Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhind477001
मध्य प्रदेश में पाखंड दरबार: इलाज के नाम पर ठगे जा रहे हैं
PSPradeep Sharma
Sept 16, 2025 04:18:35
Bhind, Madhya Pradesh
हेडर- जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास पेशकश,"पाखंड"ओझाओ, तांत्रिकों और बाबाओ को सजने वाले ठगी के दरबारों की कहानीयां, किस तरह फंसाते हैं लोगों को जाल में, कैसे होता है इलाज। एंकर- ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोगों को पाखंड और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर रहा है जिसका नाम है, पाखंड, इस सीरीज के अंदर हम आपको दिखाएंगे प्रदेश भर में फैले ऐसे ओझाओं तांत्रिकों बाबाओं का जाल जिसमें भोले वाले लोग फंसकर सालों और महीनों बीमारी और भूत व्याधा ठीक होने के नाम पर परिक्रमा और चक्कर लगाते रहने के साथ-साथ अपना समय और पैसा दोनों बर्वाद हैं, ठीक होने के नाम पर उनको कहीं गण्डा,ताबीज, कलवा, तो कहीं भबूती देकर ठीक होने का दावा किया जाता है, आज हम दर्शकों को दिखाएंगे एक ऐसे ही तांत्रिक ओझा मुकेश कुमार का प्रति सोमवार को लगने वाले दरबार को जहां पर एक दो नहीं सैकड़ो भूत प्रेत बाधा और बीमारी से पीड़ित लोग पहुंच कर झाड़ फूंक करवाते हैं, जी मीडिया की टीम पहुंची है मध्य प्रदेश के भिंड में, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गोहद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भगवासा गांव में गांव से बाहर वैसली नदी के किनारे बना है कुंवर बाबा का मंदिर और मंदिर परिसर में भूत प्रेत बाधा और बीमारी से ठीक करने का दावा करने वाले मुकेश ओझा का बीते 18 सालों से प्रत्येक सोमवार को दरबार सजता है, दरबार में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर पीड़ितों की रजिस्टर पर लिख कर अर्जी लगाई जाती है फिर एक-एक कर ओझा मुकेश कुमार के सामने पेशी होती है, इस दौरान आप देख सकते हैं, कभी ओझा के ऊपर कुंवर बाबा खेलते और झूमते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भूत व्याधा से पीड़ित महिलाएं और पुरुष झूमते दिखाई देते है, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को ओझा मुकेश कुमार और उनके ऊपर आए कुंवर बाबा की सवारी पूछताछ करती है और उसका समाधान जानने की पश्चात भूत को उसके द्वारा मांगे गए दान पुण्य और गंगा स्नान का का आश्वासन दिया जाता है, जिसके उपरांत एक बताशा खिलाकर और कलावा बांधकर पांच परिक्रमा देने की बात कह कर पीड़ित को रवाना कर दिया जाता है, जी मीडिया की टीम ने कई लोगों से चर्चा की तो लोगों का दावा था कि कई लोगों की भूत प्रेत बाधा ठीक हो गई और कई लोग बीमारियां भी ठीक होने का दावा कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जहां डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं मिलता है वहां ओझा द्वारा दी गई भभूति से बीमारी का निदान हो जाता है,तांत्रिक मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गांव से निकलकर छोटी सी उम्र में ही मंदिर पर आ गए थे और उन्होंने लोगों की सेवा का व्रत लिया और मंदिर पर ही रहने लगे, पहले मंदिर एक छोटी सी मठिया हुआ करती थी लेकिन अब काफी बड़ा मंदिर बन चुका है, मंदिर में विराजमान कुंवर बाबा के बारे में कहा जाता है कि बह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत एक रियासत के राजा कुंवर साह थे जो अब भगवासा गांव में सिद्ध के रूप में विराजमान है और उन्हीं की गद्दी लगाई जाती है, तांत्रिक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अंदर से आभास होता है कि सामने आए हुए व्यक्ति के ऊपर यह व्याधा है, जिसको पीड़ित को बता कर उसका उपचार बताते हैं, जिसके एवज में वह कभी भी किसी भी श्रद्धालु और भूत व्याधा अथवा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से कोई भी फीस अथवा पैसा नहीं लेते हैं, वह लोगों का उपचार और समाधान बिल्कुल निशुल्क करते हैं, हां यह बात अलग है और कोई मंदिर में कुछ दान दक्षिणा अथवा चढ़ावा चढाना चाहता है तो उसके लिए मनाही नहीं है, जी मीडिया ने बातचीत करते हुए उनसे कई सवाल पूछे जिसमें पूछा कि क्या वह पाखंड करते हैं, उनका कहना था कि यह पाखंड नहीं है लोगों की आस्था और श्रद्धा है जिसके चलते उनकी समस्याओं का वह निदान निशुल्क करते हैं, ऐसा नहीं है कि तांत्रिक के पास आने वाले भोले वाले ग्रामीण अथवा कम पढे लिखे लोग ही आते है, उच्च शिक्षित और ऊंची नौकरी वाले भी लोगों के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचते हैं,बीते चार साल से लगातार प्रति माह हर सोमबार परिक्रमा करने बाले ऐसे ही एक एक्साइज इंस्पेक्टर की भी जी मीडिया से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानियां थी और वह एमपी यूपी राजस्थान तक कई ओझाओं के चक्कर लगाए कई तांत्रिको ने उनसे परिक्रमा लगवाई तो कई लोगों ने उनसे पैसा भी ठगा, उनका कहना था कि ऐसे बाबा और ओझाओं में अधिकतर ठगी और पैसा लूटने के लिए दरबार सजाते है, लेकिन 4 साल पहले जब वह ओझा मुकेश कुमार के दरबार में पहुंचे थे तब से उन्हें 90% लाभ मिला है और यहां पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। बाइट-1- लखपत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर। बाइट-2-लोकेन्द्र,भूत व्याधा से पीड़ितयुवक। बाइट-3- परमानंद जोशी, गृहक्लेश से पीड़ित। बाइट-4- शिशुपाल, एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित बच्चों के पिता। बाइट-5- हरेंद्र सिंह नरवरिया, बीमारी से पीड़ित बच्ची के पिता। बाइट-6-ग्याप्रसाद कुशवाहा, पेट दर्द से पीडित बच्ची के पिता। बाइट-7-भागवती देवी, पितृ नाराजगी से पीड़िता बाइट-8-कमला देवी,बच्चे की चाहत। बाइट-9-ढ़केली बाई, एपिलेप्सी से पीड़ित युवती की मां। बाइट-10-कुसमा देवी, मानसिक रोगी पति की पत्नी। बाइट-11- मुकेश कुमार, तांत्रिक, कुंवर बाबा मंदिर भगवासा। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KMKuldeep Malwar
Sept 16, 2025 06:49:17
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास एडीजे कोर्ट संख्या-1 के न्यायाधीश प्रशांत चौधरी ने खैरथल क्षेत्र में हुई बहुचर्चित डकैती प्रकरण में निर्णय सुनाते हुए कच्छाधारी गैंग के सात आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक दोषी पर बीस-बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह फैसला आरोपी संतोष, शंकरलाल, श्यामबाबू, मनोज, विरंच, विजय और कर्ण उर्फ कटवा के विरुद्ध सुनाया गया। अपर लोक अभियोजक एडवोकेट वीरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने अदालत में कुल 20 गवाह प्रस्तुत किए और 50 से अधिक दस्तावेज प्रमाणित कराए। पीड़ित के बयान और घटनास्थल से जुड़े पुख्ता सबूतों के आधार पर अदालत ने यह सख्त निर्णय सुनाया। न्यायाधीश ने अपने फैसले में उल्लेख किया कि डकैती और हथियारों के साथ घर में घुसपैठ जैसी घटनाएं समाज में डर और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करती हैं, और इन पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगाई जा सके। बाइट. वीरेंद्र सिंह नरूका एडवोकेट।
1
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 16, 2025 06:48:53
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली....कोटपूतली की झीड़ा की ढाणी स्थित महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति में देर रात चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर इन्वर्टर बैटरी और दूध के खाली केन चोरी कर ले गये लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भारी रोष है। जानकारी के अनुसार कोटपूतली-बहरोड़। ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के झीड़ा की ढाणी स्थित महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति (रामगढ़) में देर रात अज्ञात चोरों ने शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना करीब रात 12:30 बजे की है, जब बाइक सवार चोर डेयरी के बाहर पहुंचे और गैस कटर से शटर का लॉक काटकर अंदर घुस गए। वारदात से पहले उन्होंने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। पूरी घटना पास में लगे कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोरों को बाइक से आते और ताला काटकर सामान ले जाते स्पष्ट देखा जा सकता है। डेयरी संचालक सोमवीर यादव ने बताया कि चोर डेयरी से एक इन्वर्टर बैटरी और चार दूध के खाली केन चोरी कर ले गए। इस दौरान उन्होंने अलमारी का भी ताला तोड़ा, लेकिन उसमें से केवल खातेदारी बुक्स मिलीं है। घटना की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल ईश्वर यादव ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नुकसान का आकलन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं..... रायकरणपुरा और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातें कोई नई बात नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते महीनों में कई जगहों पर चोर सक्रिय रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक इन मामलों का कोई खुलासा नहीं कर पाया है। बाईट:--01....सोमवीर यादव डेयरी संचालक....
4
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 16, 2025 06:47:50
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खूँटी से तीन विधिज्ञ परिषद् भवन का शिलान्यास करेंगे। एंकर - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज खूँटी का दौरा करेंगे। इस दौरान खूँटी के कचहरी परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3.49लाख रुपये की लागत से बनने वाले विधिज्ञ परिषद् भवन का शिलान्यास करेंगे। यहीं से चाईबासा और चांडिल का विधिज्ञ परिषद् भवन का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। ये विधिज्ञ परिषद् भवन इसी प्रारुप का तीनों जगह तीन मंजिला भवन बनेगा। इस कार्यक्रम में झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा भी रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात् कचहरी मैदान में हेमंत सोरेन जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वाटरप्रूफ हैंगर लगाया गया है। वहीं प्रशासन भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। विजुअल।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 16, 2025 06:47:36
Patna, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है।   मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 16, 2025 06:47:30
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरी के गिरोह का पुलिस ने उद्वेदन कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस निरीक्षक दारू अंचल जगलाल मुंडा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दारू थाना कांड संख्या 90/25 दिनांक 4/9/2025 धारा 305 बीएनएस की वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। लगातार चोरी के कांडों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उद्वेदन हेतु पुलिस निरीक्षक दारू अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद मारूफ (30 वर्ष) पिता रफीक राय ग्राम बासोबर थाना दारू हजारीबाग एवम् अन्य दो अभियुक्त मोहम्मद आमिर उर्फ बब्बन (30 वर्ष) पिता मोहम्मद शकील अंसारी तथा मोहम्मद सेवी रजा (25 वर्ष) पिता परवेज खान दोनों का साकिन मटवारी थाना कोर्रा हजारीबाग हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संदर्भ में बताया गया कि ये लोग कवालु, जमुआ, जिनगा, दारू इरगा, हजारीबाग समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। साथ ही ये लोग सदर थाना, कोर्रा थाना, मुफस्सिल थाना के कई कांडों में इससे पूर्व भी जेल जा चुके है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने निशानदेही पर चोरी के सामान की बरामदगी की। बरामद सामान में इन्वर्टर बैटरी, गैस सिलेंडर, बर्तन, डीजे मशीन और अन्य चोरी का सामान शामिल है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा ने कहा कि अक्सर नशे की लत में फंसे युवा अपराध की राह पकड़ लेते हैं। छापेमारी दल में थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन, एसआई मदन मुंडा, मिथु मुर्मू, एएसआई जेठ हेंब्रम और थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 16, 2025 06:47:15
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top