Back
दुर्ग में कर्ज वसूली से परेशान नवआरक्षक ने की आत्महत्या!
HSHITESH SHARMA
Aug 11, 2025 13:17:24
Durg, Chhattisgarh
एंकर- दुर्ग में कर्ज वसूली के नाम पर मानसिक प्रताड़ना के चलते नवआरक्षक आत्महत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मृतक सुरेंद्र साहू ने आरोपी सूदखोर हरीश कुमार मिश्रा से 10 लाख रुपये उधार लिए थे सुरेंद्र ने मूलधन व ब्याज सहित पूरी रकम लौटा दी थी इसके बावजूद आरोपी लगातार पैसों की मांग कर उसे मानसिक रूप से परेशान करता रहा मोबाइल के माध्यम से बार-बार धमकी और दबाव बनाने से तंग आकर सुरेंद्र ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी
वी/ओ-1 दरअसल पुरा मामला पद्मनाभपुर थाने का है जब पिछले दिनों पद्मनाभपुर पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस लाइन में नव पद्धति आरक्षक सुरेंद्र साहू जिसे पुलिस विभाग के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति मिली थी उसकी लाश उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूल रही थी इसके बाद पदमनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से नीचे उतार कर मर्ग कायम कर विवेचना की गई और उसके मोबाइल का सीडीआर भी निकाला गया तब हरीश मिश्रा के कॉल और मैसेज सहित तमाम तरह के पुख्ता सबूत पुलिस को मिले पुलिस ने हरीश मिश्रा को हीरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पहले तो हरीश मिश्रा ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती और उसके तमाम कॉल डिटेल रिकॉर्ड और कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई तब सुरेंद्र मिश्रा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने धारा 108 बीएनएस तथा छत्तीसगढ़ ऋण संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हरीश मिश्रा मारपीट व अवैध उगाही का आदतन अपराधी है पूर्व में भी वह ब्याज की रकम की अवैध वसूली के मामले में थाना भिलाई भट्ठी में धारा 384 और कर्जा एक्ट की धारा 4 के तहत गिरफ्तार हो चुका है इसके अलावा, 1998 और 2007 में भी वह दो अलग-अलग मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है आरोपी के खिलाफ यह भी खुलासा हुआ है फिलहाल पुलिस अब इन मामलों में भी आगे की कार्रवाई कर रही है.
बाईट- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सोमवार को ब्लॉक श्रीदत्तगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत कार्यालय में रखे दवा छिड़काव के डिब्बे की पावती न दिखा पाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। परिसर में फैली गंदगी और जलभराव देख अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के क्रम में वे स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन पहुंचे। यहां ऑनलाइन भुगतान के लिए समूह के खाते का क्यूआर कोड न होने पर इसे तत्काल लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे,जहां केवल कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद मिला।
2
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 11, 2025 15:32:17Pahalgam, :
Annual pilgrimage of Chhari-Mubarak Swami Amarnath Ji culminated successfully on 11th of August 2025 at Pahalgam with its last rituals ‘Pujan’
1
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 11, 2025 15:31:51Hyderabad, Telangana:
Hyderabad Delivery Worker’s Near-Death Escape Highlights Safety Concerns for Gig Workers
Slug: HYD FLOOD HELP
Reporter: DM Seshagiri
Cam: Mohan Raj Pillay
Feed: LIVE U 97 (source144)
Hyderabad: A delivery worker in Hyderabad, Syed Farhan, had a miraculous escape in Hyderabad heavy rain after falling into an open drainage near TKR Kaman during heavy rains while on an active food delivery.
The strong floodwaters swept away his bike and mobile phone, leaving him not only with financial losses but also without his means of livelihood.
A video of Farhan wading through the filthy, fast-moving waters in search of his lost bike and phone deeply moved netizens. In the footage, he can be seen desperately rummaging through the drainage, soaked to the bone, yet determined to recover his belongings. Many viewers expressed anger that his employer, Zomato, had not stepped in to assist him.
Moved by the viral video, a Hyderabad-based voluntary organisation Hyderabad Youth Courage (HYC) reached out to help. Speaking exclusively to Zee Media, the Salman Khan from HYC said:
"I thank God that the rider is safe. It’s a miracle he escaped alive. I was saddened that his company didn’t help, so I decided to step forward. We gifted him ₹1.3 lakh, a brand-new bike, and a new mobile phone. I request govt to see this incident has reignited calls for better safety measures for gig workers. Advocates are urging companies like Swiggy, Zomato, and Zepto and others to:
Halt deliveries during extreme weather conditions, Offer fair rain and surge bonuses, Share real-time hazard alerts with riders.`` HYC Khan said.
END: As the monsoon continues, Farhan’s story stands as a reminder of the dangers frontline delivery workers face and the urgent need for corporate accountability to protect them.
(Note: TWO BYTES SENT IN LIVE U and incident videos its heart touching shots added with 2C )
3
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 11, 2025 15:31:22Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
त्यौहारो को लेकर पुलिस फ्लैग मार्च
DATE=11-08-2025
ANCHOR= पश्चिमी यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को पुलिस द्वारा थाना खालापार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए वाहनों की चेकिंग भी की गई। आगामी त्यौहार जैसे 15 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम सहित अन्य त्योहारों के मध्य नजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है जिसके चलते कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से थाना खालापार क्षेत्र में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 15 अगस्त और 26 जनवरी व चेहल्लुम सहित आगामी त्यौहारों को लेकर मुजफ्फरनगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की गई
BYTE - सत्यनारायण प्रजापत एसपी सिटी मुजफ्फरनगर
3
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 11, 2025 15:30:56Jaipur, Rajasthan:
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मीडिया से हुए रुबरु
ब्लेक लिस्टेड कम्पनी को स्मार्ट मीटर का टेंडर देने का मामला
नेहा जोशी
Slug--- *1108ZRJ_JPR_URJA_MIN_R TVU 141*
जयपुर
एंकर--
प्रदेश में विद्युत विभाग में स्मार्ट मीटर का ब्लेक लिस्टेड कम्पनी को टेंडर देने के मुद्दा बना हुआ... इससे मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा--
गोवा सरकार ने 5 अगस्त 2024 को मैसर्स जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लि., मैसर्स एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लि. को ब्लैकलिस्ट किया,
बॉम्बे उच्च न्यायालय, गोवा के 24 सितम्बर, 2024 के निर्णय के बाद 3 अक्टूबर 2024 को वापस ले लिया गया।
निविदा प्रक्रिया सम्पादित करने के पश्चात
जयपुर विद्युत वितरण निगम ने 16 अगस्त, 2024 को जीनस मीटरिंग कम्युनिकेशन प्रा. लि. ,
अप्रवा ऐनर्जी प्रा. लि., जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने 20 अगस्त 2024 को जीनस मीटरिंग कम्युनिकेशन प्रा. लि. और अजमेर विद्युत वितरण निगम ने जीनस मीटरिंग कम्युनिकेशन प्रा. लि. को 27 अगस्त, 2024 को कार्यादेश जारी किए थे....
बाइट-- हीरालाल नागर (ऊर्जा मंत्री)
3
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 11, 2025 15:30:49CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। एएसआई की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:चंडी थाना क्षेत्र के कचरा भेड़िया फोर लाइन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए चंडी अस्प्ताल लेजाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक जितेंद्र कुमार सिंह नवादा जिले के मुफसिल थाना में पदस्थापित थे। बाइक पर सवार होकर नवादा से महुआ जा रहे थे उसी दौरान भेड़िया कचरा गांव के फोर लेन पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे यह हादसा हुआ। मृतक बैशाली जिला के दिलावर पुर गांव के रहने वाले है।
ऋषिकेश संवाददात नालंदा
3
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 11, 2025 15:30:26Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि वितरण कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पीएसओ की पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी पर कहा कि एसओजी अब ‘मगरमच्छों’ तक पहुंचेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हुए थे और तब उन्होंने मछलियों नहीं, मगरमच्छ पकड़ने की बात कही थी। मीणा ने बताया कि एसओजी अब तक 57 थानेदार, दो आरपीएससी सदस्य और पीएसओ को गिरफ्तार कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें ‘छापामार कृषि मंत्री’ कहा, जिस पर मीणा ने पूर्व सीएम की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मंत्री का काम सिर्फ एसी में बैठना नहीं है, बल्कि किसानों को नकली खाद, डीएपी और पेस्टिसाइड से बचाना भी है।
बाइट 1 किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने आज एक प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया था।
1
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 11, 2025 15:18:32Kasganj, Uttar Pradesh:
कासगंज में अंधविश्वास ने एक बार फिर इंसानियत और विज्ञान को पीछे छोड़ दिया। सांप के काटने से युवक की मौत के बावजूद, परिजन उसे पांच दिन तक थाली बजाकर और झाड़-फूंक से जिंदा करने की कोशिश करते रहे
हैं।
3
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 11, 2025 15:18:20Varanasi, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
वाराणसी में देर रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई ने नशे के एक अड्डे का पर्दाफाश कर दिया..
CLOSING PTC
पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के बढ़ते नेटवर्क पर एक बड़ा वार जरूर किया गया है, लेकिन सवाल ये भी है कि ये हुक्का बार इतने लंबे समय तक बिना रोक-टोक कैसे चल रहा था?
--------------
6
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 11, 2025 15:18:127
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 11, 2025 15:18:03Maharajganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खेत में विशालकाय अजगर दिखाई दिया।
CLOSENG PTC
जर्दी गांव में अजगर की मौजूदगी ने भले ही कुछ देर के लिए दहशत फैलाई, लेकिन सर्पमित्र की सतर्कता और रेस्क्यू के चलते बड़ा हादसा टल गया
7
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 11, 2025 15:17:36Baghpat, Uttar Pradesh:
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :-- - बागपत में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के संघर्ष ओर जमकर पथराव हुआ है जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल हुई वीडिओ में दोनों पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है ओर लोग छतों पर चढ़कर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि संघर्ष ओर पथराव की वायरल हुई ये वीडिओ शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा के पास की है जहां अनस ओर अब्दुल वाहिद के परिवार के लोगों के बीच कबूतरों को उडाने को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर संघर्ष करने लगे ओर छतों पर चढ़कर जमकर पथराव करने लगे | जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
बाईट :-- - अनस
बाईट :-- - अब्दुल वाहिद
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान बागपत
वॉक थ्रू रिपोर्टर कुलदीप चौहान
4
Report
AAAteek Ahmed
FollowAug 11, 2025 15:17:00Lucknow, Uttar Pradesh:
फतेहपुर के मकबरे में मजार की तोड़फोड़ को लेकर मुस्लिम स्कॉलर सैयद फैजी ने कहा सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है इस तरह के काम कर कर जिन संगठनों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ कानूनी करवाई सरकार को करनी चाहिए कोई भी अगर मंदिर है तो उसको कोटद्वार कागज दिखा कर लेना चाहिए कानूनी प्रक्रिया करनी चाहिए इस तरह जबरन कब्जा करना ठीक नहीं है
बाइट... सैयद फैजी बाइट मुस्लिम स्कॉलर
7
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 11, 2025 15:16:54Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर शहर देशभक्ति के रंग में रंग चुका है। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच नगर निगम ने लोकल और घरेलू महिला समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की है। लुबी सर्कुलर रोड स्थित धनबाद क्लब के पास सखी महिला समूह द्वारा खुद के हाथों से बनाए गए तिरंगे, झंडा बैज और देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सजावटी सामानों का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल का उद्घाटन नगर आयुक्त राज शर्मा ने किया और महिला समूह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी स्टॉल से खरीदारी कर महिला समूह का उत्साह बढ़ाया। यह पहल न सिर्फ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूती दे रही है, बल्कि स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी अहम योगदान दे रही है।
बाइट --- रविराज शर्मा , नगर आयुक्त धनबाद
4
Report