Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001
बिलासपुर में भारी बारिश के बीच हैंडबॉल खिलाड़ियों ने सड़क पुनर्निर्माण किया
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 17, 2025 06:33:21
Bilaspur, Chhattisgarh
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला में भारी बारिश के खस्ताहाल मोरसिंघी–मसौर सड़क को आवाजाही के लायक बनाने में जुटे हैंडबॉल के खिलाड़ी, खेल के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे होनहार खिलाड़ी. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में भारी बारिश का दौर अभी थमा नहीं है. जहाँ एक ओर भारी बारिश के दौरान भूस्खलन के चलते नेशनल हाइवे सहित ग्रामीण सड़कें प्रभावित हुई हैं तो साथ ही जन जीवन भी अस्त व्यस्त हुआ है. ऐसे में बरसात के कारण बिलासपुर जिला का मोरसिंघी–मसौर सड़क मार्ग की हालत भी काफ़ी खस्ता हो चली है जिसकी हालत में सुधार करने का जिम्मा हैंडबॉल महिला खिलाड़ियों ने अपने कंधों पर उठाया और सड़क पर पत्थर बिछाकर सड़क को चलने लायक बनाया है. गौरतलब है कि हैंडबॉल अकादमी मोरसिंघी से संबंध रखने वाली राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाडी न केवल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी आगे दिखाई दे रही हैं जिसका प्रमाण बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई मोरसिंघी–मसौर सड़क को खिलाड़ियों द्वारा श्रमदान कर दुरुस्त किया गया है. वहीं महिला खिलाड़ियों के इस प्रयास से स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिली है और ग्रामीणों ने हैंडबॉल खिलाड़ियों की इस कार्य की सराहना की है. इस बात कि जानकारी देते हुए हैंडबॉल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा ने कहा कि हैंडबॉल प्रशिक्षण के लिए जब खिलाड़ी अकादमी आए तब उन्होंने इस सड़क की बदहाल स्थिति देखी जिसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों ने निर्णय लिया कि इस सड़क पर पत्थर बिछाकर आने जाने लायक बनाएंगे ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके. वहीं हैंडबॉल कोच स्नेहलता का कहना है कि एक खिलाड़ी को खेल के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को निभाना भी आना चाहिए ताकि वह एक अच्छा नागरिक बन सके. इसी दिशा में हैंडबॉल की सभी खिलाड़ियों एकजुटता का प्रमाण देते हुए मोरसिंघी-मसौर सड़क मार्ग की हालत को सुधारने का का काम किया है और भविष्य में भी सामाजिक कार्यों को निभाने के लिए यह खिलाड़ी हमेशा तत्पर रहेंगे. बाइट- भावना शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी. हैंडबॉल खिलाड़ी. स्नेहलता, हैंडबॉल कोच व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 17, 2025 09:17:04
Auraiya, Uttar Pradesh:Name: Gaurav Shrivastava Location: Auraiya एंकर:उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद में स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में युवक काली स्कॉर्पियो गाड़ी के छत कर बैठ कर दबंगई का गाना लगा कर भौकाल दिखा रहा है।गाड़ी के छत पर बैठ कर वीडियो बनाने वाला युवक के ऊपर चार दिन पहले ही जान से मारने की नियत से मारने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी लेकिन युवक रंजीत कठेरिया का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है।क्योंकि आरोप है कि रंजीत और उसके साथियों के ऊपर भाजपा के बड़े नेता का हाथ है।और वह भाजपा के बड़े नेताओं के साथ फोटो डालकर भौकाल बनाता रहता है।फिलहाल पुलिस ने अब वीडियो वायरल होने के बाद लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर परिवहन विभाग से कारवाई करने के लिए पत्र लिखा है।साथ ही यातायात विभाग ने 15500 का चालान काट दिया है। बाइट:अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी औरैया
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 17, 2025 09:16:52
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- PKG VISUAL BYTE PIC EXCLUSIVE 1709ZBJ_BAGA_FLOOD_R1 ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ नेपाल के तराई क्षेत्र समेत ज़िलें में हों रहीं मूसलाधार वर्षा के बाद वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क पर करीब 2- 3 फिट पानी भर गया है जिससे आवागमन में वाहनों के साथ यात्रियों को परेशानी हों रही है लिहाजा लोग नौरंगिया के हरदिया चांती में लचका पुलिया निर्माण की मांग कर रहें हैं क्योंकि हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ आनें पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल के बीच इस रास्ते पर सैलाब के सितम में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि स्थानीय युवाओं की टीम यहाँ वाहनों और यात्रियों की सेवा में देवदूत बनकर आगे आईं है और लोग बाढ़ के पानी में फ़सने वालों की मदद कर उन्हें बाहर निकालने में जुटे हैं। जबकि भारी बारिश और हवा के कारण भजनी कुट्टी और धोबहा के बीच एक विशालकाय पेड़ मुख्य सड़क पर गिरने से अफरा तफ़री मच गईं गनीमत रही की किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात काफी देर तक प्रभावित हुईं लिहाजा सूचना पर प्रशासन और वन विभाग की टीम नें पेड़ को कटवा कर उसे सड़क किनारे कराकर परिचालन शुरू करवाया । दरअसल तीन दिनों से हों रहीं वर्षा के बाद बुधवार को इस मानसून सत्र में वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से नदी में सार्वधिक 1.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। लिहाजा गंडक और मसान समेत पहाड़ी नदियों के जलस्तर में इज़ाफ़ा हों रहा है हालांकि बहुत बड़े खतरे की बात अभी नहीं है क्योंकि गंडक नदी का जलस्तर अभी औसतन बहाव में चल रहा है । लेकिन अगर 3-4 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज होगा तभी जाकर दिक्क़त बढ़ेगी बावजूद इसके वाल्मीकिनगर के चकदहवा, बीन टोली, झंडू टोला, कान्हा टोली और टंकी बाज़ार, ई टाइप कॉलोनी, दरदरी गाँव समेत VTR जंगल में बाढ़ का पानी घुसकर भारी तबाही मचा रहा है । बताया जा रहा है की कई कच्चे व झोपडीनुमा घर व दालान समेत बथान मवेशियों के बीच बाढ़ के पानी में घिर गए हैं जबकि चकदहवा -भेड़िहारी सड़क पर कमर भर पानी का बहाव होनें से लोग जान जोखिम में डालकर आवाज़ाही को मजबूर हैं। उधर बगहा के खैरटवा समेत तमकुही में गंडक और मसान नदियों से हों रहें कटाव नें ग्रामीणों और किसानों के लिए अलग मुसीबत खड़ी कर दिया है। हालांकि जल संसाधन विभाग और प्रशासन की टीमें निगरानी में जुटी हैं। ख़ुद डीएम नें बांधों के सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं जबकि सीओ आपदा की घड़ी से निपटने को पूरी तरह तैयार हैं. यहीं वज़ह है की अभी सैलाब की दस्तक के बाद हीं प्रशासन अलर्ट मोड में है और दियारा के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित व ऊँचे स्थानों की ओर रहने की अपील की जा रही है । बता दें की मौसम विभाग नें बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसका असर भी अब देखा जानें लगा है ज़ब मानसून की समाप्ति पर झमाझम वर्षा हों रही है जिससे जनजीवन थोड़ा प्रभावित नज़र आ रहा है लेकिन राहत की बात है की धान व गन्ना की फ़सलों के लिए यह वर्षा वरदान और लाभकारी साबित होगी, इसके साथ हीं चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को भारी राहत मिला है यहीं वज़ह है की किसानों के चेहरे खिल उठें हैं और खेतों में लगीं फसलें लहलहा उठीं हैं जिससे हरियाली आ गईं है । बाइट - रोहित कुमार, दैनिक यात्री, हेलमेट पहने बाइक सवार बाइट - राहुल कुमार, स्थानीय ग्रामीण बाइट - मुकेश कुमार, देवदूत सामाजिक कार्यकर्त्ता बाइट - लाल बिहारी यादव, क्षेत्रीय किसान, गमछी ओढ़े बाइट - नजमूल अंसारी, प्रदर्शनकारी कटाव पीड़ित, चश्मा पहने बाइट - नागेंद्र पटेल, किसान, गुलाबी रंग की शर्ट पहने
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 17, 2025 09:16:39
Patna, Bihar:रजनीश पटना DRY INFO केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे पटना रात 8.45 बजे आयेंगे पटना एयरपोर्ट पटना एयरपोर्ट से मौर्य होटल पहुंचेंगे अमित शाह जहां रात्रि विश्राम करेंगे कल सुबह डेहरी सासाराम और बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में संगठनात्मक बैठक लेंगे दो अलग अलग क्षेत्रों की बैठक जिसमें एक डेहरी और दूसरा बरौनी में 11 बजे पटना से सासाराम जाएंगे हेलीकॉप्टर से अमितशाह मगध और शाहाबाद के जिले इस बैठक में शामिल होंगे जबकि बरौनी में मुंगेर और पटना प्रमंडल के नेता कार्यकर्ता भाग लेंगे मंडल से लेकर ऊपर तक के कार्यकर्ता इस बैठक में भाग लेंगे आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों। पर होगी चर्चा जीत का मूल मंत्र देंगे अमित शाह
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 17, 2025 09:16:32
Jalore, Rajasthan:जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ओडवाड़ा गांव में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने टीचर्स की कमी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। स्कूल गेट पर ताला जड़कर ग्रामीणों के साथ धरना दिया गया और ओडवाड़ा से भवरानी जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया गया। ग्रामीण कांतीलाल पुरोहित ने बताया कि स्कूल में कुल 21 स्वीकृत पदों में से 14 पद खाली पड़े हैं। वर्तमान में केवल 6 शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं, जबकि यहां 12वीं कक्षा तक 200 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। करीब एक माह पहले संस्कृत शिक्षक सुरेश कुमार परमार को डेपुटेशन पर काटाड़ी भेज दिए जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। इससे छात्रों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है।ध। सुबह 9 बजे से छात्रों ने स्कूल के सामने जाम लगाकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की समझाइश के बाद सड़क जाम खोला गया, लेकिन प्रदर्शन करीब दो घंटे तक जारी रहा।धानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि छात्रों की मुख्य मांग है कि डेपुटेशन पर भेजे गए शिक्षक को वापस स्कूल में लगाया जाए। सूचना पर बिशनगढ़ थानाधिकारी निम्बसिंह मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश दी।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 17, 2025 09:16:20
Dhanbad, Jharkhand:एंकर:-- विश्वकर्मा पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड ट्रेन के यात्रियों ने इस पूजा को एक अलग अंदाज में मनाया। रोजाना इस ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजरों ने भगवान विश्वकर्मा से अपनी सुरक्षा और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले विवेक कुमार पिछले 12 वर्षों से इस ट्रेन के डेली पैसेंजर हैं। वे हर दिन धनबाद से हावड़ा तक सफर करते हैं और शाम को वापस लौटते हैं। विवेक हावड़ा के टेलीफोन एक्सचेंज विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया, इस ट्रेन से एक इमोशन जुड़ा हुआ है। हम रोजाना इसी ट्रेन से आते-जाते हैं और भगवान विश्वकर्मा से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी मुसीबतों से रक्षा करें। विवेक की तरह कई और यात्री भी इस ट्रेन को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं। इन यात्रियों के लिए ट्रेन सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि उनके रोजमर्रा के जीवन और संघर्ष की साथी बन गई है। बाइट--- विवेक कुमार, डेल पैसेंजर।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 17, 2025 09:16:01
Giridih, Jharkhand:MARKETING एभीबी : जिलेभर में आज धूमधाम के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जा रही है. भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर सुबह से ही अलग-अलग स्थानों में पुजारियों के द्वारा शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा -अर्चना की गई. भगवान विश्वकर्मा पूजा के आयोजन को लेकर पूरे शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर शहर के भोरंडीहा स्थित मोंगिया स्टील स्टील फेक्ट्री में भी धूमधाम के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान पूरे फेक्ट्री को फूलों से सजाया गया था. बताया गया की विश्वकर्मा पूजा का आयोजन फेक्ट्री में पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. आज का दिन बहुत ही खास होता है. इधर पूजा के बाद फेक्ट्री में प्रसाद का भी वितरण किया गया. जिसे पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाईट : डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, सीएमड़ी मोंगिया स्टील मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखंड
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 09:15:47
Jodhpur, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग-- आसोप में DAP खाद की समस्या, किसानों की लगी लाइन एंकर -- भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के आसोप में कोऑपरेटिव मार्केटिंग की ओर से किसानों के डीएपी खाद वितरण के दौरान बड़ी संख्या में किसानों की लाइन लंबी-लंबी लग गई। डीएपी खाद की समस्या को देखते हुए महिला किसानों ने भी लंबी लाइनों में लगकर डीएपी खाद लेने की कोशिश की। डीएपी खाद के कट्टे कम आने और किसान ज्यादा होने से किसानों को धक्के भी खाने पड़े। किसानों की राज्य सरकार से मांग है कि उचित डीएपी खाद की व्यवस्था करवाई जाए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 09:15:36
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 17, 2025 09:15:23
Darbhanga, Bihar:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर दरभंगा हवाई अड्डे पर यात्री सेवा दिवस के अवसर पर स्थानीय सांसद सह दरभंगा। हवाई अड्डा सलाहकार समिति के चेयरमैन डॉ गोपाल जी डॉ गोपाल ठाकुर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस मौके पर सांसद डॉ ठाकुर ने पीएम मोदी के चित्र के साथ अपनी सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के आलोक में हवाई अड्डे परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इसके साथ दिल्ली से आने वाले यात्रियों को चंदन टिका लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Sept 17, 2025 09:07:05
Solan, Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा आज से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा शहरी मंडल द्वारा किया गया । जिसमें करीब 50 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया इस दौरान भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप व भाजपा प्रदेश अध्यक्षा रषिमधर सूद विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर को सेवा पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आज रक्तदान शिविर का आयोजन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किया गया ताकि किसी की अनमोल जिंदगी को बचाया जा सके। वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि वह समाज के हित के लिए निरंतर कार्य करते है।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 17, 2025 09:06:58
0
comment0
Report
SSandeep
Sept 17, 2025 09:06:54
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top