Back
कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली!
DKDARSHAN KAIT
Aug 11, 2025 05:01:20
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली,3 गाड़ियों में आए थे बदमाश,घरों में दुबके लोग
कुरुक्षेत्र:- बीती देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-4 कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर में 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के पैर में लग गई। हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।
रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर गए। पुलिस के घटनास्थल पर आने के बाद लोग बाहर आए। अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 11, 2025 07:37:24Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली......
- पत्नी से परेशान एक शख्स ने गोली मारकर की आत्महत्या
- आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल
- वीडियो में मृतक ने अपने पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप
- अपने ससुर घूरन प्रसाद का नाम लेते हुए कहा इसकी बेटी जहां भी जाती है वहां नाश हो जाता है
- पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया इसके वजह से मेरी बेटियां मुझे ही मार रही है
- दो बेटियों का बाप था मृतक केशवपुर निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार
- पत्नी पर आरोप लगाया, बाहरी आदमी बुलाकर घर पर रख रही है
- मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
- ASP समेत फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच में जुटी
- सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव के समीप कैली रोड की घटना.
बाइट _ अन्नत चंद्रशेखर, एडिशनल एसपी, चंदौली.
4
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 11, 2025 07:37:15Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1108ZUP_AMR_SHAV_R
एंकर अमरोहा के हसनपुर में खेत से युवक का शव बरामद, गले में प्लास्टिक की रस्सी — हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब अमरोहा मार्ग पर भूत खदेड़ी और करनपुर माफी गांव के बीच बाजरे के खेत में 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटना का खुलासा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब गांव की कुछ महिलाएं जंगल से चारा लेने के लिए जा रही थीं। खेत में शव देखकर उन्होंने शोर मचाया और गांव में सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, अपराध निरीक्षक अमरपाल सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक के बाएं हाथ पर ‘मॉम डेड’ गुदा हुआ था, जबकि दाहिने हाथ में राखियां बंधी थीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक के गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी मिली, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। एडिशनल एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। मृतक की फोटो आसपास के गांवों और व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई है, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्या के रहस्य को सुलझाने में लगी है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बाइट अखिलेश भदोरिया अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 11, 2025 07:36:58Budaun, Uttar Pradesh:
एंकर –
बदायूं में दो मौतें... और एक ही पेड़ पर लटके मिले दो शव...
यह तस्वीरें पूरे गांव को दहला गईं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के वमनपुरा गांव में 19 साल की परमेश्वरी और 22 साल का अर्जुन सिंह ,दोनों कश्यप जाति के ,संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की, लेकिन गांव में अब भी कई सवाल दबे हुए हैं।
वीओ –
मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के वमनपुरा गांव का है। परमेश्वरी कल दोपहर से लापता थी। परिजनों को लगा कि वो कहीं रिश्तेदारी में गई होगी, लेकिन रात होते-होते शक गहरा गया। तलाश शुरू हुई तो पता चला कि पास ही रहने वाला अर्जुन सिंह भी घर से गायब है।
रात में गांव के बाहर खेत की तरफ कुछ ग्रामीण पहुंचे, तो वहां का मंजर दिल दहला देने वाला था – एक पेड़ पर बगल-बगल लटके थे परमेश्वरी और अर्जुन के शव। दोनों के गले में रस्सी का फंदा ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को नीचे उतारा गया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू हुई। एसएसपी बदायूं ब्रजेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया – दोनों एक-दूसरे को जानते थे, घर आमने-सामने थे। कल दोपहर से लड़की गायब थी और देर रात दोनों के शव मिले हैं। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में चर्चा है कि दोनों के रिश्ते को लेकर परिवारों में तनाव था। हालांकि पुलिस अभी इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं – क्या ये महज़ प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत है, या इसके पीछे कोई और कहानी छुपी है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल, गांव वमनपुरा में मातम पसरा है और दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं।
बाइट – एसएसपी बदायूं, ब्रजेश कुमार सिंह
लड़का-लड़की एक-दूसरे को जानते थे, उनके घर आमने-सामने थे। कल दोपहर से लड़की गायब थी। देर रात दोनों के शव एक पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
1
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 11, 2025 07:36:38Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर - लाठी डंडे और फरसे से लैस दबंगों ने परिवार पर किया हमला।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
मारपीट में कई लोग बताये जा रहे हैं घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज।
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी को तोड़ गए आरोपी दबंग।
बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव लडाना का मामला।
4
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 11, 2025 07:36:02Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
कारगिल के शहीद मनोहरलाल के परिवार को मनोहरलाल की शहादत पर है गर्व
फतेहाबाद के गांव ढाणी डुलट का रहने वाले थे शाहिद मनोहर लाल
18 वर्ष की आयु में सेना हुए भर्ती, 22 की उम्र में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए कारगिल में हुए शहीद
शाहिद के सम्मान में रखा गया गांव ढाणी डुलट के सरकारी स्कूल का नाम
शाहिद की माँ ने बताया परिवार में मनोहर लाल के दादा, नाना और मामा भी रह चुके है फौज में
गांव के स्कूल से की 10वी कक्षा पास, भूना के सरकारी स्कूल से 12 कक्षा पास कर 1995 में सेना हुए थे भर्ती
साधारण किसान परिवार से संबंध रखते थे मनोहर लाल, पिता किसान और माता है गृहणी
1
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 11, 2025 07:35:51Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार
भिवानी
अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम जल्द जारी करने को लेकर तेजी से हो रहा कार्य : शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
एचटेट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैनिंग का कार्य हो चुका पूरा, -विभिन्न स्तर पर जांच के बाद जल्द होगा परिणाम जारी
विभिन्न विषयों में परीक्षार्थियों से मांगे गए ऑब्जेशन अनुसार सब्जेक्ट एक्सपर्ट का निर्णय परिणामों में किया जा चुका शामिल : बोर्ड चेयरमैन
सबसे अधिक आब्जेक्शन इंग्लिश विषय में हुए प्राप्त, वैद व तार्किक ऑब्जेक्शन पर किया जा चुका विचार : बोर्ड चेयरमैन
त्रिभाषा फॉर्मूला के तहत संस्कृत के अलावा पंजाबी या उर्दू भी पढ़ सकेंगे छात्र-छात्राएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने त्रिभाषा फॉर्मूले को अपना : बोर्ड चेयरमैन
भिवानी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर आंस्वर शीट की स्कैनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। किसी भी परीक्षार्थी के साथ अन्याय ना हो, इसके लिए रिजल्ट को विभिन्न स्तरों पर जांच के बाद उसे जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 में परीक्षार्थियों से आब्जेक्शन दर्ज करवाने के बाद एक्सपर्ट का रिव्यू ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक ऑब्जेक्शन इंग्लिश विषय के आए है। जो ऑब्जेक्शन तकनीकी व तार्किक तौर पर सही है, उन्हे अंकों में परिवर्तित किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि आंस्वर की को रिवाईज नहीं किया जाएगा।
बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने कहा कि 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम पूर्ण सतर्कता के साथ तैयार किए जाएंगे। जिन्हे जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा पैटर्न अध्यापक पात्रता परीक्षा के पैटर्न से अलग था। क्योंकि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में तीन लेवल में परीक्षाएं हुई है। जो तीन विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की योग्यता जांचने का कार्य परीक्षा के माध्यम से हुआ है। वही उन्होंने कहा कि त्रिभाषी फॉर्मूला के तहत हरियाणा में संस्कृत के अलावा पंजाबी व उर्दू भाषा को भी पढऩे का अवसर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा विभिन्न भाषाओं की जननी है। जिसका प्रयोग आदि काल से होता आ रहा है।
4
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 11, 2025 07:35:34Ranchi, Jharkhand:
विस्थापन के मुद्दे पर अंबा प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राज्य में लोग घर से बेघर हो रहे हैं
बड़कागांव में सबसे बड़ी समस्या है विस्थापन
विस्थापित बड़ा मूल्य चुका रहे हैं
नियम का पालन नहीं हो रहा है विस्थापितों के लिए
भ्रष्ट पदाधिकारियों के गठजोड़ की वजह से विस्थापितों की जीवन शैली बदतर हो रही है
पुनर्वास नीति की अनदेखी की जानती है
शुरू से इसकी लड़ाई लड़ते आए हैं
कंपनी के प्रबंधन से नियम अनुकूल कार्य करने की अपील
माइनिंग इलाके के लोग बहुत परेशान हैं
अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो हम जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे
विस्थापितों के साथ न्याय करने का सीएम ने भी निर्देश दिया है
मानवीय संकट का बड़ा उदाहरण है बड़कागांव
अवैध माइनिंग का काम किया जा रहा है,नियम को ठेंगा दिखाकर विस्थापितों को परेशान किया जा रहा है
हमें टारगेट कर सेंट्रल एजेंसियों के जरिय परेशान किया जा रहा है
माइनिंग माफिया के साथ मिलकर प्रबंधन अवैध माइनिंग करा रहा है और विस्थापित नीति की अनदेखी की जा रही है
बाइट....अंबा प्रसाद,पूर्व विधायक,बड़कागांव
1
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 11, 2025 07:35:29Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/10.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:-1008_ZBJ_GOP_ENCOUNTER_R
इस खबर में एसपी अवधेश दीक्षित की बाइट दुबारा r1 से गई है
ANCHOR:- गोपालगंज में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अपराधी बिकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी है उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप की है जहाँ ईट भट्ठा पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए थे जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई अपराधी बिकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है विकाश कुशवाहा ज्वेलरी दुकान में लूटकांड में बांछित था मौके से पिस्टल व 2 कारतूस 2 खोखा बरामद किया गया है
4
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 11, 2025 07:35:18Ranchi, Jharkhand:
एक्सक्लूसिव
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा आरोप
उनके भी विधानसभा बड़कागांव में हुई है वोटों की चोरी
बड़कागांव विधानसभा में भी हुई है वोटों की चोरी
वोटों की चोरी की वजह से ही उन्हें 2024 में करना पड़ा हार का सामना
जल्द किया जाएगा वोटर लिस्ट का ऑडिट....अंबा प्रसाद
डिजिटल डेटा उपलब्ध नहीं होने की वजह से होगी थोड़ी परेशानी
2024 के विधानसभा चुनाव में अंबा प्रसाद ने बीजेपी से खाई है शिकस्त
बड़कागांव विधानसभा में हमेशा से मेरे जीत का रहा है समीकरण
बाइट....अंबा प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव ,ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 11, 2025 07:35:13Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नम्बर 2022 में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार.
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि वर्ष 2022 में 60 फीट रोड निवासी रविंदर कुंतल ने मुकदमा दर्ज कराया था. कि आपसी कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन एक आरोपी प्रदीप चौधरी फरार हो गया था. एनईबी थाना पुलिस लगातार उसकी तलाश की थी और आज उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. ASI अजय द्वारा लगातार आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे. बाद अनुसंधान आरोपी प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया अभी एक अन्य की तलाश जारी हे.
बाइट___दिनेश चंद्र मीणा.,,थाना प्रभारी NEB अलवर
2
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 11, 2025 07:34:54Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*शिक्षा के मंदिर में मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई*
- पढ़ाई की जगह बच्चो से पैर की मसाज करा रही शिक्षिका...
- छात्र से पैर दबवाते हुई गांधी नगर शासकीय महात्मा गांधी उमा विद्यालय की शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव...
-/वीडियो वायरल होने पर शिक्षिका बोली पैर में रॉड डली हे,दर्द हो रहा था तो बच्चा प्रेम भाव में मदद कर रहा था...
- बड़ा सवाल क्या जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षिका पर कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसी ही मनमानी चलेगी स्कूल में शिक्षिका की
2
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 11, 2025 07:34:49Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
अजीब मामला आया सामने
बुर्के में निकला किन्नर
लोगों का लगा संदिग्ध
चोर समझ कर की पिटाई
हाथ जोड़कर मांगने लगा माफी
पुलिस ने बमुश्किल बचाया
सिकन्दराराऊ के नौखेल का मामला
हाथरस के कस्बा सिकंद्राराऊ के मोहल्ला नौखेल में एक अजीब मामला सामने आया... यहां एक एक संदिग्ध बुर्का पहनकर मोहल्ले में घूम रहा था... स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं... जब लोगों ने उसे पकड़कर बुर्का उतरवाया तो वो एक किन्नर निकला... लोगों को शक हुआ कि वो चोरी के इरादे से मोहल्ले में आया था... इस पर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी... हंगामा बढ़ने पर किन्नर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा... सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुश्किल से उसे भीड़ से बचाकर थाने ले गई...
0
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 11, 2025 07:34:40Jammu, :
Location : Jammu
ZN_JMU_TRUMP_PROTEST
SHIV SENA (UBT) PROTEST AGAINST AMERICA AND TRUMP
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ के खिलाफ शिव सेना (UBT) ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया. शिव सेना जम्मू कश्मीर के प्रधान मनीष साहनी ने कहा कि हमने बॉयकॉट अमेरिकन products की मुहिम शुरू की है. शिव सेना ने मांग की कि पूरा देश अमेरिकन products को बैन करे. प्रदर्शन के दौरान अमेरिका प्रोडक्स के पोस्टर भी शिव सेना ने जलाए. भारतीय सरकार को ट्रंप के खिलाफ टीट फॉर टैट की नीति अपनानी चाहिए, और अमेरिकन products पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए.
FEED INGESTED THROUGH TVU29
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowAug 11, 2025 07:34:34Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सीतापुर विधायक के ड्राइवर पर छेड़खानी और मारपीट की शिकायत पर सीतापुर थाने की पुलिस ने जुर्म किया है। पीड़िता अंजना लकड़ा का आरोप है कि इस मामले में रामकुमार टोप्पो भाजपा विधायक, सीतापुर की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। विश्व आदिवासी दिवस के दिन हुई इस घटना में पुलिस ने एफआईआर लिखने में काफी वक्त लिया। 9 अगस्त की शाम हुई इस घटना पर पुलिस ने एफआईआर 10 अगस्त को लिखी गई। इधर पीड़िता की शिकायत पर सीतापुर थाने की पुलिस ने घटना के दूसरे दिन एफआईआर लिखी है। पीड़िता ने न्याय पाने के लिए पुलिस के साथ ही सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो से भी मुलाकात की है। लेकिन पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में यह बताया कि आरोपी उमेश प्रधान सीतापुर विधायक का वाहन चालक है। पीड़िता अंजना लकड़ा ग्राम रजौटी, सीतापुर ने पुलिस को दिए बयान में यह बताया कि छेड़छाड़ और मारपीट की यह घटना 9 अगस्त की है।विश्व आदिवासी दिवस के दिन शाम चार बजे वह सोनतराई जा रही थी।तभी, आदर्श नगर हनुमान मंदिर के पास उसे, उसका दोस्त जगदीश लकड़ा मिला। दोनों वहां बातें कर रहे थे। तभी,यहाँ अचानक पहुंचे उमेश प्रधान, ग्राम- ढेलसरा सीतापुर ने पीड़िता को ज़बरदस्ती गले लगाया और छुड़ाने की कोशिश करने पर चार-पांच झापड़ मार दिए। पीड़िता के ही मुताबिक, उसके दोस्त जगदीश लकड़ा के द्वारा आपत्ति किए जाने पर उमेश प्रधान ने गंदी- गंदी गालियां दीं। पीड़िता की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने उमेश प्रधान के खिलाफ घटना के दूसरे दिन एफआईआर लिखी है। एफआईआर लिखने से पहले पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया है। डॉक्टरी मुलाहिजा की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296,351(2) 115(2) एवं 74 BNS की धारा लगाकर जुर्म दर्ज किया है। इधर भाजपा विधायक ने कहा कि नारी के साथ अपमान हुआ है तो यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इसलिए तत्काल ड्राइवर के पद से आरोपी को मुक्त कर दिया गया है।
बाईट_01_पीड़िता
बाईट_02_वार्ड पार्षद
बाईट_रामकुमार टोप्पो_भाजपा विधायक_सीतापुर
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 11, 2025 07:34:16Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - जिले के चाबी चौंकी क्षेत्र के नाले में उतराता दिखा शव ।
रोहा नाले में उतराता दिखा एक अज्ञात युवक का शव ।
शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप ।लोगों ने पुलिस को दी सूचना ।सूचना पर पहुंची पुलिस ।
शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही पुलिस ।
0
Report