Back
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारा, पति की मौत!
AMATUL MISHRA
FollowJul 02, 2025 15:33:08
Banda, Uttar Pradesh
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने बाइक मेंटक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर बाइक विद्युत पोल में टकरा गई हाथ से में इलाज के लिए ले जाते समय पति की मौत हो गई है तो वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवरथा मोड के पास की है। जहां कमासिन थाना क्षेत्र के सांडा गांव निवासी नरेश कुमार पुत्र राम किशोर उम्र 26 वर्ष यह अपनी पत्नी ममता देवी उम्र 20 वर्ष को लेकर बाइक में सवार होकर बांदा जा रहे थे। तभी देवरथा मोड़ के पास सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। और चार पहिया वाहन टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें बाइक में सवार दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, वही चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई है।
बाइट - विनीत सचान (EMO ट्रामा सेंटर)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPravesh Kumar
FollowJul 18, 2025 10:04:47Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- अयोध्या में झूलनोत्सव के दौरान राम लला 29 जुलाई से सोने के बने हिंडोले पर सवार होंगे। रामलला के हिंडोले पर सवार स्वरूप का दर्शन राम भक्त कर सकेंगे। अयोध्या में सावन झूला मेला शुरू हो चुका है।सावन की तीज से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ मंदिरों के विग्रह मणि पर्वत जाएंगे। सभी प्रमुख मंदिरों के युगल सरकार झूलनोत्सव का आनंद लेंगे। इस दौरान श्रद्धालु भगवान के झूलन स्वरूप का दर्शन करेंगे लेकिन राम मंदिर परिसर में 29 जुलाई से झूला पड़ेगा इस दौरान पहला मौका होगा जब रामलला के दरबार में राजाराम भी झूले का आनंद लेंगे। भगवान राम के मंदिर में राम दरबार की स्थापना इस बार हो चुकी है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की माने तो भगवान के उत्सव और झूलन का महोत्सव 29 जुलाई से राम मंदिर में शुरू होगा। इस दौरान भगवान चांदी और सोने के हिंडोले पर सवार होंगे तो वही नित्य मंडप में सावन की कजरी के पद भगवान को सुनाये जाएंगे। भजन भी सुनाए जाएंगे इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सावन झूला मेला बेहद खास और परंपरागत पर्व है और इस दौरान परंपरागत रूप से होने वाले राम मंदिर में आयोजन किए जाएंगे इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मणि पर्वत पर रामलला की तरफ से भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी तो वहीं श्रद्धालुओं के रुकने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि तीर्थ क्षेत्र पुरम बाग बिजेसी में की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट ने राम लला के झूलन उत्सव की व्यवस्था कर रहा है। राम लला के साथ राजाराम भी इस बार हिंडोले पर पर सवार होकर झूले का आनंद लेंगे।
Byte-- शरद शर्मा, प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद
WKt - प्रवेश पांडेय संवाददाता।
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 18, 2025 10:04:35Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – जलस्तर पढ़ने के साथ बड़ी लोगों की मुसीबतें
स्लग – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात में यमुना और सिंगूर नदी का जलस्तर धीरे-धीरे अब बढ़ने लगा है जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के करीब एक दर्जन ऐसे गांव है जो इस बाढ़ से प्रभावित होते है करीब 1 महीने से ज्यादा समय तक गांव से सड़क का संपर्क टूटा रहता है नाव ही एक मात्र सिर्फ़ जाने का रास्ता बचता हैं इस बाढ़ से किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो जाती हैं गांव वालों का कहना हैं प्रशासनिक मदद के नाम पर सिर्फ हज़ार पांच सौ रुपए पकड़ा दिए जाते हैं खाने के लिए कभी बिस्किट तो कभी केला और कभी कभी कुछ पूड़िया भिजवा दी जाती हैं आपको बता दे बाढ़ की वजह से महीनों तक लोग गांव से बाहर नहीं निकल पाते गांव के भीतर तक पानी भर जाता हैं आने जाने के लिए प्रशासन की तरफ़ से दो नाव मुहैया कराई गई हैं बस इसी को आप प्रशानिक मदद समझ लीजिए अभी तो जलस्तर बहुत कम है लेकिन कुछ ही दिनों में जब जल स्तर बड़ेगा तो नाव से घर तक जाने के लिए घंटों नंबर लगाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया हम लोग सालों से इस समस्याओं का सामना करते आ रहे हैं तो अब आदत भी पढ़ चुकी है प्रशासन की तरफ से कभी भी ऐसी मदद नहीं मिली जिससे हम लोगों को राहत मिले यही वजह है कि इन गांवों के लोग आज भी उन्नत नहीं कर पाए क्योंकि ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर है और जब यहां बाढ़ आती हैं तो फसल जलमग्न हो जाती हैं मदद के नाम पर 1000 ₹500 प्रशासन की तरफ से दे दिए जाते हैं गांव के तमाम ऐसे लोग हैं जो बाढ़ आने से पहले ही यहां से पलायन कर जाते हैं
WKT
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 18, 2025 10:04:09Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम ने किया कावड़ियों का स्वागत, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को बरसाती और छाते दे कर किया होंसला अफजाई
एंकर : कावड़ियों के स्वागत के लिए ऋषिकेश पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने जहां कावड़ियों का स्वागत किया वहीं कावड़ यात्रा में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। मौके पर बारिश से बचने के लिए छतरी और रेनकोट वितरित किए।
वी.ओ : एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई बेहद ज्यादा जरूरी है। उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना भी उच्च अधिकारियों का फर्ज है। इसीलिए आज ऋषिकेश में कावड़ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से उन्होंने मुलाकात की है। ड्यूटी के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है इस संबंध में फीडबैक भी लिया है। फिलहाल सभी पुलिसकर्मियों ने किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने की जानकारी दी है। बावजूद इसके उन्हें निर्देशित किया है कि कोई भी दिक्कत होने पर एसपी ऋषिकेश से संपर्क जरूर करें। मौके पर बारिश से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को छतरी और रेनकोट दिए गए हैं।
बाइट : अजय सिंह ( एसएसपी, देहरादून )
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 18, 2025 10:03:57Mathura, Uttar Pradesh:
- गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रच रही मोदी सरकार, बीजेपी की बी टीम बनी ई डी और सीबीआई, बेबाक बोलीं कांग्रेस सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना
मथुरा - उत्तर प्रदेश विधान सभा में कांग्रेस की सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना शुक्रवार को ठाकुर बांके बिहारी के दरबार पहुंचीं। यहां उन्होंने ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि जांच के नाम पर सरकार गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रच रही है। 12 साल बीत जाने के बाद भी सरकार कोई सबूत नहीं दे सकी है। सिर्फ गांधी परिवार पर दवाब बनाने का काम किया जा रहा है। कहा कि ईडी और सीबीआई बीजेपी की बी टीम बनकर रह गई हैं।
वहीं बांके बिहारी कॉरिडोर प्रोजेक्ट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गोस्वामी समाज के साथ खड़ी है। कॉरिडोर निर्माण एवं न्यास गठन को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि विकास के नाम पर सरकार यहां के गोस्वामी समाज और स्थानीय लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
कुंज गलियां सिर्फ गली नहीं हैं बल्कि ये हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं। विकास के नाम पर इन्हें समाप्त नहीं होने दिया जाएगा।
इससे पूर्व उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी ने उन्हें पूजा अर्चना कराई तथा प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रसाद भेंट किया। इस दौरान पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर मौजूद रहे।
बाइट - आराधना मिश्रा मोना
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 18, 2025 10:02:04Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - एलिवेटेड रोड की महावीर सर्किल के सामने वाली भुजा पर पिछले दिनों सड़क धसने के मामले में एमएनआईटी की टीम शुक्रवार को जांच करने अजमेर पहुंची टीम के साथ आरएसआरडीसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल
तथा नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा भी थे उनके साथ एमएनआईटी की टीम ने के साथ एलिवेटेड डोर का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद एमएनआईटी टीम के सदस्य का कहना है की भुजा पर सड़क बनाने के दौरान कुछ गलतियां हुई है लेकिन इस बारे में जब तक रिपोर्ट तैयार नहीं हो जाती तब तक निश्चित रूप से कुछ भी कहना मुश्किल है टीम ने एलिवेटेड रोड के नीचे भी निरीक्षण कर और रोड के एलिवेटेड रोड नगर निगम एलिवेटेड रोड की एक भुजा पर सड़क रास्ते के मामले में एमएनआईटी जयपुर की टीम शुक्रवार को अजमेर की यहां उन्होंने एजुकेटेड रोड की छत्तीसगढ़ सड़क का निरीक्षण दिया टीम ने एलीवेटर जोड़कर नीचे जाकर दीवार पर बने छेद को भी देखा जहां से आसानी से हाथ डालने पर मिट्टी और एक ही बाहर आ रही थी टीम ने इस पर चिंता व्यक्त की है निरीक्षण के बाद एमएनआईटी से आए प्रोफेसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी बहुत शुरुआती चरण है जब तक इसकी विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तैयार नहीं होगी तब तक यह कहना मुश्किल है कि इस पर ट्रैफिक चालू किया जा सकता है या नहीं टीम ने आरएसआरटीसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर से इसकी डिजाइन ड्रॉइंग को लेकर भी चर्चा की है यह टीम अब जिला प्रशासन को निरीक्षण में सामने आए तथ्यों से अवगत कराएगी इसी तरह टीम के साथ आए नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा ने भी इस बात को दोहराया कि एलिवेटेड रोड की दीवारों के छेद से रीति और मिट्टी बाहर निकल रही है उन्होंने इस निर्माण गुणवत्ता में कमी बताते हुए कहा कि टीम का निरीक्षण आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा निरीक्षण पूरा होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि एलीवेटर रोड की महावीर सर्किल वाली भुजा पर ट्रैफिक चालू किया जा सकता है या नहीं
बाइट - डॉ निशांत रॉय,असिस्टेंट प्रोफेसर, एम एन आई टी
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 18, 2025 10:01:17Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में जी मीडिया खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। जहां जी मीडिया। पर खबर चलने के बाद पदाधिकारी की नींद खुली और राहत एवं कटाव निरोधि कार्य शुरू किए गए। दरअसल तेघड़ा अनुमंडल के मधुरापुर दक्षिणी घाट के समीप गंगा नदी में लगातार कटाव हो रहा था और इसको लेकर ग्रामीण काफी भयभीत भी थे। तथा जिला प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्य की गुहार लगा रहे थे । लेकिन पदाधिकारी की ओर से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। लेकिन जी मीडिया पर खबर चलने के बाद कटाव स्थल पर पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं कटाव निरोधी कार्य भी शुरू किए गए। तत्काल कटाव स्थल पर 15000 के आसपास बालू से भरी बोरी को रखा गया है साथ ही साथ जहां काटाव हो रहा है। वहां कटाव निरोधी कार्य भी किये जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है एवं सभी तरह के स्थिति से निपटने में सक्षम है। फिलहाल बचाव के कार्य शुरू किए गए हैं।आवश्यकता पढ़ने पर बड़े स्तर पर भी निरोधी कार्य किए जाएंगे जिससे कि कटाव को और अधिक बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
बाइट - राजीव कुमार एसडीओ जल संसाधन विभाग
2
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 18, 2025 10:00:52Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में तेघरा थाने की पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर छोटू कुमार हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। और हत्याकांड के खुलासे के बाद चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन ने बताया कि पैसे के लेनदेन की वजह से दोस्त ने ही छोटू कुमार की हत्या कर दी थी एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गड्ढे के समीप झाड़ी में फेंक दिया था । पूरा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा चौड़ की है। मृतक की पहचान अंबा निवासी अरुण महतो के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई थी। गौरतलब है कि 11 जुलाई को तेघड़ा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरा चौड़ के समीप अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ है। तत्पश्चात मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन की तो युवक की पहचान छोटू कुमार के रूप में की गई । प्रथम दृष्टिया धारदार हथियार से काटकर हत्या की बात बताई जा रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह बात स्पष्ट हो गई की छोटू कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी। डीएसपी रविंद्र मोहन ने बताया कि मृतक छोटू कुमार दोनों अंबा के ही रहने वाले हैं एवं आपस में गहरे मित्र थे। दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था तत्पश्चात छोटू कुमार 11 जुलाई को एक शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य जांच पड़ताल में पाया की गोली मारकर छोटू कुमार की हत्या की गई थी। तत्पश्चात सुंदरम कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद सुंदरम कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
बाइट - रविंद्र मोहन प्रसाद डीएसपी तेघरा
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 18, 2025 10:00:45Ajmer, Rajasthan:
\\B
\\B
\\B
\\B
\\Bगांव की खबर के लिए\\B
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर । गुर्जर गौड ब्राह्मण नवयुवक संघ के चुनाव स्थानीय विनोद नगर स्थित श्री गुर्जर गोड छात्रावास में निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी सुधाकर आचार्य के अनुसार इन चुनाव में अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ,उपाध्यक्ष अखिल उपाध्याय ,एवं मुरली मनोहर शर्मा ,सचिव संजय शर्मा ,सहसचिव रविंद्र जोशी ,कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश तिवारी ,सांस्कृतिक एवं क्रीडा मंत्री नंदीश जोशी संगठन मंत्री सुयोग तिवारी को चुना गया ।
चुनाव अधिकारी आचार्य के अनुसार निर्वाचन के लिए कुल आठ पदों के हेतु 20 नामांकन प्राप्त हुए इनमें से एक नामांकन निरस्त हो गया तथा शेष ने आज नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन नामांकन वापस ले लिए। कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात चुनाव अधिकारी सुधाकर आचार्य ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य रामपाल उपाध्याय,संपत राज सालोलिया ,शिवेंद्र जोशी, भारत भूषण व्यास ,सत्यनारायण जोशी ,सत्यनारायण पंचोली , पूर्व महिला अध्यक्ष प्रेरणा तिवाड़ी आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 18, 2025 10:00:35Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
राजगढ़ पुलिस ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है. पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त दो युवकों को परिवार से मिलाया है.
कोतवाल राजेश मीना ने बताया कि सूचना मिली थी की दो युवक घूम रहे. जोकि की मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसके लिए सोशल मीडिया सहित अन्य पर मुहिम चलाकर पहचान की कोशिश की. जिस पर दोनों युवकों के परिजनों की जानकारी मिली. जिससे युवक डिठोरा मझोका, मुरादाबाद यूपी निवासी इब्राहिम पुत्र समसूदीन (28 वर्ष) व भकोडा कादरचौक, बदायूं यूपी निवासी कमलेश पुत्र नत्थूलाल कश्यप (28 वर्ष) के रूप में हुई. वही इस सूचना पर परिजन राजगढ़ थाने पर पहुंचे.
दोनों युवकों को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों में युवकों के मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गयी. और उन्होंने राजगढ़ पुलिस का आभार जताया. साथ ही कोतवाल राजेश मीना ने आमजन से अपील भी की है. अगर इस तरीके से कस्बे में कोई भी मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखे. जो अन्य जगह प्रतीत हो. इसकी सूचना पुलिस को दे. ताकि पुलिस उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचा सके.
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 18, 2025 10:00:22Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिला अस्पताल में एक बार फिर सप्लाई की गई दवा टेस्ट में फेल पाई गई है । शासकीय औषधि प्रयोगशाला की जांच में बच्चों को दी जाने वाली पेरासिटामोल ओरल सस्पेंशन सिरप को अमानक बताया गया है ।
वॉयसोवर - पिछले तीन माह में यह दूसरी बार है जब सप्लाई की गई कोई दवा अमानक घोषित की गई है । धार की एक कंपनी द्वारा सप्लाई की गई सिरप का बैच नंबर 4179 है । जिसे 2023 में जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट जुलाई 2025 में आई है । दरअसल यह सिरप पूरी तरह पानी में घुल नहीं रहा जिससे निर्धारित मात्रा में दवा बुखार से पीड़ित बच्चों के शरीर में नहीं जा रही है । इस मामले पर सीएमएचओ डॉ परेश उपलव अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं ।
बाइट - डॉ परेश उपलव (सीएमएचओ)
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 18, 2025 09:41:04Patna, Bihar:
Patna
बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है पोस्टर और सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल के जरिए लगातार सत्ता पक्ष पर हमला किया जा रहा है..
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में गुंडाराज संस्थागत रूप से स्थापित हो चुका है अपराधी विजय प्राप्त कर लिए हैं अपराध पर साम्राज्य इतना बड़ा काम हो गया है कि वह सम्राट की भूमिका में आ गया है बेलगाम अपराधी अपराध कर रहा है..
घर में घुसकर खेमका को मारा और अब अस्पतालों में घुसकर मारा अब सिर्फ एक ही जगह बच गया है सत्ता प्रतिष्ठान का सबसे सिर्फ स्थान हो सके तो कुंभ करनी निद्रा टूटे...पूरे बात के लिए जिम्मेदार कई संस्थान को उत्तरदाई के रूप में बताना चाहिए कुछ लोग इस पाप को संरक्षित करने में लगे हैं मुख्यमंत्री अचेत हैं... अपराधी की बहार है नीतीश कुमार है...
बाइट: शक्ति यादव राजद प्रवक्ता..
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के समय से अभी अपराध में 30% तक कमी आई है नीतीश कुमार के राज में सुशासन है और उसको लेकर हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं जो भी घटनाएं हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए या तो अपराधी पकड़े जा रहे हैं या जो भागने की कोशिश कर रहे हैं उनका एनकाउंटर हो रहा है...
एक चीज हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या अपराध और अपराधी दोनों का हम नाश कर देंगे....
बाइट : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता...
कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया बिहार अपने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में अपने सबसे भयावह दौर से गुज़र रहा है..
बिहार के ADG जिनका और क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी है वो बचकानी बयानबाजी कर रहे हैं बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री अपने बग़ल में मंत्री मिश्रा जिन पर नक़ली दवाओं के कारोबार और निर्माण का दोष सिद्ध हो चुका है उन्हें बैठाते हैं... बिहार में पिछले दिनों में 28 हत्याएं हो जाती है ऐसे स्थिति में बिहार के लॉ एंड आर्डर NDA सरकार में पूरी तरीक़े से ध्वस्त हो चुकी है...
बाइट: डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस..
जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि पूरे विश्व का ऐसा कोई भी कोना नहीं है जहां अपराध नहीं होता अपराधी घटनाएं घटती है दुर्भाग्यपूर्ण है नीतीश कुमार जी ने क्राइम और क्रिमिनल्स के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं की है जहां भी घटनाएं घटती है कार्रवाई होती है... किसी को बचाया नहीं जाता कौन लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं जिन लोगों ने सत्ता संगरक्षित अपराध करवाया... सीएम हाउस से अपराध संचालित होता था... गलत आंकड़े पेश किया जा रहे हैं 2005 तक की स्थिति क्या थी.. उस समय जनसंख्या कम थी और 4200 हत्याएं प्रतिवर्ष होती थी और आज जनसंख्या बढ़ा है उसके बावजूद भी 3000 हत्याएं प्रतिवर्ष हो रही है बिहार की छवि और सरकार की छवि को धूमिल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है...
Byte : अभिषेक झा जदयू प्रवक्ता...
11
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 18, 2025 09:40:56Patna, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आए गए थे जहां उन्होंने मोतिहारी में सभा किया साथ में करोड़ों की सौगात बिहार को दिया लालू यादव ने जिस तरह से प्रधानमंत्री के आने से पहले
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निशाना साधा था
प्रधानमंत्री ने मोतिहारी अपने भाषण के दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब लालटेन वालों की सरकार थी युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी और जिनको मिलती थी उनके परिवारवालों से जमीनें लिखवा लेते थे, लेकिन आज जब बिहार में NDA की सरकार है तो युवाओं को उनके मेहनत के दम पर नौकरी मिल जाती थी वही कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को लूटने का काम किया
बाइट---- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
बाइट----लालू यादव और तेजस्वी यादव की ट्वीट लगाये
प्रधानमंत्री के बयान के बाद RJD ने पलटवार किया है पार्टी के मुख्य प्रावक का शक्ति यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी जीवा लड़खड़ाई क्यों नहीं नौकरी और नियुक्ति पत्र तेजस्वी यादव ने सिखाया आपको भी बांटने की आदत लग गई है जुमला आप परोसते है लेकिन बिहार आपके जुमले को समझता है चीनी मिल खुलवाने की बात कहे थे क्यों नहीं खुलवाया कई बार आप बिहार हैं और अपना ही भाषण फिर से सुन लिया होते हैं तो आपका सर शर्म के नीचे झुक जाता आपने बोली लगाया था बिहार का और अब आपकी बोली बिहार लगाएगा जितना अपने गुजरात को पैसा दिया उसका 25% बिहार को दे देते तो बिहार आगे बढ़ जाता आपका एक शब्द भी जंगल राज पर अब नहीं निकल रहा है क्योंकि बिहार में अपराध जिस तरह से अपराध बड़ा है लोग लोगों का जीना दुश्वार हो गया है
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा चंपारण की धरती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज संबोधन हुआ करोड़ों की सौगात प्रधानमंत्री ने बिहार को दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के लोग काम के आधार पर वोट मांगते हैं लालू यादव अनाप-शनाप ट्वीट करते हैं प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि एनडीए का कुनबा नौकरी देने में विश्वास रखता है दूसरे तरफ तेजस्वी यादव जी लालू यादव के मॉडल नौकरी के बदले जमीन लेने का है यह लोग सिर्फ खोखले दावे और वादे कर रहे हैं क्योंकि किसी तरह सत्ता तक पहुंच जाए एनडीए के कुनबे के सामने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के सामने यह लोग कहीं नहीं टिकेंगे
बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता JDU
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी बिहार आते हैं तो वर्तमान और भविष्य शोषित अतीत की चर्चा करते हैं प्रधानमंत्री जी कभी यह बात नहीं करते बिहार में रोजगार कैसे बढ़ेगा पलायन कैसे रुकेगा किसने की आय दुगुना कैसे होगी रोज हत्या लूट बलात्कार हो रहा है वह कैसे रुकेगा बिहार में जो गुंडाराज है उसका नायक नरेंद्र मोदी हैं या नीतीश कुमार है इसकी चर्चा नहीं करते सिर्फ अतीत की चर्चा कर अपना छिछोरापन दिखाते हैं
बाइट---- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस
6
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 09:39:57Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
सरकारी टीचर ने छात्रा को सोशल मीडिया पर भेजे मैसेज ; लिखो :- प्लीज समझा करो एक बार वीडियो कॉल करदो
आसींद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालासेरी में सरकारी शिक्षक द्वारा कक्षा दसवीं की छात्रा को वीडियो कॉल पर बात करने के मैसेज भेजे गए, लगातार सरकारी शिक्षक द्वारा परेशान करने पर पीड़ित छात्रा ने अभिभावकों को शिकायत की,
छात्र ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक लखनलाल शर्मा जो मूलत चुरू जिले के निवासी है के द्वारा व्हाट्सएप पर बात करने के मैसेज किए गए और लिखा कि एक बार प्लीज वीडियो कॉल करने तथा इंस्टाग्राम पर बात करने जैसे मैसेज किया जा रहे हे,
पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी,
इससे पूर्व भी इसी पीईईओ क्षेत्र में अध्यापक कंवरलाल एवं कर्मचारी लीला द्वारा की गई अश्लील हरकतों की जांच करवाने के संदर्भ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा की जांच प्रक्रियाधीन है।
क्षेत्र में हो रही राजकीय विद्यालयों में इस तरह की अश्लील गतिविधियों तथा घटनाओं के कारण क्षेत्र में रोष है तथा क्षेत्र वासियों ने शिक्षण मंदिर में हो रही इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन से शक्ति से कार्रवाई करने का अपील की l
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 09:39:47Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म आरोप में एक गिरफ्तार,
रतनगढ़। नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के प्रकरण में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि दो जुलाई को रतनगढ़ तहसील के एक गांव के रहने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि एक जुलाई की सुबह उसकी दो नाबालिग बेटियां घर पर थी। एक बेटी पड़ोस में छाछ लेने के लिए गई थी तथा दूसरी बेटी घर पर थी। इसी दौरान तारानगर के ब्रह्मनगर निवासी 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू सांसी एवं खंडवा निवासी रोहित उसके घर पर आए तथा 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए। इस दौरान उसकी पुत्री घर पर रखे एक लाख 60 हजार रुपए नकद, करीब 45 हजार रुपए के चांदी के तथा डेढ़ लाख रुपए के सोने के आभूषण भी अपने साथ ले गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिगा को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं प्रकरण में फरार चल रहे राजकुमार को पुलिस ने पोक्सो एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।
बाईट - दिलीप सिंह, सीआई।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 09:39:39Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़
जबलपुर में युवक को खुलेआम मारे चाकू
दीनदयाल इलाके की घटना
गौरव बाजपेई को मारे चाकू
रंगदारी के पैसे देने से किया इनकार
अंशुल खरे और उनके साथियों ने की जमकर मारपीट
युवक पर किया प्राण घातक हमला
इलाज के लिए युवक मेडिकल अस्पताल में भर्ती
पुलिस कर रही है आरोपियों कीतलाश
पैसे देने से किया था इंकार मारे चाकू
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी
0
Share
Report