Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

हैदराबाद में भारी बारिश: सड़कें नदियाँ बनीं, कारें बहतीं दिखीं

DSDM Seshagiri
Sept 22, 2025 18:16:37
Hyderabad, Telangana
Hyderabad under heavy downpour: Streets submerged, vehicles swept away. Heritage City Hyderabad witnessed intense rainfall on Monday, leaving several parts of the city waterlogged. Streets turned into rivers, with cars seen floating and two-wheelers washed away in the gushing waters. Many people were stranded as traffic came to a standstill. Underpasses across the city turned into water traps, with floodwaters rising rapidly and posing risks to commuters. At Tolichowki and Hakimpet, auto-rickshaws and other vehicles were seen floating in the floodwater, highlighting the severity of the situation. Emergency teams were pressed into service, while residents shared visuals on social media showing the scale of flooding. Authorities have urged citizens to avoid low-lying areas and take precautions as rain is expected to continue. The downpour was still ongoing late in the evening, and officials warned that more waterlogging could be reported across several parts of Hyderabad tonight.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Sept 22, 2025 19:15:17
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में नकली सॉस-मेयोनीज की फैक्ट्री का भंडाफोड़, note - पैकेज के लिए फोटो अटैच है 2 एवज पांचाल जयपुर जयपुर में नकली सॉस-मेयोनीज की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2500 किलो एक्सपायरी खाद्य सामग्री सीज गोनर रोड स्थित श्री श्याम एजेंसी पर कार्रवाई। ढाई हजार किलो अवधिपार खाद्य सामग्री सीज। एक्सपायरी सॉस, मेयोनीज, नूडल्स जब्त। CMHO जयपुर द्वितीय की टीम ने की कार्रवाई। मौके से मेयोनीज, सॉस के लिए गए नमूने। मिलावट पर वार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई। आयुक्त डॉ टी शुभमंगला के निर्देशन पर CMHO जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल के सुपरविजन में FSO सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर ने की कार्रवाई। एंकर जयपुर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजधानी के गोनर रोड स्थित श्री श्याम एजेंसी और उससे जुड़े गोदाम में नकली सॉस, मेयोनीज और एक्सपायरी खाद्य सामग्री तैयार करने और बेचने का खुलासा हुआ है। इस मामले में सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शाम करीब 5 बजे छापा मार कर कार्यवाही की। डॉ. मित्तल ने जानकारी दी कि गोनर रोड पर स्थित श्री श्याम एजेंसी में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाई गई, जिसे बाजार में खुलेआम बेचा जा रहा था। करीब ढाई हजार किलो अवधिपार खाद्य सामग्री को टीम ने मौके से जब्त कर सीज कर दिया है। इसके साथ ही, एजेंसी में ''''फ्रेश '''' ब्रांड के नाम से पैक की गई मेयोनीज और बिना लेबल वाली सॉस की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे यह संदेह और गहराया। बाइट - डॉ मनीष मित्तल, CMHO 2nd जांच को आगे बढ़ाते हुए जब पता लगाया गया कि इन उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग कहां हो रही है, तो टीम को एजेंसी मालिक की फैक्ट्री का सुराग मिला जो खो नागोरियान क्षेत्र में स्थित है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम वहां पहुंची और फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री में बड़े स्तर पर नकली सॉस, मेयोनीज और नूडल्स तैयार किए जा रहे थे। मौके पर मौजूद सभी तैयार माल को नष्ट करवाया गया, जबकि मेयोनीज और सॉस के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। बाइट - राजेश नागर, FSO इस दौरान सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की टीम के साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर सुशील चोटवानी, विनोद थारवान और राजेश नागर भी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान, डॉ टी शुभमंगला के निर्देश और डॉ मनीष मित्तल के सुपरविजन में संपन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि जब तक नमूने की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक फैक्ट्री पर रोक रहेगी। यदि रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होती है तो फैक्ट्री को सीज करने की प्रक्रिया 15 दिन के भीतर शुरू कर दी जाएगी। बाइट - सुशील चोटवानी, FSO ( चश्मा लगा रखा है) फूड सेफ्टी टीम की यह कार्रवाई शुद्ध आहार अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे न केवल बाजार में बिक रहे नकली उत्पादों पर लगाम लगेगी, बल्कि आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे कारोबारी भी कानून के शिकंजे में आएंगे। चेतावनी और अपील सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल की जनता से अपील "श्री श्याम एजेंसी और उसकी फैक्ट्री से जब्त की गई नकली सॉस, मेयोनीज और अन्य खाद्य सामग्री में ऐसे घटक पाए गए हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। इन मिलावटी उत्पादों का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने की आशंका है।" सभी दर्शकों से जी राजस्थान चैनल के माध्यम से अपील है कि — सस्ते और दिखने में सुंदर खाद्य उत्पादों के चक्कर में न पड़ें। बिना ब्रांड, बिना लेबल, अवैध फैक्ट्रियों में बने उत्पादों से दूरी बनाएं। बाजार से खरीदते समय उत्पाद की एक्सपायरी डेट और लाइसेंस नंबर अवश्य जांचें। किसी भी संदिग्ध खाद्य वस्तु की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या नजदीकी प्रशासन को दें। आपकी सतर्कता ही आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा है। स्वस्थ राजस्थान, सुरक्षित नागरिक — यही हमारा संकल्प है। जी राजस्थान चैनल की तरफ से भी सभी दर्शकों से निवेदन है जागरूक बनें, मिलावट से बचें। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
13
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 22, 2025 19:02:57
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर रानीपुर क्षेत्र में अचानक बिल्डिंग गिरने के बाद प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के अनुसार यह मकान तीन मंजिला था घटना की सूचना लगते ही बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया था अब तक दो बच्चों सहित 10 घायलों का उपचार इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में किया जा रहा है सभी की हालत स्थिर है वही संभवतः दो अन्य लोगों के फंसे होने की सूचना सामने आई है जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है कलेक्टर शिवम वर्मा के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के तौर पर सामने आया है कि यह मकान करीब 8 वर्ष पुराना था हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई स्थितियां स्पष्ट नहीं हुई है वर्तमान में बचाव कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है बचाव कार्य के बाद सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी बाइट शिवम वर्मा कलेक्टर
14
comment0
Report
Sept 22, 2025 19:00:29
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 22, 2025 18:46:35
Balrampur, Uttar Pradesh: बलरामपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अपनी तत्परता और कुशल कार्यवाही से नाबालिग बालिका अपहरण का सफलतापूर्वक खुलासा किया। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है। मामला 21 सितंबर 2025 का है, जब पीड़िता के पिता ने सूचना दी कि उनकी नाबालिग बेटी को शब्बीर अहमद नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादी का झांसा देकर घर से भगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने हरिहरगंज फ्लाईओवर पर चेकिंग अभियान चलाया। थोड़ी देर बाद संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास करने पर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों—रेहान पुत्र रमजान अली और कामेश्वर यादव पुत्र रामगोपाल यादव को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुख्य आरोपी शब्बीर अहमद के बारे में जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर कुछ दूरी पर छिपा शब्बीर अहमद भी गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास 500 रुपये बरामद हुए। जांच में यह भी पता चला कि अपहरण में प्रयुक्त कार UP34 J 5474 वारिस अली के नाम पंजीकृत है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी रेहान, कामेश्वर और शब्बीर अहमद, सभी थाना नवीन माडर्न, जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं।
5
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 22, 2025 18:46:22
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के बेटे चंदन मिश्रा पर जानलेवा हमला पहले मुख्य आरोपी सुशील कुमार शुक्ल समेत चार आरोपियों को देहात कोतवाली पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी सुशील कुमार शुक्ला,अरुण कुमार शुक्ला, अमित मिश्रा और अमित शुक्ला ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर बीते 12 सितंबर को चंदन मिश्रा के साथ नारायणपुर वली गांव में मारपीट गाली गलौज करते हुए रंगदारी मांगने की घटना की गई थी। जिसको लेकर के भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के बेटे चंदन मिश्रा ने गोंडा के देहात कोतवाली में तहरीर 6 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप लगाया था कि विद्युतीकरण कार्य करने के दौरान मजदूरों को पैसा देते समय इन लोगों द्वारा जबरन मारपीट करके पैसे छीन लिए गए थे गाड़ी में भरकर जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया था। वही इस घटना में अभी भी दो नामजद आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार देहात कोतवाली पुलिस की कई टीमों द्वारा दबिश देकर के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वही 20 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के बारे में भी देहात कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जांच में जिन भी व्यक्तियों का नाम सामने आएगा उनके खिलाफ देहात कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इन सभी आरोपियों को देहात कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
3
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 22, 2025 18:46:11
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- दोस्त के साथ गंदा काम करने की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, 10-10 हज़ार था इनाम ANCHOR-- कौशांबी में एक युवक के साथ उसके ही दो दोस्तों ने नशे की हालत में गलत काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। VO-- महेवाघाट थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में 12 सितंबर की शाम सूरज गुप्ता शौच के लिए नहर किनारे गया था। इसी दौरान गांव के ही किलविस यादव और कल्लू सिंह वहां पहुंचे। शराब के नशे में धुत्त दोनों ने सूरज के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने उस पर हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट पहुंचाई। गंभीर हालत में सूरज को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के चाचा चेतराम ने 16 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच एसपी ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। तभी मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गाँव के पास से गिरफ़्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। BYTE-- राजेश कुमार, एसपी
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 22, 2025 18:46:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी में हिंदू आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़, पवित्र कल्पवृक्ष पर लगाया गया *आई लव मोहम्मद* का पोस्टर, झूंसी इलाके में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने पवित्र कल्पवृक्ष पर लगा पोस्टर, पवित्र कल्पवृक्ष पर चस्पा किया गया *आई लव मोहम्मद* का पोस्टर, पवित्र कल्पवृक्ष पर धार्मिक पोस्टर लगने से तीर्थ पुरोहितों में नाराज़गी, प्रशासन से मामले में दखल देकर पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग। एंकर -- कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद का नारा अब संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गया है। हैरानी की बात यह है कि संगम नगरी में हिंदू आस्था के प्रतीक कहे जाने वाले पवित्र कल्पवृक्ष पर आई लव मोहम्मद नाम का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। विशालकाय कल्पवृक्ष हिन्दू धर्म में ख़ास महत्व रखता है, माघ और महाकुंभ मेले के दौरान यहां पर हजारों की संख्या लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं ऐसे में यहां पर लगाए गए धार्मिक पोस्टर को लेकर संगम नगरी के तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराज़गी है। तीर्थपुरोहितों ने पुलिस और प्रशासन से मांग कि है कि पोस्टर को हटवाया जाए और लगाने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। तीर्थपुरोहित प्रदीप पाण्डेय ने कहा है कि झूंसी इलाके में स्थित कल्पवृक्ष हिन्दू धर्म में बेहद पूजनीय है और यहां पर जो विवादित पोस्टर चस्पा करके माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया है, उसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन और पुलिस ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। बता दें कि प्रयागराज के संगम से महज कुछ ही दूरी पर झूंसी इलाके में सैकड़ों वर्ष पुराना कल्पवृक्ष है। यह कल्पवृक्ष हिन्दू आस्था का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस कल्पवृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी वजह से प्रयागराज में हर वर्ष लगने वाले माघ मेले और कुंभ के दौरान दूर दूर से लोग इस वृक्ष के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि अगर इस पवित्र कल्पवृक्ष के नीचे सच्चे मन से साधना की जाए तो वह अवश्य पूर्ण होती है। लेकिन यह कल्पवृक्ष अब बदहाली की हालत में पहुंच गया है। कल्पवृक्ष के जड़ों और तनों में दीमक लगने के चलते खोखला हो गया है। ऐसे में अब इसके उपचार के लिए वन विभाग की टीम आगे आई है। कल्पवृक्ष के उपचार को लेकर वन अनुसंधान केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने कल्पवृक्ष को देखने के लिए पिछले दिनों पहुंची थी और इसके ट्रीटमेंट को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। वन विभाग के रेंजर एल के दूबे के मुताबिक कल्पवृक्ष को बचाने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि यह कल्पवृक्ष हिन्दू आस्था का प्रतीक है और यह हैरिटेज ट्री भी घोषित है। ऐसे में इसके रखरखाव से लेकर इसके जरूरी ट्रीटमेंट के लिए रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा और टीम के रिपोर्ट के अनुसार कल्पवृक्ष का उपचार किया जाएगा। वॉक थ्रू... कल्पवृक्ष दिखाते हुए बाइट --‌ प्रदीप पाण्डेय, तीर्थ पुरोहित बाइट --‌ एलके दुबे, रेंजर- वन विभाग, प्रयागराज
3
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Sept 22, 2025 18:45:39
Washim, Maharashtra:वाशिम: File:2209ZT_WSM_MP_DHOTRE_GST_PC रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम ॲंकर: शेतकरी व सर्वसामान्य वर्गाला दिलासा मिळावा यासाठी केंद्र सरकारने GST स्लॅबमध्ये मोठ्या प्रमाणात कपात केली आहे. यापूर्वी 28 व 18 टक्के असलेले कर दर अनेक गोष्टींमध्ये शून्य किंवा केवळ 5 टक्क्यांवर आणण्यात आले आहेत. विशेषतः वैद्यकीय क्षेत्र व मेडिकल इन्शुरन्सवरचा कर दर शून्य टक्के किंवा पाच टक्के करण्यात आले. त्यामुळे सर्वसामान्य नागरिक, शेतकरी व व्यापाऱ्यांना विशेष दिलासा मिळाला असे प्रतिपादन अकोला लोकसभा मतदारसंघाचे खासदार अनुप धोत्रे यांनी वाशीम येथे माध्यम प्रतिनिधींशी बोलतांना केले.खासदार धोत्रे म्हणाले की,“पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वात सामान्य जनतेच्या सोयीसाठी हा ऐतिहासिक निर्णय घेण्यात आला आहे. सरकारने कर कमी करून दिलेला हा थेट फायदा सर्वसामान्य लोकांपर्यंत पोहोचवणे व्यापारी वर्गाची जबाबदारी आहे. व्यापारी बंधूंनी आपल्या माध्यमातून हा लाभ ग्राहकांपर्यंत पोहोचवावा,असे आवाहन त्यांनी यावेळी केले. बाईट:अनुप धोत्रे,खासदार
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 22, 2025 18:45:11
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी में हिंदू आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़, पवित्र कल्पवृक्ष पर लगाया गया *आई लव मोहम्मद* का पोस्टर, झूंसी इलाके में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने पवित्र कल्पवृक्ष पर लगा पोस्टर, पवित्र कल्पवृक्ष पर चस्पा किया गया *आई लव मोहम्मद* का पोस्टर, पवित्र कल्पवृक्ष पर धार्मिक पोस्टर लगने से तीर्थ पुरोहितों में नाराज़गी, प्रशासन से मामले में दखल देकर पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग। एंकर -- कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद का नारा अब संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गया है। हैरानी की बात यह है कि संगम नगरी में हिंदू आस्था के प्रतीक कहे जाने वाले पवित्र कल्पवृक्ष पर आई लव मोहम्मद नाम का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। विशालकाय कल्पवृक्ष हिन्दू धर्म में ख़ास महत्व रखता है, माघ और महाकुंभ मेले के दौरान यहां पर हजारों की संख्या लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं ऐसे में यहां पर लगाए गए धार्मिक पोस्टर को लेकर संगम नगरी के तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराज़गी है। तीर्थपुरोहितों ने पुलिस और प्रशासन से मांग कि है कि पोस्टर को हटवाया जाए और लगाने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। तीर्थपुरोहित प्रदीप पाण्डेय ने कहा है कि झूंसी इलाके में स्थित कल्पवृक्ष हिन्दू धर्म में बेहद पूजनीय है और यहां पर जो विवादित पोस्टर चस्पा करके माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया है, उसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन और पुलिस ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करे। बता दें कि प्रयागराज के संगम से महज कुछ ही दूरी पर झूंसी इलाके में सैकड़ों वर्ष पुराना कल्पवृक्ष है। यह कल्पवृक्ष हिन्दू आस्था का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस कल्पवृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी वजह से प्रयागराज में हर वर्ष लगने वाले माघ मेले और कुंभ के दौरान दूर दूर से लोग इस वृक्ष के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि अगर इस पवित्र कल्पवृक्ष के नीचे सच्चे मन से साधना की जाए तो वह अवश्य पूर्ण होती है। लेकिन यह कल्पवृक्ष अब बदहाली की हालत में पहुंच गया है। कल्पवृक्ष के जड़ों और तनों में दीमक लगने के चलते खोखला हो गया है। ऐसे में अब इसके उपचार के लिए वन विभाग की टीम आगे आई है। कल्पवृक्ष के उपचार को लेकर वन अनुसंधान केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने कल्पवृक्ष को देखने के लिए पिछले दिनों पहुंची थी और इसके ट्रीटमेंट को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। वन विभाग के रेंजर एल के दूबे के मुताबिक कल्पवृक्ष को बचाने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि यह कल्पवृक्ष हिन्दू आस्था का प्रतीक है और यह हैरिटेज ट्री भी घोषित है। ऐसे में इसके रखरखाव से लेकर इसके जरूरी ट्रीटमेंट के लिए रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा और टीम के रिपोर्ट के अनुसार कल्पवृक्ष का उपचार किया जाएगा। वॉक थ्रू... कल्पवृक्ष दिखाते हुए बाइट --‌ प्रदीप पाण्डेय, तीर्थ पुरोहित बाइट --‌ एलके दुबे, रेंजर- वन विभाग, प्रयागराज
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top