Back
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डिजिटल शिक्षा से बच्चों का भविष्य संवारने की योजना की घोषणा की!
VRVIJAY RANA
Jul 30, 2025 14:30:50
DMC, Chandigarh
राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए बच्चों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना जरूरी:नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़ , 30 जुलाई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बच्चों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना बेहद जरूरी है, इसलिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 5 लाख टैबलेट, लगभग 40 हजार कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड तथा 1201 आईसीटी लैब स्थापित की गई है। इतना ही नहीं विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी प्राथमिकता के आधार पर लागू किया है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को देर सायं कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा में सम्पर्क फांउडेशन व शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्मार्ट क्लास विस्तार कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने प्रोग्राम ब्रोशर का विमोचन किया। इसके अलावा , मुख्यमंत्री ने लाडवा से प्रदेश व्यापी स्मार्ट टीवी शिक्षा परियोजना का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर व अनुपमा नायर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में बच्चों को डिजिटल रूप से शिक्षा देने की दिशा में एक नई पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क फाउंडेशन ने प्रदेश के 7 हजार विद्यालयों में संपर्क टी.वी. बॉक्स दिए हैं, जिसमें हरियाणा की पाठ्य-पुस्तकों के सिलेबस को डिजिटल तरीके से वीडियो, वर्कशीट और असेसमेंट की प्रक्रिया दी गई हैं। इसके साथ ही, 1485 विद्यालयों को एल.ई.डी. टी.वी. देकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। इनसे बच्चों के पढ़ने की प्रक्रिया सरल और रोचक बनेगी। इसके साथ ही लाडवा व बाबैन खंड के 132 विद्यालयों को एल.ई.डी. टी.वी. देकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है।
श्री सैनी ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम है, जो व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के भविष्य को गढ़ता है। जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है, वैसे-वैसे शिक्षा के स्वरूप में भी परिवर्तन आना स्वाभाविक है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा से जोड़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की भी सोच हमेशा से यह रही है कि हर बच्चा शिक्षित हो, तकनीक से जुड़ा हो ताकि वह वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व पहलें की हैं। राज्य के सभी 22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित की गई हैं, 5 हजार से अधिक स्कूलों को वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है।
सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि फाउंडेशन बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का काम कर रही है। इस संस्था का प्रयास है कि बच्चों में सीखने की उत्सुकता पैदा की जाए और एप्लीकेशन आफ नॉलेज पर फोकस रखकर शिक्षा दी जाए। इसके लिए लगभग 7 हजार स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जा चुका है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कौशिक ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 31, 2025 12:47:15Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। शहर में हो रही लगातार बारिश के चलते उत्पन्न जलभराव की समस्या को लेकर गुरूवार को विधायक राधेश्याम बैरवा ने सक्रियता दिखाते हुए बारां शहर की विभिन्न कॉलोनियों और गलियों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता, सफाई इंस्पेक्टर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक बेरवा ने नीलकंठ कॉलोनी, मनिहार कॉलोनी, बालाजी नगर, मांगरोल बाईपास सहित अन्य इलाकों में जलभराव की स्थिति का मौके पर निरीक्षण किया। जहां भी पानी भरा हुआ पाया गया, वहां त्वरित रूप से जेसीबी मंगवाकर पानी की निकासी करवाई गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के चलते शहर वासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए तत्काल प्रभाव से सभी जलभराव क्षेत्रों से पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। साथ ही आगामी दिनों में संभावित बारिश को देखते हुए पहले से तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 31, 2025 12:47:11Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के राजाखेड़ उपखंड जहां बाढ़ ने कई गांवों को घेर लिया है ग्रामीण बाढ़ के प्रभाव से जूझ रहे हैं, और उनका जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है।
हाल ही में विधायक रोहित बोहरा ने बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया। इस दौरान, ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि बाढ़ ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को कितना प्रभावित किया है।
विधायक बोहरा ने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव मदद दिलाने के लिए तत्पर है। उन्होंने मौके पर ही पंचायत समिति प्रधान को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 12:47:02Kota, Rajasthan:
एंकर - शहर की रानपुर इलाके की देवनारायण आवासीय योजना में करंट की चपेट में आने से 4 भैसों की मौत हो गयी। वही इस घटना के बाद पशुपालक के घर मातम पसर गया। वही देव सेना संभागीय अध्यक्ष महेश गुजर ने बताया कि करंट लगने से 4 भैसों की मौत हो गयी इसको लेकर कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था कि यहाँ कभी भी हादसा हो सकता है परन्तु किसी ने कोई ध्यान नही दिया। महेश गुजर ने कहा कि पीड़ित पशुपालक के लाखों का नुकसान हुआ है उसको उचित मुआवजा मिलना चाहिए नही तो कोटा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन होगा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 12:46:49Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - सावन की रिमझिम बारिश ने नगरपालिका की खोली पोल, गंदगी और कीचड़ से होकर गुर्जर रहे श्याम भक्त, बरसात में भी लगातार श्याम भक्तों का आनेका सिलसिला जारी,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा श्याम के सावन माह के दौरान बारिश का दौर जारी होने पर भी श्याम भक्तों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तेज और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है वहीं स्थानीय नगरपालिका प्रशासन की पोल भी खोल कर रख दी है।खाटूश्यामजी कस्बे के आसपास इलाके में बीती रात से लगातार रिमझिम और कभी-कभी तेज बारिश हो रही है। सावन माह में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। बारिश के चलते रास्तों पर कीचड़ और जलभराव हो गया है। जिससे भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भक्तों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर मंदिर परिसर तक पहुंचना पड़ रहा है। नालियों की सफाई में नगरपालिका की लापरवाही अब साफ नजर आ रही है। जगह-जगह भरे गंदे पानी ने स्वच्छता के सभी दावों की पोल खोल दी है।वहीं श्रद्धालु आस्था में डूबे होकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर दर्शन कर मन्नतें मांग रहे हैं।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 31, 2025 12:46:42Jalore, Rajasthan:
जालोर : सायला विवाहिता ने घर में फांसी से लटकी मिली
रहवासी कमरे में एंगल से रस्सी का फंदे पर लटकी मिली बॉडी
,हविया देवी पत्नी कमाराम मेघवाल निवासी मेंगलवा फांसी से लटकी मिली
विवाहिता ने एक साल पहले की थी लव मैरिज,
मौत की वजह मानी जा रही है आत्महत्या
सूचना पर सायला पुलिस व जीवाना चौकी पुलिस पहुँची मौके पर,सायला क्षेत्र के मेंगलवा गांव के एक कृषि बेरे की घटना
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 31, 2025 12:46:33Nawada, Bihar:
: खबर नवादा से है ,जहां एक बंद मकान का चोरों ने निशाना बनाया और बेखौफ घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और जमकर लूटपाट की। यह घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के हदसा पंचायत अंतर्गत काशी बिगहा गांव में घटी है। जहां बुधवार की रात्रि को चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना का अंजाम दिया है। घटना उस वक्त हुआ जब गृहस्वामी चंद्रमौली सिंह अपनी पत्नी विभा देवी का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे। घटना की जानकारी सुबह में ग्रामीणों को मिला जब घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। जिसके बाद ग्रामीण घर के अंदर जाकर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा है और सभी बक्सा -पेटी और अलमिरा आदि आदि तितर -बितर थे। चोर चोरी करने के बाद घर के पिछले दरवाजे से रफूचक्कर हो हो गए। चोरी का आकलन 15 से 20 लाख का किया गया है, हालांकि दिल्ली से गृहस्वामी अभी गांव नहीं पहुंचे हैं। जब वे आएंगे तब चोरी की गयी संपत्ति का सही आकलन हो सकेगा। घटना की सूचना पर हिसुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है , वहीं हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना मिली तब पुलिस दल -बल के साथ गांव पहुंच गयी है। बहरहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
बाईट : राहुल सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि हदसा पंचायत
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 31, 2025 12:46:14Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत के चकअमला गांव के एक परिवार में कोलरा जैसे गंभीर बिमारी के प्रकोप में आने से दो किशोरी की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग सदर अस्पताल सहित अन्य निजी क्लिनिक में इलाजरत है। इस घटना की सूचना मिलते ही उसे गांव में स्वास्थ्य विभाग के टीम पहुंचकर गांव में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान गांव में ब्लीचिंग पाउडर मेडिकल टीम घर-घर लोगों को इलाज करने में लग गए हुए हैं। हालांकि चिकित्सक को कहना है कि अभी स्थिति ठीक है। उन्होंने बताया है कि उल्टी दस्त के दौरान एक बच्ची की पहली मौत हो गई थी दूसरी बच्ची बीमार पड़ गई उसे पीएमसीएच ले जाया गया जहां उसके भी इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि तीन बच्ची का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है और चार लोग इसी गांव में है इसकी स्थिति अभी ठीक है। मृतक किशोरी की पहचान चकअमला गांव निवासी प्रवीण तांती के करीब चार वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी व करीब दो वर्षीय पुत्री दिवंशी कुमारी के रूप में हुई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार से ही प्रवीण तांती के परिवार के नौ लोग उल्टी दस्त जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। जिसमें प्रवीण तांती की करीब दो वर्षीय पुत्री दिवंशी कुमारी ने मंगलवार को ही दम तोड़ दिया. वहीं प्रवीण सहित उसके माता पिता के साथ घर के नौ लोग उल्टी दस्त जैसे गंभीर बिमारी से परेशान हो गए. सभी लोगों का तत्काल इलाज स्थानीय किसी निजी क्लिनिक में करवाया गया, तत्पश्चात सभी लोगों का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहाँ प्रवीण की करीब चार वर्षीय बड़ी पुत्री संध्या कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में ही संध्या की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. दो दिनों के अंतराल में दो पुत्री के मौत के बाद मृतक की मां गुंजन देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता भी बेसुध पड़े हैं. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में गीता तांती की पत्नी करीब 61 वर्षीय अमलेश देवी, गीता तांती की करीब 15 वर्षीय पुत्र छोटू तांती व पुत्री करीब 13 वर्षीय रीना कुमारी इलाजरत है. जिसमें रीना कुमारी की स्थिति चिंतजानक बताई जा रही है. वहीं उक्त घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेन्द्र मेहता, स्थानीय मुखिया महंत प्रणव भारती, कांग्रेस नेता रवि रंजन, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, चिकित्सा प्रभारी डॉ0 दिलीप कुमार, पीएचसी प्रबंधक आशुतोष गाँधी अपने चिकित्साकीय टीम के साथ उक्त मोहल्ले में पहुँच कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है। जिसमें दो बच्चे की मौत हो गई है, और तीन लोग सदर अस्पताल में इलाजरत है। मोहल्ले चिकित्साकीय टीम बहाल कर दी गई है। उन्होंने मोहल्ले में साफ सफाई के साथ साथ खान पान में एहतियात बरतने के लिए लोगों से अपील किया।
बाइट डॉ दिलीप कुमार
बाइट मुखिया महंत प्रणव मुखिया
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 31, 2025 12:46:00Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 19 फरवरी 2014 को अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में 5 किलोवाट के एफएम स्टेशन की आधारशिला रखी जिसके बाद इसका संचालन शुरू हुआ लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी इस एफएम स्टेशन कोई बदलाव नही हुआ।अब अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस एफएम स्टेशन की क्षमता को बढ़ाने और स्टूडियो बनाने के लिए लोकसभा में मुद्दा उठाया है जिसके बाद जल्द ही इसके क्षमता वृद्वि के आसार नजर आने लगे है।
वी0ओ0- दरअसल तत्कालीन सांसद राहुल गांधी द्वारा ग्राम सभा सराय हृदयशाह में पांच किलोवाट क्षमता वाले एफएम स्टेशन की आधारशिला रखी गई थी। शुरुआत में यह स्टेशन टीवी टावर परिसर से अस्थाई रूप से संचालित हुआ, किंतु वर्ष 2018 में टावर बंद हो जाने के पश्चात इसे नगर पालिका क्षेत्र के कटरालालगंज में जल निगम कार्यालय के निकट लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर पुनः स्थापित किया गया।वर्तमान में यह स्टेशन केवल लखनऊ रेनबो एफएम कार्यक्रम का रिले केंद्र बना हुआ है जिसकी फ्रीक्वेंसी 103.10 मेगाहर्टज है और जो लगभग 40 किलोमीटर की वायवीय दूरी तक ही सीमित है। इस स्टेशन में स्थानीय कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्रीय कला, संस्कृति, लोक भाषाएं, युवाओं की प्रतिभा और स्थानीय जनहित सूचनाओं को प्रसारित करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। सांसद किशोरीलाल शर्मा लोकसभा में इसका मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की है कि स्टेशन की प्रसारण क्षमता को पांच किलोवाट से बढ़ाकर कम-से-कम 20 किलोवाट किया जाए इसके साथ ही स्थाई स्टूडियो की स्थापना की जाए जिससे स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों व कृषि विशेषज्ञों को मंच देने के लिए रिकार्डिंग, लाइव प्रसारण एवं संवाददाता नेटवर्क की सुविधा प्रदान हो सके और इसे सूचना, शिक्षा व मनोरंजन के स्थानीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल अमेठी की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और रचनात्मक अवसर भी सृजित करेगा।एफएम सेंटर के इंचार्ज रवि शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि अभी ये पांच किलोवाट क्षमता का है जिससे दूरी काफी कम है। अगर इसकी क्षमता 20 किलोवाट हो जाएगी तो ये 80 किलोमीटर तक कवर करेगा।
बाइट- रवि शंकर श्रीवास्तव - एफएम सेंटर के इंचार्ज- अमेठी
वॉक थ्रू राहुल शुक्ला
Note- सदन में अमेठी के एफएम सेंटर का मुद्दा उठाते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा (फाइल बाइट)
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 31, 2025 12:45:50Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव।
10वी की छात्रा को क्रेन ने कुचला
स्कूल जाते समय हुआ हादसा।
प्राथमिक उपचार के बाद हैलट किया गया था रेफर।
हैललट कानपुर में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित किया
गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी बैराज के सामने शव रखकर लगाया जाम।
मौके पर सैकड़ों ग्रामीण हुए इकट्ठा।
सीओ सिटी सोनम सिंह मौके पर ग्रामीणों को समझाने के बाद खुलवाया जाम।
ग्रामीणों ने क्रेन चालक को पीटा ,पुलिस को सौंपा।
गंगाघट कोतवाली के बैराज मार्ग पर हुआ हादसा।
0
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 31, 2025 12:45:42Vidisha, Madhya Pradesh:
- पशुचिकित्सा अधिकारी
- पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
- सार्थक ऐप से उपस्थिति दर्ज कराए जाने को लेकर बताई परेशानी
एंकर : विदिशा के पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन सोपा गया है ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताया कि सार्थक अप के जरिए जो उपस्थिति दर्ज की जा रही है वह तर्कसंगत नहीं है उन्होंने बताया कि पशुओं की लाज की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं होती जबकि सार्थक अप में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ड्यूटी करना होती है सार्थक ऐप से उपस्थित का विरोध किया गया है साथ ही यह चेतावनी भी दी गई की सार्थक एवं अनिवार्य किया गया तो 9 बजे के पहले और शाम 4 बजे के बाद आने वाली किसी भी आपात स्थिति में वह पशुओं का इलाज करने नहीं जाएंगे इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा
बाईट : राजेंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 31, 2025 12:45:30Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। 29 सितंबर 2008 की रात मालेगांव के भिक्कू चौक पर हुए धमाके में 6 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस मामले की शुरुआती जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की और हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के बाद "भगवा आतंकवाद" जैसे विवादित शब्दों का इस्तेमाल शुरू हुआ। इस केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित जैसे नामों को कटघरे में खड़ा किया गया। लेकिन 17 साल लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आज कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया। NIA ने भी एटीएस की जांच को खारिज करते हुए अदालत में कहा कि कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले। बिलासपुर में साध्वी प्रज्ञा की बड़ी बहन उपमा सिंह ने इसे सत्य की जीत और भगवा पर से कलंक मिटने का दिन बताया बातचीत के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह की बहन उपमा सिंह कई बार भावुक भी हो गई.....
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर 121......
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 31, 2025 12:45:22Patna, Bihar:
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए
लालू परिवार पर निशाना सदर तो वही बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों पर भी सरकार का पक्ष रखा सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधी घटनाएं हो रही हैं तो उसे रोकने के लिए हर संभव पुलिस कम कर रही है जिस तेजी से पुलिस अपराधी घटनाओं का उद्वेदन कर रही है वह कई मायने में अन्य राज्यों से बेहतर है।
वह सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि उनके अंदर ऐसी कोई भावना नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाएं उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें दिया है वह बहुत है।
कई महत्वपूर्ण विषयों पर सम्राट चौधरी से बातचीत की जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 31, 2025 12:45:15Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - आफत की बारिश.. भारी बारिश के कारण मकान भरभरा कर गिरा..
घर में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई... मकान में रखा लाखों का सामान क्षतिग्रस्त..
ग्वालियर में अभी तक 20 से अधिक मकान बारिश के कारण गिरे .. 7 लोगों की हो चुकी है मौत..
मोहना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 की घटना..
मौके पर पहुंचे मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिया शरण यादव ने मकान के मलवे को हटाने के लिए निर्देश..
जर्जर मकानों को किया जा रहा है चिन्हित..
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 31, 2025 12:37:50Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-नाबालिग के साथ टेनरी संचालक ने किया कुकर्म
- टेनरी संचालक ने तीन किशोरों का किया था शोषण, पैसों और नॉनवेज का लालच देकर बरगलाया
एंकर-जाजमऊ थानाक्षेत्र में टेनरी संचालक ने किशोर के साथ कुकर्म किया । टेनरी संचालक का किशोर के साथ कुकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ होने के बाद पुलिस हरकत में आई और टेनरी संचालक और उसके मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही पीड़ित किशोर ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो आरोपी टेनरी संचालक और उसके मैनेजर ने मेरी बेल्टों से पिटाई की ।वहीं से किसी तरह बच के मैं जब घर पहुँचा तो परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने टेनरी संचालक और उसके मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
V/O- दरसल बुधवार को सोशल मीडिया पर चकेरी जीएस टावर निवासी टेनरी संचालक असलम नेताजी का एक किशोर के साथ कुकर्म करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद किशोर ने असलम और उसके मैनेजर सरफराज उर्फ विक्की पर पैसों और नॉनवेज का लालच देकर कुकर्म का आरोप लगाया था।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने असलम और मैनेजर सरफराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पीड़ित ने बताया था कि बीते डेढ़ माह से आरोपी उसका शोषण कर रहे थे, विरोध करने पर उसकी बेल्टों से पिटाई की थी। कैंट एसीपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि बुधवार देर रात टेनरी संचालक और उसके मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बाइट-पीड़ित
बाइट-पीड़ित के परिजन
बाइट-आकांक्षा पाण्डेय-ACP
2
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 31, 2025 12:37:42Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद: जर्जर सरकारी स्कूल बना मौत का इंतजार, 6 साल से "कंडम" घोषित बिल्डिंग में पढ़ रहे 558 छात्र- प्रशासन की घोर लापरवाही
एंकर- राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की दर्दनाक मौत के केवल 6 दिन बाद भी फरीदाबाद प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। यहां इंदिरा नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की हालत ऐसी है कि उसे देखकर लगता है जैसे प्रशासन बच्चों की मौत का इंतजार कर रहा है। स्कूल की बिल्डिंग बुरी तरह जर्जर है, छतें कभी भी गिर सकती हैं, दीवारें दरक रही हैं और क्लासरूम्स की हालत डरावनी है। यह स्कूल कोई छोटा संस्थान नहीं, इसमें 558 छात्र-छात्राएं रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने आते हैं। इमारत 6 साल पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा "कंडम" घोषित की जा चुकी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। स्कूल में पढ़ाई नहीं, बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं, छतों से प्लास्टर झड़ रहा है, और कुछ कमरों की हालत इतनी खतरनाक है कि उन्हें बंद करना पड़ा। सबसे खतरनाक बात यह है कि स्कूल भवन के ऊपर से हाई टेंशन बिजली की तारें गुजर रही हैं। ऐसे में ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
छात्रों ने खुद कहा कि वे रोज डर के साए में पढ़ाई करते हैं। हर समय यह डर बना रहता है कि कहीं दीवार या छत उनके ऊपर न गिर जाए। एक महीने पहले लंच टाइम के दौरान एक क्लास की छत से प्लास्टर गिरा, सौभाग्य से वहां कोई नहीं था। अगर बच्चे मौजूद होते तो हादसा निश्चित था।
बाइट- स्कूल के छात्र-छात्राएं
स्कूल के साइंस अध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि 6 साल पहले ही इस इमारत को कंडम घोषित कर दिया गया था, मगर आज तक स्कूल को शिफ्ट नहीं किया गया। कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजे गए, लेकिन किसी ने एक बार भी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई। अब स्थिति यह है कि छात्रों को दो शिफ्टों में पढ़ाया जा रहा है क्योंकि पूरी इमारत एक साथ छात्रों का बोझ नहीं झेल सकती।
बाइट- सतीश कुमार ( साइंस के अध्यापक )
हरियाणा एकता अभिभावक मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के कई स्कूलों की हालत नर्क जैसी है लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। प्रधानाचार्य लगातार पत्र भेज रहे हैं, ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने भी चेताया है, लेकिन प्रशासन कान में रूई डालकर बैठा है। यह लापरवाही नहीं, सीधा बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है। अगर इस स्कूल में हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और उन अधिकारियों की होगी जो चेतावनी के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे।
बाइट- कैलाश शर्मा, प्रदेश महासचिव ( अभिभावक एकता मंच हरियाणा )
3
Report