Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
हिमाचल विधानसभा सत्र: विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई नई रणनीति!
ADAnkush Dhobal
Aug 26, 2025 15:04:03
Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का बुधवार को आठवां दिन है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की अहम बैठक हो रही है. बैठक में विशेष तौर पर हिमाचल भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन भी मौजूद हैं. बैठक में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष बड़ी रणनीति पर काम कर रहा है.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAman Singh Bhadouriya
Aug 26, 2025 17:45:34
Sukma, Chhattisgarh:
एंकर सुकमा- सुकमा के पाकेला पोटाकेबिन में 426 मासूम बच्चों के खाने में फिनाइल मिलने के मामले ने तूल पकड़ा है और इस मामले पर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है वही इस मामले पर जिम्मेदारों से जवाब मांगा है । बता दें कि पाकेला पोटाकेबिन विद्यालय की सब्ज़ी में फिनाइल मिलने का खुलासा हुआ है। गंध आने पर बच्चों ने शिक्षकों को सूचना दी और जांच में फिनाइल की मौजूदगी की पुष्टि हुई। मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और मुख्य सचिव से शपथपत्र में जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा—“अगर बच्चों के साथ अनहोनी होती तो संभालना मुश्किल था।” अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। जांच में एक शिक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। कलेक्टर ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जबकि राजनीतिक दलों ने पोटाकेबिन पहुंचकर हंगामा और चक्काजाम भी किया। 426 मासूमों की सुरक्षा पर उठे इस बड़े सवाल के बाद अब लोगो की निगाहें अदालत और प्रशासन की रिपोर्ट पर टिकी हैं।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 26, 2025 17:45:27
Shajapur, Madhya Pradesh:
शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र में जादमी-भदोनी की लखुन्दर पुलिया पर मंगलवार रात को एक हादसा हुआ। एक आयशर ट्रक पुलिया पार करते समय लखुंदर नदी में जा गिरा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कंडक्टर साइड का कांच तोड़कर खुद को बचा लिया। नदी में पानी कम होने से चालक ने अपने आपको बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, यातायात थाना प्रभारी सौरव शुक्ला और होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक दिलीप देवड़ा शाजापुर जिले के पोचानेर से उज्जैन जिले के घटिया गैस प्लांट जा रहा था। ट्रक में खाली गैस सिलेंडर लदे थे। स्थानीय निवासी दशरथ सिंह ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य पिछले सात वर्षों से अधूरा पड़ा है। पुलिया पर न तो रेलिंग है और न ही प्रकाश व्यवस्था। इस कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया का निर्माण कार्य पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है। बाईट-01 अर्जुन सिंह मुजाल्दे टी आई लालघाटी थाना शाजापुर बाईट-02 दिलीप देवड़ा वाहन चालक बाईट-03 दशरथ सिंह स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 26, 2025 17:45:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग का मामला, मुज़फ्फरनगर के 5 व्यक्ति लैंड स्लाइडिंग मे घायल, 22 वर्षीय कार्तिक की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत, मिंटू कश्यप, संगीता, उमंग व वैष्णवी गभीर घायल, वैष्णो देवी का दर्शन कर नीचे उतर रहा था परिवार, मुज़फ्फरनगर से 3 दिन पूर्व यात्रा पर गया था परिवार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मृतक के घर पहुँचे, मंत्री कपिल ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से की बात, परिवार में एक की मौत व चार के घायल पर कोहराम, कोतवाली के रामलीला टिल्ले का निवासी परिवार। BYTE= बाबूराम (परिवार के सदस्य) BYTE= कपिल देव अग्रवाल (राज्यमंत्री यूपी)
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 26, 2025 17:45:09
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर, बाइक सवार 3 श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा 1 श्रद्धालु की मौत,2 युवतियां घायल, थाना हुजूरपुर इलाके की घटना, सभी जलाभिषेक के लिये बागेश्वर नाथ धाम मेला जा रहे थे, तभी हो गए हादसे का शिकार,पुलिस कर रही जांच,ट्रेक्टर चालक मौके से फरार,
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 17:41:41
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में एक महीने के अंदर दुबारा यमुना और बेतवा नदियों मे बाढ़ आ गयी है।इन दिनों नदिया खतरे के निशान के पास पहुँच कर उफ़ना रही है।इससे पहले 40 साल बाद जुलाई मे नदियों की भीषण बाढ़ ने एक हफ्ते तक कहर बारपया था और जुलाई के बाद अगस्त मे भी दोनी नदियों मे आयी बाढ़ ने लोगो मे हलचल पैदा कर दी है।जलस्तर बढ़ने से यमुना और बेतवा दोनों नदिया बुरी तरह उफ़नाई हुई है और जहा तक नजर जा रही है पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है,, डी एम ने बातया की बाढ़ से बचाने के लिये सभी इंतजाम पूरे करके बाढ़ चौकियो मे कर्मचारिओं को तैनात कर दिया गया है।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 17:37:34
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में ऐतिहासिक तीजा महोत्सव की आज से शुरुआत हो गई है... आज सुमेरपुर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें दो दर्जन से अधिक मनमोहक नयनाभिराम झांकियां शामिल की गई...जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में लोगों की भीड उमडी...इस विशाल शोभायात्रा और मेला में सुरक्षा के लिए लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है...कस्बे में करीब 200 वर्षों से चले आ रहे तीजा मेला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है...यह मेला तीन दिन लगता है जिसमें बुंदेलखंड के अलावा आस पास के जिलों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं... इसी कार्यक्रम में आज विशाल शोभायात्रा निकाली गई...जिसमें तरह तरह की झाकियां शामिल की गई थी।
3
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 26, 2025 17:32:03
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर के अतीत मंड माता के थान के समीप आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं घटना को अंजाम देकर दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये। जानकारी के अनुसार साकेत नगर थाना क्षेत्र के खियातों का बाडिया निवासी मोहन सिंह की वही के निवासी शिवराज सिंह के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इस दौरान मोहन सिंह अपने परिवार के साथ रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जब मोहन सिंह मंगलवार शाम को कार मे सवार होकर वापस अतितमंड लोट रहा था, उसी दौरान मोहन सिंह से रंजिश रखने वाला गांव का ही शिवराज सिंह अपने साथी कमल लोहार सहित अन्य के साथ बोलेरो कार में सवार होकर आया और माता के थान के समीप मोहन सिंह की कार के टक्कर मार दी। इस दौरान कान सिंह और उसके साथी बोलेरो से उतरे और उन्होंने मोहन सिंह के साथ गाली गलोच शुरू कर दिया। इस दौरान कमल लोहार ने मोहन सिंह पर फायरिंग कर दी। जिसके कारण एक गोली उसके पैर में लग गई। पैर में गोली लगने से मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर शिवराज सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वही सूचना मिलने के बाद साकेत नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह फौजदार मय जाब्ता मौके पर पहुचे तथा घायल मोहन सिंह को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका ट्रोमा वार्ड में उपचार किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मोहन सिंह की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि वह रामदेवरा से बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान माता के थान के समीप एक बोलेरो कार में सवार होकर आये लोगों ने उनकी कार के टक्कर मार दी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसके पति पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। घटना में उसका पति मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइट _राजकुमारी पीडिता
1
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 26, 2025 17:30:58
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर-  राजस्थान एकाउण्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा जयपुर का परिणाम घोषित हुआ,,,,,दिनेश कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया,,,,,चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 522 मतों से विजयी होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी,,,,,,पर्यटन विभाग लेखाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी ताराचन्द मण्डीवाल ने बताया कि राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन, जिला शाखा जयपुर के जिला अध्यक्ष पद के चुनाव 25 अगस्त को सम्पन्न हुए,,,, चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी दिनेश कुमार चौधरी, जितेन्द्र सिंह शेखावत और अजीत सिंह नाथवात चुनाव मैदान में रहे,,,,, चुनाव में कुल 2104 मतों में से 1734 मत पडे,,,,, दिनेश कुमार चौधरी को 928 मत,  जितेन्द्र सिंह शेखावत को 400 मत और अजीत सिंह नाथवात को 406 मत मिले,,,,,
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 26, 2025 17:30:43
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग मंगलवार को कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन से बुक आउट कर दिया। वर्कआउट के बाद कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से जवाब दे रहे थे वह संतोषजनक नहीं थे । क्योंकि हम सरकार से जानना चाहते थे कि सरकार अपराध के मुद्दे पर क्या काम कर रही है क्या कदम उठा रही है ।लेकिन मुख्यमंत्री कांग्रेस राज के आंकड़ों को पढ़ रहे थे। जबकि हम यह जानना चाहते थे कि सरकार अब क्या कर रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिस तरह के अश्वनीय शब्दों का प्रयोग किया उसके बाद हमारा समय में रहने का कोई मतलब नहीं बनता था। इसलिए हमने सदन से वॉक आउट कर दिया। 121- गीता भुक्कल, कांग्रेस विधायक, झज्जर
3
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 26, 2025 17:30:34
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग: पटवारी के बयान पर भाजपा का विरोध एंकर: धार जिले के बदनावर में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। वीओ: मंगलवार देर शाम अंबेडकर चौराहे पर भाजपा नगर मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने पटवारी का पुतला जलाया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। पटवारी ने हाल ही में कहा था कि देश में एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं, जिस पर प्रदेशभर में विरोध हो रहा है। नपा अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने कहा पटवारी का बयान एमपी की सभी महिलाओं का अपमान है, उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।” एमपी की महिलाएं नशे में नहीं, पटवारी की सोच नशे में है।” वीओ: कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और कांग्रेस से माफी की मांग की।
4
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 26, 2025 17:30:28
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
*ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर* रेत माफिया के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की टीम से पकड़ा हुआ ट्रैक्टर माफिया छुड़ा कर भागे, खनिज विभाग की टीम को माफियाओं के साथ 1 दर्जन लोगों ने घेरा, टीम के कब्जे से रेत भरा ट्रैक्टर लेकर भागे,,खनिज विभाग की शिकायत पर चार पर शासकीय कार्य मे बाधा धमकी ,सहित विभिन्न धाराओ सहित हुआ मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आजाद चौक की घटना बाईट-बाल्मीकी चौबे -टीआई
3
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 26, 2025 17:30:22
Sidhi, Madhya Pradesh:
हरतालिका तीज पर जीतू पटवारी के बयान को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की सीधी ज़िला महामंत्री विभा शर्मा का पलटवार — माफी की मांग तेज सीधी ब्रेकिंग हरतालिका तीज जैसे पवित्र पर्व के दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सीधी ज़िले की महामंत्री विभा शर्मा ने पटवारी पर तीखा पलटवार करते हुए बयान को “मध्यप्रदेश की बहनों का अपमान” करार दिया है। विभा शर्मा ने कहा, > “कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी कहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जिस दिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजा कर रही थीं, उस दिन ऐसा अपमानजनक बयान देना कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा कि यह बयान न सिर्फ मध्यप्रदेश की बेटियों और बहनों का अपमान है, बल्कि यह कांग्रेस की सोच को भी उजागर करता है। “हमारी सरकार और पार्टी यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जीतू पटवारी को न केवल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, बल्कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए उन्हें पद से हटाना चाहिए।”विभा शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो महिला मोर्चा राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
1
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 26, 2025 17:30:13
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जगदलपुर बस्तर में बाढ़ का कहर, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में आई बाढ़, बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया, बाढ़ के चलते 85 परिवारों को छोड़ना पड़ा घर, बाढ़ में फंसे 15 लोगों को राज्य आपदा मोचन बल के जवानों ने सुरक्षित निकाला, बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है ।
2
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 26, 2025 17:30:06
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-TVU :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: ____ Anchor::भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी बुधवार को विभिन्न शुभ योग में गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाएगी। घर-घर में विघ्नहर्ता का पूजन किया जाएगा। द्वारपाल गणेश का अभिषेक कर सिंदूरी चोला धारण कराया जाएगा। डंका अर्पित कर लड्डू-गुड़धानी का भोग लगाया जाएगा। खरीदारी के लिए दिनभर शुभ दिन रहेगा। छोटीकाशी के सभी प्रमुख द्वारों पर प्रतिष्ठित गणेशजी का नगर निगम और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से पूजन किया जाएगा। मोती डूंगरी गणेश मंदिर से लेकर नहर के गणेशजी, सिद्धिविनायक, दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आश्रम के गणेश मंदिर में भगवान गजानंद का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह मंगला झांकी चार बजे से भगवान गणपति अपनी भक्तों को चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर स्वर्ण मुकुट धारण कर दर्शन देंगे। मंदिर के बाहर भी स्कैनर लगाए गए हैं। भगवान तीन बार पोशाक बदलेंगे। एमडी रोड, जेएलएन मार्ग, तख्तेशाही रोड मार्ग से बेरीकेड्स लगाए गए है। बुजुर्गों और नि:शक्तजन के लिए अलग से 100 रिक्शे लगाए हैं। सुबह चार से लेकर रात 11 बजे तक सुविधा रहेगी। पहली बार मंदिर में चार आई आधारित कैमरे अलग-अलग एंट्री पॉइंट पर लगाए गए हैं। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए 6 डी.एफ.एम.डी. एवं 6 एच.एस. एम.डी. की व्यवस्था मन्दिर द्वारा दर्शनार्थियों के लिए की गई है। दर्शनों के लिए छह लाईनें मन्दिर में आने की व छह लाईनें मन्दिर से वापिस जाने की व्यवस्था की गई है। सुबह चार बजे मंगला आरती से शुरुआत होगी। विशेष पूजन सुबह 11.20, शृंगार आरती सुबह 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15, संध्या आरती शाम सात बजे और शयन आरती रात 11.30 बजे होगी। अति प्राचीन दाहिनीं सूंड़ दक्षिणमुखी नहर के गणेशजी मंदिर में गणेश जी राजशाही पोशाक व स्वर्ण मंडित मुकुट के दर्शनों के साथ दर्शन देंगे। गढ़ गणेश मंदिर, बड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश गणेश मंदिर में, चौड़ा रास्ता स्थित काले गणेश जी, दिल्ली बाइपास स्थित लाल डूंगरी गणेश, झोटवाड़ा में खिरणी फाटक स्थित गणेश मंदिर, आगरा रोड स्थित गंगोत्री गणेश मंदिर, बरकतनगर के नृत्य गणेश मंदिर में भी गणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 17:22:01
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
खबर टीकमगढ़ से  - छात्रा आस्था अहिरवार को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा अहिरवार समाज रैली में हजारों की संख्या में शामिल हुये लोग.................! टीकमगढ़- जिले में हुई अत्यंत गंभीर एवं हृदय विदारक घटनाओ को लेकर जन आक्रोश रैली सडंको पर सैलाब छात्रा की मौत के बाद अहिरवार समाज की बेटी आस्था एवं नितिन को न्याय दिलाने हेतु
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top