Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029
आंध्र और तेलंगाना में भगवान कृष्ण और NTR की विशाल मूर्तियाँ खड़ी!
DSDM Seshagiri
Aug 29, 2025 13:33:38
Hyderabad, Telangana
In Andhra and Telangana Lord Krishna and NTR Statues Stand Tall Across the State SLUG: NTR LORD KRISHNA FEED: LIVE U 97-144 CENTER: HYDERABAD Hyderabad: Telugu States Andhra Pradesh’s and Telangana public spaces reflect a unique blend of spirituality and cultural pride. Alongside towering statues of Lord Krishna, symbolizing devotion and tradition, the state is dotted with statues of legendary actor and former Chief Minister Nandamuri Taraka Rama Rao (NTR). While Krishna idols adorn temples, busy junctions, and festive celebrations especially during Janmashtami NTR statues stand as a tribute to his dual legacy as a film icon and political leader. From villages to towns, both Krishna and NTR continue to inspire devotion and respect, embodying the state’s cultural identity. Artist Karate Kalyan by yadhu vansh opposed this act and she is fighting for a cause by saying don't make god as human and at the same time man as god... Kalyani legally stopped in building NTR statue as Shri Krishna, installation of statues stopped and now question comes removal of statue across Andhra & Telangana states while speaking to Zee Media Kalyani said `` I have been threatened for fighting against NTR statue even I don't care of any I'm fighting for cause I'll keep on fighting lord Krishna will take care of my safety, people from TDP party and from industry asking not to appose but I will not I'm fighting for cause.`` BYTE: KARATE KALYANI, ACTRESS (feed in live u 97-144) BHARATHA CHAITANYA YUVAJANA PARTY founder Mr Ram Chandra Yadav speaking to Zee Media said this act is not at all accepted why to build a film hero statue in God getup ? This hurts Hindu's sentiment and we do pooja for lord Krishna how one can pray film hero as God... I convinced villagers and given legal action finally that stopped installation of new statue and coming to the existing soon have to remove..`` Yadav said. BYRE: B RAMA CHANDRA YADAV, BCY PARTY PRESIDENT (BYRE ALONG WITH SCRIPT IN 2C) Reporter WT: (FEED SEND IN LIVE U 97-144, SLUG: NTR LORD KRISHNA) This issue really brings confusion in public as a statue in Film Nagar Hyderabad a old lady says I don't know who he really is but I feel he is lord Shri Krishna she said reporter explained..in WT... *END*
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Aug 29, 2025 17:17:29
Delhi, Delhi:
*ED ने INTERPOL के जरिए Purple Notice जारी किया, ट्रेड बेस्ड मनी लॉन्ड्रिंग का नया तरीका बेनकाब* ED ने 21 अगस्त 2025 को पहली बार INTERPOL के जरिए Purple Notice जारी किया है. ये कदम इंटरनेशनल लेवल पर मनी लॉन्ड्रिंग से लड़ने की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है. दरअसल ED की जांच में एक ऐसा मोडस ओपेरंडी सामने आई. जिसमें घरेलू और विदेशी शैल कंपनियों का इस्तेमाल कर इंटरनेशनल ट्रेड के नाम पर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी. इसमें कई तरीके अपनाए गए जैसे under-invoicing imports, फर्जी duty-free imports (जैसे semiconductors), नकली compliance documents बनाना और तीसरे देशों के जरिए circular re-exports करना. इन सबके जरिए असली ट्रेड का नकली माहौल तैयार किया जाता था ताकि बड़े पैमाने पर भेजे गए अवैध पैसों को सही दिखाया जा सके. इस तरह का सिस्टम दिखने में वैध इंटरनेशनल ट्रेड जैसा लगता था. लेकिन असल में ये हवाला सिस्टम जैसा था, फर्क सिर्फ इतना कि इसमें फॉर्मल बैंकिंग चैनल और नकली डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया गया ताकि रेगुलेटरी एजेंसियों की नजर से बचा जा सके. Purple Notice INTERPOL के 8 खास नोटिसों में से एक है. इसका मकसद 196 देशों की एजेंसियों को अपराधियों के नए तरीकों, ट्रिक्स और छुपाने के तरीकों के बारे में अलर्ट करना है. ED का कहना है कि ऐसे नोटिस ग्लोबल एजेंसियों को जागरूक करने और उन्हें नए मनी लॉन्ड्रिंग ट्रेंड्स से सावधान करने के लिए जरूरी है. ED ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग एक ग्लोबल चैलेंज है जिसमें ज्यादातर केस क्रॉस बॉर्डर ट्रांसक्शन्स से जुड़े होते है. इसलिए इंटरनेशनल लेवल पर कोआर्डिनेशन बहुत जरूरी है. इसी कारण ED लंबे समय से अलग-अलग देशों और इंटरनेशनल ग्रुप्स के साथ इनफॉर्मल कोऑपरेशन बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि समय पर सही जानकारी मिल सके और जांच तेज हो सके.
3
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 29, 2025 17:17:25
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा: थाना 126 में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक घायल गिरफ्तार थाना 126 क्षेत्र में शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम पुस्ता रोड सेक्टर-126 पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के नवादा जिले का निवासी है और फिलहाल नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के गेझा गांव में रह रहा था। मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और चोरी की हीरो पैशन प्रो बाइक बरामद की गई। बाइक थाना कविनगर, गाजियाबाद से चोरी की गई थी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बाइट डीसीपी Noida यमुना प्रसाद
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Aug 29, 2025 17:17:19
Noida, Uttar Pradesh:
VRL ELEPHENT
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Aug 29, 2025 17:17:08
Noida, Uttar Pradesh:
FOR VIRAL
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 29, 2025 17:17:02
Moradabad, Uttar Pradesh:
1st on Zee. Breaking..... डूडा कर्मचारी की हत्या करने वाले 5 बदमाशों के साथ मुरादाबाद के मझोला थाना पुलिस की हुई मुठभेड़, 36 घंटे मे धरे पुलिस ने डूडा कर्मचारी के हत्यारोपी, मुठभेड़ के दौरान 2 हत्यारो के लगी पैर ने गोली जबकि 3 अन्य कॉम्बिग के दौरान किए गए गिरफ्तार, पैसे के विवाद मे पांचो दोस्तों ने मिलकर की थी डूडा कर्मचारी की होली मारकर हत्या, नगर निगम की दुकान निकलवाने के नाम पर डूडा कर्मचारी ने हत्यारोपियों से लिए थे पैसे, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक पैसे वापस मांगने पर विवाद बड़ा जिसके बाद पांचो ने मिलकर गोली मारकर की थी हत्या, एसपी के मुताबिक पांचो हत्यारोपी पीड़ित परिवार पर दबाब बनाने के लिए इखट्टे होकर कर रहे थे प्लानिंग, चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार सवार 5 आरोपियों मे से 2 ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जबकि 3 भाग निकले, पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे 2 बदमाशों के लगी पैर ने गोली जबकि 3 कों कॉम्बिग कर किया गया गिरफ्तार, घायल बदमाशों कों जिला अस्पताल मे ईलाज के लिए कराया गया भर्ती, पुलिस ने घटनास्थल से सफ़ेद रंग के हत्यारोपियों की कार, 2 तमंचे एवं जिंदा व खोखा कारतूस किए बरामद, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद का मामला। TT WITH KUMAR RANVIJAY SINGH, S.P. City MORADABAD.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 29, 2025 17:15:57
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलामजिले के बाजना से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कब्र खुली हुई दिखाई दे रही है। बताया यही जा रहा है की यह वही कब्र है, जिसमें बीते अप्रैल माह में एक मृतक को दफनाया गया था। लेकिन 1 दिन पूर्व ही में पता चला है कि इस कब्र को किसी ने दोबारा खोला है। खुले गढ्ढे में बारिश का पानी भर गया है और इसमें लगे लकड़ी के तख्ते भी बाहर आ गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप फैल गया है। मामले को लेकर मुस्लिम समाज ने थाना बाजना पहुंचकर आवेदन दिया और जांच की मांग की। फिलहाल पुलिस ने आवेदन को जांच में लिया है और अब देखना होगा कि आखिर कब्र खुलने के पीछे की सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है। और इस वायरल वीडियो का आखिर क्या सच है रतलाम Chandarashekhar solanki 9039441511
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Aug 29, 2025 17:15:42
Noida, Uttar Pradesh:
FOR VIRAL
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Aug 29, 2025 17:15:33
Noida, Uttar Pradesh:
VRL WATERMALON
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 17:04:03
Karnal, Haryana:
🙏🌳🌳🌳🌳🌳🌳🙏 पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में संचालित पतंजलि पर्यावरण व जड़ी बूटी टीम पौधारोपण महा अभियान को आगे बढ़ते हुए आज मिल्खा सिंह स्टेडियम पहुंची, वहां पर मुख्य शिक्षक सचिन मलिक जी व मुख्य शिक्षिका सरस्वती मलिक जी ने पूरी टीम का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया ,🌳पर्यावरण व जड़ी बूटी टीम ने पूरी कक्षा का धन्यवाद किया और सचिन मलिक जी व सरस्वती मलिक जी के नेतृत्व में पौधारोपण व पौधा वितरण किया गया मिल्खा सिंह स्टेडियम की पूरी कक्षा पतंजलि पर्यावरण जड़ी बूटी टीम के प्रभारी विवेक शर्मा जी
2
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 29, 2025 17:03:03
Noida, Uttar Pradesh:
थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस व शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में- आज दिनांक 29.08.2025 को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड़ सेक्टर-126 पर चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया, जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह पुत्र स्व0 गजाधर बृह्मदेव निवासी ग्राम सुन्दरा, थाना रोह जिला नवादा बिहार वर्तमान पता ग्राम गेझा, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 37 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो रजि0 नं0 यूपी 14 सीसी 8464 बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कविनगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त का विवरण- रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह पुत्र स्व0 गजाधर बृह्मदेव निवासी ग्राम सुन्दरा, थाना रोह, जिला नवादा बिहार वर्तमान पता ग्राम गेझा, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 37 वर्ष (घायल)। बरामदगी का विवरण- 1-01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 2-चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो रजि0 नं0 यूपी 14 सीसी 8464 मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 29, 2025 17:02:53
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर में युवक-युवती का गला काटने की घटना, युवती की मौत, एसपी सिटी बोले बंद कमरे में मिले थे दोनों। गाजीपुर के थाना दुल्लहपुर के देवरबारी गांव की घटना, रिश्ते में युवक युवती का चाचा बताया जा रहा है। युवती मधु चौहान का अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गया था निधन, युवक गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर। संदिग्ध परिस्थिति में गला काटे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी, एसपी सिटी बोले एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर होगी कार्यवाही, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी कर रही है जांच : ज्ञानेंद्र, एसपी सिटी एंकर : गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में एक युवक और युवती का गला काटने की घटना सामने आई है। इस घटना में 23 वर्षीय मधु चौहान की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा चाचा सुनील चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बात की पुष्टि EMO मेडिकल कॉलेज और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने भी की है।  मृतका मधु चौहान (23 वर्ष) और सुनील चौहान (25 वर्ष), जो रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे, देवरीबारी गांव में घटित हुई है, फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया है कि घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां मधु चौहान को मृत घोषित कर दिया गया। सुनील चौहान को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतका की दादी लीलावती देवी ने बताया कि सुनील बचपन से ही उनके साथ रह रहा था और बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था। मधु भी बीटीसी के फाइनल ईयर की छात्रा थी और परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जुटा था। घटना के वक्त घर में कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। बाइट :ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी, गाजीपुर बाइट- लीलावती देवी- मृतका की दादी
2
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 29, 2025 17:02:22
Mau, Uttar Pradesh:
अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा मौत के बाद अस्पताल स्टाफ डॉक्टर हुए फरार मुफ़्फ़ली की दुकान के तरह जगह जगह चल रहे अस्पताल जगह जगह मानको के विपरीत संचालित हो रहे अस्पताल स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन सान्धे हुए चुपी एक हफ्ते में दूसरी अस्पताल के लापरवाही से हुई मौत परिजन का आरोप ब्लड प्लेटलेट की जगह चढ़ा रहे थे ब्लड डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती व बच्चे की मौत गाज़ीपुर की रहने वाली थी महिला पुलिस ने मौके पर पहुच कर परिजनों को समझाया बुझाया फिलहाल परिजन के ओर से कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है
1
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Aug 29, 2025 17:02:16
Kasganj, Uttar Pradesh:
जेल में बंदियो के साथ अमानवीय व्यवहार, बंदी के परिजनों का जेल प्रशासन पर आरोप गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में जिला कारागार से तारीख पर आये बंदियों और उनके तीमारदारों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जेल में बंदियो के साथ मारपीट की जा रही है। उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। एक साजायाफ्ता बंदी को मारपीट कर पैसाब पिलाने तक का आरोप सामने आया है। फिलहाल न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जेल प्रशासन के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। न्यायालय में तारीख पर आए बंदियों ने अपना दुखड़ा रोना शुरू कर दिया तो बंदियों के तीमारदारों ने भी गंभीर आरोप लगाए। जेल में सजायाफ़्ता कैदी को मारपीट कर पेशाब पिलाने का मामला भी सामने आया है। बंदी राज माहेश्वरी की पत्नी शालिनी ने बताया सीसीटीवी कैमरों के सामने महिलाओ के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की जाती है। जेल अधीक्षक राजेश कुमार सामने बैठे रहते हैं। बाहर से कोई पैंकिग बंद सामान नहीं ले जाने देते। कहते हैं कैंटीन से खरीद कर खाओ। वह बहुत मंहगा है। 24/25 अगस्त को मेरे पति के साथ मारपीट की गई। उन्हें बगिया में ले जाकर मेहनत का कार्य कराया गया। बंदियों ने भूख हड़ताल भी की थी। और पेशाब पिलाने की बात सामने आई है वही न्यायालय के अधिवक्ता केशव मिश्रा ने मामला यह कि मेरे पास कई मुकदमें विचाराधीन चल रहे हैं। बंदियों ने बताया जेल में दो दिन से भूख हड़ताल कर रखी है। नए जेलर साहब आये हैं, उनका बंदियों और कैदियों के प्रति अभद्र और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उन पर बंदिशें लगाई जा रही हैं। परिवार के जो लोग जाते हैं, उन पर अनलीगल वसूली की जाती है। महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की जाती तमाम ऐसा व्यवहार किया जाता है में आँन कैमरा बता भी नहीं सकता। उनको धमकियां दी जा रही हैं, अगर किसी ने विरोध किया तो तुमको किसी अन्य जेल में भेज दिया जाएगा। परिजन आपसे कभी मिल भी नहीं पायेंगे। इस मामले की जांच पड़ताल की जाए। बाइट -- केशव मिश्रा (न्यायालय अधिवक्ता) बाइट -- शालिनी महेश्वरी ( सजायाफ्ता कैदी )
1
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 29, 2025 17:02:08
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी पूरी तरह से उलझा दिया है. यहां एक पति को लेकर दो अलग-अलग पत्नियों ने दावा किया है कि वह उनके पति थे और उनका डेथ सर्टीफिकेट भी दोनों पत्नियों के पास अलग-अलग है. एक पत्नी के पास उत्तराखंड राज्य का मृत्यु प्रमाण पत्र है, तो दूसरी के पास हापुड़ जिले की नगर पालिका का प्रमाण पत्र है. अब पुलिस भी इस शिकायत को सुनने के बाद पत्नियों के बीच स्वर्गवासी हो चुके पति को लेकर उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्र की रहने वाली महिला चंद्रकला वर्मा शुक्रवार को एसपी कार्यालय पर पहुंची. यहां उसने अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर को बताया कि उनके पति अरूण कुमार बुलंदशहर जिले के स्याना के रहने वाले थे और उत्तराखंड राज्य के गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. 1 जून 2024 को उनके पति की ड्यूटी के दौरान हृदयघात होने की वजह से मौत हो गई थी. चंद्रकला ने बताया कि पति का पोस्टमार्टम होने के बाद 19 जून को उसे आधिकारिक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. महिला चंद्रकला वर्मा ने एएसपी को बताया कि जब उसने अपनी पति की मौत के बाद ग्रेच्युटी और मृतक आश्रित के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया, तो पता चला कि हापुड़ की रहने वाली मीनू वर्मा नाम की महिला के द्वारा भी उनके पति के नाम पर मृत्यु सर्टीफिकेट जारी करा लिया गया है. इस सर्टीफिकेट में मीनू नाम की महिला ने अपने आप को अरूण कुमार का पति होना दर्शाया है. चंद्रकला ने आरोप लगाया कि मीनू के द्वारा कूटरचित तरीके से यह मृत्यु प्रमाण पत्र हापुड़ की नगर पालिका परिषद से जारी कराया गया है. जिसे निरस्त किया जाना चाहिए और मीनू वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए. इस प्रकरण में हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि अलग-अलग महिलाओं के एक ही पति को लेकर मृत्यु सर्टीफिकेट जारी होने की शिकायत की गई है. उत्तराखंड की महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि हापुड़ से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र यहां की रहने वाली महिला के द्वारा बनवाया गया है. महिला की शिकायत को सुनने के बाद पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है कि मृतक अरूण कुमार की असली पत्नी कौन है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. बाइट- चंद्रकला वर्मा, महिला बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top