Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गुरेज़ के युवाओं ने PDP ज्वाइन किया, Mehbooba Mufti ने भरोसा जताया
WMWaqar Manzoor
Sept 18, 2025 04:48:54
Ganderbal,
A group of young individuals from Gurez joined the Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party (PDP) in presence of the party’s Gurez constituency in-charge, Syed Tajamul. The joining took place during a brief function organised by the party, following which the youth delegation called on PDP President Mehbooba Mufti . Welcoming the new entrants, Mehbooba Mufti said the PDP has always represented the voice and aspirations of the people of Jammu and Kashmir, especially those living in far-flung and border areas. "PDP is not merely a political party but a people’s movement committed to dignity, peace and justice,” she said. The youth who joined the party described PDP as a "ray of hope" for the people of the Union Territory and said they believe the party can play a vital role in addressing key challenges such as unemployment. They expressed confidence that the party’s vision aligns with the aspirations of the younger generation seeking a dignified life and socio-political empowerment. Speaking on the occasion, Syed Tajamul said Gurez has always remained an integral part of PDP's political focus and recalled the role of late Mufti Mohammad Sayeed in ensuring due representation to the region. “A party delegation will soon visit Gurez to hold interactions with the locals and take up their issues with concerned authorities for prompt redressal,” Tajamul said. He added that the party would actively prepare for the upcoming Panchayat elections in the area and take its manifesto to the grassroots. “The PDP’s vision of peace with dignity particularly benefits people living in border areas. We are committed to carrying this message forward,” he said.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 18, 2025 06:21:08
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - पुलिस ने पकड़े 3 बाइक चोर, गुजरात से बुलेट चुराकर ला रहे थे चोर, चोरी की 3 बुलेट भी की जब्त एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से बाइक चुराकर ला रहे 3 बदमाशो को रतनपुर बोर्डर पर गिरफ्तार किया है। वही उनके कब्जे से चोरी की 3 बुलेट बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बॉडी - डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि रतनपुर बोर्डर पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान गुजरात की ओर से 3 बुलेट पर 3 बाइक सवार आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस दौरान बाइक सवार युवक अपनी अपनी बाइक को खड़ा करके भागने लगे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों युवकों को डिटेन किया।वही पुलिस ने जब तीनों बुलेट चेक की तो तीनों बुलेट पर चाबी नहीं लगी थी वहीं टैंक के लोक भी टूटे हुए थे। जिस पर पुलिस को तीनो बुलेट चोरी करके लाने का अंदेशा हुआ। जिस पर पुलिस ने राजसमंद निवासी मुकेश रैगर, पुरण कुमावत और भीलवाड़ा निवासी भगवान कुमावत को गिरफ्तार करते हुए तीनों बुलेट को जब्त किया। फिलहाल पुलिस ने चोरी की तीनो बाइक के संबंध में बदमाशो से पूछताछ कर रही है। बाइट - कैलाश सोनी सीआई बिछीवाड़ा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 06:20:34
Dhanbad, Jharkhand:निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कॉलोनी के समीप ग्रामीणों ने गुरूवार की अहले सुबह पंडरा बस्ती निवासी हलीम शेख को चोरी करके गाय ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी हालांकि इस दौरान गाय चोर हलीम के अन्य साथी भागने में सफल रहे स्थानीय महिलाओं द्वारा बताया गया कि हलीम का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है पहले भी यह कई अवैध कारोबारों में संलिप्त रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है सुबह भी जब इसको टेम्पो ले जाते देखा और पूछा की टेम्पो में क्या है तो हलीम ने बताया कि कोयला है लेकिन जब गौर से देखा तो टेम्पो में गोबर लगा हुआ दिखा तब जाकर संदेह हुआ कि टेम्पो में कोयला न होकर कोई पशु है ।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 06:18:45
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 18, 2025 06:18:12
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking - कुशीनगर - कुशीनगर में हाइवे के किनारे से गौ तस्करों द्वारा गाय चोरी का वीडियो हो रहा वायरल - घर के बाहर खूंटे से बंधे गो वंशिय पशुओं को निशाना बना रहे तस्कर - एक गाय को रस्सी के सहारे खींच कर लग्जरी गाड़ी में रखने का वीडियो वायरल - 4 सितंबर की बताई जा रही है यह घटना,सीसीटीवी में हुई थी कैद - सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा था एक व्यक्ति - शिकायत पत्र न लेकर सिर्फ वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह पुलिस ने लौटाया - वायरल वीडियो के बाद पशु तस्करों के कृत्य और पुलिसिंग व्यवस्था बना चर्चा का विषय - हाटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 तितला सुकरौली का बताया जा रहा है यह वीडियो
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 18, 2025 06:17:58
Mathura, Uttar Pradesh:गोवर्धन: विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र के महरौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान बरसाना निवासी 24 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद, मायके वालों ने वर्षा के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गोवर्धन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप वर्षा के भाई खेमराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन की शादी 24 जनवरी 2019 को महरौली गांव के दिनेश पुत्र मुरारी लाल से हुई थी। शादी में उन्होंने लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए थे। खेमराज का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दिनेश और उसके परिवार वाले वर्षा से एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वर्षा को लगातार परेशान किया जाने लगा। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायतें भी हुई थीं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। खेमराज का कहना है कि गुरुवार रात उनकी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच जारी, बच्चे के बयान से मामला गंभीर घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और गोवर्धन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्षा के दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने जब घटना के बारे में जानकारी ली, तो एक बच्चे ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता ने ही उसकी मां को मारा था। बच्चे के इस बयान ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। वर्षा के भाई खेमराज ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और यह हत्या उसी का नतीजा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बाइट मृतक का भाई
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 06:17:25
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top