Back
नालंदा में 5 लाख के कर्ज ने ली 5 जिंदगियाँ, जानें पूरी कहानी!
RKRishikesh Kumar
FollowJul 21, 2025 01:00:13
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग पांच की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा में महज 5 लाख कर्ज के बोझ तले दवे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि परिवार में आर्थिक तंगी थी महाजन कर्ज को लेकर दबाव बना रहे थे। इस घटना में दो पुत्री एक पुत्र एक मां और एक पिता की मौत हो चुकी है। इसके पहले पत्नी सोनी देवी पुत्री दीपा,अरिका पुत्र शिवम कुमार की मौत पहले हो चुकी थी। जबकि पिता धर्मेंद्र कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। जिसकी भी देर रात मौत हो गई. अब तक इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस परिवार में सिर्फ छोटा पुत्र सत्यम कुमार जीवित है जिसने जहर को समय रहते फेंक दिया था जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना ने पूरे नालंदा जिले को झकझोर दिया है। वहीं इस घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना के पीछे जमीनी विवाद की भी बात सामने आ रही है मृतक धर्मेंद्र कुमार का अपने ही गोतिया से जमीन का विवाद चल रहा था।
बाइट।सुनील कुमार सिंह राजगीर डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRajesh Nilshad
FollowJul 21, 2025 05:37:38Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के बढ़ते मामले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बोला हमला.. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान- धर्मान्तरण भाजपा का पॉलिटिकल एजेंडा.. सरकार धर्मान्तरण रोकने कानून क्यों नहीं बनाती.. डबल इंजन की सरकार क्या कर रही? उन्होंने भाजपा पर प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का लगाया आरोप..
बाइट- सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार प्रमुख
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 21, 2025 05:37:24Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
हिन्दू भोज सेना प्रमुख गोपाल गुर्जर का वीडियो वायरल
पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
अब गृह मंत्री जवाहर बेड़म के साथ सामने आया गोपाल गुर्जर का वीडियो
वीडियो में गुर्जर मंत्री बेडम का पुलिस की मौजूदगी में कर रहे स्वागत सत्कार
गुर्जर के खिलाफ मांडल थाने में दर्ज है कई मामले
हिस्ट्रीशीटर गुर्जर के बर्थडे पार्टी के दौरान पुलिस ने दिखाई थी सख्ती
दो दर्जन वाहन और एक दर्ज लोगों पर हुई पुर थाने में एफ आई आर
अब गृह राज्य मंत्री के साथ वीडियो वायरल कर दी जा रही भीलवाड़ा पुलिस को चुनौती
जैसे गुर्जर के साथ नजर आने पर पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड क्या भीलवाड़ा पुलिस लेगी अब कोई एक्शन
वही गुर्जर ने भी वीडियो जारी कर कहा राजनेता मुझे गुंडा बनाने पर तुले
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 21, 2025 05:37:09Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- भगवान श्री राम की नगरी में आज सुबह से ही सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में कावड़िये, राम नगरी के स्थानीय जनमानस के अलावा आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे हैं। भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्धपीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु मां सरयु में डुबकी लगाकर सरयु जल लेकर भगवान शिव के दरबार में कतार बद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं। भोर से ही दर्शन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से व्यापक इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती राम नगरी के प्रत्येक शिवालय और सरयु के घाटों पर की गई है। सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है सावन का दूसरा सोमवार आज है। लिहाजा राम नगरी भगवान शिव के जयकारों से गूंज रही है। भोलेनाथ के पूजन का विशेष दिन सावन माह में रहता है इस बार सावन में 5 सोमवार का मिलेगा। इस दौरान भगवान शिव का रुद्राभिषेक जलाभिषेक और पूजन अर्चन का विशेष महत्व रहेगा।दूरदराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं इस दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आशीर्वाद भी मांगा है। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु खुद को अभिभूत मांगते हुए भगवान शिव का दर्शन पूजन कर रहे हैं सुबह 3:00 बजे से ही दर्शन पूजन का दौर शुरू हुआ है और देर शाम तक चलता रहेगा।
WKT - प्रवेश पांडेय संवाददाता
Byte - श्रद्धालु
Byte - डॉ दिवेशाचार्य महंत अयोध्या
Byte-- श्रद्धालु
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 21, 2025 05:36:58Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ महानगर के जमालपुर क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों का फूल बरसा कर वह फूल माला पहनकर क्या स्वागत, कांवड़ियों ने भी मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वागत किया जाने की तारीफ की।
वीओ।1 मुस्लिम समुदाय के यामीन खान ने बताया कि गांव नेहरा के हिंदू समुदाय के लोग राजघाट डाक कावड़ लेने जाते है। आज कावड़ लेने जाने वाले कावड़ियों का जमालपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा फूल वर्षा कर व फूल माला पहनकर स्वागत किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि मजहब कोई भी हो उसकी आस्था का सम्मान किया जाए।
बाइट। यामीन खान
0
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowJul 21, 2025 05:36:49Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर —खबर भदोही से है जहां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली भी लगी है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वीओ1—घटना भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के भैदपुर गांव के पास की है। जहां शनिवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों – आकाश यादव और अंकित निषाद को पैर में गोली लगी। तीसरे बदमाश विपिन प्रजापति को भी मौके से दबोच लिया गया पुलिस को इन बदमाशों के पास से 12 बोर और 315 बोर के दो अवैध तमंचे, कारतूस और अल्प्राक्स की नशे की गोलियां मिली हैं। पुलिस का कहना है कि इन तीनों पर आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 21, 2025 05:36:40Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2107ZRJ_PRTP_TALAB_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : तालाब में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरवानिया के तालाब में हाल ही में एक मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तालाब के आसपास चेतावनी संदेश दीवारों पर पेंट करवा दिए हैं। चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि जलाशय में मगरमच्छ हैं, इसलिए पानी के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है। विभाग ने लोगों से तालाब से दूरी बनाए रखने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 21, 2025 05:36:34Satna, Madhya Pradesh:
सतना। शहर के धवारी इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम बूथ में एक वृद्ध व्यक्ति के साथ ठगी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चालाकी से वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया और कुछ ही घंटों के भीतर 40 हजार रुपये नगद निकाल लिए, साथ ही करीब 60 हजार रुपये की ऑनलाइन और दुकानों से खरीदारी भी कर डाली। जानकारी के अनुसार, पीड़ित लालजी शर्मा, जो प्रेम नगर के निवासी हैं, शनिवार को धवारी स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान एक युवक ने मदद करने के बहाने उनका ध्यान भटका कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। लालजी को इस बात की भनक तक नहीं लगी और वह घर लौट आए। कुछ घंटों बाद जब उन्होंने बैंक से मैसेज देखा, तो पता चला कि उनके खाते से बड़ी राशि की निकासी और खरीदारी हो चुकी है। जब उन्होंने कार्ड जांचा तो उन्हें असली कार्ड की जगह नकली कार्ड मिला। पीड़ित ने रविवार की रात सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,जिसकी फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित लालजी शर्मा रविवार को अपने मोबाइल में आए मैसेज के आधार पर हर उस दुकान गए जहां से शॉपिंग की गई थी। और उन्होंने वहां के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। एटीएम कार्ड बदलने के बाद आरोपियों ने खेरमाई मोड़ रीवा रोड स्थित वैन हुसैन से 16 हजार की खरीददारी की। इसके बाद रेड टैप शो रूम से 43 हजार की एक खरीदी करने के बाद दोबारा 1290 रुपए की खरीददारी की है। आरोपी ने महज आधे में इस सब काम को अंजाम दिया। इतना ही नहीं दुकानों में खरीदी के दौरान के सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित लालजी शर्मा ने आरोपी की पहचान भी कर ली है। ये सारे सीसीटीवी फुटेज उन्होंने पुलिस को सौंप कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की है।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 21, 2025 05:36:26Jhalawar, Rajasthan:
खानपुर (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर वन रेंज के बाघेर नाका क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने करीब 500 बीघा भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर वन भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन पर खेती भी की जा रही थी, जिसको भी ट्रैक्टरों के माध्यम से हांक कर नष्ट किया गया है।
अतिक्रर्मियों द्वारा वन भूमि पर अवैध ईंट भट्टों का भी संचालन किया जा रहा था। जिन्हें भी वन विभाग की टीमों द्वारा चार जेसीबी और दो ट्रैक्टरों की सहायता से नष्ट कर हटाया गया है।
खानपुर वन रेंज के उम्मेदपुरा वन क्षेत्र में इन अतिक्रमियों द्वारा लगातार वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग सहायक उप वन संरक्षक मुकेश सेजवानी के नेतृत्व में रेंजर सतवीर चंद्रावत सहित करीब 80 वन कर्मियों के स्टाफ ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 21, 2025 05:36:12Bundi, Rajasthan:
बूंदी
खलुंदा गांव में ड्रेन पर बनी पुलिया की सुरक्षा दीवार ढही, बड़ा हादसा होने की आशंका
एंकर...बूंदी के तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के खलुंदा गांव में सीएडी विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया की सुरक्षा दीवार तेज बारिश के कारण ड्रेन में आए उफान में बह गई। दीवार ढहने से ग्रामीणों में भय का माहौल है और किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, करीब छह माह पूर्व सीएडी विभाग ने लाखों रुपए की लागत से इस पुलिया की मरम्मत करवाई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में भारी अनियमितताएं हुई थीं। विभागीय अधिकारियों और संवेदक की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे पुलिया की सुरक्षा दीवार बारिश का दबाव सह नहीं सकी और ढह गई।
इतना ही नहीं, पुलिया के नीचे बने पिल्लर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, पुलिया के नीचे दोनों तरफ दरारें आ चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया गांव से खेतों की ओर जाने वाले रास्ते का एकमात्र मार्ग है और ड्रेन में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान उन्होंने सीएडी अधिकारियों को घटिया काम को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन संवेदक से मिलीभगत के चलते अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उनकी लापरवाही का खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
0
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 21, 2025 05:36:01Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में दूसरी सोमवारी के मौके पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब स्थित शिवालय में भक्त सुबह से ही जलार्पण कर रहे हैं। महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। बड़ा तालाब स्थित सिद्धि शिवलिंग पर जलार्पण कर भक्त अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। पुजारी ने कहा कि दुसरी सोमवारी एकादशी के साथ है इसलिए शिव पूरी तरह से आनंदमय में है।
बाइट- पुजारी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 21, 2025 05:35:48Narsinghpur, Madhya Pradesh:
पंच लाइन -तालों में बंद तालीम
शिक्षा तंत्र की बदहाली, स्कूल न खुलने से शहर पढ़ने जा रहे विद्यार्थी
एक भी छात्र नहीं स्कूलों पर होते हर महीने 4 लाख रुपये खर्च,गजम एमपी
शून्य छात्र संख्या वाले जिले में चार प्राथमिक स्कूल,
स्कूल ही नहीं आते शिक्षक तो कैसे बच्चों को मिले दाखिला,
नरसिंहपुर के गोंडी धुबघट में शिक्षक का खौफ,नहीं करते ग्रामीण शिकायत,
बच्चे हैं... स्कूल है.. टीचर हैं... पर स्कूल नहीं आते टीचर तो दाखिला नहीं लिया,
स्कूल में ड्यूटी करने भी नहीं पहुंचते शिक्षक,
महीनों से नहीं खुला स्कूल,धूल फांकती शिक्षा व्यवस्था,
लाखों खर्च रखरखाव का ध्यान नहीं,
खंडहर होते शिक्षा के मंदिर,शिक्षा के तरसते बच्चे
गांव के बच्चे, गांव से बाहर पढ़ने को मजबूर,
स्कूल शिक्षा मंत्री के खुद के जिले का ये हाल,
शिक्षा आयुक्त तक मामला पहुंचा पर अभी तक नहीं हो सका हल..
एंकर - प्रदेश में सबसे पहले साक्षर हुए नरसिंहपुर जिले में शिक्षा व्यवस्थाओं का हाल देखकर आप भी चौक जायेगें कैसे धूल चाट रही व्यवस्था देखिये हमारी यह खबर... जिले की ऐसी तस्वीर कहीं न कहीं पूरी शिक्षा व्यवस्था को चिढ़ाती नजर आती हैं... स्कूल में पड़ा ताला जंग से लड़ रहा है तो स्कूल के दरवाजों पर मकड़ियों का राज है.... जगह-जगह जाले लगे हैं.. बच्चों को भविष्य संवारने की उम्मीद से छपी पुस्तकों की हालत प्रदेश में सरकारी शिक्षा व्यवस्था का भविष्य और वर्तमान तक दिखा रहीं हैं.... धूल फांकती पुस्तकें मानो चीख चीख कर कह रहीं हों कि अब ऐसे हाल में कैसे स्कूल चले हम ? नरसिंहपुर जिले के गौंडी धुबघट गांव.... जहां प्राथमिक शाला है... गांव में पढ़ने के लिए बच्चे भी हैं... और इस स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक भी हैं पर आलम है की स्कूल,शिक्षकों की जगह दुर्दशा के हवाले है । शिक्षक स्कूल आते नहीं तो बच्चों का दाखिला नहीं हुआ... ऐसे में इस स्कूल में छात्रों की संख्या शून्य है और यह नरसिंहपुर जिले का इकलौता स्कूल नहीं.. जिले में ऐसे आठ स्कूल है जहां लाखों का बजट खर्च हो रहा है और पढ़ने वाले छात्र एक भी नहीं... हालांकि शिक्षा विभाग इसकी जानकारी आयुक्त तक होने की बात कह रहा है और भरोसा जता रहा है कि जल्द ऐसे स्कूलों के लिए कार्ययोजना आ रही है.. फिर वहीं सवाल आखिरकार कब तक चलेगा ऐसे कब तक जनता के टेक्स की होली जलाते रहोगे
Byte - एम डी सलीम खान,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी,नरसिंहपुर
वीओ 01 - जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर गौंडी धुवघट गांव है जहां स्कूल निर्माण होने के बाद लगभग एक दो साल चला, और फिर शिक्षक नहीं पहुंचे न ही किसी छात्र का दाखिला हो पाया। गांववालों ने बताया कि यहां 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन यानी साल में सिर्फ दो दिन ही शिक्षक आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं आते इसलिए बच्चों का एडमिशन नरसिंहपुर में करना पड़ा वहां से रोज छोड़ने और लेने जाना पड़ता है रास्ता भी काफी खराब है। अगर यही स्कूल अच्छे से खोलें और अच्छे से पढ़ाई हो तो हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर क्यों भेजा जाएगा। इस स्कूल में कितने शिक्षक पदस्थ है यह भी किसी को पता नहीं है।
बाइट - ग्रामीण,गौंडी धूबघट
बाइट - ग्रमीण
बाइट - ग्रामीण
फाइनल वीओ
मध्यप्रदेश में शिक्षा की हकीकत किसी दस्तावेज की मोहताज नहीं… तस्वीरें ही काफी हैं यह दिखाने के लिए कि बच्चों के भविष्य को कैसे सिस्टम से खिलवाड़ किया जा रहा है महीने लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
शिक्षकों की बात करें तो आठ शिक्षक ऐसे हैं जो सालों से घर बैठे तनख्वाह ले रहे हैं –
हर शिक्षक को औसतन 50 हजार रुपए महीना वेतन मिल रहा है। यानी सिर्फ इन आठ शिक्षकों पर सरकार हर महीने 4 लाख रुपये खर्च कर रही है – वो भी बिना किसी शिक्षा कार्य ऐसे शिक्षको पर शिक्षा विभाग लम्बे समय से मेहरवान है कहीं न कहीं जनता से बसूले गए टेक्स की कमाई को पानी में बहाने का काम नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा वह भी शिक्षा मंत्री के गृह जिले में बड़ा सवाल
2
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 21, 2025 05:35:39Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक स्थित एक शासकीय क्वार्टर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी 28हजार रुपये, कंपनी का लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई है।चोरी की यह वारदात 30 जून 2025 को सामने आई थी। पीड़ित सुरेश बेहरा, जो महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ हैं, ने बताया कि वे 28 जून को परिवार सहित तमनार के आमगांव में एक विवाह समारोह में गए हुए थे। जब वे 30 जून को वापस लौटे तो देखा कि उनके शासकीय क्वार्टर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और घर में रखा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। घर से ₹42,000 नकद, एक HP लैपटॉप, दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो चुकी थी।इस पर चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कसेरपारा निवासी 18 वर्षीय आशीष चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आशीष ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर यह घटना की थी।पुलिस ने तत्परता से दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ लिया। तीनों की निशानदेही पर चोरी गया लैपटॉप, नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शॉर्ट्स:- चक्रधर नगर थाना के शॉर्ट्स,आरोपि के फोटो वीडियो।
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 21, 2025 05:35:20Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून /कालसी )
स्लग :--- लैंडस्लाइड... कालसी - चकराता मोटर मार्ग बंद।
एंकर :---- इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून के कालसी क्षेत्र से आ रही है...जहाँ कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है...यहां लगातार पहाड़ से मलवा गिर रहा है …
भारी बारिश की वजह से सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन झझरेड मोड़ पर हुए इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से कालसी - चकराता मोटर मार्ग पूरी तरीके से बंद हो चुका है।
जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस मुख्य मार्ग के बंद होने से तकरीबन 400 से ज्यादा गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका है।
तस्वीरों में देखिए... पहाड़ से भारी भरकम पत्थर सड़क की और लुढ़क रहे हैं... मलवा भर -भरा कर गिरता नजर आ रहा है।
इस बड़े भूस्खलन के वक्त यहां से गुजरने वाले राहगीरों की साँसे कुछ वक्त के लिए थम गई।
गनीमत ये रही कि इस बड़े लैंडस्लाइड की चपेट में कोई भी राहगीर नहीं आया।
मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीने रास्ता खोलने की कोशिश तो कर रही है लेकिन खराब मौसम और ज्यादा मलवा गिरने की वजह से फिलहाल रास्ता खोलने में परेशानी आ रही है।
रास्ता बंद होने की वजह से दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग चुकी हैं।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 21, 2025 05:35:13Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सुबह 9:30 बजे से अचानक मौसम का मिजाज बदला है जिले के अलग-अलग स्थान पर हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे न केवल भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है बल्कि किसानों की फसलों को भी काफी फायदा हुआ है। बीते आधे घंटे से हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते गोंडा के तापमान में काफी गिरावट आई है गोंडा जिला का तापमान 38 सेल्सियस से घटकर के 29 डिग्री पहुंच चुका है। गोंडा में मौसम सुहाना होने से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ अचानक शुरू हुई बरसात के कारण रास्ता जा रहे लोग भीगी भी गए हैं।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 21, 2025 05:35:04Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनग
- नाबालिग किशोरी का शव कब्र से हुआ गायब
- 10 वर्षीय किशोरी की चेचक की वजह हुई थी मौत
- दो दिन पूर्व ही किशोरी के शव कब्र में गया था दफनाया
- थाने के महज कुछ दूरी पर स्थित हैं कब्र
- मृतक किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
- सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी
- पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली का मामला
0
Report