Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

बगहा का हाई टेक अस्पताल, सुविधाओं का अभाव क्यों?

IAImran Ajij
Aug 10, 2025 06:02:41
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- PKG/GROUND REPORT ZEE SPECIAL VISUAL BYTE PIC WT AND PTC 1008ZBJ_BAGA_HOSPITAL_R ANCHOR- व्यवस्था हाई टेक लेकिन सुविधाएं नदारद...बगहा के सेमरा में करोड़ों की लागत से बना रेफरल अस्पताल पिछले तीन सालों से बीमार है। ज़ी हां हम बात कर रहें हैं उस अस्पताल का जिस अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्षों पहले उद्घाटन किया, हाई टेक हॉस्पिटल तो जरूर खुला लेकिन इलाज़ की सुविधाएं आज़ भी लोगों कों नसीब नहीं हुईं लिहाजा इमरजेंसी की हालत या किस गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों कों सीमावर्ती गोरखपुर या ज़िला मुख्यालय स्थित GMCH बेतिया की ओर से करीब 100-100 किलोमीटर दूर रुख़ अख्तियार करने की मजबूरी सता रही है। ज़ी मीडिया की पड़ताल में जो खुलासा हुआ है वह चौकानें वाला है क्योंकि रेफरल हॉस्पिटल कों हीं APHC में मर्ज़ कर चलाया जा रहा है। दरअसल अतिपिछड़े सेमरा के इलाके में वर्ष 2022 में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार रेफरल हॉस्पिटल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लेकिन यहाँ न तो डॉक्टरों की तैनाती हुईं औऱ न हीं कोई स्थायी मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया गया औऱ तो औऱ अस्पताल में कोई भी मेडिकल जाँच उपकरण तक उपलब्ध नहीं हैं । आलम यह है की इमरजेंसी धूल फांक रहा है औऱ मुख्य दरवाजे पर लटका ताला अस्पताल की शोभा बढ़ा रहा है इतना हीं नहीं अस्पताल का कुछ हिस्सा छत व दिवार दरक कर गिरने लगा है जबकि घास पात औऱ झाड़ियों से अस्पताल घिरने लगा है यहीं वज़ह है की अब स्वास्थ्य विभाग रेफरल अस्पताल में हीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कर अपनी कमियों औऱ खामियों कों छिपाने में जुटा है। बताया जा रहा है की सूबे के 01 लोकसभा व 01 विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर अंतर्गत सेमरा में इस उद्देश्य से तकरीबन आठ करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल बना ताकि इस अतिपिछड़े इलाके के लाखों लोगों कों मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकें. ज़ब इस अस्पताल का निर्माण हुआ तो लोगों में आस जगी की उन्हें सरकारी स्तर पर हर वह सुविधाएं मिलेंगी जो अनुमंडल या सदर अस्पताल में मिलती हैं लेकिन अब भी हजारों लोग बाहर जाकर दवा इलाज़ व जाँच करवाने कों मजबूर हैं यहीं वज़ह है लोग बीमार सिस्टम कों कोस रहें हैं। हैरत की बात है की अस्पताल भवन अंदर औऱ बाहर से देखने में किसी मॉडल हेल्थ सेंटर जैसा दिखता है, लेकिन बदहाली का मंजर हकीकत बयां करने कों काफ़ी है। क्योंकि यहाँ न तो ओपीडी शुरू औऱ ना हीं कोई इमरजेंसी की व्यवस्था है, ऑपरेशन थिएटर में ताले लटके हैं, और दीवारें अब जर्जर होने लगी हैं। हद तो यह है की इस अस्पताल परिसर की साफ-सफाई भी नहीं होती है तभी तो गंदगी के बीच झाड़ियां उग आईं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल तो बन गया लेकिन यहां डॉक्टर नहीं हैं। न तो दवाई व इंजेक्शन मिलता है औऱ ना हीं कोई जाँच होती है । मजबूरन लोगों कों काफ़ी दूर बाहर जाना पड़ता है या फिर गंभीर हालत में किसी नीजी क्लीनिक में महंगे इलाज करावानी पड़ती है। बच्चों को बुखार भी हो जाए तो भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। अस्पताल है लेकिन किसी काम का नहीं...! ख़ास बात यह है की यह रेफरल अस्पताल हरनाटांड बगहा 2 पीएचसी के अंतर्गत चलाया जा रहा है। जहाँ डॉक्टर्स, नर्स समेत करीब 200 स्टॉफ की बहाली व तैनाती नहीं होने के कारण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के डॉक्टर , नर्स या एक-दो पैरामेडिकल स्टाफ आकर मामूली दवा वह भी ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हीं एक आयुष चिकित्सक के भरोसे है। इस मामले में पश्चिम चंपारण ज़िला के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया की सेमरा रेफरल अस्पताल हरनाटांड पीएससी के अधीन आता है। अस्पताल के दयनीय स्थिति की हमें भी जानकारी है मैं ख़ुद कई बार वहाँ गया हूँ। डॉक्टरों व स्टॉफ की नियुक्ति के लिए कई बार विभाग को पत्र भेजा गया है। फिलहाल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर APHC के डॉक्टर औऱ स्टॉफ के माध्यम से मरीजों कों ओपीडी की सेवा दीं जा रही है। बता दें की सूबे में राज्य सरकार ऐसे हाई टेक अस्पताल बनाकर गांव-गांव में जन जन तक मुफ़्त स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का दावा जरूर करती है लेकिन सेमरा जैसे पिछड़े सीमाई इलाक़े में स्थिति इससे बिल्कुल उलट है। यहां इलाज की बुनियादी सुविधा तक मौजूद नहीं है, और करोड़ों की इमारत बिना उपयोग के जर्जर हो रही है। लिहाजा अब सवाल यह है कि क्या ये अस्पताल सिर्फ शिलान्यास औऱ उद्घाटन के लिए बनाया गया है...! देखिए ज़ी बिहार झारखण्ड की ख़ास रिपोर्ट, WT इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया सेमरा बाइट- मुकेश यादव, हॉस्पिटल अटैंडेंट, सेमरा बाइट- इरशाद आलम, डाटा ऑपरेटर, सेमरा रेफरल अस्पताल बाइट- भानु प्रताप सिंह, स्थानीय बाइट- सुभम कुमार, मरीज के परिजन बाइट- रोहित कुमार, अस्पताल में आये मरीज बाइट- डॉ. विजय कुमार, सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण बाइट- सुनील कुमार, जेडीयू सांसद, वाल्मीकिनगर, कुर्ता पहने पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया सेमरा बगहा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 22:43:26
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर तैनात दरोगा राहुल गुप्ता अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अचानक सोमवार के शाम लगभग 5:00 नानपारा लखीमपुर हाईवे कुडवा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े, इस सड़क दुर्घटना में दरोगा राहुल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है मोतीपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
369
comment0
Report
Dec 08, 2025 19:31:02
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन ​ट्यूशन पढ़ने गया 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने उरई कोतवाली में दी सूचना ​जालौन : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला एक 11 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। ​घटना: बताया जा रहा है कि बच्चा हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। ​परिजनों में हड़कंप: बच्चे के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। ​पुलिस को सूचना: निराश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी है। ​पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
420
comment0
Report
Dec 08, 2025 18:45:43
193
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 18:45:19
Noida, Uttar Pradesh:Goa के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.. अब इस मामले में गोवा पुलिस,दिल्ली भी जांच करने पहुंच गई Zee News की टीम दिल्ली के मुखर्जी नगर के वृंदावन सोआईटी में उस घर पर पहुंची जहाँ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रहते हैं लेकिन अब इस आलीशान घर में कोई नहीं है गोवा पुलिस को जांच में पता चला है की नाईट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ दोनों भाई हैं और इसके मालिक हैं... लेकिन आग लगने के बाद 7 दिसम्बर की सुबह दोनों विदेश फुकेट भाग गए हैं... गोवा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए इस घर पर भी आई थी...लेकिन दोनों नही मिले हैं... अब पुलिस यहां से सीसीटीवी भी साथ लेकर गई है...और मामले की जांच कर रही है
274
comment0
Report
Advertisement
Back to top