Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

हैदराबाद में भारी बारिश: नाला में बहे रिश्तेदार, 3 लापता

DSDM Seshagiri
Sept 15, 2025 05:03:00
Hyderabad, Telangana
SLUG: HYD FLOOD GROUND REPORT FEED: LIVE U 97-144 LOCATION: HYDERABAD CAM:MOHAN RAJ PILLAY ANCHOR: Heavy rains lashed several colonies in Hyderabad yesterday. Due to the massive downpour, three people have gone missing in floodwaters across the city so far. In Asif Nagar, Afzal Sagar, Mangar Basti, two relatives (uncle and nephew) — Ram and Arjun were swept away in the nala. STORY: Arjun (26), who had a love marriage with Shakuntala, is survived by four children (three daughters and one new born son). More details from Maangar Basti will be updated by our correspondent Giri. (NOTE: PLS GET SHOTS FROM 2C TEAM SENT VIA WHATSAPP)
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Sept 15, 2025 07:17:00
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....15.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अरेस्ट बदमाश 25 हजार का इनामी था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र की शाकंभरी चौकी का है। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि शाकंभरी चौकी इंचार्ज व बादशाही बाग चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ ग्राम कासिमपुर पुलिया से शेखपुर पेलो पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और खेतों की ओर भागने लगे। काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की गई, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, अरेस्ट बदमाश की पहचान अफसर पुत्र इकराम के रूप में हुई है। बदमाश थाना नकुड़ में चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जिले के थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। अफसर पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। इस चोरी की बाइक का मुकदमा थाना मिर्जापुर में दर्ज है। बाइट...एस एन वैभव पांडे क्षेत्राधिकारी बेहट
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 15, 2025 07:16:41
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 15, 2025 07:16:03
Ajmer, Rajasthan:मुल्क मे मज़हब की गन्दी सियासत के सबब हिन्दू मुस्लिम मे नफ़रत का ज़हर घोला जा रहा है, तो वही अजमेर मे अपने हुनरे फन से एक मुस्लिम खानदान रावण दहन के लिए 65 फ़ीट ऊँचा रावण बना कर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल पेश कर रहा है.. अजमेर मयुंसिपल कारपोरेशन के ज़ेरे अहतेमाम इस रावण के मुजस्समा की तमीर की जा रही है... फतेहपुर सीकरी के शब्बीर खान और उनका खानदान रावण. कुंभकरण और मेघनाथ का मुजस्समा तैयार कर रहे है.. बाज़रिया अजमेर मयुंसिपल कारपोरेशन हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी के मौके पर पटेल मैदान में रावण दहन का अहतेमाम होगा। जिसे लेकर अजमेर मयुंसिपल कारपोरेशन की तरफ से फतेहपुर सीकरी के शब्बीर खान को रावण कुंभकरण और मेघनाथ के मुजस्सम तमीर करने का टेंडर दिया गया है। शब्बीर खान ने बताया कि उनका खानदान तक़रीबन 31 सालों से अजमेर में रावण कुंभकरण और मेघनाथ का मुजस्समा बनाते आ रहे है। रवा बरस नए अंदाज़ नए लुक मे 65 फ़ीट का रावण तलवार चलाएगा, पलके हिलाएगा - नाभी घूमेगी और एक-एक करके सिर धड़ से अलग होंगे, इसी तरह रावण का लिबाज़ मे भी तब्दीली की जाएगी..वहीं 45- 45 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के मुजस्समा भी ज़ेरे तामीर है। शब्बीर खान के मुताबिक वक़्त की कमी के सबब 15 से 20 कारीगर रात और दिन मुजस्समा तामीरात में जुटे हुए हैं। विजयदशमी से 1 रोज़ कब्ल तमाम मुजस्समा तैयार करने हैं। बाईट, शब्बीर अहमद खान, कारीगर, फतेहपुर सीकरी ( बुजुर्ग) बाईट... जाकिर अहमद खान...कारीगर, फतेहपुर सीकरी ( नौजवान)
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 15, 2025 07:15:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठीDate: 15-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्कूल बस खाई में पलटी, 3 छात्र घायल, मची चीख-पुकार गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे आरएसपी एकेडमी धुरियापार की स्कूल बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 11 बच्चे ही सवार थे। जिनमें तीन छात्र घायल हो गए, घायल हुए दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही गोला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Sept 15, 2025 07:15:24
Panna, Madhya Pradesh:चाय पीने के बाद पिता सहित तीन बेटियां बीमार , चाय में गिर गई थी छिपकली , सभी अस्पताल में भर्ती एंकर :- चाय बनाते समय ध्यान न देने से एक परिवार की सेहत बिगड़ गई । पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के बीजादुह गांव में रविवार रात गरमागरम चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार लोग बीमार होकर अस्पताल पहुँच गए। बीओ :- जानकारी के अनुसार, रामनरेश यादव (36) और उनकी तीन बेटियाँ—सविता (14), पूनम (12) और राधिका (8) चाय पी रहे थे। कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने और उल्टियां होने लगीं। जब चाय के बर्तन को देखा गया तो उसमें उबली हुई छिपकली मिली।परिजन तुरंत उन्हें सलेहा अस्पताल ले गए, जहाँ से हालत गंभीर होने पर चारों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। 108 एम्बुलेंस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया।फिलहाल चारों की हालत अब स्थिर है इलाज जारी है। बाईट :-राम नरेश यादव (पीड़ित)
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 15, 2025 07:06:46
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 15, 2025 07:06:39
Jaipur, Rajasthan:\BSI भर्ती के बाद अब SOG की नजर JEN भर्ती पर,2146 जूनियर इंजीनियर्स के दस्तावेजों के जांच से विभागों में हलचल\B\B \B \Bआशीष चौहान, स्पेशल \B \Bजयपुर-\BSI भर्ती के बाद अब SOG की नजर JEN भर्ती पर है.कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग महकमों में लगे जूनियर इंजीनियर की जांच तेज हो गई है.माना जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के बाद इंजीनियरिंग भर्ती में भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते है.आखिरकार स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप के निर्देश के बाद विभागों में जांच कहां तक पहुंची,देखे इस खास रिपोर्ट में! \BSI के बाद अब JEN भर्ती में खुलेगी कलई-\B SOG ने एसआई भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड की कलई खोल दी है.लेकिन अब बारी है. जूनियर इंजीनियर भर्ती की.एसओजी के निर्देश के बाद PHED,PWD,WRD और UDH ने जूनियर इंजीनियर्स के दस्तावेजों की जांच तेज कर दी है.जलदाय विभाग ने जांच के लिए बनाई 4 कमेटियों जल्द ही एसओजी को रिपोर्ट सौंपेगी.जांच की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है.लेकिन आवेदन पत्र से दस्तावेजों की गहनता से मिलान किया जा रहा है.एसआई भर्ती पेपरलीक मसले पर एसओजी ने 204 लोगों को गिरफ्तार किया है.लेकिन अब माना जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर भर्ती में भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते है.इंजीनियरिंग महकमों से कई संदिग्ध जेईएन की रिपोर्ट एसओजी को भेजी जा चुकी है. \Bजूनियर इंजीनियर की इन भर्तियों की जांच-\B \Bसंयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020-\B 2020 में जेईएन भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1054 पदों के लिए नौकरियां निकाली थी.6 दिसंबर 2020 इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने रद्द कर दिया था.भर्ती परीक्षा को रद्द करने के बाद नए सिरे से परीक्षा करवाई थी.लेकिन अब इंजीनियरिंग महकमे इस भर्ती में लगे जूनियर इंजीनियर की एक बार फिर से जांच कर रिपोर्ट एसओजी को सौंपेगी. \Bसंयुक्त कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती 2022-\B राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली थी.जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में जूनियर इंजीनियर लगे.जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप गुप्ता,अशोक यादव,पवन अग्रवाल,पीके जांगिड़ की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटियां जांच कर रही है,जल्द ही एसओजी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.कमेटियां शैक्षणिक दस्तावेज,आवेदन पत्र,फोटो,हस्ताक्षर की गहनता से जांच कर रही है.जलदाय विभाग में करीब 550 जूनियर इंजीनियर्स की जांच की जा रही है. \Bपीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\B नोट- इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_JEN_R \Bस्लग से भेजी गई है.एसओजी और एसआई भर्ती से संबंधित गिरफ्तारियों के फाइल शाट्स का भी प्रयोग करे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top