Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rudraprayag246171
केदारनाथ में मिला नर कंकाल, रहस्य की परतें खुलेंगी पोस्टमार्टम के बाद!
HNHARENDRA NEGI
Aug 27, 2025 02:30:47
Rudraprayag, Uttarakhand
बड़ी खबर रुद्रप्रयाग से एंकर। केदारनाथ चोराबाड़ी ताल में नर कंकाल मिला। कल केदारनाथ से 26.08.2025 को सेक्ट्रर अधिकरी केदारनाथ द्वारा बताया गया कि केदारनाथ मंदिर से ऊपर चौराबाडी ताल के समीप एक नर ककाल मिला है जिसे सेक्ट्रर अधिकारी व वाई0एम0एफ0 के जवानों द्वारा नीचे लाया गया है और आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा ये डेढ़ बॉडी कितनी पुरानी है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Aug 27, 2025 06:17:21
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय संगम उर्फ भोला शुक्ला की उमरिया पावर हाउस के पीछे स्थित झाड़ी में आरोपियों द्वारा गला कस करके निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला की हत्या करने के बाद उनके शव को झाड़ी में ही फेक करके आरोपी फरार हो गए हैं। मौके से पुलिस को पानी की बोतल और संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला का ई-रिक्शा बरामद हुआ है। मृतक के ई-रिक्शे पर वह कुछ लोगों बैठकर देर रात उमरिया पावर हाउस के पीछे गए थे। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक और ई रिक्शा पर बैठकर गए आरोपियों से किसी बात को कहासुनी हुई इसके बाद आरोपियों ने ही गला कस करके संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला की हत्या कर दी है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा मृतक संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक परिजनों से तहरीर लेकर के मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस कर रही है। 7 भाइयों में से मृतक संगम लाल उर्फ भोले शुक्ला दूसरे नंबर पर थे उनकी 25 साल पहले शादी हुई थी। किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ और दोनों काफी दिनों से अलग रह रहे हैं दोनों शादी पूरी तरीके से लिखा पढ़ी के बाद खत्म कर ली गई है। मृतक संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला बैटरी वाला ई रिक्शा चलाकर की किसी तरीके से अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 27, 2025 06:16:57
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर, ऑल्टो कार एवं फोरेंसिक मोबाइल वैन में भीषण टक्कर दुर्घटना में 03 पुलिस कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल घायलों को प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज बहराइच किया गया रेफर थाना हरदी के राजी चौराहा की घटना,, बहराइच में फोरेंसिक टीम की गाड़ी से भिड़ी तेज रफ्तार कार, 3 सिपाही सहित 5 घायल,भेजे गए अस्पताल, ख़बर बहराइच से है,जहां राजी चौराहा के पास तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर पुलिस की फोरेंसिक टीम की गाड़ी से टकरा गयी। जिसके चलते कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि फोरेंसिक वाहन में सवार तीन सिपाहियों को आंशिक चोटे आई है। सिपाहियों का महसी सीएचसी में इलाज कर डिस्चार्ज किया गया। कार सवार घायलों का इलाज चल रहा है। मामला थाना हरदी इलाके का है,जहां बहराइच महसी रोड पर राजी चौराहा के पास देर रात फोरेंसिक वाहन व आल्टो कार में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते कार सवार खैरीघाट थाने के शिवपुर बाजार निवासी अभय गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता, सूरज गुप्ता पुत्र चंद्र प्रकाश गुप्ता घायल हो गए। जबकि फोरेंसिक वाहन सवार सिपाही सोमनाथ मदेशिया, सौरभ त्रिपाठी, विवेक अवस्थी को आंशिक चोटे आई है। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। घायलों को महसी सीएचसी लाए जाने पर घायल सिपाहियों का इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि घायल विपिन व सूरज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 27, 2025 06:16:42
Karauli, Rajasthan:
नोट - यह खबर है नमन उनको कार्यक्रम के लिए असाइनमेंट द्वारा मंगाई गई है । नक्सलियों के बारूदी विस्फोट में करौली जिले हनुमंत सिंह सहित 5 जवान शहीद, 7 घायल हिण्डौन सिटी। बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा के चकरबंदा जंगली क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2012 को नक्सलियों के खिलाफ आयोजित विशेष संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग के विस्फोट में 159 बटालियन के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। शहीदों में करौली जिले की श्री महावीर जी तहसील के अकबरपुर गांव निवासी हनुमंत सिंह भी शामिल थे। इस अभियान में 159, 47, 215, और 205 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीमें शामिल थीं। अभियान की परिचालन योजना के तहत 18 अक्टूबर 2012 को सुबह 4:00 बजे श्री छोटे लाल, द्वितीय कमान अधिकारी, 159 बटालियन के नेतृत्व में स्ट्राइक-1 और स्ट्राइक-2 टीमें ग्राम बरहा के लिए रवाना हुईं। उनके साथ उप कमांडेंट श्री बी.के. सिंह और बम डिस्पोजल (बी.डी.डी.) स्क्वाड भी थी। सुबह 6:20 बजे नाकाबंदी और सड़क खनन जांच (रोड डिमाइनिंग) के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाए गए नॉन-मेटैलिक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जो मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आ सका। इस विस्फोट में एक मल्टी-पर्पस व्हीकल (एम.पी.वी.) चपेट में आ गया, जिसमें सवार उपनिरीक्षक/जीडी रामजी राम और हवलदार/चालक लाल बाबू साह मौके पर ही शहीद हो गए। विस्फोट में घायल सात जवानों को तत्काल इमामगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया। इनमें से तीन जवान—हवलदार/जीडी श्री राय सिंह, सिपाही/जीडी अशोक कुमार निराला, और सिपाही/जीडी विक्रमादित्य यादव—इलाज के दौरान शहीद हो गए। विस्फोट के बाद बी.डी.डी. स्क्वाड के निरीक्षक (सेवानिवृत्त आर्मी) कामेश्वर सिंह ने सड़क के दाहिने फ्लैंक पर 15 अन्य बारूदी सुरंगों का पता लगाया, जिन्हें स्क्वाड ने डिफ्यूज कर दिया। दोपहर 12:00 बजे, जब फायरिंग बंद थी, बी.डी.डी. स्क्वाड बचे हुए बमों को डिफ्यूज कर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें निरीक्षक/जीडी हनुमंत सिंह को गोली लग गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी शहादत हो गई। इस अभियान में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बावजूद जवानों की शहादत ने क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की गंभीरता को उजागर किया है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 27, 2025 06:16:32
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर, चोर डूंगरी के पास बीती रात एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात सामने आई है. अज्ञात चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित राजेश सैनी ने बताया कि रात में आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा और पूरी रात मकान में बैठा रहा. इस दौरान वह वायर-फिटिंग सहित कीमती बिजली का सामान समेटकर फरार हो गया. खास बात यह रही कि चोर अपने साथ किसी दूसरी जगह से चोरी कर लाया गेती, फावड़ा, करनी और थैला वहीं छोड़ गया. राजेश सैनी का आरोप है कि जिस युवक ने चोरी की है. वह पास ही रहता है. और इलाके में पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. लोग उसे कालू नाम से जानते हैं. फिलहाल पीड़ित ने शिकायत अरावली विहार थाना पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बाईट___राजेश सैनी., पीड़ित मकान मालिक
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 27, 2025 06:16:25
Jaipur, Rajasthan:
पहाडी पर आस्था की अद्भुत तस्वीर,सुबह सवेरे ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड आशीष चौहान, जयपुर-500 फीट की ऊंचाई पर बसे जयपुर के गढ गणेश मंदिर में ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.सुबह सवेरे 4 बजे ही भारी संख्या में श्रद्धालु गढ़ गणेश की चढ़ाई चढ़कर दर्शन किए.जयपुर की अरावली की पहाडी पर विराजे गढ गणेश जी के दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त आते है.गणेश चतुर्थी के मौके पर पहाडी पर आस्था की तस्वीर वाकई अद्भुत है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है। -- ASHISH CHAUHAN ZEE MEDIA JAIPUR 096102-22689
0
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 27, 2025 06:16:20
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही शिवगंज में हिट एंड रन का मामला गौसेवकों पर तेज़ रफ्तार चढ़ाई कार तीन गौसेवक गंभीर रूप से हुए घायल दो घायलों की हालत नाजुक घटना का LIVE वीडियो हुआ वायरल प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 27, 2025 06:16:11
Tonk, Rajasthan:
एंकर-गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर अन्नपूर्णा गणेश मंदिर परिसर में आनंदम संस्था की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान ख्यातनाम भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, ममता चौधरी जो मनमोहक भजनों को प्रस्तुतियों जो भक्तों को मन मोह लिया। भगवान गणेश के भजनों पर भक्त थिरकते हुए नजर आए...देर रात तक हजारों की तादाद में भक्तों का हुजुम उमड़ा...
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:15:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_BARISH_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : धरियावद में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त एंकर/इंट्रो : धरियावद क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हो रही बारिश के चलते नगर की तीनों प्रमुख नदियाँ जाखम, सुखली और कर्मोचनी उफान पर बहते हुए अपना रौद्र रूप दिखाती नज़र आईं। वहीं आसपास की कई छोटी-बड़ी नदियाँ और जलाशय भी लबालब हो गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए। तेज बारिश से नगर का मुख्य उदयपुर मार्ग भी प्रभावित हुआ। विद्युत विभाग कार्यालय के पास सड़क पर भारी जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश में मुसीबत की तस्वीरें तब सामने आईं जब एक एंबुलेंस जलभराव में फँस गई। मौके पर मौजूद पायलट ने अपनी सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को धक्का लगाकर बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इधर, जलभराव के चलते धरियावद-उदयपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों बाधित रहा। लगातार हो रही बारिश से नगरवासियों में चिंता का माहौल है, वहीं नदियों और जलाशयों के उफान पर आने से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 06:04:28
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ को देखने गए एक अधेड़ की पैर फिसल कर यमुना नदी में गिरने से डूबकर मौत हो गईं।जिसके बाद घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने तलाश कर अधेड़ के शव को नदी से बाहर निकाला तो उसकी सांसे थम चुकी थी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र भिलावां इलाके का है जहां का निवासी शिवकुमार निषाद (48) यमुना नदी में आई बाढ़ को देखने गया था जहाँ नदी के तेज बहाव से हुई कटान के बारे में ध्यान न देकर वह नदी के किनारे खड़े होकर बढ़े हुए जलस्तर को देखने लगा और इसी दौरान कटान में पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
3
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 27, 2025 06:03:56
Damoh, Madhya Pradesh:
एमपी के दमोह में एक बार फिर सिस्टम खाट पर नजर आया है यहाँ एक बार फिर दलदल में बदल चुकी सड़क पर बीमार बुजुर्ग को खाट पर अस्पताल ले जाने को ग्रामीण मजबूर नजर आए हैं। इस मौसम में कोई बीमार पड़े तो उसे अस्पताल ले जाना आसान नही है बल्कि एक मरीज को मुख्य सड़क तक ले जाने के लिए दर्जनों लोगों को मशक्कत करना पड़ती है। हाल ही में इस गावँ की एक बुजुर्ग महिला गंभीर बीमार पड़ गई, उसके घर के लोग उसे अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन जिस रास्ते से महिला को मेन रोड तक ले जाना था वहाँ से गुजरना आसान नही, इस सडक से सामान्य आदमी निकलने के लिए हालातो से जंग लड़ना पड़ती है तो बीमार इंसान भला कैसे इस पर सफर तय कर ले, महिला के परिजनों ने आसपास के लोगो से मदद मांगी और फिर महिला को खाट पर लिटाया गया और दलदल बनी सड़क पर पांच किलोमीटर का सफर तय करना शुरू किया, इस प्रक्रिया के वीडियो भी सामने आए हैं डीएम सुधीर कोचर का कहना है कि सड़क के लिए जल्दी हो कोशिश कर बनवाने का काम किया जाएगा और बीमार महिला को कंधो पर ले जाने के सवाल पर उनका कहना है कि पीड़ितों ने एम्बुलेंस के लिए कॉल नही किया वरना उनके पास तक एम्बुलेंस जरूर पहुंचती बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
3
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 27, 2025 06:02:19
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भूपेंद्र ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक तनाव से परेशान होकर यह कदम उठाया पुलिस को घटनास्थल से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने जहर खाकर आत्महत्या की है उनके पास से करीब पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है प्रारंभिक तौर पर परिजनों और सुसाइड नोट के आधार पर भूपेंद्र रघुवंशी ब्लैकमेलिंग और किसी के माध्यम से धमकाने को लेकर परेशान थे झूठे केस में फंसने की धमकी को लेकर परेशान होने के चलते भूपेंद्र ने आत्महत्या की है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर और सुसाइड नोट की जांच कर रही है हालांकि सामने आया है कि कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी को महिला मित्र इति तिवारी लगातार परेशान कर रही थी भूपेंद्र सिंह कार फ्लैट और महंगे मोबाइल की मांग को लेकर दबाव बना रही थी अन्नपूर्णा पुलिस में मामले में मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 27, 2025 06:01:40
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला स्थित जीडीए कॉलोनी में देर रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार,बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे प्रथम तल के एक घर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। छत का मलबा नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार पर गिरने से अफरातफरी मच गई। हादसे में ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जाहिद, उसकी पत्नी, सास और दो बच्चे शामिल हैं। जाहिद मशीन ठीक करने का काम करता है और परिवार के साथ इसी मकान में रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बाईट,घायल जाहिद का बेटा शोएब मौके के शॉट्स हॉस्पिटल मे भर्ती घायलों के शॉट
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 27, 2025 06:00:47
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग आगरा विकास प्राधिकरण का फिर गरजा महाबली ताजगंज वार्ड में सड़क डालकर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण के महाबली ने किया ध्वस्त 13 हजार वर्ग मीटर में बाउंड्री बॉल और सड़क डालकर तैयार हो रही थी अवैध कॉलोनी ताजगंज वार्ड के मौजा ककुआ ग्वालियर रोड पर रिंकू शर्मा,सचिन और गोपाल सोलंकी बना रहे थे अवैध कॉलोनी अवैध निर्माणों को लेकर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अरुण मौली के साफ आदेश,किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए शहर में अवैध निर्माण अवैध निर्माण पर लापरवाही पर पूर्व में भी जिम्मेदारों पर एक्शन ले चुकी है प्राधिकरण उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 27, 2025 06:00:19
Varanasi, Uttar Pradesh:
गणेश जन्म उत्सव गणेश चतुर्थी पर आज काशी में बड़ा गणेश मंदिर पर श्रद्धा भक्ति का संगम देखने को मिल रहा है।भक्त गणेश चतुर्थी बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।भगवान गणेश का जन्म दिन गणेश चतुर्थी पर बुद्धि,समृद्धि और सौभाग्य के देवता है का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। बड़ा गणेश मंदिर काशी में लोहटिया क्षेत्र में पड़ता है यहां पर भगवान गणेश का जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।मंगला आरती के बाद से ही भगवान गणेश का दरबार खोल दिया गया है। भक्तों के गणपति बप्पा मोरया का जय घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। बड़ा गणेश मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज गणेश चतुर्थी का पर्व है इसमें महिलाएं एक दिन पहले 24 घंटे का तीज का व्रत रख करके आज गणेश जी का दर्शन करने के बाद निर्जला व्रत खत्म करती है। ऐसा विधान है आज गणेश जी को दूध दही खीर शहर पंचमेवा से बाबा का अभिषेक होता है।आज गणेश जी को अभिषेक 12:00 से चालू हो कर दोपहर 3:00 तक चलता है और बाबा को स्नान कराया जाता है वही भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।गणेश चतुर्थी के दिन को ढेला चौथ भी बोलते हैं इस कारण लोगों का चंद्रमा को देखना निषेध होता है। बाएइट-राजेश तिवारी पुजारी
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 27, 2025 06:00:11
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - 2 दिन पहले से लापता बुजुर्ग की नहर में मिली लाश - अंतिम बार शाम को दो दिन पहले पुल पर बैठे देखे गए थे मृतक कासिम - पुल पर बैठे 75 वर्षीय कासिम की नहर में गिरने से मौत की जताई जा रही आशंका - सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी - कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 17 मणिपुरम बैरिया राजा का मामला
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top