Back
झालावाड़ में झमाझम बारिश, राहत और परेशानी का मिला-जुला अनुभव!
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले में देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। कभी मूसलाधार.. तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर चल रहा है। जिले के लगभग सभी कस्बों में इंद्रदेव का मेघ मल्हार चल रहा है। ऐसे में जिलेवासियों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिली है।
झालावाड़ जिले के प्रमुख कालीसिंध तथा भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में भी पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। ऐसे में जल संसाधन विभाग द्वारा भीमसागर बांध के 3 गेट पांच-पांच फीट तक खोलकर करीब 9 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही। तो वही सीमावर्ती मध्य प्रदेश क्षेत्र में भी जारी जोरदार बारिश के कारण जिले के सबसे बड़े बांध कालीसिंध डैम के भी कैचमेंट एरिया में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में कालीसिंध बांध का भी एक गेट डेढ़ मीटर तक खोलकर जल निकासी की जा रही है।
दोनों बांधों के गेट खोले जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा नदियों के आउटफ्लो इलाकों के गांव में भी अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि जहां एक और बारिश आमजन को राहत देती नजर आ रही है, तो वहीं जिला मुख्यालय सहित कुछ जगहो पर जल भराव की भी स्थिति सामने आई है। झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में झमाझम बारिश के बाद नाले ओवरफ्लो हो गए और सड़के दरिया में तब्दील होती नजर आई। तो वहीं असनावर कस्बे के भी कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
उधर मौसम विभाग की माने तो आगामी शनिवार तक झालावाड़ जिले में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा भी रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
हालांकि आज सुबह तक हुई बारिश के दौरान किसी भी अनहोनी की कोई सूचना नहीं है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
@maheshparihar77
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement