Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

कुप्पम के Bayyappa Kottalu में पति ने सिकल से हमला, Keerthana गंभीर

DSDM Seshagiri
Sept 18, 2025 10:30:52
Hyderabad, Telangana
Kuppam, Andhra Pradesh: A gruesome incident took place in Kuppam mandal’s Bayyappa Kottalu village, where a man brutally attacked his wife with a sickle. The victim, Keerthana, belongs to Bayyappa Kottalu (v), while her husband Rajesh hails from Teertham village near Vepanapalle in Tamil Nadu. The couple were married about two years ago. Keerthana had recently returned to her parents’ home for delivery and gave birth to a baby boy. For reasons yet to be ascertained, Rajesh attacked her with a sickle in a barbaric manner. Hearing her screams, locals rushed to the spot. Rajesh attempted to flee and even tried to kill himself by jumping from a nearby house terrace. However, villagers overpowered him, tied him to a tree, and handed him over to the police. Meanwhile, Keerthana was immediately shifted to the Kuppam Government Area Hospital. As her condition was critical, she was referred to PES Hospital for advanced treatment. The accused is abscond police are searching in Tamil Nadu and Andhra Pradesh.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 12:22:57
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 18, 2025 12:19:07
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चिरुआ गांव में आज एक कुंआ से दो नाबालिग छात्राओं का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. दोनों छात्राओं की पहचान गुलफंसा परवीन ओर जाहिदा परवीन दोनों का उम्र करीब 14 वर्षीय के रुप में की गयी. दोनों छात्रा चिरुआ में सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती थी ओर दोनों नें ड्रेस भी स्कूल का ही पहना हुआ था. इधर घटना के बाद काफी संख्या में आस - पास के लोग मौक़े पर पहुंच गए ओर तुरंत रस्सी ओर झग्गर के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्राओं के शव को बाहर निकाला. इधर शव के बाहर निकलते ही दोनों मृतक छात्राओं के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंची ओर मामले की जांच - पड़ताल में जुट गयी. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 18, 2025 12:18:47
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम पूलिस ने अपहरण के मामले मे बड़ा खुलासा किया है पुलिस ने अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अपहृत युवक को भी सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया है हालांकि इस मामले में शामिल दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है... जानकारी के मुताबिक बीती 11 अगस्त को ढोढर गांव से दंपत्ति निर्मला और बलूराम बाइक से राजस्थान की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में आरोपियों नरेन्द्र, युवराज, अभिषेक और उनके दो साथी पहुंचे और उन्होंने जबरन बलूराम को कार में बैठाकर अपहरण कर लिया, जिसकी शिकायत पत्नी निर्मला ने 14 अगस्त को ढोढर थाने में दर्ज कराई... पुलिस ने शिकायत के बाद तफ्तीश तेज़ की और लगातार दबिशें देते हुए मानपुर के जंगल से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया... साथ ही बलूराम को भी मुक्त करवा लिया गया... पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अपहरणकर्ता और अपहृत युवक एक-दूसरे को पहले से जानते थे... आशंका जताई जा रही है कि मामला किसी अवैध तस्करी और पैसों के लेनदेन से जुड़ा हो सकता है... फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर भी गहन जांच कर रही है... पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें जारी हैं... और जल्द ही पूरे मामले की परतें खुलकर सामने आ जाएंगी... बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम रतलाम चंदारशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 18, 2025 12:18:39
Hajipur, Bihar: खबर बिहार के हाजीपुर से है जहां आगामी 20 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के दौरन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वैशाली के पातेपुर,महुआ और हाजीपुर पहुंचे.... यात्रा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें MLC डॉ सुनील सिंह,RJD विधायक डॉ मुकेश रौशन,पूर्व विधायक समेत काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.... इस दौरान बीते कल सांसद चिराग पासवान के द्वारा हाजीपुर में दिए गए बयान *RJD कांग्रेस का पिछलग्गू पार्टी है* इस बयान पर MLC डॉ सुनील सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि वह अपने बारे में सोंचे,दूसरे के बारे में क्या सोचेंगे... *जिसके चलनी में हजार छेद है* वह दूसरे के बारे में क्या कह सकते हैं... पत्रकार द्वारा पूछा गया सवाल की पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के लिए क्या प्लान है तो उन्होंने कहा कि देखिए यह सब बहुत छोटा छोटा बात है... उन्होंने कहा कि अब इतना छोटा छोटा लोगो का बात पूछ रहे हैं तो क्या उसी का जवाब देने के लिए हम बैठे हैं क्या... हम लोग बिहार अधिकार यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक के लिए बैठे हुए है। इस मौके पर विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, नेता,कार्यकर्ता मौजूद थे। बाईट : डॉ सुनील सिंह, MLC RJD।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 18, 2025 12:18:17
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-चुहों के बजह से इंदौर के बाद अब भिंड जिला अस्पताल भी सुर्खियों में,आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज के बेटे का आरोप, महिला की देखभाल के लिए अस्पताल में रुके वृद्ध पिता को चूहों ने काटा। एंकर- बीते दिनों इंदौर के सरकारी अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरने के चलते हुई मौत का मामला अभी थम भी नहीं पाया था कि, आईसीयू वार्ड में धमा चौकड़ी मचाते चुहों के वीडियो वायरल होने से भिंड जिला भी सुर्खियों में है, अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दौड़ लगाते चूहों से मरीज परेशान है, मरीज के अटेंडरों द्वारा रात में धमाचौकड़ी मचाते चूहों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए है, जानकारी के अनुसार मोहन सिंह का पूरा के रहने वाले कमल सिंह की 65 वर्षीय वृद्ध माँ शकुंतला देवी को सांस की बीमारी के चलते दो दिन पहले 16 सितंबर को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था, बीमार शकुंतला देवी की देखभाल के लिए उनके 75 वर्षीय बृद्ध पिता उदयबीर सिंह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ही रुके हुए थे, रात में जव बह जमीन पर सो रहे थे तभी चूहो ने धमा चौकड़ी मचानी शुरू कर दी और उदयबीर सिंह को कई बार चूहे ने काटा भी, सुबह जब बेटा कमल सिंह आया तो उन्होंने सारी बात बताई, चूहो द्वारा अस्पताल में धमाचौकड़ी मचाने की शिकायत कमल सिंह द्वारा अस्पताल प्रबंधन से भी की गई, लेकिन कार्रवाई न होते देख कमल सिंह ने धमा चौकड़ी मचाते चुहों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया, सिविल सर्जन आरएन राजोरिया से जब चुहों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था अस्पताल कैंपस में नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और वहीं पास में लेवर रुकी है और खाना बनाकर खाती है तभी खाने के टुकड़े जमीन पर पड़े रह जाते है जिनके वजह से चूहै आईसीयू वार्ड तक पहुंच जाते हैं, इस संबंध में ठेकेदार को भी हिदायत दी गई है की लेबर द्वारा खाने को इधर-उधर ना फैलाया जाए जिससे अस्पताल के अंदर चुहों के आने की संभावना ना रहे, वृद्ध अटेंडर को काटने की बात से सिविल सर्जन सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी को भी अस्पताल के अंदर चूहों ने नहीं काटा है। बाइट-1- उदयवीर सिंह, आईसीयू वार्ड में भर्ती महिला मरीज शकुंतला देवी के अटेंडर, बाइट-2- कमल सिंह, मरीज शकुंतला देवी के पुत्र। बाइट-1- आरएन राजोरिया, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, भिंड। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 18, 2025 12:17:51
Ranchi, Jharkhand:रांची के पत्थलकुदवा स्थित तबराक लॉज से गिरफ्तार आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी दानिश को लेकर झारखंड पहुंची दिल्ली स्पेशल सेल की टीम झारखंड के बोकारो पेटरवार में क्राइम रीक्रिएशन कराया जा रहा है विस्फोटक सामग्री कैसे और कहा से मिली इसे लेकर दिल्ली के स्पेशल सेल की टीम कर रही है क्राइम रीक्रिएशन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस ऑपरेशन में दानिश सहित कुल पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था इसमें रांची से एक, दिल्ली से दो और तेलंगाना व एमपी से एक-एक है गिरफ्तार सभी संदिग्ध आतंकी 20 से 26 वर्ष के हैं रांची के पत्थलकुदवा स्थित तबराक लॉज से गिरफ्तार आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी दानिश व उसके सहयोगी पूरे देश को दहलाने की तैयारी में थे wkt kamran
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 18, 2025 12:17:32
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra --- बोकारो के पेटरवार लाया गया था ISISI के आतंकी के आरोपी दानिश को। पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा स्थित घर में तलाशी ली गई साथ ही पूछताछ भी किया गया। घर के अलावा कहां कहां बैठता था दानिश। किस किस से मिलता था तमाम चीजों को लेकर रिक्रिएशन किया गया। जिसके बाद दिल्ली से आई टीम के द्वारा वापस उसे अपने साथ ले गया। साल 2024 में जिस दुकान से पोटेशियम नाइट्रेट यानी यूरिया खरीदा था उस दुकान का भी जायजा लिया गया। इस दौरान पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। सुबह 11 बजे आई थी टिम करीब दो घंटे के बाद लौट गई। संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को लेकर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम पहुंची थी पेटरवार। दानिश ने बीज भंडार से पूर्व में खरीदा था कुछ सामान। उतासरा स्थित महतो बीज भंडार लेकर गई थी टीम। दुकान से लिया था यूरिया। दानिश को लेकर दिल्ली लौटी गई टीम। बताते चले कि रांची में कुछ दिन पहले हुई थी आतंकी दानिश की गिरफ्तारी। जहां ISIS का संदिग्ध आतंकी है दानिश । दिल्ली में दर्ज मामले के आधार पर हुई थी गिरफ्तारी। देश भर से छह आतंकी हुए थे गिरफ्तार। उसी आधार पर हुई थी दानिश की गिरफ्तारी। बोकारो एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ बरामद नहीं हुआ है यहां पूछताछ के लिए आया हुआ था। बताते चले कि पेटरवार में उसके घर में दिल्ली की जांच टीम पहुंची थी। वही दुकानदार ने कहा कि टिम आई थी। दानिश पिछले साल मेरे यहां से पोटेशियम नाइट्रेट की खरीदारी किया था। टिम में कुल सात लोग थे। बाइट -- स्थानीय दुकानदार, बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 18, 2025 12:17:20
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 18, 2025 12:17:11
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर घूमने आये हरियाणा के सैलानियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार सैलानियों के साथ मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोपियों को पकड़ा हे। जैसलमेर जैसलमेर में सोमवार 15 सितंबर को होटल सूर्यागढ़ के पास सैलानियों के साथ मारपीट कर व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी दलपतसिंह निवासी कोटड़ा शिव, पर्बतसिंह निवासी बलाई शिव व भूपालसिंह निवासी कोटड़िया तला रामसर को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। सदर थानाधिकारी सुरजाराम ने जानकारी देते बताया- तीनों बदमाशों ने हरियाणा के रोहतक से आए सैलानियों के साथ हल्की बहस की। उसके बाद दूसरे दिन उनके साथ मारपीट की और 2 गाड़ियों से आमने सामने टक्कर मारकर सैलानियों की थार गाड़ी को तोड़ा। साथ ही लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़े। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है। सुरजाराम ने बताया कि- हरियाणा के रोहतक निवासी योगेश, प्रमोद, विकास, व जगदीश नामक चारों दोस्त रविवार को सम गांव स्थित रिसोर्ट में रुके थे। वहां बाड़मेर जिले के भी कुछ गेस्ट थे। हरियाणा निवासी व बाड़मेर निवासी गेस्ट में आपसी बहस हुई ही। रिसोर्ट मालिक ने दोनों को शांत करवाया। सोमवार 17 सितम्बर को सुबह हरियाणा निवासी गेस्ट व बाड़मेर निवासी गेस्ट दोनों रिसोर्ट से चेकआउट कर रवाना हो गए। सुबह करीब 11 बजे के बाद होटल सूर्यगढ़ के पास सैलानियों ने अपनी गाड़ी में तोड़फोड़ और 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने की बात कही है। हालांकि सैलानियों ने इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। मगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 18, 2025 12:16:59
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ली बैठक शहर के विकास कार्यों को मिलेगी गति जल्द शुरू होगा अस्पताल के निर्माण का कार्य जीएमडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन और आरआरटीसी के अधिकारियों कि बैठक गुरूग्राम अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, अब होंगे विकास कार्य तेज एंकर गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास कार्यों को लेकर मैराथन बैठक की गईं...इस बैठक में मेट्रो विस्तार और तमाम विकास कार्यों पर चर्चा की गई।। वीओ-1 इस बैठक में गुरुग्राम की मेट्रो विस्तार को लेकर आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक ली । मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तो वही तेजी से इस निर्माण कार्य को पूरा किया जाए इस पर भी मंथन किया गया। बैठक में हीरो होंडा से कादीपुर चौक तक बनने वाले नेशनल हाईवे और खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने को लेकर भी चर्चा की गई वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक में प्राकृतिक बरसाती नालों को साफ करके उन्हें चालू करने पर चर्चा हुई तो नालों पर बिल्डर वह अन्य द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने के भी दिशा निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री की तरफ से दिए गए... बाइट, राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री वीओ-2 इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था जिस तरह से कर्मी थी उसको लेकर भी अधिकारियों के साथ बातचीत की गई कि आखिरकार किस तरह से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके। बाइट, मुकेश शर्मा, विधायक गुरूग्राम वीओ-3 इसके अलावा बैठक में पिछले काफी समय से सरकारी अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर भी आदेश जारी किए गए थे इसी बीच अब इस बैठक के बाद यह उम्मीद जगी है कि जल्दी गुरुग्राम के लोगों को अस्पताल जल्द से जल्द मिलेगा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top