Back
गया में किसान की खौफनाक हत्या: दबंगों ने बिजली से दी जान!
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 18, 2025 06:36:04
Gaya, Bihar
गयाजी में दी खौफनाक मौत: गांव के दबंगों ने किसान को घर से खींचकर पीट- पीटकर किया अधमरा, बिजली का तार बांध कर लगाया करंट, मौत
बिहार के गया जी में थोड़ी सी बात को लेकर गांव के दबंगों ने एक किसान की खौफनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है।गांव के दबंगों ने पहले किसान को घर से खींच कर जमकर पिटाई की फिर खेत की ओर ले जाकर उसके शरीर को बिजली के तार से बांध दिया। उस तार में करंट प्रवाहित कर किसान की दर्दनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान गया जी जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ननकू यादव के रूप में पहचान हुई है। फिलहाल स्थानीय थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव में दबंगों ने एक किसान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।बताया कि ननकू यादव का अपने ही जान पहचान के रहे दबंग व्यक्ति से बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हो गया था। ननकू यादव ने दबंग की धमकी का पलटवार जवाब दिया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ननकू यादव के घर की ओर आने लगे। दबंगों को घर की ओर आता देख ननकू यादव भूसे के घर में जाकर छुप गया। लेकिन दबंग वहां स खींच कर बाहर निकाल लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट कर अधमरा करने के बाद भी दबंग का मन नहीं भरा, तो उन्होंने पास में ही रहे खेत की ओर ले जाकर पहले से रखे बिजली तार उसके शरीर में बांध दिया और फिर तार में बिजली करंट प्रवाहित कर दी। बिजली करंट जैसे ही प्रवाहित हुई, ननकू यादव की तड़प- तड़प कर मौत हो गई। उस दौरान ननकू यादव जान नहीं मारने की गुहार लगाता रहा था। लेकिन, दबंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इस संबंध में मृतक के साले नंदकिशोर कुमार ने बताया कि हमारे बहनोई ननकू यादव का अपने ही गांव के दबंग प्रवृत्ति के रहे ज्ञानी यादव से विवाद हो गया था। बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हुआ था। इस बात को लेकर जब धमकी दे रहे थे। ननकू यादव ने गलती कर दी कि उसने पलट कर जवाब दे दिया। इसके बाद घर से खींचकर मारपीट की और फिर तार से बांधकर उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर उसकी सरेआम हत्या कर दिया। वही पीड़ित परिवार के लोगों ने मांग की है कि घटना में ज्ञानी यादव के अलावा अन्य दबंग शामिल है। इन सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि अपराधियों को कङी सजा दी जाए। वहीं मृतक ननकू यादव की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। पत्नी पूरी कहानी बताती है, कि कैसे एक छोटे से भी बात के बाद दबंगों ने हमला किया। पहले मारपीट कर गंभीर किया और फिर बिजली करंट दिया। जिससे उसके पति ननकू यादव की तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर धनगाई थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में एसआई रामाशीष कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बाइट- नंदकिशोर प्रसाद, मृतक का साला.
बाइट-रामाशीष, एसआई धनगाई थाना.
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement