Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182222
भादरवाह में PM आवास प्लस से बेघर को मिले नए घर!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 04, 2025 03:33:25
Bhaderwah,
Spl feature Story;PM Awaas Plus Brings Housing Relief to Homeless in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah Slug-0408ZS_BHD_PM_AWAS_PLUS_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  VO:—Homeless get homes In the hilly terrains of Jammu and Kashmir’s Additional District Bhaderwah, the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) now known as PM Awaas Plus is not just building houses it’s building hope. This flagship rural housing scheme is dramatically improving the lives of underprivileged families, especially those are economically weaker sections, by fulfilling their long held dream of owning a home. The implementation of PMAY or PM Awaas Plus Yojna in Bhaderwah mirrors the government’s steadfast commitment to ensuring housing for all. In the financial year 2023–24 alone, 718 beneficiaries were identified, and 679 houses have already been completed, marking a significant milestone in rural infrastructure and welfare. For residents like Shahdi Lal, a 66 year-old daily wage laborer from Gutasa Panchayat of JK's Bhaderwah, the scheme has been life changing.   Shahdi lal said that“Earlier I had faced many problems while living in a dilapidated mud wall house with my children and family, particularly during thunderstorms and the rainy season,” he recalled. “But now, with the help of the government, I have got a new house under PM Awas Plus. I thank Prime Minister Narendra Modi and the district administration for providing us with a pucca house.” Shahdi Lal's story is one among hundreds in Bhaderwah, where the scheme has turned aspirations into reality. “At my age, it was no longer possible to build a house with my limited income as a laborer,” he added. “PM Awas plus has provided a lifeline in the form of a resilient home that stands up to the severe cold. It has changed the quality of life for my family.”he added.     Block Development officer Bhaderwah Yasir Ahmed Wani said that “The completion of 679 houses in a single financial year under PM Awas Plus is a testament to our team’s dedication and the government’s vision of ‘Housing for All’. Special focus was given to poor and tribal families who were living in unsafe and unhygienic conditions. Today, many of them have permanent homes with proper facilities, which has significantly improved their standard of living.” “We are committed to ensuring 100% saturation of eligible beneficiaries in the coming months,” the officer added.   As the region continues to benefit from the focused implementation of welfare programs, Bhaderwah stands as a shining example of how effective governance can bring about lasting, grassroots-level transformation.  Feed.  Shots  Bytes 1:— Block Development Officer Bhaderwah,Yasir Ahmed Wani.  2:— Shahdi lal, beneficiarie of PM Awaas Plus.  3. P2C Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Aug 04, 2025 09:06:49
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. वर्ष 2019 में मनु मार्ग स्थित एक घर से एलईडी और कंप्यूटर चोरी का मामला दर्ज हुआ था.जिसमें दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे. जबकि तीसरा आरोपी मुकेश जाटव, निवासी अखेपुरा, फरार चल रहा था. कोतवाली थाने के एएसआई इलियास खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुकेश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया है कि मुकेश के खिलाफ हत्या और चोरी जैसे कई संगीन अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस अब उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही है.आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. बाइट____इलियास खान., एएसआई कोतवाली थाना
3
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 04, 2025 09:06:43
Barh, Bihar:
बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन के एक किलोमीटर के दायरे में कई स्थानों पर साइड स्लोप धंस जाने से मोटी दरारें आ गई हैं। हालत यह है कि सड़क पर भी कई जगह दरार और गड्ढे दिखने लगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले ही इस फोरलेन का उद्घाटन किया था। बख्तियारपुर में रानीसराय के पास फोरलेन पुल के एक निर्माणाधीन लेन में साइड स्लोप में घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई जगह साइड स्लोप धंस गया है और रोड में दरार आ गई है। लोग सीएनसी कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। साइड स्लोप में दरार आने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। पहले भी ग्रामीण फोरलेन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत कंपनी के अधिकारियों से कर चुके हैं। कंपनी ने चंदा, महमदपुर और कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क के लिए फोरलेन से रास्ता देने का वादा किया था, जो अभी तक अधूरा है। इससे 10 गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल का एक लेन लंबे समय से निर्माणाधीन होने से यहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बख्तियारपुर के पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह ने कहा कि अगर सड़क निर्माण में अनियमितता पाई गई तो इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी रद्द होगा। बाइट स्थानीय ग्रामीण रणविजय सिंह, पूर्व विधायक, बख्तियारपुर
3
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 04, 2025 09:06:15
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में छोटे से जमीन के टुकड़े की खातिर रिश्तों का किया गया कत्ल, पिता प्रेमसिंह ने अपने छोटे बेटे संजू के साथ मिलकर अपने ही दूसरे सगे बड़े बेटे जयदयाल को लाठी डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,जांच में जुटी पुलिस, युवक की निर्मम हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों में हत्या से फैली दहशत, ग्रामीणों के अनुसार पिता और भाई से घर में हिस्सा मांगना मृतक बेटे को पड़ा भारी, छोटा भाई और पिता नहीं देना चाहते थे मृतक जयदयाल को हिस्सा, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, पिता प्रेम सिंह और उनके बेटे संजू डबल मर्डर के मामले में पूर्व में काट चुके हैं 15 साल की सजा, एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव कंगरोल की घटना। बाइट- राजकुमार सिंह, एडिशनल एसपी, एटा। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
3
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 04, 2025 09:05:51
Mandla, Madhya Pradesh:
कलेक्टर, एसपी, जिला प्रशासन और सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा । कांग्रेस ने उठाये यात्रा पर सवाल । बीजेपी सांसद ने कहा धार्मिक आयोजनों का विरोध कांग्रेस की आदत । मण्डला - आज सावन माह के चौथे सोमवार को माहिष्मती घाट से माहिष्मती नर्मदेश्वर कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई । यात्रा व्यास नारायण मंदिर किला वार्ड स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई । यात्रा में , पदाधिकारी, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर, एसपी ओर सीईओ जिला पंचायत मौजूद रहे वंही प्रशासनिक अमला ओर आमजन ने भी सहभागिता दर्ज कराई । यात्राके संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा का कहना है कि उक्त यात्रा सामाजिक समरसता ओर जल संवर्धन के उद्देश्य से निकाली गई है तो कांग्रेस ने यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए है । कांग्रेस के पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले का कहना है कि धर्म कर्म से परहेज नही पर जिला प्रशासन और बीजेपी के नेता, मंत्री जिस तरह से धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेते है उसी तत्परता से यदि जिले के विकास के लिए सोचें तो कोई बात बने । जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और कई गंभीर समस्याएं है पर इन्हें सिर्फ धार्मिक आयोजन मात्र दिखते है । कांग्रेस के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और मण्डला सांसद फग्गन सिंह का कहना था कि कांग्रेस की अलग सोच है इन्हें कभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से कोई सरोकार नही । उनके हर आयोजन में राजनीति ही दिखती है । बाइट - 1 - सोमेश मिश्रा - कलेक्टर ।बाइट - 2 - डॉ अशोक मर्सकोले - पूर्व विधायक - कांग्रेस । बाइट - 3 - फग्गन सिंह कुलस्ते - पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद - मण्डला ।
3
Report
SASALMAN AMIR
Aug 04, 2025 09:04:35
Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थनगर निर्माणाधीन लायब्रेरी में दफन मिला मजदूर महिला का शव , हत्या की आशंका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुदवाकर निकलवाया महिला की लाश। नींबू मलिक पत्नी शिवकुमार रामनगर बिहार के रूप में हुई मृतका की पहचान। निर्माणाधीन लायब्रेरी में बिहार से मजदूरी करने आए थे दम्पत्ति। महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान। मौके पर फॉरेन्सिक टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार मौजूद। शोहरतगढ थानाक्षेत्र के शोहरतगढ नगर पंचायत के दशरथ नगर वार्ड में नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा लायब्रेरी का निर्माण।
3
Report
OSONKAR SINGH
Aug 04, 2025 09:04:30
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के सोमनाथ शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कर रहे है जलाभिषेक टॉपलीड- आज सावन के अंतिम सोमवार में शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लग रहा। चित्रकूट के चर गांव में स्थित सोमनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शिवजी का जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामना हो की पूर्ति की है। सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि यहा प्राचीन काल से शिव भक्त शिवजी कोयला अभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करते आए हैं और श्रावण मास में यहां जो भी लोग शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां श्रावण मास के सभी सोमवारों में बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और शिवजी का जलाभिषेक करते हैं आज अंतिम सोमवार में भी श्रद्धालुओं ने बारिश के बीच पहुंचकर शिवजी का जलाभिषेक कर रहे हैं। चित्रकूट के चर गांव में इस मंदिर को चंदेल राजाओं ने बनाया था और इस मंदिर में आज भी शिवजी की प्रतिमा के अलावा सभी देवी देवताओं के भी मूर्तियां मौजूद है। मंदिर की प्रसिद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोमनाथ मंदिर तक सड़क निर्माण भी कर दिया गया है और यहां श्रावण मास के सभी सोमवारों में भंडारे का भी आयोजन किया जाता रहा शिव भक्त जलाभिषेक करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी त्यागी जी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चंदेल राजाओं ने करवाया था और चंदेल राजाओं के समय में यहां पर भगवान शिव जी की आराधना की जाती थी मंदिर की सभी मूर्तियां खंडित है इसलिए यह माना जाता है कि क्रूर शासक औरंगजेब ने चित्रकूट में जब आक्रमण किया तो इस आक्रांत ने यहां की मूर्तियों का भी विखंडन किया था। शिव भक्त शिवम ने बताया कि वह प्रत्येक सोमवार को सोमनाथ मंदिर जाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया है और दर्शन प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर 1500 साल पुराना है यहां पर आये आक्रांताओं ने मूर्तियों को तोड़कर विखंडित कर दिया था। किंतु यह स्थान भगवान भोलेनाथ की कृपा से आज भी काफी प्रसिद्ध है और यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर शिवजी के दर्शन करते हैं। श्रद्धालुओं की माने तो सोमनाथ मंदिर चर में भगवान भोलेनाथ की महिमा अपार है यहां पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच कर भगवान के दर्शन करते हैं और जलाभिषेक करते हैं उनकी कृपा ऐसे ही लोगों पर बनी रहे। शिव भक्त लव कुश यादव ने बताया कि सोमनाथ का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और यहां आने से उनकी पूजा दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं लवकुश यादव श्रावण मास के पूरे महीने में चर पहुंचकर सोमनाथ मंदिर में शिव जी के दर्शन करते रहे हैं आज अंतिम सोमवार में भी वह यहां पहुंचकर प्रभु के दर्शन और जलाभिषेक किया हैं। बाइट- त्यागी जी पुजारी बाइट-उमेश द्विवेदी बाइट- शुभम बाइट-लवकुश यादव बाइट- साधना सिंह
3
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 04, 2025 09:04:12
Gaya, Bihar:
Story:- राहुल गांधी को अभी राजनीति सीखने की जरूरत है, बिहार आएंगे तो मिलेगा असली ज्ञान: मंत्री संतोष सुमन Description:- बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन एक दिवसीय दौरे पर बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा पहुँचे जँहा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वंही अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिए और क्षेत्र की जनता का समस्याओं को भी सुना। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा राहुल गाँधी के बिहार में शुरू होने वाले पद यात्रा के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "राहुल गांधी को अभी राजनीति समझने और सीखने की जरूरत है। केवल यात्राएं निकालने से राजनीति नहीं सीखी जाती। उन्हें बिहार आना चाहिए—यह ज्ञान और मोक्ष की धरती है, जहां से उन्हें असली राजनीतिक समझ मिलेगी। डॉ. सुमन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्राओं का देश की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव, जब तक वे धरातल से जुड़कर जनता की सेवा नहीं करेंगे, तब तक जनता का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। बाइट:- डॉ. संतोष कुमार सुमन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार
4
Report
SPSohan Pramanik
Aug 04, 2025 09:04:01
Pakur, Jharkhand:
सलग - शोकसभा / 4 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़-दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को लेकर पाकुड़ जिला मुख्यालय के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया...जिसमे डीडीसी सहित जिले पदाधिकारी ओर कर्मी शामिल थे... वही जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्य व कर्मियों ने शोकसभा का आयोजन किया...शोकसभा में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, मोहम्मद हंजला, समेत कई सदस्य व कर्मी मौजूद थे...शोकसभा में सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई... वही स्वर्गीय शिबू सोरेन के जीवन पर प्रकाश भी डाला गया... बाइट-1-अशोक भगत,उपाध्यक्ष,जिला परिषद,पाकुड़ बाइट-2-जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम,अध्यक्ष,जिला परिषद, पाकुड़
2
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 04, 2025 09:03:44
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- डाकपत्थर बैराज पर आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़... मॉक ड्रिल। एंकर :--- विकासनगर में आज एक बड़ी वारदात हो गई....डाकपत्थर बैराज के कंट्रोल रूम में घुसे तीन आतंकियों ने बैराज पर तैनात जल विद्युत निगम के दो कर्मचारियों को मार डाला... आतंकियों ने अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर कंट्रोल रूम पर भी कब्जा कर लिया। बैराज में आतंकियों के घुसने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया । ATS के नेतृत्व में पुलिस,फायर व इंटेलिजेंस सहित सभी टीमों ने मोर्चा संभालते हुए बैराज में घुसे तीनों आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। ये पूरा घटनाक्रम पुलिस की कार्य कुशलता को परखने के लिए एक मॉक ड्रिल था। मॉक ड्रिल का मकसद ये आजमाना था कि प्रशासन और पुलिस महकमा ऐसी किसी बड़ी वारदात से निपटने के लिए क्या तैयार है? और अगर कोई ऐसी घटना हो जाए तो उसे कैसे निपटा जाए। बाईट :--- भास्कर लाल शाह ( CO विकास नगर )
1
Report
DBDEVENDRA BISHT
Aug 04, 2025 09:03:37
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - कर्मयोगी महापुरुष शोभन सिंह जीना की 116वीं जयंती शोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सादगी और विचारशीलता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में आगरा विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय और एसएसजी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्राध्यापक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य विषय "उत्तराखंड राज्य की अवधारणा : गैरसैंण – तब, अब और कब साकार होगी?" पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की आवश्यकता और इसके सामाजिक-राजनीतिक पहलुओं पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बाइट - सतपाल बिष्ट, कुलपति एसएसजे विश्वविद्यालय
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 04, 2025 09:03:13
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले के बिरमावल गांव स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में बीती रात तोड़फोड़ की घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और नाराज ग्रामीणों ने बिरमावल पुलिस चौकी पहुंचकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का आक्रोश देर रात करीब 1 बजे तक बना रहा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी पर हंगामे को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। काफी समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत मे लीया है, हालांकि बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
2
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Aug 04, 2025 09:03:01
Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara Slug - 0408_BHA_FUKE_SENA FILE - 3 VIDEO शिवसेनेचा बाप मीच...आ.परीणय फुके यांचा वादग्रस्त वक्तव्य...फुके यांनी माफी मागावी अन्यथा शिवसेना शैलीत उत्तर देऊ...शिवसेना शिंदे गटाची पत्रकार परिषदेतून मागणी* Anchor ;- भाजप पक्षाच्या कार्यकर्ता मेळाव्यात भाजप आमदार परिणय फुके यांनी शिवसेना पक्षाबाबत वादग्रस्त विधान केले आहे.शिवसेनेचा बाप मी असल्याचे विधान फुके यांनी व्यक्तव्य केले होते.यावरून शिवसेना शिंदे गटाचे पदाधिकारी नाराज झाल्याचे पाहायला मिळाले आहे.हे शिवसेना कार्यकर्त्यांसाठी खूप दुःखद आहे. फुके यांनी 12 तासांच्या आत त्यांच्या विधानाबद्दल माफी मागावी अन्यथा आम्ही शिवसेना शैलीत त्यांना योग्य उत्तर देऊ,असा इशारा शिवसेना पक्षाच्या पदाधिकाऱ्यांनी आज विश्राम भवनात आयोजित पत्रकार परिषदेत दिला.यावेळी शिवसेना लोकसभा प्रमुख संजय कुंभलकर म्हणाले, शिवसेना पक्षप्रमुख दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे हेच शिवसेनेचे बाप आहेत.अशा परिस्थितीत कोणीही जबरदस्तीने शिवसेनेचे अवैध बाप बनण्याचा प्रयत्न करू नये.नुकत्याच झालेल्या जिल्हा बँकेच्या निवडणुकीत फुके यांनी शिवसेनेचे उमेदवार डॉ.प्रकाश मालगावे यांना पराभूत करण्यासाठी काँग्रेस उमेदवाराला सहा मते देण्याचे षड्यंत्र रचले.त्यामुळे मालगावे यांना पराभवाला सामोरे जावे लागले.फुके यांनी शिवसेनेबद्दल अपमानास्पद भाषा वापरून कार्यकर्त्यांच्या भावना दुखावल्या आहेत.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी अशा नेत्याला आवरावे,अन्यथा शिवसेनेचा बाप कोण आहे हे आम्ही सांगू, असा इशारा त्यांनी दिला. Vo ;- *आमदार भोंडेकर यांच्या कामात फुकेंचा हस्तक्षेप ;- संजय कुंभलकर* संजय कुंभलकर म्हणाले की, 1 ऑगस्ट रोजी जिल्हा नियोजन भवनात महसूल विभागाच्या बैठकीत आमदार नरेंद्र भोंडेकर यांनी जिल्हाधिकाऱ्यांना घरकुल धारकांना वाळू कधी दिली जाईल,अशी विचारणा केली.त्याचवेळी,फुके हे भोंडेकर यांना जबरदस्तीने अडवत होते आणि त्यांचा मुद्दा टाळण्याचा प्रयत्न करत होते.आमदार भोंडेकर यांच्या मुद्द्यात फुके जबरदस्तीने हस्तक्षेप करत असल्याने त्यांनी बैठकीतून निघून जाणे पसंत केल्याचे त्यांनी सांगितले. *परिणय फुके नेमके काय म्हणाले?* परिणय फुके म्हणाले,माझ्यावर अनेकांनी खापर फोडले. मी काही कोणाच्या आरोपाला उत्तर देत नाहीत. पण,त्या दिवशी मला हे माहीत झाले की,कसे असते तुमच्या घरी जर पोराला चांगले मार्क मिळाले, तर कोणाचे कौतुक होते पोरगा किंवा आई. काही चांगले झाले तर कोणी केले आईने केले आणि जर काही खराब झाले तर कोणी केले, बापाने केले. त्या दिवशी मला हे पक्क माहीत झाले की शिवसेनेचाही बाप मीच आहे, असे वादग्रस्त विधान परिणय फुके यांनी केले आहे. Byte ;- परीणय फुके , साउंड बाईट
4
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 04, 2025 09:02:39
Bhaderwah, :
Spl Story;Army dedicates high tech Computer Lab at Little Angel School, Bhaderwah Campus Slug-0408ZS_BHD_ARMY_COMLAB_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  Anchor:In a remarkable gesture to uplift educational infrastructure, the Indian Army’s 4 Rashtriya Rifles (4RR) inaugurated a newly established hi-tech Computer Lab at Little Angel School, Bhaderwah Campus. This initiative reflects the Army’s ongoing commitment to supporting local education and empowering the youth through technology.  After the inaugural of the Lab, a vibrant cultural programme was presented by the talented students of Little Angel School Bhaderwah Campus which was held at the Lal Ded Auditorium of Jammu University's Bhaderwah Campus. Their performances added color and energy to the event, showcasing both creativity and discipline.   Col Yogesh Chouhan, Commanding Officer of 4RR, graced the occasion as the Chief Guest and formally inaugurated the computer lab, symbolizing the growing synergy between the Army and the local community.   The event began with a welcome address by ERO Arif Khateeb, who expressed gratitude to the Indian Army for their generous contribution toward enhancing digital learning facilities.   Students also took the stage to speak on the importance of computer education in today’s rapidly evolving digital era. Their words highlighted the crucial role technology plays in academic growth and future opportunities.   This event not only marks a significant step towards strengthening the digital infrastructure of the school but also serves as a shining example of civil-military cooperation aimed at community development and nation-building.     Feed.  Shots  Bytes.  1. Col Yogesh Chouhan, CO 4RR.  2. Arif Khateeb, ERO Bhaderwah Campus.  3. Student.  4. Student.  5. Students.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 04, 2025 09:02:20
Sikar, Rajasthan:
सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिले में मनाए जाने वाले 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवन से बच्चों को शिफ्ट करने के मामले को लेकर भी हुई चर्चा जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक मानसून की तैयारियों, जल निकासी व्यवस्था, “टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने दिएनिर्देश एंकर सीकर जिले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले में मनाए जाने वाले 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा की जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवन से बच्चों को शिफ्ट करने के मामले को लेकर भी चर्चा हुई टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से बचाव के लिए जल निकासी और आपदा प्रबंधन की व्यवस्था जांचें। रेलवे अंडरब्रिज व पुलियाओं पर संकेतक बोर्ड लगें।”। शहर के गड्डों को ढंकना, अनावश्यक मलबा हटवाना और मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करने के जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मीटिंमें निर्देश दिए बरसात के दिनों मेंखनिज खदानों की सुरक्षा व बच्चों को जलभराव क्षेत्रों में न जाने के लिए समझाइश कलेक्टरने कहा"बैठक में सभी विभागों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। कलेक्टर ने कहा कि अगली बैठक में विभागों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार अतिरिक्त जिलाकलेक्टर भावना शर्मा यूआईटी सचिव जेपी गौड़ विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
2
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 04, 2025 09:02:07
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर में तीन तलाक़ का एक अनोखा मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक़ दे दिया है। पूरा मामला दूसरी महिला के साथ अफेयर से जुड़ा हुआ है बाद में शादी तक पहुंचा जिसका विरोध पहली पत्नी ने किया तो उसे पति ने मोबाइल पर ही तलाक़ दे दिया बहरहाल पति के खिलाफ कांकेर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। गरियाबंद निवासी इरफान वारसी की शादी कांकेर के एक मुस्लिम परिवार के एक महिला से 2017 में हुआ था। किंतु कुछ दिनों बाद ही इरफान का अफेयर एक दूसरी महिला से शुरू हो गया जिसको लेकर पति पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था। इस बीच इरफान ने अपनी प्रेमिका से शादी भी कर ली और घर ले आया। उस दौरान इरफान की पहली पत्नी कांकेर में थी। इसी बीच 20 जून 2025 को अचानक इरफान वारसी ने अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक़ बोलकर तलाक़ दे दिया। महिला का भाई उस समय सऊदी अरब हज पर गया था। महिला ने अपने भाई को सारी बात बताई। भाई ने अपने दामाद इरफान को सऊदी से ही फोन किया और समझाने की कोशिश की पर नतीजा सिफर रहा। अब पीड़ित महिला का भाई कांकेर के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी इरफान वारसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ महिला के भाई का कहना है कि अब तीन तलाक़ पर कानून बन गया लिहाजा सामाजिक रूप से भी तीन तलाक़ देना अपराध की श्रेणी में आता है लिहाजा कांकेर पुलिस को तत्काल करवाई करनी चाहिए। वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि भी तीन तलाक़ के माध्यम से तलाक़ दे अपराध है। इस प्रकार तीन तलाक़ देना मुस्लिम समाज के लिए भी घातक है। बाइट - गफ्फार मेमन - पीड़िता का भाई बाइट - जावेद मेमन - अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर बाइट - मोहसिन खान - एस डी ओ पी कांकेर
1
Report
Advertisement
Back to top