Back
कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने 9 मवेशियों को मारा, 3 की मौत!
STSATISH TAMBOLI
Aug 12, 2025 08:30:54
Kawardha, Chhattisgarh
एंकर - कवर्धा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 चोरभट्टी में तेज रफ्तार ट्रक ने 9 मवेशी को मारी ठोकर 3 की दर्दनाक मौत।
50 मीटर तक ट्रक ने मवेशियों को घसीटा।
6 मवेशी घायल ,मौके पर पहुंची बोड़ला पुलिस।
ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया।
ट्रक चालक सुबान खान पिपरिया मध्यप्रदेश से दाल छिलका भरकर ओडिशा के संबलपुर लेकर जा रहा था ।
बोडला थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी का पूरा मामला।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDivya Rani
FollowAug 12, 2025 11:32:17Panchkula, Haryana:
Panchkula breaking update
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक हुई खत्म।
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 12, 2025 11:32:01Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिला के कांचरी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुए राशि गबन मामले में जांच की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है...कांचरी गांव से बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुए विभिन्न कार्यों का सम्बंधित लोगों को कोई भुगतान नहीं किया गया और राशि का आहरण कर लिया गया है...वही पूर्व सरपंच मोगरा बाई और पूर्व सचिव के द्वारा सम्बंधित को राशि नहीं दूंगा बोला जा रहा है जिससे लोगो मे खासा आक्रोश है वही ग्रामीणों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है....
बाइट 1 पूर्व सरपंच महिला ग्राम पंचायत कांचरी।
बाइट 2 ग्रामीण ग्राम कांचरी।
बाइट 3 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा।
नोट पूर्व सरपंच से और ग्रामीण से 121 गौकरण यदु बेमेतरा ।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 12, 2025 11:31:44Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप तलाई से पानी निकासी का प्रकरण
स्थानीय महिलाए उतरी एनएच 21 पर
महिलाओं ने कतारबद्ध होकर किया हाईवे जाम
सूचना पर कोतवाली ओर सदर पुलिस पहुंची मौके पर
डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा भी पहुंचे
पुलिस ने महिलाओं से समझाइश कर खुलवाया जाम
महिलाओं की मांग तलाई से पानी की निकासी पर लगे रोक
तलाई के पानी से होते क्षेत्र के बोरिंग ट्यूबवेल रिचार्ज
लेकिन भूमाफिया पानी निकासी कर करना चाहते कब्जा
पुलिस ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा
दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप तलाई से पानी की निकासी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने एनएच 21 पर पहुंचकर प्रदर्शन किया महिलाओं ने हाइवे पर कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर हाईवे को जाम कर दिया सूचना पर कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे महिलाओं का आरोप है तलाई से अवैध तरीके से पानी की निकासी की जा रही है जबकि इस तलाई के पानी से क्षेत्र के बोरिंग और ट्यूबवेल रिचार्ज होते हैं तो उनकी पानी की आपूर्ति होती है जब पानी नहीं होता है तो उन्हें बाजार से ₹1000 तक का टैंकर खरीदना पड़ता है महिलाओं का कहना है भू माफिया अवैध तरीके से तलाई से पानी की व्यर्थ निकासी कर रहे हैं और इस पर कब्जा करना चाहते हैं पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए महिलाओं से समझाइश कि इसके बाद महिलाएं हाईवे से हटी और पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया जाम के दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई सोमवार को भी स्थानीय लोगों ने तलाई से पानी निकासी रोकने की मांग को लेकर एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपा था ।
बाइट प्रदर्शनकारी महिलाए 01
बाइट प्रदर्शनकारी महिलाए 02
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
DSDharmindr Singh
FollowAug 12, 2025 11:31:36Khanna, Punjab:
ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਆਪਸੀ ਕਲੇਸ਼ ਤੋਂ ਦੁਖੀ ਟਕਸਾਲੀ ਪਰਿਵਾਰ ਪਾਰਟੀ ਛੱਡ ਰਹੇ ਹਨ। ਖੰਨਾ 'ਚ ਅਕਾਲੀ ਸਰਪੰਚ ਸਮੇਤ ਕਈ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਪੱਲਾ ਫੜਿਆ। ਇਹ 30-35 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹੋਏ ਸੀ। ਮੰਤਰੀ ਤਰੁਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਸੌਂਦ ਨੇ ਇਹਨਾਂ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਪਾਰਟੀ ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤਾ। ਨਾਲ ਹੀ ਪਿੰਡ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ 10 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਗ੍ਰਾਂਟ ਦਾ ਐਲਾਨ ਵੀ ਕੀਤਾ। ਪਿੰਡ ਦੀ ਸਰਪੰਚ ਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਹਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ,
ਬੱਬੀ, ਭਾਗ ਸਿੰਘ, ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਤੇ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਚ ਪਰਿਵਾਰ ਆਪ ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਏ। ਮੰਤਰੀ ਸੌਂਦ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੀ ਚੰਗੀ ਕਾਰਜਸ਼ੈਲੀ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਪੱਖੀ ਸੋਚ ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਲਗਾਤਾਰ ਲੋਕ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਜੁੜ ਰਹੇ ਹਨ। ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਮੋਹਨਪੁਰ ਪਿੰਡ ਨੇ ਇੱਕਤਰਫਾ ਫੈਸਲਾ ਕੀਤਾ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਸ ਆਸ ਤੇ ਉਮੀਦ ਨਾਲ ਲੋਕ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹਨ ਉਸ ਉਪਰ ਖਰਾ ਉਤਰਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਪਿੰਡ ਦੇ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਸੌਂਦ ਵਧੀਆ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਇਹਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹਾਂ ਤੇ ਪੂਰਾ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਥੇ ਹੀ ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਕਰੀਬ 30-35 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹੋਏ ਹਨ ਪਰ ਜੋ ਹਾਲ ਅੱਜ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਹਨ ਉਸਨੂੰ ਦੇਖ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਪਾਰਟੀ ਬਦਲਣ ਦਾ ਮਨ ਬਣਾਇਆ।
ਬਾਈਟ - ਤਰੁਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਸੌਂਦ
ਪਿੰਡਵਾਸੀ
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 12, 2025 11:30:11Thane, Maharashtra:
सामाजिक संदेश देत जागतिक आदिवासी दिन साजरा....
ॲंकर...
शालेय जीवनापासून विद्यार्थ्यांना आदिवासी संस्कृती बद्दल माहिती व्हावी. ज्या क्रांतिवीरांनी जो लढा दिला त्या इतिहासाची उजळणी व्हावी. तसेच त्यांची गौरवगाथा विद्यार्थ्यांना माहिती व्हावी व त्यांचे प्रबोधन व्हावे म्हणून १२ ऑगस्ट २०२५ रोजी
भिवंडी तालुक्यातील पडघा केंद्रातील जिल्हा परिषद समतानगर, बोरीवली मराठी शाळेत सामाजिक संदेश देत "जागतिक आदिवासी दिन" साजरा करण्यात आला. यावेळी आदिवासी संस्कृती बद्दल विद्यार्थ्यांना माहिती देत आदिवासी जीवनावर, संस्कृतीवर कविता सादर करीत विद्यार्थ्यांचे प्रबोधन केले. तर विद्यार्थ्यांनी चित्रकलेतून वारली पेंटिंग साकारली होती. मुखाध्यापिका भावना घरत यांनी विद्यार्थी व पालकांना आदिवासी संस्कृती बद्दल मार्गदर्शन केले. तर यावेळी आदिवासी संस्कृती टिकूया, पर्यावरण संवर्धन, स्त्री भ्रूण हत्या थांबवा, व्यसन मुक्ती, सारे शिकूया, मुलगा, मुलगी एक समान , विज्ञान समजून घेऊया अशा आशयाचे पोस्टर दाखवत सामाजिक संदेश देत जागतिक आदिवासी दिन साजरा करण्यात आला.
0
Report
Badlapur, Uttar Pradesh:
बदलापुर में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन।
जौनपुर के बदलापुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बदलापुर नगर पंचायत में देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला, जब नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मंगलवार को नगर के मिडिल स्कूल परिसर से प्रारंभ हुई और कस्बा, मुख्य बाजार, भलुआही तथा इंदिरा चौक होते हुए पुनः मिडिल स्कूल में आकर सम्पन्न हुई।इस तिरंगा यात्रा में नगरवासियों का उत्साह देखा गया
1
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 12, 2025 11:20:26Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
नवाब अब्दुल समद मकबरे मामले में सपा ने एक कार्यकर्ता को पार्टी से निकाला
पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निकाला
कल सदर कोतवाली में सपा नेता पप्पू सिंह के खिलाफ हुई है एफआईआर
10नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
सपा नेता पप्पू सिंह भी मकबरे में हुए बवाल में रहे है शामिल
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने गलत गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निकाला
बाइट- सुरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष, सपा
4
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 12, 2025 11:20:10Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. हादसे के बाद पुलिस चौकी के सामने 12 घंटे तक कार में फंसी रही मासूम छात्रा की लाश,परिजन करते रहे तलाश,
यूपी के बहराइच से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आयी है,जहां पुलिस चौकी खुटेहना के सामने एक कार ने 10 साल की छात्रा को रौंदते हुये पोल से टकरा गयी, सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि स्थनीय पुलिस ने गहनता से जांच नहीं कि और मासूम की लाश कार के नीचे तकरीबन 12 घण्टे तक फंसी रही,
मामला बीते सोमवार की सुबह का है जब एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। चंद्रा पब्लिक स्कूल की छात्रा रंजीता ओझा (10) रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, देर शाम तक भी घर नहीं लौटी। परिवार की बेचैनी तब चीख-पुकार में बदल गई, जब 12 घंटे बाद बच्ची का शव एक दुर्घटनाग्रस्त कार के नीचे दबा मिला।
सोमवार सुबह लगभग आठ बजे खुटेहना चौराहे पर बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान कार अनियंत्रित होकर खुटेहना पुलिस चौकी के सामने लगे खंभे से जा भिड़ी।
उसी वक्त मासूम छात्रा रंजीता भी वहां से गुजर रही थी और कार की चपेट में आ गई। मासूम कार के नीचे फंस गई, लेकिन अफसोस कि मौके पर मौजूद किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जब दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद भी रंजीता घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
सबसे पहले स्कूल जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन बच्ची स्कूल पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद परिजन सीधे पुलिस चौकी पहुंचे और वहां खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर शक हुआ, तो इधर-उधर झांकने पर कार के नीचे से एक हाथ नजर आया।
इससे परिजन चीख पड़े, परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन कार को पलटकर रंजीता का शव बाहर निकाला गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हादसे के समय कार को कब्जे में लेकर कोई जांच-पड़ताल नहीं की। अगर समय रहते कार के नीचे देखा गया होता तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी।
इकलौती संतान खोकर बेसुध हुआ परिवार
रंजीता के पिता राजीव ओझा की मिठाई की दुकान खुटेहना चौराहे पर है। वह अपनी परिवार की इकलौती संतान थी। उसकी मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
बाईट.... मृतका के परिजन,
3
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 12, 2025 11:19:20Ranchi, Jharkhand:
: रांची
कुमार चंदन
Slug
ZBJ_RNC_SLBC_R &R1
प्रोजेक्ट भवन में स्टेट लेबल बैंकर्स कमिटी की बैठक वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कृषि शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुईं। स्टेट लेबल बैंकर्स समिति की बैठक में झारखंड के सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। ये 92 वी त्रैमासिक बैठक है। बैठक के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा एस एल बी सी की बैठक हर तीन महीने पर होती है। आज की बैठक हमारे लिए चिंताजनकन है , 25 लाख के सी सी का लक्ष्य इस साल रखा गया था पर बैंकों ने मात्र डेढ़ से दो लाख केसीसी ही कर पाए हैं। ये चिंता जनक है। इस तरह की बैठक से हम बैंक पर दबाव बनाना चाहते हैं पर अब एक डिटेल्ड रिपोर्ट मंगवाया जाएगा और समझना होगा कौन कौन से ऐसे बैंक हैं जहां आवेदन तो आते हैं पर निपटारे में वक्त लग रहा है। किसानों को आवश्यकता के अनुसार अगर हम अर्थ नहीं दे पा रहे तो ये चिंता का विषय है बैंक के परफॉर्मेंस को लेकर। आने वाले समय में बैंक का परफॉर्मेंस अगर नहीं सुधरता है तो इस राज्य में ऐसे बैंक की आवश्यकता नहीं है।
बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, वित्त मंत्री
बाइट ...शिल्पी नेहा तिर्की, कृषि मंत्री
5
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 12, 2025 11:19:03Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1208JALG_JAMNER_TARUN_MARHAN
Assigned by -
Date- 12-08-25
File _VDO2 Photo
Byte -
जळगाव ब्रेक
तरुण अमानुष मारहाण हत्या घटना अपडेट
जळगावच्या जामनेर मध्ये दहा ते पंधरा जणांनी केलेल्या मारहाणीत सुलेमान खान या तरुणाचा मृत्यू झाल्याची घटना घडली आहे
तब्बल तासाभराच्या गोंधळानंतर कुटुंबीयांनी मारहाणीत मृत्यू झालेल्या मयत तरुणाचा मृतदेह ताब्यात घेतला
कुटुंबीयांनी केलेल्या मागणीनुसार मयत तरुणाचे जळगाव जिल्हा रुग्णालयात इन कॅमेरा शवविच्छेदन करण्यात आले
इन कॅमेरा शवविच्छेदन झाल्यानंतर मृतदेह ताब्यात घेण्यावरून कुटुंबीयांनी गोंधळ घातला
अप्पर पोलीस अधीक्षक यांच्यासह अधिकाऱ्यांनी कुटुंबीयांची तसेच नातेवाईकांची समजूत काढल्यानंतर तरुणाचा मृतदेह कुटुंबियांनी ताब्यात घेतला
मृतदेह ताब्यात घेतल्यानंतर कुटुंबीय अंत्यसंस्कारासाठी जामनेर तालुक्यातील बेटावद या गावी रवाना झाले आहे...
3
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 12, 2025 11:18:55Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, जिले में लहराएंगे 6 लाख तिरंगे
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-12-08-2025
एंकर
जालौन जिले में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। सभी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों को इस अभियान से जोड़ा गया है।
जिले में 6 लाख से अधिक तिरंगा झंडे तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें सभी 574 ग्राम पंचायतों और 11 नगरीय निकायों में वितरित किया जाएगा। प्रत्येक परिवार को झंडा वितरित करने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और युवा स्वयंसेवक शामिल हैं। झंडों की गुणवत्ता और राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों, नाटकों और कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मेलों का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराया जाएगा। जर्जर हुए झंडों को राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार सम्मानपूर्वक एकत्रित कर निस्तारित किया जाएगा। झंडों की सुरक्षा और शालीनता बनाए रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है। नदियों, पुलों, सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे 'हर घर तिरंगा' अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने घरों, दुकानों व संस्थानों पर तिरंगा फहराएं।
बाइट:- राजेश कुमार पांडेय--डीएम जालौन
5
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 12, 2025 11:18:23Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विवाद बढ़ गया है। शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों को कम राशि मिलने से नाराज़ कांग्रेस सेवा दल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ सेवा दल के नेता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और जमकर नारेबाज़ी की। खास बात यह रही कि ग्रामीण अपने साथ मकान निर्माण में इस्तेमाल होने वाला सरिया, ईंट और गिट्टी भी लेकर आए। उनका कहना है कि शहर में तो यह सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है, लेकिन ग्रामीणों को इसे दूर से मंगवाने के लिए अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों के साथ योजना में स्पष्ट पक्षपात हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पीएम आवास योजना में शहर से अधिक 3 लाख राशि ग्रामीणों को दी जाए, ताकि वे भी अपने मकान आसानी से बना सकें। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा।
बाइट - किशनलाल गोसर ( कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष
बाइट -रानी देवदा (महिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
3
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 12, 2025 11:17:51Thane, Maharashtra:
भिवंडीत मोबाईल दुकानात चोरी...
८० हजारांचे मोबाईल आणि रोख रक्कम चोरीला...
ॲंकर...
गायत्री नगर परिसरात असलेल्या फ्रेंड्स मोबाईल दुकानात रात्री उशिरा मोठी चोरीची घटना उघडकीस आली आहे. दोन अज्ञात चोरट्यांनी दुकानाची मागील भिंत तोडून आत प्रवेश केला आणि ८० हजार रुपये किमतीचे १३ मोबाईल आणि १३ हजार रुपये रोख रक्कम घेऊन पळ काढला.
चोरीची ही संपूर्ण घटना दुकानात बसवलेल्या सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे, ज्यामध्ये दोन्ही चोरांनी काळ्या प्लास्टिक आणि कापडी रुमालाने तोंड झाकले आहे आणि ते आरामात गुन्हा करत असल्याचे स्पष्टपणे दिसून येत आहे. याची माहिती मिळताच शांती नगर पोलिसांनी घटनास्थळी पोहोचून गुन्हा दाखल केला आणि तपास सुरू केला. पोलिस चोरांची ओळख पटवून त्यांचा शोध घेत आहेत.
4
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowAug 12, 2025 11:17:46Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव जिले में संचालित मक्का प्रोसेसिंग प्लांट पर मंगलवार को माहौल गर्म हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और किसान प्लांट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी हजारों एकड़ में खड़ी फसलों को चौपट कर रहा है, जबकि प्लांट के वेस्ट को खाने से कई पशुओं की मौत हो रही है और बदबू से गांव मे रहना भी दुभर हो चूका है
ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से शिकायत करने के बावजूद न तो प्लांट प्रबंधन और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। इससे नाराज होकर आज सुबह से ही ग्रामीणों ने प्लांट का घेराव कर दिया और ‘प्लांट बंद करो’ के नारे लगाए।
स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब उग्र भीड़ ने प्लांट के अंदर घुसकर कर्मचारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएँ भी आंदोलन में सक्रिय रहीं।
धरनास्थल पर मौजूद किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्लांट को पूरी तरह बंद नहीं किया जाता, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। इधर, प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रदूषण रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में क्षेत्र की खेती और पशुधन को अपूरणीय नुकसान होगा।
बाइट - सत्यनारायण शुक्ला प्लांट समिति के महाप्रबंधक
बाइट -एस डी एम अजय उराव
बाइट -ग्रामीण
वाक थ्रू....
4
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 12, 2025 11:17:25Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर...आज सिंगरौली में प्रशासन का नया चेहरा देखने को मिला, जब कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम सृजन वर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी कार छोड़ साइकिल पर दफ्तर पहुंचे। रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद की इस हरित पहल का मकसद था,पर्यावरण बचाना, ईंधन की बचत करना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक साइकिल रैली ने शहर में अलग ही ऊर्जा भर दी।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में विधायक रामनिवास शाह और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने फूल बरसाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जनसुनवाई में साइकिल से आए आवेदकों का कलेक्टर ने खुद पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। उन्होंने अपील कीछोटी दूरी के लिए साइकिल अपनाएं, यह सेहत, जेब और धरती तीनों के लिए फायदेमंद है।
4
Report