Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

राजस्थान में 500 किलो दूषित मिठाई नष्ट, शुद्ध आहार अभियान जारी!

BSBhanu Sharma
Jul 16, 2025 14:34:11
Dholpur, Rajasthan
शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान जिला कलक्टर की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही नष्ट करवाई 500 किलो दूषित मिठाई, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने धौलपुर आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चले सघन जांच अभियान के दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मनिया क्षेत्र के रांडोली श्री रामहरि डेयरी पर छापा मार कर चार नमूने मावा, इलायची दाना, स्कीम मिल्क पाउडर तथा घी के लिए गए। इस दौरान करीब 20 किलोग्राम घी एवं 10 किलोग्राम पाउडर को सीज किया गया। इस दौरान करीब 30 किलोग्राम मावा को नष्ट करवाया गया दूसरी कार्यवाही राजाखेड़ा के श्यामू का घेर स्थित राजाखेड़ा नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट्स एवं मां रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट्स पर की गई। नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट से 500 किलोग्राम दूषित बर्फी नष्ट करवाई। साथ ही रिफाइंड तेल एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लिया। रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट से वनस्पति एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top