Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hanumangarh335513

हनुमानगढ़: 50 लाख के 100 स्मार्टफोन लौटे, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

VKVishwas Kumar
Sept 28, 2025 10:08:03
Hanumangarh, Rajasthan
हनुमानगढ़ SP हरी शंकर के निर्देशन में जक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,जक्शन पुलिस ने तीन महीने मे 50 लाख रुपये कीमत के 100 स्मार्ट फोन परिवादियों को वापिस लोटाये तो परिवादियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है,जक्शन पुलिस ने साइबर अभियान" के तहत CEIR पोर्टल के माध्यम से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर किये है,पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि ASP जनेश तंवर के सुपरविजन और जक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बाइट : हरी शंकर,एसपी,हनुमानगढ़
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 11:51:19
Lucknow, Uttar Pradesh:ओमेक्स बिल्डिंग के नौवें फ्लोर से युवक ने लगाई छलांग उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2025 को समय करीब 8.15 बजे सुबह में सूचना मिली की ओमेक्स वाटर स्काइप से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद से घायल उपरोक्त को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भेजा गया, जहां दौराने इलाज घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। घटना स्थल के पास मौजूद लोगों व मौके पर मौजूद परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि उक्त अपार्टमेंट के टावर 3 में नौवें तल पर फ्लैट no 902 में अनुराग गुप्ता उम्र करीब 28 वर्ष अपने माता पिता व भाई के साथ निवास करते हैं, जो काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे जिनका जनपद वाराणसी से इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया कि आज सुबह में वह अचानक अपने उक्त फ्लैट से नीचे गिर गए। थाना पीजीआई पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 28, 2025 11:51:05
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-यूपी के एक शिव मंदिर में जैसे जैसे दिन निकलाता है और ढलता है, वैसे वैसे स्थापित शिवलिंग रंग बदलता है। पीलीभीत मुख्यालय से 70 किलो मीटर दूर जंगल के बीच गोमती नदी के किनारे बना ये मंदिर आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है । मान्यता पूरी होने पर नल लगाए जाते है हजारों नल अब तक लगाये जा चुके है। वी/ओ01 यूपी का यह रहस्यमय इकहत्तर नाथ मंदिर पीलीभीत के गुलड़िया भूप सिंह गांव से 10 किलोमीटर दूर बना है दुर्लभ रास्तो से होकर श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं क्योंकि मन्दिर तक जाने का रास्ता घने जंगलों से होकर जाता है जिसमें तमाम तरह के टाइगर से लेकर जीव जंतु रहते हैं। इस मंदिर में देवराज इंद्र ने गौतम ऋषि के श्राप से मुक्ति हेतु अपने हाथों शिवलिंग की स्थापना की थी। मान्यता है कि हर रोज इंद्रदेव इस मंदिर में स्वयं पूजा करने आते हैं। गोमती मां के पावन तट पर स्थापित इस मंदिर पर मनौती पूरी होने पर श्रद्वालु घंटा चढ़ाते हैं एवं नल लगवाते हैं। परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा अब कई मंदिर बन गए हैं। परिसर में लगे हैंडपंप एवं घंटे इस बात की गवाही देते हैं कि बाबा इकहत्तरनाथ यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। भजन, कीर्तन, भंडारा एवं कथा भागवत के कार्यक्रम भी निरंतर चलते रहते हैं।यूं तो हर सोमवार को यहां मेला लगता है परन्तु सावन भर जंगल में मंगल की कहावत चरितार्थ होती है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग चमत्कारी है और दिन में कई बार रंग बदलता है। मंदिर में ताला लगाकर बाहर लोग सोते रहते हैं और अंदर मंदिर में पूजा हो जाती है। इसे लोग चमत्कार मानते हैं। इसी तरह मंदिर के पास के एक स्थान पर चिलम पीने का आवाहन करने पर धुंआ निकलने का चमत्कार लोगों को दिन में भी नजर आता है। कांवरियों के जलाभिषेक के लिए भी खास व्यवस्था की जाती है सबसे बड़ी मुश्किल यहां पहुंचने के रास्ते खराब होने की है। देवराज इंद्र के हाथों प्राचीन शिवलिंग यहां स्थापित किया गया है। बचे हुए सभी शिवलिंग यहां गोमती तट पर स्थापित करने से मंदिर का नाम इकहत्तरनाथ पड़ा। बाबा सच्चे मन से मन्नत मांगने वालों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इसी के चलते मान्यता निरंतर बढ़ रही है। रात को भी श्रद्धालु यहां रुककर भजन कीर्तन करते रहते हैं। मंदिर की बेहतर साफ-सफाई भी कराई जा रही है। बाइट- गौरव गुप्ता श्रद्धालु बाइट- शेखर श्रद्धालु
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 28, 2025 11:50:46
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 28-09-2025 SLUG - FIRE A.INTRO - जहानाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गांव के स्कूल के समीप खड़ी एक स्कूल वैन में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। देखते ही देखते ऑटो धू-धू कर जल उठी और पूरी तरह खाक हो गई। घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव की है। घटना के समय आसपास अफरा तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 28, 2025 11:50:35
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-28-9-25 Slug-JDU Sambad Anchor-JDU का युवा संबाद कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष एबं मन्त्री ने किया शिरकत । Vo-... बांका के अमरपुर मे jdu के युबा संबाद कार्यक्रम उन्नति के बीस साल आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत भवन निर्माण मन्त्री जयंत राज एबं युबा प्रदेश अध्यक्ष नितिश पटेल ने की l मन्त्री जयंत राज ने कहा की नीतीश कुमार के नेतृत्व मे लगातार प्रदेश के युवाओ बिकास हो रहा है वही प्रदेश अध्यक्ष नितिश पटेल ने कहा की 2005 के  बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार के युवाओ को रोजगार देकर बिहार की तकदीर एबं तस्बीर बदलने का काम किया जबकि जबकि लालू राज मे एक परिबार का बिकास हुआ था  आने बाले चुनाव मे नीतीश कुमार के नेतृत्व मे भारी बहुमत सरकार बनेगी l Byite-... नीतीश पटेल.. बिहार प्रदेश अध्यक्ष. JDU युबा मोर्चा Report-Birendra banka
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 11:47:39
Lucknow, Uttar Pradesh:ओमेक्स बिल्डिंग के नौवें फ्लोर से युवक ने लगाई छलांग उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2025 को समय करीब 8.15 बजे सुबह में सूचना मिली की ओमेक्स वाटर स्काइप से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद से घायल उपरोक्त को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भेजा गया, जहां दौराने इलाज घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। घटना स्थल के पास मौजूद लोगों व मौके पर मौजूद परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि उक्त अपार्टमेंट के टावर 3 में नौवें तल पर फ्लैट no 902 में अनुराग गुप्ता उम्र करीब 28 वर्ष अपने माता पिता व भाई के साथ निवास करते हैं, जो काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे जिनका जनपद वाराणसी से इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया कि आज सुबह में वह अचानक अपने उक्त फ्लैट से नीचे गिर गए। थाना पीजीआई पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 28, 2025 11:47:29
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति की जिला स्तरीय बैठक धौलपुर में संपन्न हुई। बैठक में सनातन धर्म की महत्ता, इसकी परंपराओं और आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सतीश शर्मा एवं राम शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों को भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया वक्ताओं ने कहा कि सनातन केवल एक धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है, जो सत्य, सेवा और मानवता का मार्ग दिखाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवाओं को केवल पारंपरिक शिक्षा तक सीमित न रखकर स्किल बेस्ड जॉब (कौशल आधारित रोजगार) से जोड़ा जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें। संस्था के संस्थापक डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सनातन संस्कृति ही भारत की आत्मा है। यदि आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाना है तो उन्हें संस्कार और कौशल दोनों देना आवश्यक है। जब युवा सनातन मूल्यों से जुड़ेंगे और रोजगार के क्षेत्र में दक्ष बनेंगे, तभी समाज सशक्त और राष्ट्र समृद्ध होगा।”
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 28, 2025 11:47:10
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर: जिले के मनिया–मांगरोल रोड पर नाला अवरुद्ध होने और दो से ढाई फीट गड्ढे बनने के कारण व्यापारी, आमजन, महिलाएँ, स्कूली बच्चे और एंबुलेंस तक गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों ने भाजपा नेता जयवीर पोसवाल को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि पूरे बरसात के मौसम में नालों की सफाई नहीं हुई, जिसके कारण अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पैदल चलना तो दूर, वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बाधित हो गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता जयवीर पोसवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी जनता के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन NHAI की लापरवाही ने धौलपुर और मनिया क्षेत्र के हालात बिगाड़ दिए हैं। जगह-जगह पानी भरा हुआ है, गड्ढे और नालों के अवरोध से आमजन त्रस्त हैं। व्यापारी वर्ग भी रोजाना परेशान है, लेकिन NHAI को इसकी कोई परवाह नहीं है उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी एवं धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधिबीटी से आग्रह करता हूँ कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन जनता को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा और हम भी उनके साथ खड़े होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और NHAI की होगी व्यापारी लक्ष्मण त्यागी अग्येश त्यागी व योगेश शर्मा ने कहा कि “गड्ढे और पानी की समस्या से व्यापारी और आमजन बुरी तरह परेशान हैं। यदि NHAI और सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो हमें मजबूरन टेंट लगाकर धरने पर बैठना पड़ेगा बाइट 1 जयवीर पोसवाल भाजपा नेता
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 11:46:57
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 11:46:51
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 28, 2025 11:46:39
Jhabua, Madhya Pradesh:थांदला विधायक विरसिंह भूरिया के विवादित बयान ने आदिवासी समाज की धार्मिक आस्थाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 सितंबर को मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित तथाकथित “जीवन बचाओ महाआंदोलन” के दौरान भूरिया ने आदिवासी समाज के पूज्य लोकदेवता बाबा रामदेवरा की यात्रा और परंपरा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।  इस असंवेदनशील बयान से आदिवासी समाज में गुस्से की लहर दौड़ गई। हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने भूरिया का पुतला दहन कर तीखा विरोध दर्ज कराया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि “यदि विधायक ने खुले मंच से समाज से माफी नहीं मांगी तो जनआंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा।” संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि के पद पर बैठा व्यक्ति जब समाज की आस्था और देव परंपरा का मजाक उड़ाए, तो यह केवल अपमान ही नहीं बल्कि समाज की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी मांग की कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई हो, अन्यथा आदिवासी समाज कांग्रेस के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा करेगा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top