Back
डूंगरपुर में कलयुगी माँ ने बच्चों को कुएं में फेंका, जानें क्यों!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 17, 2025 12:37:17
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- कलयुगी माँ ने दो बच्चो को कुए में फेका, डिलीवरी के बाद ख़राब स्वास्थ्य से परेशान थी महिला
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोकरवाडा गाँव में एक कलयुगी माँ ने अपने दो मासूम बच्चो को कुए में फेक दिया | डिलीवरी के बाद से महिला का स्वास्थ्य खराब था और उसी परेशानी को घटना का कारण बताया जा रहा है | पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने 2 माह की बच्ची के शव को कुए से निकाल लिया है वही उसके 4 वर्षीय भाई की तलाश की जा रही है | पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है |
बॉडी- मामले के अनुसार गुमानपूरा पंचायत के भुवेला गाँव निवासी वर्षा डामोर पत्नी सुनील डामोर आज दोपहर को अपनी 7 वर्षीय उर्मिला डामोर, 4 वर्षीय जीतू और 2 माह की बच्ची के साथ मोकरवाडा नदी के पास कुए पहुंची | महिला ने अपने बेटे जीतू और 2 माह की बेटी को कुए में फेक दिया | वही अपने बड़ी बेटी उर्मिला को कुए में डालने लगी तो उर्मिला अपनी माँ का हाथ छुड़ाकर भाग गई जिस पर माँ ने उसका पीछा किया | ग्रामीणों को पता चलने पर ग्रामीणों ने मामले की सुचना सरपंच को दी वही सरपंच ने मामले की सुचना सदर थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची | वही इसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कुए में बच्चो को तलाशने का अभियान शुरू किया | काफी मशक्कत के बाद 2 माह की बच्ची का शव कुए से बाहर निकाला गया | वही अभी तक 4 वर्षीय जीतू का शव नहीं मिला है | टीम उसे शव को भी तलाशने में जुटी है | शुरूआती जानकारी में सामने आया की महिला की दो माह पहले ही डिलीवरी हुई थी जिसके चलते उसे टाँके पके हुए थे | वही डिलीवरी के बाद से स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था | जिससे वह काफी परेशान थी और उसी के कारण वह अपने तीन बच्चो को लेकर कुए में कूदकर ख़ुदकुशी करने आई थी | इधर माहिला की तबियत ख़राब होने के चलते पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है |
बाईट-1 शंकर सरपंच गुमानपुरा
बाईट-2 भवानी शंकर एसआई सदर थाना डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement