Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palghar401404

पालघरमध्ये मुसळधार पावसामुळे महामार्ग ठप्प!

HPHARSHAD PATIL
Aug 20, 2025 01:33:48
Palghar, Maharashtra
Anchor - पालघर जिल्ह्यात मुसळधार पावसामुळे मंगळवारी गंजाड परिसरात रस्त्यावर मोठ्या प्रमाणात पावसाचे पाणीसाचले आहे. त्यामुळे कासा ते चारोटी हा महामार्ग अनेक तास बंद पडल्याने वाहतूक ठप्प झाली होती. शिवाय मुंबई–बडोदा एक्सप्रेस हायवेवर ठेकेदार कंपनीने पाण्याच्या निचऱ्याची कोणतीही व्ययथा केली नसल्याने गंजाडकरांना मोठा फटका बसला. त्यामुळे डहाणू–चारोटी मार्गावरील वाहतूक विस्कळीत झाली शिवाय गंजाड प्राथमिक आरोग्य केंद्राच्या समोरील रस्ताही पूर्णपणे पाण्याखाली गेला असल्याने पूर्ण वाहतूक ठप्प झाली होती .
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 20, 2025 03:56:57
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: कैब ड्राइवर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा... कैब लूट के विरोध में की गई थी कैब ड्राइवर अजीत की हत्या। कुलदीप और मोनू ने ग्रेटर नोएडा से अजित की कैब को किया था बुलंदशहर के लिए बुक। छतारी थाना क्षेत्र में अजित के शव को फेंककर कैब लूट ले गए थे कुलदीप और मोनू। फरूखाबाद जिले का रहने वाला था, मृतक के पिता ने गांव के 4 लोगों के ख़िलाफ़ दी थी तहरीर। एफआईआर में नामजद चारों आरोपियों का कत्ल से नहीं निकला लिंक। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स के आधार पर किया कत्ल की वारदात का सनसनीखेज खुलासा। एक दिन पहले थाना छतारी क्षेत्र में रोड साइड मिला था अजीत का गला कटा शव। बाइट...तेजवीर सिंह, एसपी देहात बुलंदशहर
2
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 20, 2025 03:51:12
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-दो चोर गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/20/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में आरपीएफ पुलिस ने दो ऐसे साथी चोरों को गिरफ्तार किया है जो की रेलवे ट्रैक पर तार समेत अन्य उपकरणों को चोरी करते थे इस पूरे मामले में पुलिस आरपीएफ पुलिस ने अंडावली कुकावली गांव के रहने वाले संतु राजपूत और फतेहपुर इलाके के कल्याणपुर के रहने वाले अंकित पटेल को गिरफ्तार किया है बताया गया है कि इन लोगों ने बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था इसके बाद से आरपीएफ पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर चोरों का मेडिकल परीक्षण करते हुए आरपीएफ पुलिस जांच पड़ताल में डटी हुई है
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 20, 2025 03:51:03
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जॉन जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक की बड़ासू पट्टी के हालात हर बरसात में सिस्टम की पोल खोलते हैं। जनपद के दूरस्थ ओसला, गांगड, ढाटमीर और पवाणी—इन चारों गांवों को जोड़ने वाला सड़क मार्ग महीनों से बंद पड़ा है। कहीं भूस्खलन, तो कहीं धंसी सड़क और बरसाती गाड़ (नदी) का उफान ने ग्रामीणों की जिंदगी को नरक बना दिया है। हालात यह है कि कदम कदम पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अस्पताल और जरूरी काम के लिए जा पा रहे हैं। यह वीडियो सीमांत जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक का है। यहां वीडियो में बुजुर्ग महिलाएं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे है।इतना ही नहीं मां अपनी गोद में दुधमुंहे बच्चे को कलेजे से चिपकाकर खड़ी है। बीमार और बुजुर्ग भी इसी रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।गांवों के लोगों का कहना है कि उन्हें राशन, दवा या जरूरी सामान लाने के लिए 28 किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 20, 2025 03:50:54
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धनारी के भावन गांव सुबह सुबह दिखा गुलदार ग्रामीणों में दहशत एंकर-उत्तरकाशी के धनारी पट्टी की भावन गांव में आज सुबह-सुबह एक गुलदार आवासीय मकान के आंगन में ग्रामीणों को दिखा जिससे ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है वहीं सूचना मिलते ही ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार मौके पर पहुंचे और तत्काल वन विभाग को सूचना दी ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि गुलदार घायल अवस्था में है और तेज बारिश के कारण गांव में घुस गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही वन विभाग के कर्मी की घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं फिलहाल एक तो ग्रामीण बारिश से परेशान है दूसरा गुलदार के कारण ग्रामीण भयभीत
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 20, 2025 03:50:45
Jaunpur, Uttar Pradesh:
साइकिल चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस को सौंपा जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र के सरायबीरू (मड़ैया) गांव में साइकिल चोरी की घटना के दौरान एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गांव निवासी राजेश यादव की पुत्री स्कूल से घर लौटने के बाद साइकिल बरामदे में खड़ी कर अंदर चली गई। इसी बीच दो चोर वहां पहुंचे और साइकिल लेकर भागने की कोशिश करने लगे। बरामदे में सो रही महिला की नींद खुली तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और भाग रहे चोरों का पीछा किया। इस दौरान एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Aug 20, 2025 03:50:33
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सूरजपुर दौरा आज,, सूरजपुर के नवीन भाजपा कार्यालय अटल कुंज का करेंगे लोकार्पण,, छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में लेंगे हिस्सा, करोड़ों रुपए का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास,, नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री का होगा पहला दौरा,,
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 20, 2025 03:50:29
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर थाना क्षेत्र के भिरलिंगा बयागुढ़ापारा में जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, पीड़ित हरिनंदन सिंह ने बस्तर थाने में ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, आरोपी दिलीप कुमार नाग उर्फ दिलीप सांवरा ने बयागुड़ा टोल टेक्स नाका के पास तीन एकड़ नजूल जमीन दिलाने का वादा पीड़ित को किया था इसके बदले में आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख रुपए नगद ले लिए, जबकि जमीन किसी ओर को बेच दी, मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 20, 2025 03:50:19
Panna, Madhya Pradesh:
विश्व बंधुत्व का संदेश देते हुए पन्ना पुलिस कप्तान सहित अनेक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया जिला अस्पताल में रक्तदान की व्यवस्थाओं की sp ने सराहना की एंकर--- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एवं विश्व बंधुत्व की प्रेरणा से प्रेरित होकर पन्ना पुलिस ने ब्लड बैंक पन्ना में जाकर रक्तदान किया। पन्ना एसपी साईं कृष्ण थोटा ने रक्तदान की शुरुआत की। एसपी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है । और नए रक्त के बनने से हमें शारीरिक रूप से सबलता प्राप्त होती है । एवं हमारे दान किए गए रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। इसलिए यह परोपकार का कार्य भी है । सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए । एवं रक्तदान से जुड़ी जो भ्रांतियां हैं उनसे दूर रहना चाहिए। रक्तदान से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती। न ही कोई बीमारी होती है । बाइट -- साईं कृष्ण थोटा एसपी पन्ना
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 20, 2025 03:50:12
Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...झाबुआ जिला मुख्यालय के विकासखंड राणापुर नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित पीएम श्री विद्यालय वन जो कि सर्व सुविधाओ से ओत प्रोत है यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में सारी सुविधाएं मुहीया हो रही है किन्तु विद्यालय तक आने वाला मार्ग इन बच्चों को लिए मुसीबत बन रहा है यहां रास्ता, रास्ता नहीं गंदा नाला बन चुका है । यहां से गुजरना बड़ा मुश्किल होता है हम और आप यहां से केसे गुजरेंगे सोचते हैं लेकिन अपने भविष्य को गढ़ रहे बच्चे यहां रोजाना आते जाते है इसी कीचड़ में गिरते लखड़ते निकलते है कई बार कपड़े खराब होते है तो कई बार कीचड़ में गिर भी जाते है लेकिन इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं आखिर क्यों जिम्मेदार मोन है....? वीओ...01यह मार्ग स्वीकृत है या नही यह अभी तक क्यों नही बना केसे बनेगा ,बच्चो को इस समस्या से छुटकारा केसे मिलेगा ऐसे कई सवाल को लेकर हमने छान बीन की तो पता चला इस मार्ग के लिए काफी बार आवेदन ज्ञापन दिए जा चुके है । लेकिन अभी तक यह रास्ता स्वीकृत नहीं हो पाया है राणापुर जनपद सीईओ ने बताया यह मार्ग बनाने के लिए मेने सरपंच से बात की है जल्द ही उन्हें मिलने वाली वित कार्यों की राशि से हम इसे बना देंगे साथ ही में एक लेटर के माध्यम से उन्हें सूचित कर देता हु जल्द यह रास्ता बन जायेगा । बाईट..01 जनपद सीईओ बलराम मवासे राणापुर अंतिम वीओ- फिलहाल बच्चो को जिला कलेक्टर से काफी उम्मीदें है अब देखना है कि बच्चों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर क्या एक्शन लेती है या बच्चो को पंचायत के खाते में राशि आने व काम स्वीकृति का इंतज़ार करना पड़ेगा
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Aug 20, 2025 03:49:27
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn jayakwadi av Feed attached जायकवाडी धरणाचा पाणी साठा आज ९४.८८ टक्क्यांवर असून आवक आज केवळ ९७६ क्युसेकने सुरू होती. साठा ९८ टक्के वर आल्यावर आता मुख्य दरवाजांमधून पाण्याचा विसर्ग होईल... जायकवाडी धरणात मागणी महिन्यात जोरदार पाण्याची आवक सुरू राहिल्याने ३१ जुलैला मुख्य दरवाजांमधून पाण्याचा विसर्ग करण्यात आला. मात्र त्यानंतर वरील भागातून पाण्याची आवक घटल्याने घरणाचा पाणी साठा स्थिर ठेवण्यात आला. परंतू आता मागील तीन दिवसांत धरण क्षेत्रात व वरील भागात पाऊस झाल्याने पुन्हा आवक सुरू होऊन आज ९४.८८ टक्क्यांवर पाणी साठा झाला आहे. मात्र आवक नसल्याने सध्या मुख्य गेट्स मधुन पाणी सोडण्यात येणार नाही. मात्र आवक बघुन पाणी सोडण्याचा निर्णय घेऊ असे पाटबंधारे विभागाने कळवले आहे... पाऊस सुरू असल्याने जायकवाडी सह मराठवाड्यातील सगळीच धरण पाण्याने भरली आहे... मराठवाडा मोठी धरण आकडेवारी जायकवाडी धरण 95 % निम्न दुधना 73.74 टक्के येलदरी 93.83 टक्के सिद्धेश्वर 95.35 टक्के माजलगाव 55.83 टक्के मांजरा 93.82 टक्के पैनगंगा 100 टक्के मनार 100 टक्के निम्न तेरणा 95.93 टक्के विष्णुपुरी 50 टक्के सीना कोळेगाव 90 टक्के GOOGLE TRANSLATED DETAILS सीएसएन जयकवाड़ी एवी फीड अटैच जयकवाड़ी बांध का जल संग्रहण आज 94.88 प्रतिशत है और आज आवक केवल 976 क्यूसेक थी। एक बार जब भंडारण 98 प्रतिशत तक पहुंच जाता है, तो मुख्य द्वारों से पानी छोड़ा जाएगा... चूंकि मांग के महीने में जयकवाड़ी बांध में पानी की आवक मजबूत बनी रही, इसलिए 31 जुलाई को मुख्य द्वारों से पानी छोड़ा गया था। हालांकि, तब से ऊपरी हिस्से से पानी की आवक कम हो गई, बांध का जल भंडारण स्थिर रखा गया था। हालांकि, अब, पिछले तीन दिनों में बांध क्षेत्र और ऊपरी हिस्से में बारिश के कारण, आवक फिर से शुरू हो गई है और आज जल भंडारण 94.88 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि, आवक की कमी के कारण, मुख्य द्वारों से फिलहाल पानी नहीं छोड़ा जाएगा। हालांकि, सिंचाई विभाग ने बताया है कि वह आवक को देखने के बाद पानी छोड़ने का फैसला करेगा... जारी बारिश के कारण जयकवाड़ी सहित मराठवाड़ा के सभी बांध पानी से लबालब हैं... मराठवाड़ा के प्रमुख बांधों के आंकड़े जयकवाड़ी बांध 95% लोअर दुधाना 73.74 प्रतिशत येलदारी 93.83 प्रतिशत सिद्धेश्वर 95.35 प्रतिशत माजलगांव 55.83 प्रतिशत मंजारा 93.82 प्रतिशत पेनगंगा 100 प्रतिशत मनार 100 प्रतिशत लोअर टेरना 95.93 प्रतिशत विष्णुपुरी 50 प्रतिशत सिना कोलेगांव 90 प्रतिशत
4
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Aug 20, 2025 03:48:58
Yeola, Maharashtra:
अँकर :- नाशिकच्या ग्रामीण भागात पावसाने जोर धरलेला असून, आज सकाळपासून संततधार पाऊस कोसळत आहे. नाशिकच्या येवला, निफाड, चांदवड ,सिन्नर, ओझर या भागात सकाळपासून संतधार पावसाला सुरुवात झाली असून या पावसामुळे जनजीवन विस्कळीत झालं आहे. गंगापूर धरणातून पाण्याचा विसर्ग देखील सुरू करण्यात आला असून हा विसर्ग वाढवण्यात येणार आहे. या संदर्भात आढावा घेतला आहे आमचे प्रतिनिधी सुदर्शन खिल्लारे यांनी GOOGLE TRANSLATED DETAILS नासिक के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश शुरू..... बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त. कृषि कार्य भी बाधित.. एंकर:- नासिक के ग्रामीण इलाकों में बारिश ज़ोरों पर है और आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। नासिक के येओला, निफाड़, चांदवाड़, सिन्नर, ओजर इलाकों में आज सुबह से भारी बारिश शुरू हो गई है और इस बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगापुर बांध से पानी छोड़ना भी शुरू कर दिया गया है और यह पानी छोड़ा जाएगा। हमारे संवाददाता सुदर्शन खिल्लारे ने इस संबंध में समीक्षा की है।
1
comment0
Report
MTManish Thakur
Aug 20, 2025 03:48:29
Kullu, Himachal Pradesh:
कुल्लू जिला में बारिशों का दौर लगातार जारी है। बारिश होने से बीती रात के समय शास्त्री नगर नाले के पास पानी उफान पर आ गया। देर रात 3:00 बजे फ्लैश फ्लड आने से लोग घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान पर चले गए। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पीज की पहाड़ी पर बादल फटने से बड़े-बड़े पत्थर और पेड़ सड़क पर आ गए। जिससे यहां पर खड़ी हुई लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। वहीं जिला प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। कुल्लू में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है।
2
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Aug 20, 2025 03:47:50
Raigad, Maharashtra:
स्लग - रेवदंडा येथील तरुणांनी वाचवले समुद्री कासवांचे जीव ...... जाळ्यातून सुटका करत समुद्रात सोडले ...... अँकर - दुर्मिळ होत चाललेल्या समुद्री कासवांना रेवदंडा येथील प्राणी मित्र तरुणांनी जीवदान दिले. थेरोंडा आगळ्याची वाडी येथील किनारी टाकलेल्या जाळ्यांमध्ये दोन समुद्री कासव अडकल्याची माहिती मिळताच सहा तरुणांनी तिथं धाव घेतली. या कासवांना जाळ्यातून सुखरूप सोडवले आणि त्यांच्या नैसर्गिक अधिवासात म्हणजे समुद्रात सोडून दिले. GOOGLE TRANSTATE स्लग - रेवदंडा के युवाओं ने समुद्री कछुओं की जान बचाई...... उन्हें जाल से मुक्त कर समुद्र में छोड़ा..... एंकर - रेवदंडा के पशु प्रेमियों ने लुप्तप्राय समुद्री कछुओं को बचाया। थेरोंडा अगलाची वाडी के तट पर फेंके गए जाल में दो समुद्री कछुओं के फंसने की सूचना मिलने पर, छह युवा वहाँ पहुँचे। उन्होंने इन कछुओं को जाल से सुरक्षित मुक्त किया और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास, यानी समुद्र में छोड़ दिया।
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Aug 20, 2025 03:47:40
Pandharpur, Maharashtra:
20082025 Slug - PPR_DAM_WATER file 01 ---- Anchor - उजनी आणि वीर धरणातून सोडलेल्या पाण्यामुळे सध्या भीमा नदी पात्रातील सर्व मंदिरांना पाण्याचा वेढा पडलेला आहे. या दोन्ही धरणातून भीमा आणि नीरा नदीमध्ये अनुक्रमे 76, हजार 600 आणि 54 हजार 760 असा एकूण एक लाख 31 हजार 360 क्युसेक पाण्याचा विसर्ग भीमा नदीमध्ये आज सायंकाळ नंतर येण्याची शक्यता आहे. त्यामुळे पंढरपूर शहरातील नदी लगतच्या सखल भागात हे पाणी शिरू शकतं त्यादृष्टीने प्रशासनाने तयारी सुरू केलेली आहे. भीमा आणि निरा नदी माळशिरस तालुक्यातील संगम येथे एकत्र येऊन पुढे पंढरपूरकडे वाहतात त्यामुळे या दोन्ही नद्यातील पाण्याचा मोठा परिणाम पंढरपूर तालुक्यात दिसून येतो त्यामुळे दोन्ही नदीकाठी सतर्कतेचा इशारा प्रशासनाने दिलेला आहे hindi Translation स्लग - PPR_DAM_WATER फ़ाइल 01 ---- एंकर - उजानी और वीर बांधों से छोड़े गए पानी के कारण, भीमा नदी बेसिन के सभी मंदिर वर्तमान में जलमग्न हैं। इन दोनों बांधों से भीमा और नीरा नदियों में क्रमशः 76 हज़ार 600 और 54 हज़ार 760 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है। इसलिए, प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है ताकि यह पानी पंढरपुर शहर में नदी के निचले इलाकों में प्रवेश कर सके। भीमा और नीरा नदियाँ मालशिरस तालुका में संगम पर मिलती हैं और पंढरपुर की ओर बहती हैं, इसलिए इन दोनों नदियों के पानी का पंढरपुर तालुका पर बड़ा प्रभाव पड़ता है, इसलिए प्रशासन ने दोनों नदियों के किनारे अलर्ट जारी कर दिया है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 20, 2025 03:47:27
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चन्दौली... - पुलिस ने पशु तस्करों पर कसा शिकंजा - तस्करो के कब्जे से 05 गौवशो को पुलिस ने कराया मुक्त - तीन शातिर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार - सभी पशु तस्कर चकिया क्षेत्र के है निवासी - मुखबिर के सुचना पर यूपी बिहार सीमा के समीप स्थित इलाके मे किया गया घेराबंदी - चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द इलाके में पुलिस को मिली सफलता. फिलहाल विजुअल
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top