Back
कौशांबी में किशोरी ने चलती पिकअप से कूदकर बचाई जान!
Kaushambi, Uttar Pradesh
अपडेट स्क्रिप्ट, बाइट सीओ मंझनपुर - शिवांक सिह
SLUG- कौशांबी में किशोरी से चलती पिकअप में दुष्कर्म की कोशिश, कूदकर बचाई जान
ANCHOR- कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बीमार भाई को देखने जा रही किशोरी को पिकअप सवार तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। किशोरी ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया है, जबकि दो मौके से फरार है।
VO- घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने फोनकर बड़े भाई की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना दी और मंझनपुर बुलाया। किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ इच्छाना मोड़ तक पहुंची। वहां से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी मिली। ड्राइवर ने लड़की को केबिन में और उसके भाई को छत पर बैठा लिया। किशोरी ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त छेड़छाड़ करने लगे। कुछ दूर आगे जाकर आरोपियों ने गाड़ी जानबूझकर एक खड़ी डंपर से टकरा दी, जिससे उसका भाई नीचे गिर गया। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और बगल में बैठा युवक अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान गाड़ी थोड़ी धीमी हुई तो किशोरी चलती गाड़ी से कूद गई। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने किशोरी को इस हालत में देखकर हिम्मत दिखाई और भागती गाड़ी का पीछा कर लिया। ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया, हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। किशोरी और उसके भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सीओ मंझनपुर शिवांक सिह ने बताया कि किशोरी ने जो आरोप लगाया है वो अभी तक कि जांच में असत्य आए गए है।
BYTE- पीड़ित युवती
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalore, Rajasthan:
जालोर: सांचौर पुलिस की ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई,पुलिस ने 911 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त किया बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त बाइक को किया जब्त,आरोपी चुन्नीलाल विश्नोई निवासी सेड़िया को किया गिरफ्तार, आरोपी कृषि उपज मंडी नशे के आदी लोगों को बेचता था मादक पदार्थ,आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला किया दर्ज, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई,पूछताछ और आगे की जांच सरवाना थानाधिकारी सूरजभान सिंह द्वारा जारी
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
0307ZBJ_BAGA_LEOPARD_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से है जहाँ रामनगर के गुदगुद्दी भैंसहिया इलाके में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटकर रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुआ की चहलकदमी देखी गई है लिहाजा स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
बताया जा रहा है की रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव के खेतों में बुधवार की देर रात्रि स्थानीय लोगों ने तेंदुआ को चहलकदमी करते हुए देखा है ,जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी , जिसको लेकर मौके पर पहुंचे वनकर्मीयों की टीम तेंदुआ की ट्रैकिंग में जुटा हुआ है। VTR के चिउटाहा रेंज के वनपाल अंशु सिंह ने बताया कि तेंदुआ का पग मार्ग खेतों में मिला है लिहाजा ट्रैकिंग किया जा रहा है और गाँव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं वन विभाग की ओर से अपील किया गया है कि खेतों के तरफ अकेले नहीं जाए। समूह में झुण्ड बनाकर लाठी डंडे के साथ खेती किसानी करने जाएँ ज़ब तक तेंदुआ का सकुशल रेस्क्यू कर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व की जंगल में न छोड़ दिया जाये ।
बता दें की मानसून में बारिश की वज़ह से VTR जंगल के भीतर जल भराव हो रहा है यहीं वज़ह है की लगातार वन्य जीवों का VTR से सटे गाँव ख़ासकर रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर पहुंच रहें हैं जिससे जान माल का खतरा बढ़ गया है।
बाइट- अंशु कुमार सिंह ,वनपाल चिउटाहा रेंज VTR, चेक टी शर्ट में
बाइट- प्रमोद ठाकुर,मुखिया गुदगुदी पंचायत, सफ़ेद शर्ट पहने
बाइट- राधेश्याम यादव,स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी शहर स्थित राजोपट्टी में एक छात्र को गोली मार दी गई है । आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है गंभीर हालत में घायल छात्र को लॉज में पढ़ रहे छात्रों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है घायल छात्र की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी बिजय महतो के 17 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है. सूचना पर मेहसौल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है डॉक्टर के मुताबिक छात्र सुशील कुमार की स्थिति नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बाइट - वरुण कुमार डॉक्टर
बाइट - फैराज हुसैन SHO मेहसौल थाना
0
Share
Report
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्व.मुख्तार अंसारी व पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम से खाते में 25.52 लाख की रकम फ्रीज
मुख्तार अंसारी की 50 हजार की इनामिया फरार पत्नी आफ्सा अंसारी की पुलिस को काफी दिनों से है तलाश
मुख्तार अंसारी के खाते से 25.52 लाख की संदिग्ध रूप से जमा की गई थी रकम
गैंगस्टर एक्ट समेत 9 मामलों में आरोपी आफ्सा अंसारी अभी भी है फरार
SBI लखनऊ सिविल सेक्रेटिएट की शाखा में मुख्तार अंसारी व अफ्शा अंसारी के नाम से है खाता
मामले की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है, कहा कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शासन के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चालए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के IS-191 गैंग से जुड़ी आरोपी है अफ्शा अंसारी
गाजीपुर पुलिस ने एक बार फिर गैंग IS-191 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना स्वर्गीय मुख्तार अंसारी के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, इस खाते में 25 लाख 52 हजार रुपये की राशि संदिग्ध तरीके से जमा की गई थी, जिसे अब नियमानुसार फ्रीज कर दिया गया है।
खास बात यह है कि यह बैंक खाता मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के नाम से जुड़ा हुआ है, जो वर्तमान में 50,000 रुपये की इनामी फरार अपराधी घोषित है और गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सेक्रेटिएट शाखा लखनऊ में संचालित था।
सूचना के बाद गाजीपुर कोतवाली प्रभारी ने बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय कर खाते में मौजूद पूरी राशि को फ्रीज करवा दिया।
फिलहाल अफ्सा अंसारी की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर
0
Share
Report
Bhairamgarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज बीजापुर के भैरमगढ़ में 165वीं बटालियन मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उनके कार्यों की सराहना की। इसके बाद, उन्होंने फुंद्री में इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल की प्रगति की समीक्षा की। इस पुल के बनने से क्षेत्र में आवागमन और विकास कार्यों को गति मिलेगी। श्री शर्मा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। इस दौरे से स्थानीय प्रशासन और सैन्य बलों के बीच समन्वय को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
अखिलेश यादव ने किया आज़मगढ़ में PDA भवन नाम देकर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा कमीशनबाजी की सरकार चल रही है, PDA को सम्मान दिलाएंगे।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, युवाओं को आईपैड मिलेगा और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना को समाप्त करने और सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने की बात कही।
V.O. 1 :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उन बूथों को चिन्हित कर बंद करा रही है, जहां उसे हार मिली थी। हजारों विद्यालय बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाई गई पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पा रही हैं। हर महीने किसी न किसी जिले में टंकी फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए अपने शासन में बनी छह लेन की सड़कों को बेहतर बताया। साथ ही भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोगली नीति अपनाने का आरोप भी लगाया। कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में सत्ता में लौटने पर गाजीपुर में मंडी का निर्माण करेंगे और गाजियाबाद से सोनभद्र तक सभी सीटें पीडीए को दिलाने का लक्ष्य है।
Bite :- अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
V.O 2 :- अखिलेश यादव ने कहा की आजमगढ़ से नेताजी का और हमारा भावनात्मक जुड़ाव रहा, हमने जब भी कोई निर्णय लिया आजमगढ़ की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। एक सदी का आधा हिस्सा इस आजमगढ़ ने समाजवादी पार्टी को दिया। धर्मेंद्र यादव जब नही जीते तो उसका दुख आजमगढ़ को हुआ, लेकिन अब गुड्डू जमाली आ गए हैं, गुड्डू जमाली के आने से बीजेपी ने हथियार डाल दिये है। आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादी पार्टी से सिर्फ टोपी का नही, जितना समय लगता है लखनऊ से इटावा सैफई जाने में, उतना ही वहां से आजमगढ़ आने में लगता है। अभी जो कुछ दिन पहले यहां एक सड़क का उद्घाटन करने आये थे, वो कभी बीजेपी के सदस्य नही थे।उन्होंने देश की सबसे महंगी सड़क, उनकी सड़क एक्सप्रेस वे नही है, उनकी सड़क 4 लेन की है, हमारी सड़क 6 लेन है। ये अभी पूरी तरह नही बनी है, अभी इसके आगे पीछे बहुत कुछ बनना है। किसानों की मंडियों को बनना है। ये जो टँकीय बनाई है, वो भ्रष्टाचार का भार नही सह पा रही हैं, पिछले 3 महीने से देख रहे हैं। अप्रैल में लखीमपुर टँकी फ़टी, मई में फ़टी, जून जुलाई में भी फट गई। ये D से बहुत घबराते हैं, D से दिल्ली घबराते हैं। साथ ही दोनो डिप्टी से भी घबराते हैं। जब चुनाव आते हैं तो ये आरक्षण सेक्युलरिज्म संविधान समाजवाद के खिलाफ बोलने लगते हैं। ये सीधे-सीधे आरक्षण के खिलाफ नहीं बोल पाते, क्योंकि इन्हें अपने वोट का डर सताता है। इसीलिए ये पीछे से कहते हैं, समाजवाद खत्म होना चाहिए, सेक्युलरिज्म खत्म होना चाहिए। इनकी पार्टी का जब गठन हो रहा था तो विचारधारा को लेकर इनके अधिवेशन में फैसला लिया गया था। भाजपा का रास्ता समाजवादी सेक्युलर होगा, लेकिन ये अपने पहले अधिवेशन के प्रस्ताव को भूल गये।
Sambodhan :- अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
0
Share
Report
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में नगर निगम की कार्रवाई के दौरान बिजली का खंबा टूटकर तारे जेसीबी के ऊपर गिर गई जिससे जेसीबी में करंट आ गया ड्राइवर और आसपास खड़े लोगों ने भाग कर जाना बचाई
करनाल जिले के गांव बुढाखेड़ा में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया।
इसी दौरान जेसीबी की तारों से टकराने से खंभा टूट गया गया और जेसीबी में करंट आ गया ड्राइवर और आसपास खड़े लोग पुलिस कर्मचारी और अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई ग्रामीणों का कहना था हमने इनको पहले ही कहा था कि पहले बिजली को बंद करवाइए नहीं तो कोई हादसा हो जाएगा इसी वजह से जेसीबी के ऊपर करंट आ गया और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई और आधे घंटे तक जेसीबी ऐसे ही स्टार्ट खड़ी रही मौके पर नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया वहीं ग्रामीणों का कहना था नगर निगम ने यह गलत कार्रवाई की है हमारे पास इंतकाल था गुरूदारी थी और हमने पहले इनको रोका था कि बिजली चल रही है यहां काम ना करिए लेकिन यह नहीं माने अब यह हादसा हो गया इसमें ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से और लोगों ने भाग कर जान बचाई है वही ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली का खंबा नहीं लगाया जाता बिजली चालू नहीं की जाती तो हम मैं अधिकारियों को यहां से नहीं जाने दे डीएमसी अभय सिंह ने बताया ऐसे काम करते हुए छोटे-मोटे हाथ से हो जाते हैं आज भी ऐसा ही हुआ लेकिन सभी सुरक्षित है हमारा कर्मचारी था वह ठीक-ठाक है और बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया बिजली ठीक करवाई जा रही है
यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। नगर निगम की ओर से बताया गया कि दनियालपुर एरिया में नाले का निर्माण किया जाना है, लेकिन उस जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जे कर 15 मकान बना रखे थे, डीएमसी अभय सिंह ने बताया कि यह कार्य भी हम कोर्ट के आदेश पर कर रहे हैं।
बुढाखेड़ा में नाले की जमीन पर लंबे समय से कब्जे का मामला कोर्ट में चल रहा था। कानूनगो सुरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया और कब्जाधारियों को 2 महीने में जमीन खाली करने का आदेश दिया था। तय समय सीमा के बावजूद लोगों ने कब्जे नहीं
जैसे ही जेसीबी मशीनें गांव में पहुंची, कई ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। कई लोग अपने घरों में थे और उनका सामान भी मकानों में ही रखा था। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मकान खाली करवाए और बाहर निकालने की अपील की। विरोध के बावजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई पूरी
नगर निगम की टीम ने करीब 14 कनाल कब्जाई जमीन पर बने करीब 15 मकानों के गेट, दीवारें और दुकानों के शटर तक तोड़ दिए। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक नाले के लिए चिह्नित है और कब्जे हटाना जरूरी था। इससे पहले लोगों को कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
नगर निगम के डीएमसी अभय सिंह ने बताया कि हम कोर्ट के आदेश पर आज कार्रवाई करने आए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं 15 मकान पर कार्रवाई करनी है यह ट्रेन की जमीन थी जिस पर अवैध कब्जा था
पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई, ताकि आगे किसी भी कानूनी कार्रवाई के दौरान साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सके।
बाइट नगर निगम के डीएमसी अभय सिंह
बाइट लाइनमैन
बाइट driver
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
https://we.tl/t-uoiAK6Llc9
Palwal
palwal के चिरवाडी गांव में सड़क उद्घाटन बना सियासी अखाड़ा
दो मंत्रियों की रस्साकशी अब मंच से भी साफ
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बोले -"न बनाने वाले को बख्शूंगा, न बनवाने वाले को
एंकर:पलवल के चिरवाडी गांव में 60 लाख रुपये की लागत से बन रही खेतों के रास्ते की सड़क का उद्घाटन अब राजनीतिक खींचतान का कारण बन गया है। हरियाणा सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम द्वारा 26 जून को इस रास्ते का उद्घाटन किए जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उसी कार्यस्थल पर पहुंचकर फिर से नारियल फोड़कर उद्घाटन कर बैठे।
इस घटनाक्रम के बाद से दोनों मंत्रियों के बीच खींचतान अब सार्वजनिक मंचों पर भी उजागर हो चुकी है। वहीं गांव के लोगों ने जब निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत केंद्रीय मंत्री से की, तो गुस्साए केंद्रीय मंत्री ने कड़े लहजे मे कहा –
“यदि कार्य में कहीं भी मानकों का उल्लंघन हुआ तो न बनाने वाले को बख्शूंगा और न ही बनवाने वाले को छोड़ूंगा। लोकसभा क्षेत्र मेरा मंदिर है, वोटर भगवान हैं”
चिरवाडी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा,
“मैं अपने लोकसभा क्षेत्र को मंदिर और प्रत्येक वोटर को मंदिर में बैठे भगवान की तरह मानकर पूजा करता हूं। पैसा मेरा या किसी और का नहीं, यह देश की जनता का पैसा है। इसकी एक-एक पाई का हिसाब देना होगा।”
उन्होंने साफ किया कि उक्त रास्ते के निर्माण की घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले ही कर दी गई थी, और इसके लिए बजट भी पास हो चुका था।
कृष्णपाल गुर्जर ने मंच से कहा कि –
“यहां मोहना गांव के लोग भी बैठे हैं जिन्होंने चुनाव में मेरे खिलाफ धरना दिया और वोट नहीं दिए, लेकिन मैं बदले की भावना से काम नहीं करता। सवाल वोट का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का है।”
उन्होंने आगे कहा,
“2047 में जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब यह देश विश्व की सर्वोच्च आर्थिक शक्ति होगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने देश छोड़ा तब भारत 10वें स्थान पर था, आज हम 4 वें पर हैं और दो वर्षों में तीसरे पर होंगे।”
गौरव गौतम बोले – “वह हमारे बड़े भाई हैं”
जब इस उद्घाटन को लेकर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा –
“वह किसी और कार्य के उद्घाटन के लिए आए होंगे, रास्ते का भी कर दिया होगा। वह हमारे बड़े भाई हैं, उनका अधिकार है।”
कृष्णपाल गुर्जर ने भी इस मामले को शांत लहजे में निपटाने की कोशिश की और कहा –
“29 जून को इस कार्य का उद्घाटन तय था, अगर वह पहले आ गए और उद्घाटन कर लिया तो कोई बात नहीं। वह हमारे छोटे भाई हैं।”
एक ही विकास कार्य पर दो बार उद्घाटन होना यह दर्शाता है कि भाजपा के भीतर भी स्थानीय स्तर पर राजनीतिक समन्वय की कमी स्पष्ट रूप से उभर रही है। हालांकि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को 'भाई' कहकर मामले को नरम स्वरूप देने की कोशिश की है, लेकिन मंच से दिए गए तीखे बयान और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल आने वाले समय में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गूंज पैदा कर दी है।
बाईट :- कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय राज्यमंत्री
बाईट :- गौरव गौतम खेल राज्यमंत्री
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित खैराही का गांव में भूत - प्रेत के चक्कर में पुत्र ने पिता पर लकड़ी के बेंट से किया प्रहार घटना के बाद इलाके में मची सनसनी
भूत - प्रेत को लेकर हुआ था पिता पुत्र में विवाद
इस दौरान कलयुगी बेटे ने पिता पर लकड़ी के बेंट से किया प्रहार
घटना के बाद परिजनों द्वारा ले जाया गया अस्पताल
जहां डॉक्टरों ने अस्पताल में किया मृत घोषित
पिता को मारने के बाद मौके से पुत्र हुआ फरार
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
घटना के कुछ घंटों बाद प्रयास कर पुलिस ने हत्या आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
Vo: म्योरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत खैराही के पुरान खैराही में एक युवक ने पिता पर भूत प्रेत लगाने का आरोप लगा,डंडे से पीट कर निर्मम हत्या कर दी ।घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार पुरान खैराही में 62 वर्षीय राजमन पुत्र स्वर्गीय भीख राय को उसके बड़े पुत्र रामजतन ने डंडे से पीट कर हत्या कर दी। हत्या आरोपी पुत्र का मामले में सूत्रों से मिली जानकारी में जो बात सामने आई बताया गया कि हत्यारोपी पुत्र का मानना था कि मेरी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा।ना ही गर्भ ठहर रहा है क्योंकि पिता ने भूत लगा दिया है । यह आरोप पुत्र किसी ओझा के कहने पर लगा रहा था।साल भर पहले भी यही आरोप लगा पुत्र ने पिता से झगड़ा किया था और हत्या की धमकी दी थी। पंचायत में शामिल सीता राम ने बताया कि पंचायत में आरोपी पुत्र को समझाया गया था कि पत्नी का कही इलाज करवाए ,और चिकित्सक को दिखाए की बच्चा ना होने का कारण क्या है। इसके बाद कुछ दिनों तक मामला शांत रहा।लेकिन गुरुवार की शाम पुनः भूत लगाने का आरोप लगा पुत्र ने गाली गलौज किया और डंडे से पीटना शुरू किया।स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है साथ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
Vo: वहीं मामले को लेकर एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार की शाम म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैराही में रामजतन की अपने पिता राजमन के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद बेटे ने लकड़ी के बेंट से अपने पिता पर वार कर दिया जिसके बाद रामजतन मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल लेजाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
byte: त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी - एएसपी
0
Share
Report