Back
गोंडा में विधायक प्रतीक भूषण ने कजरी तीज पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया!
AKAtul Kumar Yadav
Aug 26, 2025 00:01:43
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में 30 किलोमीटर की दूरी तय करके कजरी तीज त्योहार पर सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह गोंडा के दुःखहरण नाथ मंदिर पहुंचे। जहां अपनी पत्नी डॉक्टर राजश्री सिंह के साथ देर रात्रि में 1:00 बजे जलाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया है। सदर भाजपा विधायक प्रत्येक भूषण सिंह ने अपने पिता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, माता पूर्व जिला पंचायत केतकी सिंह के स्वास्थ्य को लेकर के भगवान भोलेनाथ से कामना की है। वहीं सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह की पत्नी डॉक्टर राजश्री सिंह ने अपनी विधायक पति के स्वास्थ्य को लेकर और उनके लंबी आयु को लेकर के भगवान भोलेनाथ से कामना की है। मीडिया से बात करते हुए सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि आज गोंडा में बहुत ही अच्छी व्यवस्था प्रशासन ने किया है जितनी संख्या हमारे गोंडा शहर में नहीं है उससे ज्यादा कांवरिये यहां पर घूम रहे हैं। लोक परम आनंद में झूमते हुए पैदल चले आए हैं और अब यहां पर जलाभिषेक कर रहे हैं लोगों की अधिक संख्या होने के कारण इस बार चलने में भी दिक्कत हो रही थी। पहली बार हमने जलाभिषेक किया था तो हमारी शादी हो गई थी हमारे दोनों बेटे जो हैं वह कजरी तीज त्यौहार के दिन ही पैदा हुए हैं। पहले मैं स्पोर्ट्स के लिए कावड़ लेकर के आता था लेकिन धीरे-धीरे अब इसमें धर्म आ गया है। वहीं पत्नी डॉ राजश्री सिंह ने महिलाओं की अधिक संख्या कावड़ में होने को लेकर कहा कि मेरा सौभाग्य की मैं इस मंदिर पर पहली बार अपने पति विधायक के साथ आई हूं। कजरी तीज के अवसर पर मुझे भी जल चढ़ाने का मौका मिला है। महिलाएं इतनी रास्ते में आ रही थी तो उन्होंने मुझे संदेश दिया कि अगली बार मुझे भी इसी तरीके से पैदल आना चाहिए। मैंने अपने विधायक पति प्रदीप भूषण सिंह के लिए स्वास्थ्य की और उनके लंबी उम्र को लेकर के भगवान भोलेनाथ से कामना की है।
बाइट- प्रतीक भूषण सिंह- सदर भाजपा विधायक।
बाइट- डॉ.राजश्री सिंह- पत्नी सदर भाजपा विधायक।
Visual
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 26, 2025 03:17:13Sikar, Rajasthan:
खंडेला, सीकर
खेतों में भरा पानी
एंकर सीकर जिले के खंडेला इलाके में तीन दिनों से हुई बरसात से जन जीवन प्रभावित है तो बरसात का पानी खेतों में जमा हो गया। तो कोटडी बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई है कोटडी सहित कई बांध लबालब हो गए है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 26, 2025 03:17:06Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर
शहीद सुल्तान सिंह बाजिया के स्मारक का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास,
एंकर
सीकर जिले के लाखनी के शहीद सुल्तान सिंह बाजिया के स्मारक का खंडेला विधायक सुभाष मील ने शिलान्यास किया। जवान सुल्तान सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर स्मारक बनेगा जिसकी घोषणा जवान की अंत्येष्टि के दौरान विधायक सुभाष मील ने की थी। इस मौके पर शहीद परिजनो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और शहीद की शहादत को नमन किया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 26, 2025 03:16:56Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर
शहीद प्रहलाद सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण,
एंकरः सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के खातीवाला चीपलाटा में शहीद प्रहलाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण शहीद स्मारक स्थल पर किया गया। प्रतिमा का अनावरण यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने किया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान शंकरलाल यादव, मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने विरांगना रीना कंवर सहित परिजन का सम्मान किया। लोगो ने तिरंगा यात्रा भी निकली।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 26, 2025 03:16:49Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर।
गौरक्षा दल ओर बजरंग दल ने जताया विरोध।
एंकर
सीकर के नीमकाथाना में एक युवक पर गाय के साथ कुकर्म आरोप लगाते हुए गौरक्षा दल ओर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया ।आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 26, 2025 03:16:33Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी ख़बर,
खेरवाड़ा के निकट बायडी नदी में कार गिरने का मामला,
देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन,
कड़ी मशक्कत के बाद दो शवो को निकाला बाहर,
वहीं अभी भी एक युवक लापता,
दोनों शवों को खेरवाड़ा मोर्चरी में रखवाया,
कार में सवार थे पांच लोग,
दो खुद बाहर निकल गए थे,
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 26, 2025 03:16:23Sikar, Rajasthan:
सीकर
स्कूल प्रधान कर सकेंगे बच्चों की छुट्टी
भारी वर्षा की चेतावनी के चलते संस्था प्रधान को दिए निर्देश
विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक लगे तो अवकाश करने के लिए किया अधिकृत
जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश जैमन ने दिए निर्देश
एंकर
सीकर में पिछले चार दिनों से हो रही बरसात और मौसम विभाग द्वारा 26 अगस्त को भारी बरसात की चेतावनी के चलते शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधान को स्कूलों की छुट्टी के लिए अधिकृत किया है। बरसात के चलते सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश जैमन ने सभी संस्था प्रधानों को मौसम विभाग की चेतावनी को मध्य नजर रखते हुए यदि आवश्यक लगे तो अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया है हालांकि बरसात सोमवार को तेज नहीं हुई। लेकिन 26 को भरी बरसात की चेतावनी के चलते स्कूल प्रधान बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टी अपने स्तर पर कर सकेंगे।।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 26, 2025 03:15:24Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय कोटा दौरे पर
रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्पीकर बिरला का स्वागत
नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा भी रहे स्टेशन पर मौजूद
आज स्पीकर बिरला कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
एंकर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पीकर बिरला का स्वागत किया। स्टेशन से सीधे बिरला अपने आवास पर पहुंचे। आपको बता दे कि आज स्पीकर बिरला के कई कार्यक्रम है। बिरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन ओपीडी ब्लॉक और उन्नयन कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और शाम को अनंत चतुर्दशी शोभा यात्रा के मार्ग का निरीक्षण भी करेंगे।
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 26, 2025 03:15:07Uttarkashi, Uttarakhand:
Uttarkashi
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नलूणा, और धरासू के पास मलबा पत्थर आने से मार्ग बंद।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी,फेडी,नारदचट्टी जंगलचट्टी,बनास के पास मार्ग बंद।।
जनपद में करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा लिंक मोटर मार्ग बंद।।
गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों को आवागमन करने में हो रही भारी दिक्कतें।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को BRO और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को NH विभाग खोलने में जुटा।।
0
Report
Amet, Madhya Pradesh:
सागर के मोतीनगर थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैसागर के मोतीनगर थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है
0
Report
Amet, Madhya Pradesh:
सागर रंग के साथी ग्रुप ने आयोजित की संत प्रेमानंद जी के चित्रों की प्रदर्शनी....
By नीरज वैद्यराज पत्रकार
07582888100
07999580519सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि, प्रेमानंद महाराज सच्चे संत हैं जो समाज को सही राह दिखाते हैं। उनका व्यक्तित्व और उनके विचार हमेशा से ही प्रेरणा देने वाले हैं।शहर में रविवार को कलाकारों के समूह 'रंग के साथी' ने एक भव्य पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में संत प्रेमानंद महाराज के विभिन्न चित्र शामिल थे। यह सारे चित्र इस ग्रुप के कलाकारों ने ही बनाए हे
4
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 26, 2025 03:03:15Delhi, Delhi:
गणेश पूजा 26 अगस्त या 27 अगस्त साथ ही भगवान गणेश की स्थापना किस मुहूर्त में होनी चाहिए इसके बारे में कालकाजी पीठाधीश्वर ने दी जानकारी
देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है जहां पहले गणेश पूजा मुंबई के लिए सबसे बड़ा त्यौहार होता था लेकिन आज के समय में गणेश पूजा देश भर में बड़े ही धूमधाम से बनाया जाता है और कई जगह तो गणेश उत्सव 10 दिन मनाया जाता है इस बार गणेश पूजा 27 अगस्त को मनाया जाना है जिसको लेकर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने गणेश पूजा की शुभ मुहूर्त और महिमा के बारे में बताया है उन्होंने कहा कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है इसी दिन भगवान गणेश जी का अवतरण हुआ था इसलिए इस दिन को पूरे भारत में गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इसे पूरे 10 दिन तक कई जगह पर मनाया जाता है बड़े-बड़े पूजा पंडाल और घरों में भी छोटी-छोटी मूर्तियां गणेश जी की पूजन के लिए लाई जाती है. इस बार गणेश जी के पूजन 27 अगस्त को पड़ रहा है वही पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 6:09 से शुरू होकर 9:11 तक और दोपहर का शुभ मुहूर्त 10:47 से दोपहर 2:22 मिनट तक है इस मुहूर्त पर गणेश की स्थापना करना अति शुभदाई होगा.
One to one
2
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 26, 2025 03:02:17Bahraich, Uttar Pradesh:
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
बहराइच में तीन दबंग युवकों ने विद्युत कर्मी को जमकर पीटा,
बिजली की लाइन काटने से नाराज़ लोगों ने पावर हाउस में किया हमला,
लात,घूंसों से की सरेआम पिटाई,
CCTV में कैद हुई बिजली कर्मी की LIVE पिटाई,
मौके का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,
घसियारीपुरा निवासी लाइन मैन विजय पर पावर हाउस में हुआ हमला,
लाइनमैन की पिटाई का CCTV विडियो आया सामने
सिविल लाइन पावर हाउस पर तैनात है विजय द्विवेदी,
पिटाई के बाद मौके से फरार हुए हमला करने वाले तीनों युवक,
कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन पावर हाउस का मामला,
1
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 26, 2025 03:01:45Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*कच्ची शराब तस्करी करने वाली दो महिलाएं चढ़ी आबकारी के हत्थे*
आबकारी की टीम को देख कच्ची शराब छोड़कर भागे तस्कर
आबकारी की टीम ने 475 किलो महुआ लहान और 25 लीटर हाथ शराब भट्टी की जब्त
कोलार रोड के कजरी खेड़ा और गोल जोड़ के पास की थी छापे मार कार्रवाई
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 26, 2025 03:01:34Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के विवादित इमामबाड़े में जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब इमामबाड़े के मुतवली ने सालों से ढके कुएं से पर्दा हटाया।
कुएं की झलक मिलते ही हिंदू समुदाय का दावा और मजबूत हो गया।
कुएं से साफ पता चल रहा है कि यह बहुत पुराने समय से लोगों के लिए जलस्रोत का बड़ा माध्यम हुआ करता था जिसे बाद में दीवार के सहारे ढक दिया गया।
हिन्दु समुदाय के लोगों ने भी वहां कुआं होने का दावा किया था जो अब सच साबित हुआ है।
गौरतलब है कि दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पीछे 240 वर्गमीटर सरकारी जमीन पर बने इमामबाड़े के दस्तावेजों की जांच तेज हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट टीम ने जनाना कुआं और मर्दाना इमामबाड़े के भीतर जाकर गहन निरीक्षण किया एवं नपाई भी की।
जांच के आधार पर तहसील के पुराने रिकार्ड से मिलान किया जा रहा है। है ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही प्रशासन इस पर एक्शन ले सकती है। जल्द ही इमामबाड़े के दस्तावेज़ों की जाँच के बाद एक्शन शुरू होने की उम्मीद है।
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 26, 2025 03:01:26Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज खाद का अवैध भंडारण कर कालाबाजारी करने वाले तीन काश्तकारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज,जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्यवाही
स्टोरी फीड स्लग-2608ZUP_MGHJ_ACTION_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर : महाराजगंज जिले में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर आम किसानों की बढ़ती परेशानी को लेकर प्रशासन परेशान था ऐसे में प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए मामले की गहनता से जांच कराई । इस दौरान यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले कास्तकारों की काली करतूत के पोल खुल गए हैं फिलहाल इस प्रकरण में सोनौली पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी के तहरीर पर एक ही गांव के तीन कास्तकारों के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया है । जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जिले में यूरिया खाद के आवंटन के बाद बढ़ती किल्लत को देख सरहद पर खाद की तस्करी होने की आशंका हुई मामले की गंभीरता से लेते हुए 21 अगस्त को मौके पर पहुंचकर एक मैट्रिक ट्रेन से अधिक यूरिया खाद की खरीदारी करने वाले कास्तकारों की जांच कराई गई । इस दौरान पता चला कि भारत नेपाल सीमा से सेट गांव हरदी डाली के तीन काश्तकारों ने भूमि कम होने के बाद भी जरूरत से ज्यादा यूरिया खरीदारी की है और मोटा मुनाफा कमाने के लिए नेपाल तस्करी कर दी है।
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि खाद वितरण को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है जून और जुलाई में 347 किसानों ने उर्वरक की खरीदारी की थी उनकी सूची जनपद के सभी तहसीलों को भेजी गई थी जब इनके जोत का सत्यापन कराया गया तो इसमें से तीन ऐसे काश्तकार मिले हैं जिनके पास कम भूमि है और इन्होंने मुनाफाखोरी के चक्कर में कई उर्वरक की दुकानों से बार-बार खाद की खरीदारी की और उसका अवैध भंडारण कर उसकी कालाबाजारी की है जिसके बाद अब इन तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है । यह तीनों काश्तकार भारत नेपाल सीमा से सटे हरदी डाली गांव के रहने वाले हैं ।
बाइट: संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महराजगंज
0
Report