Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में अवैध देह व्यापार: 8 गिरफ्तार, जेल भेजे गए

PTPawan Tiwari
Sept 12, 2025 12:31:59
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद के कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 अभियुक्तों (04 पुरुष व 04 महिला) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ललिया की देखरेख में हुई। बलरामपुर पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी की थी जिसमें पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुलासा किया है। मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया की सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र के अमन लॉज (निकट रोडवेज बस स्टॉप, मोहल्ला सिविल लाइन) व मंगल गेस्ट हाउस (निकट टीटू सिनेमा, मोहल्ला पहलवारा) में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित हो रहा है। इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर अमन लॉज से अनवर पुत्र कमालुद्दीन, सिराज पुत्र मोईद, बरकत अली पुत्र अमजद व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 235/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत हुआ।इसी तरह मंगल गेस्ट हाउस में दबिश देकर सहजराम पुत्र रामलाल व दो महिलाओं को पकड़ा गया। इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 236/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को 12 सितंबर को न्यायालय रवाना कर दिया गया। बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Sept 12, 2025 14:30:08
DMC, Chandigarh: रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअल तरीके से किया गया आगाज कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा सहित विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद हिसार ​के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा से मिलेगी अब जयपुर तक की भी सेवा मुख्यमंत्री ने कहा यह कदम हरियाणा के विकास, क्षेत्रीय समावेशन और आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक अहम कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना "उड़े देश का आम नागरिक"को साकार करने की दिशा में बढ़ाया है कदम हिसार एयरपोर्ट आज क्षेत्रीय संपर्क के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है: मुख्यमंत्री हिसार हवाई अड्डे पर डॉपलर VOR प्रणाली की स्थापना की है इससे हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन के लिए न्यूनतम दृश्यता 5,000 मीटर से घटकर 2800 मीटर हो गई है इससे अब खराब मौसम में भी उड़ानों का संचालन सुगमता से हो सकेगा इस हवाई अड्डे पर Instrument Landing System भी स्थापित किया जा रहा है। इससे एयरपोर्ट पर रात के समय में भी हवाई जहाज लैडिंग कर सकेंगे। भविष्य की दृष्टि से हवाई अड्डा हिसार को एक पूर्ण, आधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं आने वाले समय में यहां नये टर्मिनल भवन, आधुनिक ATC टावर, कार्गो कॉम्प्लेक्स, अग्निशमन केंद्र, प्रशासनिक भवन, पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा आज हिसार से विमान उड़ानें आरंभ करके हमने नागरिक उड्डयन विकास के अपने एजेंडे बात को समय पर पूरा किया है हिसार एयरपोर्ट के विकास और विमान सेवा आरंभ होने से आम आदमी, छोटे व्यापारी और अन्य हितधारकों को बहुत अधिक लाभ होगा इसी साल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हवाई उड़ानों का शुभारंभ किया था उसी दिन इस एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के भवन का शिलान्यास भी किया था इससे पहले 9 जून 2025 को हिसार-चंडीगढ़-हिसार हवाई सेवाओं का शुभारंभ भी किया था जल्द ही हिसार से अहमदाबाद और जम्मू तक हवाई सेवाओं को भी शुरू करेंगे
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 14:29:38
1
comment0
Report
Sept 12, 2025 14:22:13
Kanspur Gangauli, Uttar Pradesh:कल्यानपुर/फतेहपुर। सड़क कट जाने से एक दर्जन गाँवो का संपर्क मार्ग प्रभावित हो गया था।आने जाने म ग्रामीणों को काफी चक्कर काटना पड़ रहा था। समाजसेवी वीरेंद्र पासवान ने आगे आते हुए सड़क की मरम्मत कराई है।शुक्रवार को अजमेरीपुर मजरे महमूदपुर लहगी संपर्क मार्ग को जाने वाले रास्ते में दस फुट का गहरा गड्डा होने की वजह से रास्ता ध्वस्त था।समाजसेवी ने जेसीबी व ट्रैक्टर बुला मरम्मत का काम कराया है। गुनीर, दलाखेड़ा, बसियाखेडा, घाबराखेड़ा, गूंजी, लवकहांनखेड़ा, भागनाखेड़ा, कुंवरपुर, काछीनखेड़ा, लहंगी, नैनवाखेड़ा, पीरनखेड़ा, गडरिनपुरवा, लक्ष्मणपुर, बिराहिमपुर, समशाही, मकसूदनखेड़ा, महमूदपुर, रेवाड़ी आदि गांव का आवागमन था बाधित।
5
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 12, 2025 14:21:23
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी अवैध मांस, शराब की दुकानों के विरोध मे लाखेरी बंद ,गायो की रोगो से बचाव की मांग - बाजार बंद कर जताया विरोध - एक बजे तक लाखेरी के बाजार रहे बंद - सुरक्षा को लेकर पुलिस का भारी बंदोबस्त - एंकर।बून्दी जिले के लाखेरी शहर मे अवैध मांस, शराब की दुकानो के विरोध के साथ गायों मे फैल रहे लोगो की रोकथाम की मांग को लेकर शुक्रवार को पुरा शहर शांतिपूर्ण रूप से बंद रहा।बजरंग दल विश्व हिन्दु परिषद् सहित अन्य संगठनो ने बंद का आव्हान किया था। इसके चलते शहर के अधिकांश बाजार सुबह से ही नही खुले।इस दौरान बंद का आव्हान करने वाले संगठन के लोग बाजारो मे घुम घुम कर स्थिति का जायजा लेते रहे।इसके चलते दोपहर एक बजे तक बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहा।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गेंडोली, दहीखेड़ा, बूंदी अतिरिक्त पुलिस बल लाखेरी मे तैनात रहा।लाखेरी डीएसपी नरेन्द्र नागर व एसएचओ सुभाष शर्मा लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। यह है प्रमुख मांगे बंद का आव्हान कर रहे लोगो की मांग है कि प्रमुख बाजारो से मांस की दुकानो को हटाया जाए ओर ऐसी जगह स्थापित की जाए जहाँ किसी भी धर्म की भावनाएं आहत नही हो।शहर के हर बाजार मे इन दिनो अवैध रूप से मांस की दुकानो का संचालन बढ गया।वही लोगो ने शहर मे अवैध शराब की दुकाने हटाने ओर देर रात तक अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर पाबंदी लगाने की मांग है। इसके साथ ही शहर मे गायों व गौ वंश की सुरक्षा को लेकर भी लोग बंद के लिए लामबंद हुए।इसमे गायो मे फैल रहे रोगो की रोकाम को लेकर ठोस उपाय करने ओर गौ वंश की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग है। जुलुस के रूप मे पहुंचे जमकर नारेबाजी की दोपहर एक बजे बाद बंद समर्थक बडी संख्या मे एसडीएम कार्यालय पहुंचे ओर अपनी मांगो के समर्थन मे जमकर नारेबाजी की।लोगो का कहना है कि शहर मे मांस की दुकानो को लेकर दो महीने से लगातार प्रशासन को अवगत करवा रहे है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही हो पाई है।यही स्थिति अवैध रूप से शराब बिक्री की लेकर है।प्रशासन जानबूझकर इन मुददों से खुद को दूर रखकर केवल समझाइश से काम चला रहा है।बंद समर्थकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते इन मांगो पर ठोस एक्शन नही लिया तो क्रमबद्ध आन्दोलन की शुरुआत करेंगे।इसके बाद अपनी मांगो को लेकर एसडीएम अरविंद शर्मा को ज्ञापन दिया।इस दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने भीड के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहा।इस पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर, तहसील राजेंद्र मीणा, नगरपालिका ईओ नरेश राठौर,लाखेरी एसएचओ सुभाष चन्द्र शर्मा,इंद्रगढ़ एसएचओ रामलाल मीणा सहित सर्किल का पुलिस जाप्ता तैनात रहा। आश्वासन के बाद हुआ धरना समाप्त बजरंग दल विश्व हिन्दु परिषद् सहित अन्य संगठनो लोगों ने उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा को श्री श्री 1008 अंतर्राष्ट्रीय महामंडलेश्वर सच्चिदानंद महाराज के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार चर्चा के बाद सभी मांगों सहमति बन गई। शहर के मुख्य बाजार से अलग साइड मांस मार्केट बनाए जाने, गायों के लिए कायन हाउस बनाने, मंदिरों के समीप से शराब की दुकानें हटाने सहित विभिन्न मांगों पर प्रशाशन द्वारा सहमति जताने पर धरना समाप्त कर दिया। बाईट। अरविंद शर्मा उपखंड अधिकारी लाखेरी बाइट. अरविंद शर्मा उपखंड अधिकारी लाखेरी
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 12, 2025 14:20:47
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 12, 2025 14:20:40
Rawpui, Mizoram:एंकर, हिंदुस्तान दुनिया के उन तरक्की याफ़्ता देश में आज शामिल होगया है जिसके पास अपना सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रेलवे की सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसको देखकर और सुनकर आपको भी फक्र होगा अगस्त के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की सबसे उंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करके सीधे कश्मीर को दिल्ली से जोड़ा था जिसके बाद अब मिजोरम में भी कुछ इसी तरह की तस्वीर आपको देखने को मिलेगी 8000 करोड रुपए की लागत से 51 किलोमीटर की लंबी रेलवे लाइन बनने के बाद मिजोरम सीधे तौर पर देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है तो वहीं दूसरी तरफ म्यांमार बॉर्डर के और करीब पहुंची भारतीय रेल देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए तैयार हो रहे हैं वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट्स, नार्थ ईस्ट प्रदेशों में रेल कनेक्टिविटी पर सबसे ज़्यादा फोकस है पाकिस्तान के अलावा चीन, बांग्लादेश, नेपाल के बाद म्यांमार बॉर्डर तक रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा तहा है सलाम टीवी की टीम इस समय मौजूद है मिजोरम के आइज़ोल में जहाँ म्यांमार बॉर्डर तक ट्रेन की पटरी बिछाने का काम किया जा रहा है पीएम मोदी मिजोरम वासियों को रेल नेटवर्क की सौगात देने जा रहे हैं जो ट्रेन अभी तक मिजोरम असम बॉर्डर तक ही सीमित थी वो आज़ादी के 78 साल के बाद मिजो वासियों को रेलवे की सौगात मिलने जा रही है देश की राजधानी दिल्ली से मिजोरम की राजधानी आइज़ोल तक रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो चूका है देश की राजधानी दिल्ली और मिजोरम की राजधानी आइजोल पहली बार अब सीधा रेल के जरिए कनेक्ट होने जा रही हैं... इसके लिए भारतीय रेलवे ने मिजोरम के बेइरबी से सायरंग रेलवे स्टेशन को करीब 51.38 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बनाई है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को करेंगे.... इस योजना की शुरुआत साल 2014 में की गई थी... करीब 10 साल के बाद अब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है इसके उद्घाटन के बाद अब मिजोरम के आइजॉल से सीधा देश की राजधानी दिल्ली तक लोग आसानी से सफर तय कर सकेंगे... Vo 1. इस पूरे प्रोजेक्ट को पहले करीब से समझ लीजिये *बइरबी-सायरंग रेल परियोजना* बइरबी-सायरंग रेल परियोजना उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जो आजादी के 78 वर्षों के बाद पहली बार मिज़ोरम की राजधानी को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ रही है। इसकी कुल लंबाई लगभग 51.38 किलोमीटर है। यह असम के बइरबी स्टेशन से शुरू होकर मिज़ोरम के सायरंग तक पहुँचती है। रेलवे ब्रिज के ऊपर का दिखाते हुए वक्त लगाए 2. यह परियोजना 4 सेक्शन में पूरी हुई है। जिसमें बइरबी-सायरंग रेल परियोजना में बइरबी- हरतकी सेक्शन (16.72 KM), हरतकी - कावनपुई सेक्शन (9.71 KM), कावनपुई - मुअलखांग सेक्शन (12.11 КМ), मुअलखांग- सायरंग सेक्शन (12.84 KM) शामिल हैं। बराबी स्टेशन वाले wkt लगाए। Vo 3. इस परियोजना में 4 नए स्टेशन विकसित किए गए हैं, जो हरतकी, कॉनपुई, मुअलखांग और सायरंग हैं। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं और यात्रियों व माल ढुलाई दोनों के लिए तैयार किए गए हैं। Vo 4. परियोजना की लागत करीब 8071 करोड़ रुपये है। इसका अधिकांश हिस्सा सुरंगों और पुलों से होकर गुजरता है। कठिन पहाड़ी भूभाग, घने जंगल और भारी वर्षा जैसी प्राकृतिक चुनौतियों के कारण इसे देश की सबसे जटिल इंजीनियरिंग परियोजनाओं में गिना जाता है। रेलवे लाइन और टनल दिखाते हुए विजुअल लगाए बाइट रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की लगाए Vo 5. यह परियोजना इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है, जिसमें 48 सुरंगें (कुल लंबाई 12,853 मीटर), 55 बड़े पुल, 87 छोटे पुल, 5 रोड ओवर ब्रिज (ROB) और 6 रोड अंडर ब्रिज (RUB) शामिल हैं। इनमें सबसे उल्लेखनीय संरचना पुल संख्या 196 है, जिसकी ऊँचाई 114 मीटर है, जो क़ुतुब मीनार से 42 मीटर ऊँचा है। पुल दिखाते हुए wkt लगाए जिसमें ED पब्लिसिटी दिलीप कुमार के साथ Vo 6. यह रेल लाइन मिज़ोरम की राजधानी आइजोल के बिल्कुल समीप तक पहुँचती है। मिज़ोरम की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं म्यांमार और बांग्लादेश से लगती हैं, इसलिए यह रेल लाइन सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ट्रेन के अंदर का wkt लगाए Vo 7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिजोरम में बइरबी से सायरंग तक की नई रेलवे लाइन की नींव 29 नवंबर 2014 को रखी गई थी। ब्रिज के ऊपर दिखाते हुए वॉकथ्रू लगाए Vo 8. इस रेल लाइन से मिज़ोरम का संपर्क असम और शेष भारत से सुगम होगा। इससे ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति तेज़ी से होगी, व्यापार में वृद्धि होगी और स्थानीय उत्पादों को बड़े बाज़ार मिलेंगे। Vo 9. मिज़ोरम की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर तक पहुँचना आसान होगा, जिससे पर्यटन उद्योग को नई गति मिलेगी। इससे स्थानीय लोगों की आजीविका के नए और दीर्घकालिक अवसर भी पैदा होंगे। ट्रेन के रेल लाइन पर चलते हुए विजुअल लगाए Vo 10. यह परियोजना ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी कल इस रेल रुट क उद्धघाटन करने जा रहे हैं जिससे आइज़ोल दिल्ली के साथ पूरी तरह कनेक्ट हो जाएगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की बाइट लगाए। क्लोजिंग Wt सारंग railway station का लगाए। मिजोरम के आइजोल से सैयद मुबाशिर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 12, 2025 14:20:31
Jammu, :डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक महाराज मलिक को पीएसए के तहत डिटेन करने के बाद डोडा में बने हालात पर पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस सरकार पर निशाना साधा है पीडीपी यूथ के चिनाब वैली के जनरल सेक्रेटरी तनवीर हुसैन ने कहा कि डोडा के लोग इस समय बुरी हालत में है और सरकार का कोई भी नुमाइदा अभी वहां पर जाकर लोगों से नहीं मिला , तनवीर हुसैन ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने ही पीएसए लाया था जो अब लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है उन्होंने बताया कि डोडा में इंटरनेट सर्विसेज बंद है जिससे छात्रा वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस सरकार की यह जिम्मेदारी बनती थी कि उनके चुने हुए नुमाइदें लोगों के साथ जाकर मुलाकात करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ , उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि वह कानून को अपने हाथ में ना लें ताकि धीरे-धीरे चीज पटरी पर लोटे,
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 12, 2025 14:20:10
Jaipur, Rajasthan:बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस वॉर रूम में अहम बैठक... अभी तक 34 विधानसभा क्षेत्रों में नहीं हुई BLA की नियुक्ति, उन विधानसभा के विधायकों और विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों को बुलाया बैठक में, बूथ लेवल एजेंट की अभी तक नियुक्ति नहीं करने पर प्रभारी रंधावा उनसे पूछ रहे कारण, बैठक में तीनों सह प्रभारी, गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली हैं मौजूद पीसीसी अध्यक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कांग्रेस ने कर दी है। प्रदेश में सरकार नाम कि कोई चीज़ नहीं है। इन लोगो ने SI भर्ती को भी अटकाने का काम किया है। नेता पार्टी बस टीकाराम जूली ने कहा कि हिडन विधानसभा में हिरण कैमरे लगाएं गए हैं जबकि विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि सभा युटुब चैनल के लिए लगाए गए। लेकिन ऐसा नहीं है विधानसभा में पहले से ही कमरे थे इसकी शिकायत हमने इसकी शिकायत हमने राज्यपाल से किया। आतिफ असलम किसने की फसल खराब हो गई जिसके नाम पर इन्होंने मुआवजा उठ के मुंह में जीरे जितना दिया Bite - टीकाराम जूली , नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 12, 2025 14:20:00
Mathura, Uttar Pradesh:बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह - मथुरा के प्रभारी मंत्री और बेसिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों पर चर्चा की। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मंत्री को बताया कि यमुना का जलस्तर 167.68 मीटर तक पहुंचने से जिले के 58 गांव प्रभावित हुए थे। इनमें से 18 गांवों के करीब 5,400 लोगों को सुरक्षित रूप से 25 बाढ़ शरणालय स्थलों (शेल्टर होम) में ठहराया गया। इन स्थलों में रूहानी आश्रम, विशाल मैरिज होम और गुरुकुल विश्वविद्यालय जैसे स्थान शामिल थे। राहत कार्यों की जानकारी: * भोजन और राशन: लगभग 12,200 लंच पैकेट और 1,500 राशन किट बांटी गईं। * पशुधन: करीब 650 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और उनके लिए भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई। * बचाव और चिकित्सा: राहत और बचाव कार्यों के लिए 23 मेडिकल टीम, 12 एम्बुलेंस, 19 खोज वाहन, 5 पुलिस मोटर बोट और 31 गोताखोरों को तैनात किया गया था। * घरों में फंसे लोगों तक मदद: जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग अपने घरों में ही रुके थे, उन्हें नावों के जरिए भोजन, पानी और दूध पहुंचाया गया। मंत्री के निर्देश: मंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने एंटी-लार्वा छिड़काव और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों और मकानों का सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा कर पारदर्शिता के साथ सभी प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। बाढ़ शरणालय स्थलों का निरीक्षण: बैठक के बाद मंत्री संदीप सिंह ने गुरुकुल विश्वविद्यालय और सुबटी देवी इंटर कॉलेज में स्थापित बाढ़ शरणालय स्थलों का दौरा किया। उन्होंने वहां रुके हुए लोगों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और बच्चों को चिप्स, बिस्किट और चॉकलेट बांटे। उन्होंने मेडिकल कैंप का भी निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। गुरुकुल विश्वविद्यालय में उन्होंने गौवंशों को हरा चारा भी खिलाया। अक्षय पात्र फाउंडेशन का दौरा: अपने दौरे के दौरान मंत्री ने वृंदावन में स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बन रहे भोजन और रोटियों को देखा और मशीनों के कामकाज का जायजा लिया। इस बैठक और निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित जिले के कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 12, 2025 14:19:34
Banda, Uttar Pradesh: रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info- बांदा में एक खाद के लिए किसान परेशान है सहकारी समितियां में किसानों की लंबी लाइन देखी जा रही हैं। पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है जिसके चलते आज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और सुबह से लाइनों में लगे किसानों ने में चौराहे पर जाम लगा दिया देखते ही देखते सैकड़ो वाहन जाम में फंस गए। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी में सकट के बाद किसानों को समझाकर जाम खुलवाया है। आपको बता दें कि बबेरू क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत है बबेरू सहकारी समिति में खाद लेने के लिए सैकड़ो की संख्या में किस सुबह से लाइनों पर लगे हुए थे लेकिन उनको खाद उपलब्ध नहीं हो सकी जिससे आकृषित होकर किसानों ने बबेरू मेंन चौराहे पर जाम लगा दिया देखते-देखते सैकड़ो वाहनों की जाम लगने से कतारे लग गई। प्रशासनिक व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को खाद उपलब्ध कराने का शासन देने के बाद जाम खुलवाया है। बाइट - किसान(1,2,3)
1
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 12, 2025 14:19:13
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड में युवा सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और जमुई सांसद श्रेयसी सिंह पहुंची। भाजपा के हजारों युवा कार्यकर्ता पंडाल में मौजूद थे। भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके हाथ में कृपाण और तलवार देकर जय श्री राम के नारे लगाए। सभी ने एक सुर में कहा कि अगर बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ना है तो फिर से एनडीए सरकार को लाना होगा। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंच से राजद के जंगल राज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार को फिर से लालटेन राज की तरफ नहीं ले जाना है। जाति पाती की राजनीति से ऊपर उठकर अब जमात की राजनीति को आगे बढ़ाना होगा। वहीं श्रेयसी सिंह ने कहा कि जब वे स्पोर्ट्स में थी, तब बिहार में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अब तो बिहार के लोगों को खेल के जरिए नौकरी भी मिल रही है। अब तो गांव में भी स्टेडियम का निर्माण होने लगा है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में कई उद्योग धंधों के खुलने से अब पलायन की समस्या भी दूर हो जाएगी। बाइट रविशंकर प्रसाद सांसद पटना साहिब श्रेयसी सिंह, जमुई सांसद
2
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Sept 12, 2025 14:18:07
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra: एनडीए की तरफ से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह समेत बीजेपी से जुड़े काफी लोग शामिल थे । अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और दावा करते हुए कहा है कि 2025 में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की भारी बहुमत वाली सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चाहे कोई भी हो,उसकी जीत के लिए कार्यकर्ता एड़ी चोटी एक कर देंगे क्योंकि 2025 में एक बार फिर नीतीश जी की सरकार बनाने को लोग बेचैन हैं। बाइट - नित्यानंद रॉय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top