Back
तेज बारिश ने दादरी में जलभराव से लोगों को बनाया परेशान!
Charkhi Dadri, Haryana
झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी मिली राहत, जलभराव बना जी का जंजाल
: लोगों का आरोप, प्रशासन जनता की सेवा करने की बजाए अपनी सेवा में लगा हुआ
: बारिश के चलते सरकारी कार्यलयों सहित डीसी व एसपी निवास स्थान हुए जलमगन
चरखी दादरी। जिले में तुफानी तेज बारिश दादरीवासियों के लिए जी का जंजाल बन गई है। जिसके कारण कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने कहां कि विधायक व प्रशासन पानी निकासी के झूठे दावे कर रहे हैं जिससे उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। जिसके कारण सड़कमार्गों,सरकारी कार्यालयों में जलभरव हुआ है। यहां तक डीसी निवास स्थान के बाहर भी भारी मात्रा में जलभराव है। वहीं लोगों के घरों में पानी घूसने से उन्हें परेशानियों ने दो चार होना पड़ रहा है। जिससे उनमें रोष बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक व प्रशासन पानी निकासी के दावे तो कर रही है पानी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे उन्हें हर बार बारिश होते ही परेशानियां झेलनी पड़ती है। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों के अंदर तक भी पानी पहुंचा है। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली है और लोग बेहाल हैं। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है ऐसे में और बारिश होती है तो लोगों के समक्ष और विकट समस्या खड़ी होगी। बारिश के बाद शहर की सड़के पूरी तरह से तालाब नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन पानी के अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा।
शाटस : बारिश के बाद डीसी निवास पर भरा पानी, लोगों के घरो में भरा पानी, बाजारों में जलभराव, पानी के बीच से निकलते वाहन व बाजारों में जलभराव के शाटस
बाइट : प्रदीप, स्थानीय निवासी
महबूब, स्थानीय निवासी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement