Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
हajin पुलिस ने GDC Hajin में ड्रग्स से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 22, 2025 12:22:07
Location: Hajin Bandipora. Hajin Police Holds Awareness Programme on Drug Abuse at GDC Hajin. Anchor - Hajin Police on Wednesday organised an awareness programme at Government Degree College (GDC) Hajin to educate students about the harmful effects of drug and substance abuse. The event was chaired by SDPO Hajin Manzoor Ahmad Malik and attended by SHO Hajin Qaiser Ahmad, Prof. Mehraj Hajini, Falak Feroz, and other dignitaries. The programme aimed to encourage students to stay away from drugs and focus on positive and creative activities. Students from M.D. Hajini Memorial and GDC Hajin actively participated in the event.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAnand Priyadarshi
Oct 22, 2025 18:17:43
Chaibasa, Jharkhand:53 वा वर्ष अमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति का धूमधाम से सम्पन्न । चाईबासा में अमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति का 53 व वर्ष धूमधाम से संपन्न हो गया। पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर यह पूजा का आयोजन बड़ी भव्यता के साथ करते आए हैं वह इस समिति के मुख्य संरक्षक भी हैं। काली पूजा के दौरान पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का पूजा पंडाल लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा. आमला टोला सार्वजनिक काली पूजा समिति के इस पूजा पंडाल को मुख्य रूप से दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को समर्पित था. पूजा पंडाल के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री सह झामुमो महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने पूरे पूजा पंडाल को चांदी के रंग से सजाया. पूरे पूजा पंडाल में दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि स्वरुप कई तस्वीरें और उनकी झांकियां लगायी गयी. कई जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गईं जिसमें शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों के झलकियां दिखाई गई​ . अलग झारखंड मांग की भी झलकियां इसमें शामिल है। जो पूरे छेत्र में चर्चा रहा । बंगाल की लाइट जो थीम आधारित थी जिसमें रक्त दान को प्रेरित करता था। पेड़ बचाओ पानी बचाओ मौत का कुआं। साथ ही बच्चों को आकर्षित करता हुआ लाईट जो पंडाल की शोभा और चका चौंध को और बढ़ा रही थी। जो कि काफी आकर्षक रहा। पूरे पंडाल में और रास्तों में अलग अलग तरह की एलईडी स्टैंड लगी हुई थी जिसमें शिबू सोरेन की ही झलकियां थी। बता दें कि मिथिलेश ठाकुर स्वर्गीय शिबू सोरेन के काफी करीबी रहे हैं और वे उनका काफी आदर करते थे. हर परिस्थिति में उन्होंने उनका एक सेवक की तरह सेवा की अब उनके नहीं रहने से उनकी यादों को वे संजो कर रख रहे हैं, साथ ही साथ उनके त्याग और बलिदान को भी समाज के सामने रख रहे हैं ताकि आनेवाली पीढ़ी गुरूजी के संघर्ष भरे जीवन को याद रखें. आज आतिश बाजी और गाजे बजे के साथ पूरे भव्यता से मां काली की प्रतिमा ka विसर्जन संपन्न हो गया। इस समिति के पूजा की धूम पूरे कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड में रहती है और यहां की पंडाल, लाइट, विधि विधान से मां की पूजा और आकर्षक प्रतिमा विसर्जन को देखने सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण व दूसरे जिले से भी लोग पहुंचते हैं।
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 17:55:15
2
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 22, 2025 17:49:00
Shahdol, Madhya Pradesh:जिले के केलवानिया गांव में यादव समाज और मुस्लिम समाज के बीच ज़मीन और रास्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहडोल के केलवानिया गांव में ज़मीन और रास्ते के विवाद ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया।बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया,जिसमें दोनों ही समुदायों के करीब 10 लोग घायल हो गए।सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।इधर, अस्पताल में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही ,मुस्लिम समाज के लोग अस्पताल परिसर में लगातार हंगामा करते रहे,जिससे पुलिस बल को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।वहीं दूसरी ओर, यादव समाज के लोगों को पुलिस ने थाने में बैठाया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की。 फिलहाल पुलिस ने पूरे गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इस विवाद की सच्चाई सामने आने की बात कही जा रही है。 पूरा मामला दोनों पक्षों के बीच ज़मीन और रास्ते के विवाद से जुड़ा है।दोनों पक्षों की बातें अलग-अलग हैं।हम बिंदुवार जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 22, 2025 17:48:41
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) जिले के कान्हावास और घीलोठ रोड पर होटल संचालक मोनू यादव और मिष्ठान भंडार संचालक पर मारपीट की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई के दौरान नामजद आरोपी राहुल सिंह निवासी कुतিনা भागते हुए कुएं में गिर गया। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा पुलिस टीम के साथ आरोपी को पकड़ने पहुंचे, पर उसने कच्चे रास्ते खेतों की ओर भागकर छिपने की कोशिश में बिना मुंडेर के सूखे कुएं में गिर गया। मौके पर भीड़ जमा होने के बाद उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया; घायल राहुल को नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि राहुल यादव बीती रात हुई मारपीट के मामले में नामजद है। घटनाक्रम में कान्हावास गांव में मोनू यादव और घीलोठ रोड स्थित मिष्ठान भंडार के संचालक पर हमला हुआ था, जिसके बाद दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के परिवार की ओर से भी नामजद आरोपियों की सूची दर्ज कराई गई है। थानाधिकारी ने बताया कि कुएँ में गिरने से आरोपी को चोटें आई हैं, लेकिन स्थिति खतरे से बाहर है। अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
2
comment0
Report
MJManoj Joshi
Oct 22, 2025 17:48:28
Chandigarh, Chandigarh:पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अक़ील अख़्तर की मौत के मामले की जांच में शामिल होने के लिये मुस्तफ़ा परिवार को पुलिस ने बुलाया। संभावना है कि जल्द ही मुस्तफ़ा परिवार जांच में शामिल होगा... मामला की जांच कर रहे SIT के HEAD ACP विक्रम नेहरा ने कहा है कि अक़ील अख़्तर की मौत के कारण का पता लगाना जांच की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उसकी मेडिकल हिस्ट्री भी जांची जाएगी और हर पहलू को बारीकी से खंगाला जाएगा... उन्होंने आज पंचकूला में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों वीडियो को देखने से पारिवारिक विवाद जरूर लग रहा है लेकिन जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अक़ील की मौत मामले से जुड़ी हुई तमाम चीजों को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी, वहीं इस मामले में मृतक की प्रिलिमनरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र होने और मृतक अकील अख्तर के हाथ पर सिरिंज का निशान होने के मामले में उन्होंने कहा कि यह अभी जांच के अधीन है और जब तक पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती तब तक जांच से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता... इन्वेस्टीगेशन की प्रायोरिटी मौत कैसे हुई ये जानना है -SIT, सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जाएँगे।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 22, 2025 17:47:23
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली/उत्तराखंड: मुख्य सचिव उत्तराखंड आनंद बर्द्धन बुधवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। सुरक्षा团队 ने उनका स्वागत किया तथा उन्होंने गॉड ऑफ़ ऑनर प्राप्त किया। इसके बाद वे कार से बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहाँ उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्य सचिव ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एयर्राइवेल प्लाजा, सिविक एमेनिटी सेंटर, बद्रीश एवं शेषनेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल बिल्डिंग के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्य तय समय सीमा में पूरा करने तथा गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट के उन फेज़ों में जहां नेचुरल धाराएं हैं, वहां निर्माण कराए जाने हेतु विशेषज्ञों की राय आवश्यक है; राष्ट्रीय स्तर की विशेषज्ञ टीम अध्ययन कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था को ऐसे फेज़ पर रिवर फ्रंट के कार्य करवाने की बात कही गई। अन्य जगहों पर रिवर फ्रंट के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि रिवर फ्रंट को छोड़कर अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए हैं और उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को हॉस्पिटल बिल्डिंग और एयरलाइव प्लाजा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि आईएसबीटी, सिविक एमेनिटी सेंटर, बद्रीश लेक, शेषनेत्र लेक और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर के कार्य पूरे हो चुके हैं। मुख्य सचिव ने फील्ड निरीक्षण करके संतोष व्यक्त किया और इन्हें जल्द संबंधित विभागों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल ने मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 22, 2025 17:47:08
New Delhi, Delhi:एंकर: संगम विहार बीजेपी विधानसभा के विधायक चंदन चौधरी सात में पुराने छठ घाट गंदगी से भरे हुए हैं, पार्क में भी गंदगी का अम्बर लगा हुआ है. लोकेशन: संगम विहार (साउथ District). विजुअल: गंदगी से भरे हुए छठ घाट, पार्क के अंदर गंदगी लगे अम्बर. Wkt: खबर पर ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. वीडियो: छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और साथ में बिहार के लोग व्रत पूजा भी करते हैं. संगम विहार विधायक बीजेपी चंदन चौधरी ने बत्रा रोड पर थाने के साथ पुराने छठ घाट के अंदर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है और उसी पार्क के अंदर जगह-जगह गंदगी हो रखी है; उसी के साथ नया छठ घाट बनवा रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि छठ घाट के अंदर पानी है और उसमें गंदगी का अम्बार लगा हुआ है; पार्क में जगह-जगह गंदगी बुरी तरह फैली है. विधायक इसे नजरअंदाज करते हुए पुराने के साथ नया छठ घाट बनवा रहे हैं. देखने वाली बात यह है कि विधायक संगम विहार विधानसभा से बत्रा रोड पर थाने के बगल में पार्क के अंदर गंदगी का जगह-जगह अम्बर लगा हुआ है और पुराने छठ घाट में भी गंदगी भरी हुई है; स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह गंदगी छठ घाट के अलावा पार्क में भी भरी हुई है और फिर भी बीजेपी विधायक नया छठ घाट बनवा रहे हैं. Wkt: खबर पर. ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 22, 2025 17:46:52
Delhi, Delhi:वजीराबाद थाना अंतर्गत वजीराबाद हनुमान चौक यमुना पुस्ता किनारे लगी भीषण आग। आग से निकलती लपटे और लपटों से निकलने वाला जहरीला बदबूदार काला धुआ कई किलोमीटर तक आसमान में देखा जा सकता है। दिल्ली के वातावरण को प्रदुषित करने के लिए काफी है। यमुना पुस्ते किनारे हर रोज लगने वाली आग से स्थानीय लोग परेशान हैं। प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़े सवाल उठे। वजीराबाद हनुमान चौक पर अवैध रूप से फेक्ट्रियो का स्क्रैप डालकर आग लगाई जाती है; तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। कूड़े के ढेर में आग लगने से निकलने वाला जहरीला धुआँ पूरे आकाश को काला कर रहा है। वजीराबाद व जंगतपुर गांव में कई गैर कानूनी तरीके से फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं। जिसे निकालने वाला वेस्टेज यमुना पुस्ते किनारे डालकर आग लगा दी जाती है। जिसकी वजह से रिहायसी इलाके में रहने वाले लोग तो परेशान होते ही हैं साथ ही दिल्ली का वातावरण भी प्रदूषित होता है। दीपावली के बाद दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार चिंतित नजर आ रही है और प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं वजीराबाद इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते आग लग जाती है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही यह है कि यमुना किनारे डाले जाने वाला स्क्रैप के हॉलमार्क फैक्ट्री का एड्रेस और ब्रांच का नाम होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी उन कंपनियों तक पहुंच कर कानूनी कार्रवाई नहीं करते। स्थानीय निवासी बताते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण इतना है कि हर रोज AQI बेहद खराब स्थिति में बताता है। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है लेकिन खुले में कूड़ा डालकर आग लगाई जाती है तो वे प्रयास फेल हो जाते हैं। आग की सूचना मीडिया कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गई और फायर ड्यूटी की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। यमुना पुस्ता बांध किनारे डालने वाले कूड़े को लेकर दिल्ली सरकार, फ्लड विभाग, नगर निगम सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार की दावे और वादे के बावजूद फैक्ट्री से निकल कर स्क्रैप डालकर आग लगाई जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारी कानूनी कार्यवाही नहीं करते। जरूरत है अधिकारी इस समस्या पर संज्ञान लें और समय रहते कड़ी कार्रवाई करें ताकि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top