटना के बाद से मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही। फिलहाल डूबे हुए युवक की तलाश जारी है।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement