Back
संतकबीरनगर में पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का किया सफाया!
Khalilabad, Uttar Pradesh
एंकर- अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस की अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशो के पैर में गोली लगी है। कुल पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश आजमगढ़, सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों के निवासी हैं। इनके द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोरी का गैंग चलाया जा रहा था। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस और चोरी की बोलेरो और पिकप गाड़ी बरामद किया है।
वीओ- बदमाशों के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ बेलहर थाना क्षेत्र के अकोलही गांव के पास हुई है। मामले में एसपी संदीप मीना ने बताया कि जिले में पिछले दिनों हुई वाहन और पशु चोरी की घटना को लेकर रात्रि में पुलिस चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बोलेरो और पिकप गाड़ी आने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है । इस कार्यवाई में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के सदस्य है। सभी संगठित तरीक़े से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।
बाइट- संदीप कुमार मीना, एसपी, सन्तकबीरनगर।
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement