Back
बिजनौर में कर्ज के बोझ से तंग परिवार ने खाया जहर, तीन जनाजे एक साथ!
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jun 27, 2025 06:35:13
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --एक घर से निकले 3 ज़नाजे / जिले मे फैला साहूकारो का जाल जिम्मेदार खामोश।
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर मे साहूकारों के जाल मे फसे परिवार ने खाया ज़हरीला पदार्थ मामला। माँ और बेटी की हुई दर्दनाक मौत के बाद दूसरी बेटी की भी मेरठ मे इलाज के दौरान हुई मौत । पिता की हालत गंभीर हायर सेंटर मे चल रहा इलाज। कर्ज से परेशान होकर 4 लोगों ने खाया था जहर।
जहर। माँ रमेशिया, बेटी अनीता और सविता की हुई. मौत।पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर।
नूरपुर थाना क्षेत्र के टेंडरा गांव की घटना। आज पुखराज के घर से एक साथ तीन जनाजे निकले तो गांव वालो का दिल भी खूब रोया। हर किसी की आँखे नम थी और जुबा पर पुखराज की मुफलिसी की कहानी थी। एक घर से तीन अर्थी ज़ब निकली तो हर आँख नम थी और आँखों से पानी बह रहा था।
वीओ --मुफलिसी की जिंदगी जी रहे पुखराज की झोपड़ी को नहीं देख सकी सरकारी सिस्टम की आँख नहीं मिला सरकारी आवास।यूपी सरकार ने भले ही ढाई साल पहले साहूकारा अधिनियम लाइसेंस खत्म कर दिए हो वही बिजनौर जिले मे भी 400 साहूकारो के लाइसेंस खत्म कर दिए गए थे तो फिर बिजनौर जिले मे साहूकारो का जाल आखिर किसकी शह पर फल फूल रहा। सिस्टम को हिला देने वाली यह खबर हैँ बिजनौर जिले के नूरपुर इलाके के गांव टंडेरा गांव की।
कर्ज के बोझ तले दबे पुखराज सिंह और उसकी पत्नी और दो बेटियों ने कल सुबह जहर खा लिया था जिसमे माँ रमेशिया और दोनों बेटियां अनीता और सविता की दुःखद मौत हो गयी पुखराज जिंदगी की जंग अभी भी लड़ रहा हैँ। पुखराज की झोपडी तक नहीं पहुंच सकी सरकार की आवास योजना।
कर्ज के चक्रव्यूह को तोड़ नहीं पाया पुखराज तो छोड़ दीं जिंदगी की आस।
4 साल पहले बेटी की शादी के लिए लिया 1 लाख का कर्ज अब 6 लाख हो चुका था पुखराज ने जमीन बेचीं, बाईक बेचीं फिर नहीं उतर सका कातिल कर्ज।
इतना ही नहीं पुखराज बेबसी की जिंदगी काट रहा था झोपडी मे रहकर गुजारा कर रहा था पुखराज का परिवार। प्रधानमंत्री आवास भी नहीं बन सका था पुखराज का।पुखराज के घर मे रखे खाली डब्बे चीख चीख कर गवाही दे रहे हैँ कि पुखराज कितनी ग़रीबी मे जीवन यापन कर रहा था।
अब देखने वाली बात ये हैँ कि डीएम द्वारा बनाई गयी जांच कमेटी की जाँच की आंच कितने साहूकारो के गिरेवान तक पहुंचती हैँ ये बड़ा सवाल हैँ।
बाइट --जसजीत कौर डीएम बिजनौर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowJul 30, 2025 12:22:48Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-पीलीभीत की आदमखोर बाघिन इन दिनों कानपुर चिड़ियाघर में
-आदमखोर बाघिन ने 48 घंटे तक कुछ नहीं खाया
- जू डायरेटर बोले- अभी स्ट्रेस में है, जल्द ही गोश्त खाना शुरू करेगी
एंकर- पीलीभीत से रेस्क्यू कर कानपुर चिड़ियाघर लाई गई आदमखोर बाघिन ने 48 घंटे तक कुछ नहीं खाया। शनिवार को उसे टीम लेकर पहुंची थी। रात में उसे खाने को दिया गया, लेकिन उसने केवल पानी पिया। पिंजरे पिंजरे के नजदीक जाते ही हर बार झपट्टा मारने का प्रयास करती रही। इसी तरह रविवार और सोमवार की शाम तक पहुंचने गोश्त नहीं खाया। केवल पानी पिया। फिलहाल बुधवार को भी बाघिन अपने पिजड़े में सुस्त नजर आई है।
जू डायरेक्टर ने बताया की बाघिन अभी स्ट्रेस में है। बाघिन पूरी तरह से हेल्दी और एक्टिव है। माहौल के साथ वह खाना भी शुरू कर देगी।
चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने बताया कि शनिवार शाम से सोमवार शाम तक उसने कुछ नहीं खाया। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। उसके पूरे दिन के स्वभाव और मूवमेंट को वॉच किया जा रहा है।डायरेक्टर कन्हैया पटेल ने बताया की बाघिन को अभी रेस्क्यू करके लाया गया है। इसलिए वह तनाव में है। धीरे-धीरे उसके व्यवहार में बदलाव आएगा। इसके बाद वह ठीक से अपनी डाइट भी लेना शुरू कर देगी। क्योंकि उसके स्थान में परिवर्तन हुआ है। इसलिए अभी शायद कुछ खा नहीं रही है।
कानपुर चिड़ियाघर में शनिवार रात पीलीभीत से बाघिन को कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था। चिड़ियाघर में उसे एक बड़े पिंजरे में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एक महीने तक बाघिन ऑब्जर्वेशन में रहेगी।
बाइट-कानपुर
SLUG-पीलीभीत की आदमखोर इन दिनों कानपुर चिड़ियाघर
-आदमखोर बाघिन ने 48 घंटे तक कुछ नहीं खाया
- जू डायरेटर बोले- अभी स्ट्रेस में है, जल्द ही गोश्त खाना शुरू करेगी
एंकर- पीलीभीत से रेस्क्यू कर कानपुर चिड़ियाघर लाई गई आदमखोर बाघिन ने 48 घंटे तक कुछ नहीं खाया। शनिवार को उसे टीम लेकर पहुंची थी। रात में उसे खाने को दिया गया, लेकिन उसने केवल पानी पिया। पिंजरे पिंजरे के नजदीक जाते ही हर बार झपट्टा मारने का प्रयास करती रही। इसी तरह रविवार और सोमवार की शाम तक पहुंचने गोश्त नहीं खाया। केवल पानी पिया। फिलहाल बुधवार को भी बाघिन अपने पिजड़े में सुस्त नजर आई है।
जू डायरेक्टर ने बताया की बाघिन अभी स्ट्रेस में है। बाघिन पूरी तरह से हेल्दी और एक्टिव है। माहौल के साथ वह खाना भी शुरू कर देगी।
चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने बताया कि शनिवार शाम से सोमवार शाम तक उसने कुछ नहीं खाया। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। उसके पूरे दिन के स्वभाव और मूवमेंट को वॉच किया जा रहा है।डायरेक्टर कन्हैया पटेल ने बताया की बाघिन को अभी रेस्क्यू करके लाया गया है। इसलिए वह तनाव में है। धीरे-धीरे उसके व्यवहार में बदलाव आएगा। इसके बाद वह ठीक से अपनी डाइट भी लेना शुरू कर देगी। क्योंकि उसके स्थान में परिवर्तन हुआ है। इसलिए अभी शायद कुछ खा नहीं रही है।
कानपुर चिड़ियाघर में शनिवार रात पीलीभीत से बाघिन को कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था। चिड़ियाघर में उसे एक बड़े पिंजरे में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एक महीने तक बाघिन ऑब्जर्वेशन में रहेगी।
बाइट- कन्हैया पटेल(कानपुर डायरेक्टर)
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 30, 2025 12:21:48Rudraprayag, Uttarakhand:
*केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया और गौरीकुंड के समीप भूस्खलन से 100मीटर मार्ग अवरुद्ध,
सोनप्रयाग गौरीकुंड पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण मलवा एवं पत्थर आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया है।
एंकर।।जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने अधिकारियों को मौके पर भेजा और रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए।उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी सोनप्रयाग राकेंद्र कठैत एवं तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा एवं पहाड़ी से गिरते पत्थरों के कारण जेसीबी मशीनों के संचालन में भी खतरा बना हुआ है, जिस कारण फिलहाल मलबा हटाने का कार्य रोका गया है। वर्षा रुकने एवं पत्थरों का गिरना बंद होने के उपरांत मार्ग सुचारु करने का कार्य आरंभ किया जाएगा, जिसमें लगभग दो दिन का समय लगने की संभावना है।
उप जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी लगभग 50 से 60 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, जहां पर SDRF, NDRF तथा पुलिस की टीमें मौके पर सतत कार्यरत हैं। केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया जा रहा है, जबकि केदारनाथ की ओर जाने वाले यात्रियों को फिलहाल सोनप्रयाग में ही रोका गया है। अब तक लगभग 300 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है। किसी भी यात्री को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।
यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत उरेडा के माध्यम से मार्ग पर सोलर लाइटों की भी व्यवस्था की जा रही है।
बाइट।। अनिल शुक्ला उप जिलाधिकारी ऊखीमठ
0
Report
ADArjun Devda
FollowJul 30, 2025 12:21:41Harda, Madhya Pradesh:
बेकिंग
हरदा के घंटाघर क्षेत्र में एक पुरानी जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।नगर पालिका ने बिल्डिंग को खतरनाक घोषित करते हुए पहले ही नोटिस जारी कर दिया था। सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 30, 2025 12:21:32Jhalawar, Rajasthan:
भवानीमंडी (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में व्यापार महासंघ द्वारा आक्रोश रैली निकाल कर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी को ज्ञापन सोपा। व्यापार संघ द्वारा 1 सप्ताह पूर्व आक्रोश रैली की चेतावनी दी गई थी।
ऐसे में आज बड़ी संख्या में व्यापारियों ने काले झंडे दिखाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।
व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली कमजोर है। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है और पुलिस सोती रहती है। व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है जल्द ही अगर अपराधों पर अंकुश नही लगाया गया, तो शहर के व्यापारी चक्का जाम कर भवानीमंडी शहर को अनिश्चित काल के लिए बन्द करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापारियों का गुस्सा आज जनाक्रोश के रूप में निकला है। शहर में बाईक चोर दिनदहाड़े बाइको को चुरा ले जाते है। सीसीटीवी फुटेज देखे जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं ढूंढ पा रही है।दुकानों में हुई चोरियों का भी खुलासा नहीं हुआ। जिससे नाराज होकर आज व्यापारियों द्वारा आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया है।
उधर मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के कहा कि पुलिस द्वारा टीमें बनकर तलाशी की जा रही है। चोरियों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
बाइट_ प्रेम चौधरी, डीएसपी गंगधार
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 30, 2025 12:21:18Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
@HarishG37295838
एसआईआर अभियान को लेकर बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
एंकर
सीकर जिले के रींगस नगर पालिका के सभागार भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ और सुपरवाइजर्स को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर प्रभारी रींगस तहसीलदार विवेक कटारिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए चलाए जाने वाले अभियान को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया जिसके तहत मतदाताओं से ईएफओ फार्म भरवाने, दस्तावेज लेने, नाम वेरिफाई करने सहित तमाम जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण शिविर के दौरान हरलाल सिंह शेषमा, बीरबल सिंह, अंकित कुमार, महेंद्र सिंह आदि प्रशिक्षकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि प्रशिक्षण का प्रथम चरण 14 जुलाई को संपन्न हो गया था आगामी 5 अगस्त से मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रस्तावित है।
बाइट - तहसीलदार विवेक कटारिया ( चश्मा पहने हुए)
हरलाल सिंह शेषमा (एलएमटी)
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 30, 2025 12:21:08Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की उपचार के दौरान मौत
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के डोजा गांव के पास एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के हैड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि वलोता गांव निवासी काऊडा रोत कल शाम को आतरी से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान सागवाड़ा -डूंगरपुर मार्ग पर डोजा गांव के पास डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रही पुलिस की एक गाड़ी ने घायल को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर आज उपचार के दौरान काऊडा की मौत हो गईं। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बाइट - संतोष कुमार हैड कांस्टेबल
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 12:20:52Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने किए राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों के तबादले
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित कई अधिकारियों के जिलों में हुए फेरबदल
सभी अधिकारी 10 दिनों के भीतर नवनियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे
जिन अधिकारियों का तबादला हुआ उनमें रायपुर, दुर्ग, कोरिया, कोरबा, मुंगेली सहित कई जिले शामिल
कार्यमुक्ति और नवीन पदस्थापना की सूचना विभाग को देना अनिवार्य
रायपुर अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल को भेजा गया कोरबा.
तुलसी राठौर होंगी रायपुर की नई अपर कलेक्टर..
अभिषेक अग्रवाल होंगे दुर्ग के अपर कलेक्टर
विभोर अग्रवाल होंगे जशपुर अपर कलेक्टर
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 12:20:47Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट
8 आईपीएस अफसरों के तबादले..
Ips ईशु अग्रवाल होंगे रायपुर आज़ाद चौक सीएसपी
Ips धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से भेजा गया सरगुजा
सरगुजा से ips मयंक मिश्रा को भेजा गया रायगढ़
Ips हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया..
Ips राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा ट्रांसफर
Ips वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव
Ips अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी
Ips गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया..
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 30, 2025 12:20:41Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
बच्चों से भरी मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलटी.
मारुति वैन में 15 से 20 बच्चे थे सवार मची चीख पुकार।
स्कूल वाड्रफनगर के बताए जा रहे हैं बच्चे
कुछ बच्चों को आई चोट इलाज के बाद स्थिति हुई सामान्य
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद
वाड्रफनगर मॉर्निंग स्टार प्राइवेट स्कूल के हैं सभी बच्चे
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 30, 2025 12:20:24Ganderbal, :
Members of Gandhi Global Family from Kashmir led by Padma Shri Dr SP Varma, called on Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha at Raj Bhawan .
The delegation apprised the Lieutenant Governor about the functioning of Gandhi Global Family and its efforts focused on the welfare of families affected by Pakistan shelling.
Subsequently, a public delegation led by Advocate Ulfat Mushtaq, Member, District Development Council Ramhall, Kupwara also called on the Lieutenant Governor.
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 30, 2025 12:20:18Guwahati, Assam:
एक तरफ असम सरकार का बुलडोजर मस्जिदों में वहीं दूसरी और नदी के भूकटाव के वजह से भी मस्जिद डूब रही है नदी में.
असम में बारिश के सीजन में बाढ़ और भू कटाव के वजह से कई घर बार खेत खलियान और स्कूल, मस्जिद ए नदी में समा जाते हैं.
असम के धुबरी जिले के फकीर गंज के बासमोरा Masjid जो एक ऐतिहासिक मस्जिद है कैमरे के सामने ही नदी में समा गए आज से कुछ दिन पहले धुबरी जिले के ही वाहबबाजार मस्जिद जो ऐतिहासिक मस्जिद था वह भी नदी में समा गए थे ।
परंतु इस तरह से ऐतिहासिक धरोहर नदी में समाते जा रहे हैं परंतु सरकार इस पर कोई भी रोकथाम नहीं लग रहे हैं भू कटाव से ।
देखा जाए तो इस बात पर स्थानीय लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से अपील कर रहे हैं की भूकटाव से सरकार जल्द से जल्द ऐतिहासिक धरोहर को हिफाजत करें नहीं तो आने वाले दिनों में और भी ऐतिहासिक मस्जिद और ईदगाह भी नदी में समा जाएगा।
BYTE-- - Ashraf Ali sthaniya Muslim Samaj Ke Log
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 30, 2025 12:19:09Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
मांडल में भीषण सड़क हादसा
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की। मौत
गलत दिशा में आ रही बाइक सवार गंगापुर निवासी इरफान की हुई मौत
108 एम्बुलेश के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स महेश आमेटा मौके पर पहुंचे
मांडल थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर 108 के जरिए एमजी मोर्चरी पहुंचाया
हादसे के कारण हाइवे पर लगा 2 किमी लंबा जाम
3
Report
Naikanapura, Uttar Pradesh:
महोबा में बारिश से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़ा होना एक ग्रामीण के लिए भारी पड़ गया। मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित का आरोप है कि उसे लाठी-डंडों से पीटा गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योडी ग्राम निवासी मूलचन्द्र अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि 27 जुलाई को कोटे की दुकान से राशन लेकर अपने घर लौट रहा था तभी उसकी पिटाई कर दी ।
2
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 30, 2025 12:18:01Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर केदारनाथ धाम की यात्रा अगले 2 से 3 दिन बंद रहेगी । सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच भारी बारिश और रास्ता टूट जाने की वजह से यात्रा को बंद किया गया है। इस रास्ते में लगातार पत्थर गिरने की वजह से यात्रा को फिलहाल बंद किया गया है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोण्डे अपनी जानकारी दी है कि अभी यात्रा को अगले दो से तीन दिन बंद किया गया है
बाइट अक्षय कोण्डे sp रुद्रप्रयाग
4
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 30, 2025 12:17:47Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार,चौकीदार की हत्या के बाद तांबे का तार चोरी कर चोर हो गए थे फरार,आलाकत्ल और मोटरसाइकिल बरामद
एंकर-हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक चौकीदार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक तेजा पुत्र रामसरन निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना शाहाबाद में सीमेंट ब्रिक्स बनाने के प्लांट पर चौकीदारी का काम करते थे जहां उनकी हत्या हुई थी।
वीओ-1
पुलिस ने बताया कि हत्या वाली घटना की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। पुलिस ने शव को पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।मृतक के बेटे मुकेश उर्फ गुड्डू की तहरीर पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मिलकर न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिया।स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से शाहाबाद पुलिस ने अकांत पुत्र आशाराम निवासी ग्राम पंडितपुरवा कोतवाली देहात और रामसेवक पुत्र किशोरी लाल निवासी ग्राम मढिया कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया।पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लांट पर झोपड़ी में सो रहे तेजा पर डंडे से हमला किया था। तेजा द्वारा आरोपियों को देख लेने पर उन्होंने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपियों ने जनरेटर के अल्टीनेटर से तांबे का तार चोरी कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल दो डंडे और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
1
Report