Back
तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर की ली जान, परिजनों का हंगामा!
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 17, 2025 08:42:49
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए परिजनों ने एनएच 31 को जामकर दिया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। वही हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुआ और पुलिस के साथ ही हाथपाई पर उतर गया। वहीं एनएच 31 जाम रहने के बाद मौके पर अपरा तफरी का माहौल बना हुआ है। जबकि शव को परिजनों के द्वारा सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा और मुआवजे की मांग पर अरे हुए हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्ञान भारती स्कूल स्थित एनएच 31 के पास की है। मृतक मजदूर की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रदेव मलिक का पुत्र अनिल मलिक के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि अनिल मलिक एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया कि अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात बहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि अनिल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश आ गया। और सब को सड़क पर रखकर एनएच 31 को जाम कर दिया है। वहीं एनएच 31 को जाम करने के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। हंगामा पर अरे हुए हैं। इस दौरान लोगों का कहना है कि यह मजदूर किस्म का व्यक्ति था। और मजदूरी कर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था। उन्होंने उचित मुआवजा की मांग पर अरे हुए हैं।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement